कोरोना से जान गंवाने वाले 25 पुलिस वालों के आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

कोरोना से जान गंवाने वाले 25 पुलिस वालों के आश्रितों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

रायपुर ब्यूरो 

छत्तीसगढ़ में दिसंबर-2020 तक कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले 25 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जा चुकी है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान पुलिस परिवार के बहुत से अधिकारी-कर्मचारियों का निधन हुआ है। हमारे जवानों ने साहस के साथ फ्रंटलाइन पर मोर्चा संभालकर संक्रमण की रोकथाम करते हुए अपनी जान गंवाई है।

ऐसे में उनके स्वजनों की संवेदनशीलता के साथ हरसंभव मदद की जा रही है। डीजीपी ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से मई तक संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए प्रक्रिया जारी है। शीघ्र ही उनके पात्र आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान कर दी जाएगी

आपकी कर्तव्यनिष्ठा को हमेशा याद रखा जाएगा: डीजीपी

डीजीपी अवस्थी ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सोमवार को सेवानिवृत्त हुए करीब 30 अधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों ने सेवाकाल के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया है। आप सभी ने पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से पुलिस विभाग को सेवाएं दी हैं। पुलिस परिवार आपकी सेवा को सदैव याद रखेगा। कार्यक्रम में विशेष महानिदेशक आरके विज, विशेष महानिदेशक अशोक जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु गुप्ता सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राजीव शर्मा अति पुअ, एसआइबी, बलवीर सिंह रावत उपपुअ एसआइबी रायपुर, ध्रुव प्रसाद शर्मा निरीक्षक एसआइबी रायपुर को शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया

Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

हवाई फायर कर ग्राम पलोथर में सनसनी फैलाने बाला आरोपी सुमित यादव दतिया पुलिस की गिरफ्त में

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया