Posts

Showing posts from July, 2020

पुलिस द्वारा अवैध हथियार दोनाली वदूंक ओर कट्टा सहित आरोपियो को किया गिरफ्तार 

Image
पुलिस द्वारा अवैध हथियार दोनाली वदूंक ओर कट्टा सहित आरोपियो को किया गिरफ्तार    मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस थाना चिन्नौनी पुलिस द्वारा अवैध हथियार ( एक दोनाली वदूंक , एक कट्टा ) सहित आरोपियो को किया गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया मुरैना के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना श्री डॉ. हंसराज सिंह एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी राजेन्द्र शर्मा अनुभाग कैलारस के मार्गदर्शन मे दौरान ईलाका भृमण मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो अलग - अलग स्थानो पर एक- एक व्यक्ति अपराध करने की नियत से कट्टा / वंदूक लिये घूम रहे हैं मुखबिर की सूचना फोर्स के साथ वताये स्थान व्रजगढी नहर पुलिया एवं होरावरा रोड नहर किनारे पर पहुचे तो बृजगढ़ी पुलिया पर गोलू पुत्र जमाल खान निवासी हुसैनपुर थाना चिन्नौनी के कब्जे से एक देशी 315 बोर का कट्टा व एक जिन्दा राउण्ड एवं होरावरा नहर रोड पर से आरोपी मोनू पुत्र रमेश वाल्मीक नि 0 कुकरोली थाना चिन्नोनी से एक टोपीदार दोनाली वंदूक मय वारूद टोपी के जप्त की गई । जिस पर से अपराध क्र. 107/2020 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट एवं अप क्र. 108/2020 धारा 25 , 27 आर्म्स एक्ट पंजी

मुरैना जिले के जौरा नगर की थोक सब्जी मंडी में ऐसी भीड़ जिसे देख कर रूह कांप जाये

Image
जौरा की थोक सब्जी मंडी के हालात जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस इस भीड़ को देख कर आपको बिल्कुल भी एहसास नही होगा कि यहाँ कोरोना के संक्रमण का खतरा है लोग बिना मास्क ओर शोसल डिस्टरवेंसीग के थोक मंडी में खेरिज दुकानदार सब्जी खरीदते आसानी से दिख जाएंगे मुरैना जिले में कोरोना के मरीज की रफ्तार अब दिन पर दिन बढ़ने लगी है और जौरा नगर में भी कोरोना के मरीज अब निकलने से जौरा वासी अब चिंतित होने लगे है मुरैना से 200-250 लोग सब्जी खरीदने आ रहे है खेरिज दुकानदार अरविन्दो एक्सप्रेस के सम्बददाता ने मंडी के कुछ दुकानदारो से फोन पर चर्चा कर इतनी भीड़ बढ़ने का कारण जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि मुरैना से खेरिज दुकानदार सुबह 3 बजे जौरा की थोक मंडी में आ जाते है जिन की संख्या 300 के आसपास रहती है और सुबह 5-6 बजे खरीददारी करके चले जाते है लोगो ने बताया कि इस मे अगर कोरोना का एक भी मरीज हुआ तो जौरा नगर में कोरोना बिस्फोट के रूप में फैलने से इनकार नही किया जा सकता है   जौरा की सब्जी मंडी में भीड़ जौरा की सब्जी मंडी में भीड़ इतनी है जिस देख कर हर किसी की रूह कांप जाये यहां भीड़ सुबह 4 बजे से 6 बजे के बीच रहती है हैरानी

ब्रेकिंग : बदमाश विकाश दुबे को पकड़ने के लिए चम्बल पुलिस अलर्ट

Image
ब्रेकिंग : बदमाश विकाश दुबे को पकड़ने के लिए चम्बल पुलिस अलर्ट मध्यप्रदेश में विकास दुबे मिला तो बचेगा नहीं- एडीजी ग्वालियर रेंज ग्वालियर अरविन्दो बयूरो यूपी सरकार ने फरार कुख्यात बदमांश विकास दुबे पर इनाम बढ़ाया ढाई लाख रुपये के फरार बदमांश को दबोचने ग्वालियर रेंज व चम्बल पुलिस अलर्ट फरार कुख्यात बदमांश की लास्ट लोकेशन मिली थी यूपी के औऱया आईजी राजाबाबू सिंह का बयान यूपी पुलिस से सम्पर्क में ग्वालियर रेंज एवं चम्बल पुलिस संयुक्त रूप से कर रही है सर्चिंग चंबल रिवर बेसिन में पैट्रोलिंग और कट ऑफ पार्टी तैनात की कानपुर के चौबेपु​र थाना क्षेत्र में बीती 3 जुलाई की देर रात बिकरू गांव में गैंगस्टर विकास दुबे के साथ हुई मुठभेड़ में डीएसपी देवेन्द्र मिश्रा समेत 8 पुलिस वाले मौके पर ही शहीद हो गए थे। प्रसाशन द्वारा आरोपी विकास दुबे को पकड़ने की कोशिश जारी है। इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे पर घोषित इनाम को ढाई गुना बढ़ा दिया है. अब विकास दुबे के बारे में खबर देने वाले को ढाई लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। जिस वक्त शूटआउट हुआ, उस समय विकास दुबे पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस बीच पुल

विकास दुबे की पत्नी, सीसीटीवी हार्ड डिस्क लेकर बच्चे सहित फरार, दुबे पर अब 2.5 लाख रु. का इनाम

Image
विकास दुबे की पत्नी, सीसीटीवी हार्ड डिस्क लेकर बच्चे सहित फरार, दुबे पर अब 2.5 लाख रु. का इनाम   कानपुर ब्यूरो कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के शहीद होने के मामले में ड्यूटी में ढिलाई बरतने के आरोप में दो सब-इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल सहित कम से कम तीन पुलिस कर्मियों को सोमवार (6 जुलाई) को निलंबित कर दिया गया।   कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने कहा, "सब-इंस्पेक्टर कुंवरपाल और कृष्ण कुमार शर्मा और चौबेपुर पुलिस स्टेशन में तैनात कॉन्स्टेबल राजीव सहित सभी तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।"   पुलिस को विकास दुबे की पत्नी रिचा दुबे पर भी शक है कि वह आपराधिक गतिविधियों में अपने पति की मदद करती है। और फिलहाल वो भी अपने बच्चों संग फरार हैं और साथ में ये भी शक है कि वो सीसीटीवी की हार्ड डिस्क लेकर फरार हैं पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।   पुलिस के अनुसार, रिचा, जिसने बिहार के धीमऊ गांव से जिला पंचायत का चुनाव लड़ा और जीता था, अपने पति की अवैध गतिविधियों से वाकिफ थी और उसे पूरा समर्थन देती थी। विशेष रूप से, विकास ने अपनी सारी संपत्ति उसके नाम पर दर्ज की थी।   कानप

मुरैना जिले में आज फिर कोरोना का कहर देखे सँख्या

Image
मुरैना जिले में आज फिर मीले कोरोना के मरीज  मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस जिले में आज प्राप्त रिपोर्टों की संख्या 213 पॉजिटिव केश की संख्या 36 (R-1) निगेटिव केश की संख्या 175 रिजेक्ट केश की संख्या 02 पॉजिटिव आईसोलेसन वार्ड में भर्ती व्यक्तियों की संख्या 422 पॉजिटिव केश रिकवर होकर डिस्चार्ज किये गये 37 पॉजिटिव केश की मृत्यु संख्या 05 जिले में बनाये गये कन्टेन्मेंट जॉन की संख्या 274 जिले में मुक्त किये गये कन्टेन्मेंट जॉन की संख्या 47

मध्यप्रदेश के चम्बल संभाग में शीघ्र ही सैनिक स्कूल खोला जायेगा मुख्यमंत्री की केन्द्रीय रक्षा मंत्री से मुलाकात

मध्यप्रदेश के चम्बल संभाग में शीघ्र ही सैनिक स्कूल खोला जायेगा मुख्यमंत्री की केन्द्रीय रक्षा मंत्री से मुलाकात   मुरैना    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दिल्ली में केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। मार्च 2020 में मुख्यमंत्री बनने के उपरांत केन्द्रीय रक्षा मंत्री से श्री चौहान की यह पहली सौजन्य भेंट है। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चम्बल संभाग के भिण्ड-मुरैना जिले में सैनिक स्कूल खोलने की मांग केन्द्रीय रक्षा मंत्री से की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि यह मांग काफी अरसे से लम्बित है। सन 2017 में रक्षा मंत्रालय के संस्थान डी.आर.डी.ओ. के लिए 334 हेक्टेयर जमीन राज्य सरकार द्वारा दी गयी थी। तब तत्कालीन रक्षा मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने इसके एवज में चम्बल संभाग में सैनिक स्कूल खोले जाने की बात कही थी। श्री चौहान ने बताया कि सैनिक स्कूल के लिए राज्य सरकार ने जमीन भी चिन्हित कर ली है।     श्री चौहान ने बताया कि भिण्ड-मुरैना जिले के लगभग हर घर से एक नौजवान सेना में भर्ती होता है और देश की सीमाओं की रक्षा करता ह

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के लिए पृथक विद्युत कनेक्शन लेना अनिवार्य

Image
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के लिए पृथक विद्युत कनेक्शन लेना अनिवार्य मुरैना  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के ग्वालियर, चंबल संभाग के समस्त 16 जिलों सहित भोपाल, नर्मदापुरम जिलों के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने वाले उपभोक्ताओं को अलग से नया बिजली कनेक्शन लेना होगा।      गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा विद्युत वाहनों के चार्जिंग हेतु बिजली की पृथक से दरें निर्धारित की गई हैं। राज्य शासन की समस्त औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद स्थापित किए जाने वाले विद्युत वाहन चार्जिंग स्टेशनों को पृथक से विद्युत कनेक्शन लेना अब अनिवार्य कर दिया गया है।

ब्रेकिंग : साफ-सफाई कामगारों से 15 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

Image
साफ-सफाई कामगारों से 15 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित    मुरैना  शासकीय आई.टी.आई. मुरैना के मुख्य एवं छात्रावास भवन परिसर में ठेके पर साफ-सफाई कार्य करने वाले इच्छुक अनुभवी आवेदकों से 3 जुलाई से 10 जुलाई 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे, इस अवधि को बढ़ाकर अब 7 जुलाई से 15 जुलाई तक कर दिया है। आवेदक शासकीय आई.टी.आई. मुरैना में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर आवेदन दे सकता है तथा साफ-सफाई कार्य करने संबंधी नियम एवं शर्तो की जानकारी प्राप्त कर सकता है। साफ-सफाई करने वाले इच्छुक व्यक्ति प्राथमिक कक्षा तक उत्तीर्ण हो, लगभग उन्हें दो वर्ष का साफ-सफाई कार्य का अनुभव होना चाहिये।  

ब्रेकिंग : यात्री बसों के संचालन के संबंध में निर्देश

यात्री बसों के संचालन के संबंध में निर्देश मुरैना  मध्यप्रदेश शासन गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव के लिए समस्त कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मध्यप्रदेश को निर्देश दिए गए है। जारी निर्देश के अनुसार अंतर्राज्यीय बसों का संचालन आगामी आदेश तक बंद रहेगा। इसके साथ ही राज्य के भीतर सभी जिलों में यात्री बसों का संचालन सामान्य रूप से किया जाएगा।

लोक अदालत में सम्पत्ति कर के अधिभार पर मिलेगी 100 प्रतिशत की छूट

Image
लोक अदालत में सम्पत्ति कर के अधिभार पर मिलेगी 100 प्रतिशत की छूट मुरैना  आगामी 11 जुलाई, 12 सितम्बर और 12 दिसम्बर को राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित की जाने वाली नेशनल लोक अदालत में सम्पत्ति कर अधिभार, जल उपभोक्ता प्रभार, जल कर के सरचार्ज में छूट दी जायेगी। यह छूट उन निकायों में लागू नहीं होगी, जहाँ लोक अदालत के दिन निर्वाचन की आचार संहिता प्रभावशील होगी। लोक अदालत में सम्पत्ति कर के अधिभार में 100 प्रतिशत छूट मिलेगी। सम्पत्ति कर में छूट  सम्पत्ति कर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार 50 हजार रुपये तक बकाया है, उनमें मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। जिन प्रकरणों में अधिभार की राशि 50 हजार से अधिक तथा एक लाख रुपये तक है, उनमें मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। सम्पत्ति कर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार की राशि एक लाख रुपये से अधिक है, उनमें अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। जल कर में छूट  जल उपभोक्ता प्रभार, जल कर के ऐसे प्रकरण, जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार तक बकाया है, उनमें अधिभार पर 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। कर और अधिभार की राशि 10 हजार

कल मुरैना जिले मे कहा विद्युत बंद रहेगी

Image
कल विद्युत बंद रहेगी  मुरैना  विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 33 केव्ही एवं 11 केव्ही लाइनों का रख-रखाव कार्य होने के कारण 7 जुलाई को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक 33 केव्ही मण्डी फीडर से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।  

फेस को पूरी तरह से कवर नहीं करना या मास्क न लगाने वालों पर डिप्टी कलेक्टर ने जुर्माना किया

फेस को पूरी तरह से कवर नहीं करना या मास्क न लगाने वालों पर डिप्टी कलेक्टर ने जुर्माना किया मुरैना  कोविड 19 से बचने के लिये प्रदेश व जिला पूरी सावधानी बरतने के लिये लोगों से अपील कर रहे हैं। इसके बावजूद भी कई लोग कलेक्ट्रेट तक बिना फेस को पूरी तरह से कवर किये हुये या मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना किया गया है। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के निर्देश पर संयुक्त कलेक्टर श्री एल.के पाण्डे एवं उपायुक्त नगर निगम श्री शारिक कौशल द्वारा विगत तीन दिनों से यह कार्यवाही की जा रही है।    संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे ने बताया कि हर व्यक्ति को घर से बाहर निकलने या कलेक्ट्रेट तक आने के लिये फेस को पूरी तरह कवर करके या मास्क लगाकर निकलना चाहिये। इसके बावजूद भी कई व्यक्ति अपने चेहरे को बिना ढंके कलेक्ट्रेट पहुंचे जिसमें संयुक्त कलेक्टर ने 3 तारीख में 1200 रूपये, 4 तारीख में 380 रूपये और आज सोमवार को 15 लोगों पर 350 रूपये का जुर्माना किया है। उन्होंने समस्त नागरिकों से कहा है कि फेस को पूरी तरह से ढंककर निकलें जिससे यह संक्रमण की चेन टूट सके। 

कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को शीघ्र ट्रेस करें - कलेक्टर

Image
कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को शीघ्र ट्रेस करें - कलेक्टर मुरैना  कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोरोना पाॅजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों को शीघ्र ट्रेस करें। वे अन्य लोगों से संपर्क मंे न आ पायें ऐसे प्रयास चिकित्सक करें। ये निर्देश उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फील्ड कार्य मंे लगे हुये डाॅक्टर, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं को दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल, डाॅ अनुभा महेश्वरी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।        कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि जब तक पाॅजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को हम सैंम्पिलिंग नहीं करा देते और उनकी रिपोर्ट आने तक उनका अन्य किसी लोगों से संपर्क नहीं होने देंगे तभी हम कोरोना की चेन को तोड़ने में कामयाब हो पायेंगे। उन्होंने कहा कि मुरैना जिले में कोरोना के दिन प्रतिदिन केस बढ़कर निकलने पर सबके लिये चिंता का विषय बना हुआ है। इस चिंता से मुक्त होने के लिये चिकित्सक काॅन्टेक्ट वाले लोगों को जल्द से जल्द ट्रेस करें। उन्होंने कहा कि कोविड व्यक्ति क

ब्रेकिंग : पाॅजिटिव मरीज श्री धीरज श्रीवास्तव के घर क्षेत्र को काॅटेन्टमेंट एरिया घोषित

Image
पाॅजिटिव मरीज श्री धीरज श्रीवास्तव के घर क्षेत्र को काॅटेन्टमेंट एरिया घोषित श्योपुर जिला मजिस्टेªट श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) एवं 71 (2) में निहित शक्तियो का प्रयोग करते हुए पाॅजिटिव मरीज श्री धीरज श्रीवास्तव जयश्री काॅलोनी, जय श्री पैलेस के पीछे श्री बबलू श्रीवास्तव सचिव ग्राम पंचायत का मकान श्योपुर के घर क्षेत्र को ईपी सेंटर घोषित किया गया है। इस क्षेत्र के समस्त घरो का सर्वे निर्धारित प्रपत्र मे अनिवार्यतः किया जावेगा। जारी आदेश के अनुसार कोरोना महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन हेतु दी एईपी डेमीक डिसीज कोविड-19 रेग्युलेशन 2020 के अंतर्गत काॅटेन्टमेंट एरिया के सर्विलेस दल गठित किया गया है। जिसके अंतर्गत काॅटेन्टमेंट एरिया जय श्री काॅलोनी, जय श्री पैलेस के पीछे श्री बबलू श्रीवास्तव सचिव ग्राम पंचायत के मकान से हरिओम योगी के मकान तक तथा श्री शहीद खान के मकान से बबलू श्रीवास्तव के मकान तक घोषित किया गया है। इस क्षेत्र के लिए इंसीडेंट कमाण्डर एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय मो.न. 7999816088 एवं सहायक अधिकारी महिला सशक्तिकरण अधिकारी श

मुरैना,ग्वालियर, भोपाल से लौटने वाले अधिकारी अपना सेम्पल करावे-कलेक्टर

Image
मुरैना,ग्वालियर, भोपाल से लौटने वाले अधिकारी अपना सेम्पल करावे-कलेक्टर समय सीमा के प्रकरणो की समीक्षा बैठक आयोजित श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए ऐसे श्योपुर के जिला अधिकारी जो मुरैना, ग्वालियर, भोपाल जाने के बाद श्योपुर लौटते है। वे अपनी कोरोना सेम्पल की जांच करावे। जिससे श्योपुर जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने में सहायता मिलेगी। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में समय सीमा के प्रकरणो की समीक्षा के दौरान जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे।   बैठक में अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री एलआर मीना, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, सीएमएचओ डाॅ एआर करोरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एनएस चैहान, डीआईओ श्री कपिल पाटीदार, मेनेजर लोक सेवा श्री योगेश पुरोहित, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री संतोष श्रीवास्तव, पीडब्ल्यूडी

थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा की अनूठी पहल विगत 05 साल से पृथक- पृथक रह रहे पति पत्नी को कराया एक बेटे को मिला पिता का साया क्षेत्र में हो रही है चर्चा

Image
थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा की अनूठी पहल विगत 05 साल से पृथक- पृथक रह रहे पति पत्नी को कराया एक बेटे को मिला पिता का साया क्षेत्र में हो रही है चर्चा दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस थाना प्रभारी ने पति पत्नी को सपरिवार बुला एक कराया जिस से 06 साल के रोहन को पिता का साया मिला ओर फिर से परिवार एक हो गया जिस की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है 06 साल के रोहन ने बताया कि में भी आगे चलकर पुलिस में भर्ती होकर आप जैसी ही सेवा करूंगा थाना प्रभारी ने 06 साल के रोहन को टॉफी ओर बिस्किट देकर माता पिता के साथ घर के लिये रवाना किया और एक बिछड़े पुत्र को माता पिता का प्यार फिर से मिलने लगा पाच साल से परिवार रह रहा था अलग थाना प्रभारी ने परिवार को मिलाकर हसी खुसी बिदा किया श्रीमती जसोदा कुशवाह पुत्री रामलाल कुशवाह निवासी नयागांव विजयपुर की शादी 07 साल पहले गोविंद्र सिंह कुशवाह पुत्र गणपत कुशवाह उम्र 28 साल निवासी ग्राम सहदोरा से हुई थी घरेलू विवादों तथा आपसी लड़ाई झगड़ो के कारण जशोदा विगत 05 साल से अपने 06 साल के लड़के को लेकर अपने मायके रह रही थी । महिला ने थाना प्रभारी बडोनी रविन्द्र शर्मा को अपने बेटे रोहन को

मुरैना पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा

Image
पुलिस को मिली बड़ी सफलता 10 देशी कट्टे 315 वोर के ओर जिन्दा कारतूस मोके पर पकड़े वैग की तलाशी लेने पर उसमे 10 कट्टे देशी हाथ के वने हुये 315 वोर के व 5 जिन्दा कारतूस मिले मुरैना/भोपाल अरविन्दो एक्सप्रेस मुरैना पुलिस ने पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा   मध्‍यप्रदेश के मुरैना में कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ने के साथ ही एक आरोपी कल्ली शर्मा को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. ये अवैध हथियार से तस्करी के लिए लाए गए थे. इन हथियारों में 10 कट्टा 315 वोर के और 5 जिंदा कारतूस हैं माना जा रहा है कि ये हथियार आगामी विधानसभा उपचुनाव में हिंसा फैलाने के मकसद से लाए गए थे मुरैना एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध हथियार तस्करी नजर रखने के निर्देश दिए गए थे. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति‍ तस्करी के लिए अवैध हथियारों के साथ खड़ा है. इस पर दबिश देकर उसे पकड़ा गया पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है यहां है पूरा मामला आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुये अपराधी की रोकथाम तथा अपराधियों की परपकड हेतु मुरैना पुलिस द्वारा विशेष प्रयास निरन्तर किये जा रहे है आज मुरैना एसपी अनुराग सुज

ब्रेकिंग : जौरा में कोरोना का कहर आज के दिन , मुरैना जिले कोरोना संक्रमण में प्रदेश के टॉप -4 जिलों में शामिल 

Image
ब्रेकिंग : जौरा में कोरोना का कहर आज के दिन , मुरैना जिले कोरोना संक्रमण में प्रदेश के टॉप -4 जिलों में शामिल  जिले में आज प्राप्त रिपोर्टों की संख्या 217 पॉजिटिव केश की संख्या 28 निगेटिव केश की संख्या 189 रिजेक्ट केश की संख्या 00 पॉजिटिव आईसोलेसन वार्ड में भर्ती व्यक्तियों की संख्या 423 पॉजिटिव केश रिकवर होकर डिस्चार्ज किये गये 25 पॉजिटिव केश की मृत्यु संख्या 05 जिले में बनाये गये कन्टेन्मेंट जॉन की संख्या 197 जिले में मुक्त किये गये कन्टेन्मेंट जॉन की संख्या 43 मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस चंबल अंचल में मुरैना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है आज के दिन 28 मरीज मिले है जिस में अकेले जौरा में आज 06 कोरोना के मरीज मिलने से जौरा नगर वासियो की दिलो की धड़कन की रफ्तार तेज हो गई है आज जौरा नगर में 06 कोरोना के जो मरीज मिले है उन मेसे पूर्व में जो कोरोना का मरीज निकला था उसी के परिवार से है एक कोरोना पॉजिटिव अलग से निकला है  जौरा की थोक सब्जी मंडी में भीड़ जौरा नगर के थोक सब्जी मंडी में इन दिनों काफी भीड़ देखी जा रही है मुरैना में कर्फ्यू होने के चलते सब्जी के खेरिज दुका

महिला सब-इंस्पेक्टर पहुची सलाखों के पीछे

Image
महिला सब-इंस्पेक्टर पहुची सलाखों के पीछे अहमदाबाद अरविन्दो एक्सप्रेस गुजरात में बलात्कार के एक आरोपी से कथित तौर पर 35 लाख रुपये रिश्वत मांगना एक महिला सब-इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया। इसी आरोप पर उसे ​पुलिस ने अरेस्ट किया है, पुलिस सब इंस्पेक्टर श्वेता जडेजा को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी सब इंस्पेक्टर को तीन दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। आरोपी महिला सब-इंस्पेक्टर श्वेता जड़ेजा अहमदाबाद की महिला पुलिस स्टेशन की इंचार्ज थी। श्वेता जडेजा पर आरोप है कि उन्होंने बलात्कार के एक मामले को दबाने व आरोपी को अरेस्ट करने की धमकी देकर रेप के आरोपी से 35 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। दरअसल केनाल शाह के खिलाफ 2017 में उनकी पीए ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई थी। इस केस की जांच अहमदाबाद-पश्चिम महिला पुलिस थाने की पुलिस सब इंस्पेक्टर श्वेता जाडेजा को दी गई थी। इस दौरान इसी केस के गवाह सुरक्षा गार्ड को धमकी दिए जाने का मामला भी केनाल शाह के खिलाफ पुलिस थाने में दर्ज हुआ था। दोनो 20 लाख पर राजी हुये फिर 15 लाख पर दबाव बनाया इसी के चलते श्वेता जडेजा ने आरोपी को दो केसों में बंद

उचित ईलाज और देखभाल के कारण कोरोना से धर्मेेन्द्र ने प्राप्त की विजय (सफलता की कहानी)

Image
उचित ईलाज और देखभाल के कारण कोरोना से धर्मेेन्द्र ने प्राप्त की विजय श्योपुर राज्य सरकार के माध्यम से नोबल कोरोना वारयस कोविड-19 संक्रमण के पाॅजिटिव मरीजो की उचित देखभाल जिला प्रशासन की निगरानी में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सको एवं स्टाॅफ के द्वारा की जाकर भर्ती मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरो के लिए खुशी-खुशी जा रहे है। विजयपुर के श्री धर्मेन्द्र भारद्वाज उचित ईलाज और देखभाल के कारण स्वास्थ होकर कोरोना को मात देने में सहायक बन गये है। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा नोबल कोरोना वारयस कोविड-19 के अंतर्गत जिला चिकित्सालय श्योपुर के आईसोलेट वार्ड में विजयपुर के श्री धर्मेन्द्र भारद्वाज को पाॅजिटिव रिर्पोट आने पर भर्ती कराने की सुविधा दी गई थी। साथ ही उनके घर क्षेत्र से 1/2 किलोमीटर परिधि में काॅटेन्टमेंट जोन घोषित किया जाकर क्षेत्र के नागरिको के मेडीकल टीम के माध्यम से सेम्पल लेने की कार्यवाही की गई। साथ ही मरीज श्री भारद्वाज का उपचार जिला चिकित्सालय के आईसोलेट वार्ड में कराने के लिए चिकित्सको एवं स्टाॅफ के द्वारा ठीक होने का धैर्य बधवाया। सीएमएचओ डाॅ एआर करोरिया द्वारा सिविल सर्जन

अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की होगी जिम्मेदारी तय ,अपराधियों की संपत्ति जप्त करें

Image
अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की होगी जिम्मेदारी तय मुख्यमंत्री श्री चैहान ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा में दिये निर्देश श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने गत दिवस मंत्रालय से वीडियो कांन्फ्रेन्स द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि किसी भी स्थिति में अपराध सहन नहीं होंगे। श्री चैहान ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति और अपराध बढ़ने के लिए जिम्मेदार और दोषी अधिकारियों को हटाने की कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि पुलिस बिना किसी दवाब के काम करे। इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि घटना हुई तो टीआई, थानेदार ही नहीं वरिष्ठ अधिकारी भी जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि किसी की चिंता न करे, कोई अपराधियों को संरक्षण न दे। जो देगा उसे मैं देख लूंगा। आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भी सावधानी रखी जाए। कानून व्यवस्था प्रथम प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि यदि ऑनलाइन अपराध हो रहे है,

श्योपुुर- मुरैना चलने वाली बसो का आना-जाना अब 12 जुलाई तक प्रतिंबधित

Image
श्योपुुर- मुरैना चलने वाली बसो का आना-जाना अब 12 जुलाई तक प्रतिंबधित श्योपुर जिला मजिस्टेªट श्योपुर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहित 1973 के अंतर्गत आदेश जारी कर मुरैना जिले में कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों की संख्या अत्यधिक बढने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण को श्योपुर जिले में फैलने से रोकने के उद्देश्य से श्योपुर से मुरैना व मुरैना से श्योपुर चलाने वाली बसो के आवामगन को 05 जुलाई रविवार तक प्रतिबंधित किया गया था। अब यह प्रतिबंध 12 जुलाई 2020 तक रहेगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

साफ-सफाई नहीं मिलने पर संबंधित क्षेत्र के कर्मचारियों को बिना कोई नोटिस जारी किये सीधे कार्रवाही होगी 

Image
साफ-सफाई नहीं मिलने पर संबंधित क्षेत्र के कर्मचारियों को बिना कोई नोटिस जारी किये सीधे कार्रवाही होगी  मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने अस्थाई हॉस्पीटल (छात्रावासों) एवं निगम के अन्तर्गत गत दिवस भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर गन्दगी पाये जाने पर उन्होंने प्रभारी नगर निगम कमिश्नर सुश्री अंकिता धाकरे एवं सहायक आयुक्तों को विशेष साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये। इस पर प्रभारी कमिश्नर ने विशेष साफ-सफाई पंचस्तरीय व्यवस्था लागू गई है। इस व्यवस्था के अन्तर्गत सहायक आयुक्त श्री रामनिवास शर्मा, शाबिर कौशर, श्री रामबाबू गुप्ता को नोडल अधिकारी बनाया है। इन तीनों नोडल अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन की जा रही साफ-सफाई एवं सैनेटाइज कार्य का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य अधिकारी अमरनाथ व्यास के साथ लगातार संपर्क में रहकर सफाई कार्य करवाया। इस पंचस्तरीय व्यवस्था के अन्तर्गत निगम के लगभग प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी को अपने कर्तव्यों के साथ-साथ नगर की साफ-सफाई निरीक्षण के कार्य से जोड़ दिया गया है। इसके लिये 6 नये उप स्वास्थ्य अधिकारी भी बनाये गये है। जो निरंतर निरीक्षण कर साफ-

पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद निगम के द्वारा तत्काल कराई जा रही है सेनेटाइजर की व्यवस्था 

पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद निगम के द्वारा तत्काल कराई जा रही है सेनेटाइजर की व्यवस्था  मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस  नगर निगम के अन्तर्गत विभिन्न वार्डो में प्रायः कोविड-19 मरीज मिल रहे है। इस पर प्रभारी नगर निगम कमिश्नर सुश्री अंकिता धाकरे ने फायर बिग्रेड संचालकों को अग्रिम निर्देश दे दिये है कि जिन वार्डो में कोविड-19 मरीज मिलते है, वहां तत्काल फायर बिग्रेड द्वारा सैनेटाइजर कराय जाये। जिससे कोविड-19 का वायरस जल्दी से जल्दी मर सके और उन स्थानों से अन्य लोंगो में वायरस का संक्रमण न फेल सके।

नगर निगम के एक कर्मचारी निलंबित और एक कर्मचारी का दो दिवस वेतन काटने के निर्देश

Image
नगर निगम के एक कर्मचारी निलंबित और एक कर्मचारी का दो दिवस वेतन काटने के निर्देश मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस अस्थाई हॉस्पीटल (छात्रावास) कस्तूरबा एवं ज्ञानोदय में साफ-सफाई नहीं मिलने के कारण कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने प्रभारी नगर निगम कमिश्नर के प्रति नाराजगी व्यक्त की है और कहा है कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जावे। इस पर प्रभारी आयुक्त नगर निगम सुश्री अंकिता धाकरे द्वारा अस्थाई हॉस्पीटलों के कक्षों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है, उन कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाही की है। जिनमें प्रभारी स्वच्छता पर्यवेक्षक वार्ड-42 श्री रामनारायण को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक श्री हरेन्द्र सिकरवार का 2 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये है प्रतिदिन साफ-सफाई की निगरानी के लिये एक टीम का गठन किया है, यह टीम सहायक आयुक्त रामनिवास शर्मा के निर्देशन में स्टेनो रोहित सिंह तोमर, सहायक गेड-3 अनिल शाक्य और कम्प्यूटर ऑपरेटर तनुज शिवहरे की टीम गठित की है। यह टीम प्रतिदिन साफ-सफाई की निगरानी करेगी।

जौरा के सोल्जर्स अकेडमी स्कूल के छात्रों ने स्कूल का नाम किया रोशन

Image
जौरा के सोल्जर्स अकेडमी स्कूल के छात्रों ने स्कूल का नाम किया रोशन   जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शनिवार को हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया है जिसमें सोल्जर्स अकेडमी स्कूल के छात्रों ने जिला में नाम रोशन किया है। दसवीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित होते ही स्कूल में खुशी का वातावरण बन गया। स्कूल के छात्र शिवम शर्मा ने 97% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है

पुलिस को मिली बड़ी सफलता हत्या का फरार आरोपी गिरफ्त में

Image
पुलिस को मिली बड़ी सफलता हत्या का फरार आरोपी गिरफ्त में दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस दिनाँक 25-04-20 को गोलू रजक निवासी सिजोरा तथा उसके परिजनो की मारपीट नंदराम शर्मा ,दामोदर शर्मा, द्वारा की गई जिस पर थाना बडोनी में अपराध क्र 93/20 धारा 324, 325, 307, 34 ताहि का पंजीबद्ध किया गया था ।   घटना दिनाँक से ही आरोपी फरार थे आज दिनाँक को आरोपी दामोदर पुत्र नंदराम शर्मा को ग्राम सिजोरा से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है ।   थाना प्रभारी बडोनी रविन्द्र शर्मा, परिवीक्षाधीन डीएसपी अंजलि रघुवंशी ,सउनि मान सिंह,प्रधान आर लक्ष्मी नारायण मिश्रा,आर रविन्द्र की अहम भूमिका रही

डीएसपी, दो एसएचओ और थाने के 11 सिपाही कोरोना पॉजिटिव

Image
देह व्यापार में गिरफ्तार युवती निकली कोरोना पॉजिटिव, 2 SHO और 1 दर्जन कॉन्स्टेबल हुए क्वारंटाइन जानकारी के अनुसार कोरोना पॉजिटिव मिली युवती दिल्ली से आई थी उदयपुर राजस्थान के उदयपुर में पुलिस की तीन महिला डीएसपी ने दो दिन पहले पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए दस युवकों और देह व्यापार से शामिल सात युवतियों को गिरफ्तार किया था. इस कार्रवाई में गिरफ्तार एक युवती जांच में कोरोना संक्रमित पाई गई है, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. क्योंकि कार्रवाई के दौरान पुलिस की बड़ी टीम मौजूद थी. बीते एक जुलाई की रात को सुखेर थाना क्षेत्र स्थित होटल रामलखन पर डीएसपी चेतना भाटी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने दबिश दी थी. इस होटल से वेश्यावृति में शामिल चार युवतियों को गिरफ्तार किया गया इन युवतियों को पुलिस कस्टडी में रखा गया और फिर उनकी कोरोना जांच कराई गई. गिरफ्तार युवतियों के साथ पुलिस लाइन से चार महिला कॉन्स्टेबल को ड्यूटी पर लगाया गया. तो वहीं थाने की टीम ने पूरी कागजी कार्रवाई की. जांच रिपोर्ट में एक युवती के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद पुलिस विभाग ने अब उन सभी लोगों की लिस्ट

पुलिस-प्रशासन हुआ सख्त, जौरा बाजार पूरी तरह रहा बन्द सुबह से एसडीएम ओर एसडीपीओ बाजार बंद सफल कराने के लिये दिखे जौरा की सड़को पर

Image
पुलिस-प्रशासन हुआ सख्त, जौरा बाजार पूरी तरह रहा बन्द सुबह से एसडीएम ओर एसडीपीओ बाजार बंद सफल कराने के लिये दिखे जौरा की सड़को पर दूसरी ओर तहसीलदार ओर थाना प्रभारी ने पगारा रोड ओर सदर बाजार का मोर्चा संभाला जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस मुरैना जिलेभर के बड़े कस्बों व शहरी इलाकों में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने सख्ती बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराई तथा जौरा नगर में सुबह से ही श्री नीरज शर्मा एसडीएम , सुजीत सिंह भदौरिया एसडीओपी जौरा कल्पना शर्मा तहसीलदार ओर थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने जौरा बाजार बंद कर सफल बनाने के लिये सुबह से सक्रिय दिखे इधर जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कोरोना को देखते हुये यह कदम उठाया गया है इसी क्रम में पुलिस-प्रशासन की टीम बाजारों में पहुंची।जौरा मुख्यालय के बाजारों में एसडीएम एसडीओपी थाना प्रभारी ओर तहसीलदार आदि ने पैदल गश्त कर बाजार बंद करवाए। पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि आज पूरे दिन भर प्रतिष्ठान नहीं खोलने दिए जाएंगे दुकान खोलने पर होगी दंडात्मक कार्यवाही :एसडीएम श्री नीरज शर्मा जौरा एसडीएम आज के दि

मुरैना जिले में आज फिर मिले कोरोना के मरीज देखे संख्या

Image
मुरैना जिले में आज फिर मिले कोरोना के मरीज देखे संख्या जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस चंबल अंचल में मुरैना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है आज के दिन 36 मरीज मिले है आज के दिन प्रशासनिक जानकारी के अनुसार कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 654 हो गई है बढते संक्रमण को लेकर प्रशासन के अधिकारी जनप्रतिनिधि और व्यापारी सर्वहारा वर्ग में मायूसी छाई है   जिले में आज प्राप्त रिपोर्टों की संख्या 267 पॉजिटिव केश की संख्या 36 निगेटिव केश की संख्या 231 रिजेक्ट केश की संख्या 00 पॉजिटिव आईसोलेसन वार्ड में भर्ती व्यक्तियों की संख्या 364 पॉजिटिव केश रिकवर होकर डिस्चार्ज किये गये 20 पॉजिटिव केश की मृत्यु संख्या 05 जिले में बनाये गये कन्टेन्मेंट जॉन की संख्या 197 जिले में मुक्त किये गये कन्टेन्मेंट जॉन की संख्या 43

ब्रेकिंग : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों के तबादले

Image
भोपाल - मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है, राज्य शासन ने अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अफसरों के तबादले भी किये गए हैं ।

मध्य प्रदेश शासन ने किए पुलिस विभाग में तबादले

Image
भोपाल - मध्य प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है, राज्य शासन ने अब भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों के तबादले किये गए हैं    पुलिस विभाग के तबादले की सूची

कमिश्नर ने श्योपुर जिले के तीनो जनपद सीईओ को दिये कारण बताओ सूचना पत्र

Image
कमिश्नर ने श्योपुर जिले के तीनो जनपद सीईओ को दिये कारण बताओ सूचना पत्र श्योपुर चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 16 का उल्लघन करने पर श्योपुर जिले की तीनो जनपद पंचायत श्योपुर श्री एपी प्रजापति, कराहल श्री श्याम सुन्दर भटनागर एवं विजयपुर श्री बृम्हेन्द्र गुप्ता के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये है। जारी सूचना पत्र में कहा है कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत पूर्व के निरस्त दावों एवं लंबित दावो का निराकरण मप्र वनमित्र पोर्टल के माध्यम से समय सीमा में कराये जाने के निर्देश शासन स्तर से जारी किये गये है। जिनमें 27 जून 2020 को मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई समीक्षा में जनपद पंचायत के क्षेत्र में ग्राम अधिकार समिति के पास दावो की संख्या श्योपुर क्षेत्र में 141 के विरूद्ध सत्यापन के लिए लंबित दावो की संख्या 13 दर्ज पाई गई। इसी प्रकार उपखण्डस्तरीय समिति के पास प्रस्तुत दावों 127 के विरूद्ध मांग की अनुसशा की किये गये दावो की संख्या निरंक है। शासन द्वारा उपखण्ड स्तरीय वन अधिकार समितियों मंे अनु

कलेक्टर ने छात्रावासों में पहुंचे कोविड 19 पाॅजीटिव मरीजों से स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली 

Image
कलेक्टर ने छात्रावासों में पहुंचे कोविड 19 पाॅजीटिव मरीजों से स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली   कोविड वार्डों में रहने वाले छोटे बच्चों को प्रतिदिन मिलेगा दूध मुरैना  विगत दिनों से लगातार कोविड 19 मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इसलिये पाॅजीटिव मरीजों को जिला चिकित्सालय की सुविधानुसार कस्तूरबा छात्रावास एवं ज्ञानोदय छात्रावासों में शिफट कराया गया है जिनमें कस्तूरबा छात्रावासों में 80 एवं ज्ञानोदय छात्रावासों में 110 कोविड 19 के मरीज भर्ती हैं। इन मरीजों से कलेक्टर श्रीमती दास ने समक्ष में पहुंचकर रूबरू होकर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली, और चिकित्सकों एवं नर्स स्टाफ आदि के बारे में पूछताछ की। जिसमें कोविड 19 मरीजों ने शासन द्वारा मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं को धन्यवाद देते हुये सभी सुविधायें मिलने पर कलेक्टर को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कई रूमों में 10 साल से कम उम्र के बच्चों उपस्थित थे। उन्होंने दूध न मिलने की बात भी कलेक्टर से कही।    कलेक्टर श्रीमती दास ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि कोविड में व्यक्ति को दूध से एनर्जी मिलती है। इसलिये कोविड 19 में जो बच्चे हैं

पाॅजिटिव मरीजों के संपर्क में आये हुये व्यक्तियों को चिकित्सक जल्द से जल्द ट्रेस करें- कलेक्टर 

Image
पाॅजिटिव मरीजों के संपर्क में आये हुये व्यक्तियों को चिकित्सक जल्द से जल्द ट्रेस करें- कलेक्टर  कोविड पाॅजीटिव मरीजों के जल्द स्वस्थ्य होने की कलेक्टर ने कामना की है  मुरैना  जिले में लगातार कोविड 19 की संख्या बढ़ रही है। बढ़ी हुई संख्या का कारण समझने के लिये कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में फील्ड में लगे हुये डाॅक्टरों की गत दिवस बैठक बुलाई। बैठक में कलेक्टर ने सभी मैदानी चिकित्सकों को निर्देश दिये कि पाॅजिटिव मरीज के काॅन्टेक्ट में जो भी व्यक्ति या परिजन आये हैं उनको फील्ड में दौड़कर जल्दी ट्रेस किया जाये। ऐसे लोग बिना जांच गली मोहल्लों में घूमते न मिलें। उन्होंने कहा कि किल कोरोना अभियान में सार्थक एप पर जो आंकड़े सर्दी जुकाम खांसी बुखार के दिख रहे हैं उन्हें चिकित्सक देखें और सार्थक एप की सहायता से ऐसे मरीजों के समीप पहुंचें। उन व्यक्तियों तक पहुंचकर उनका सैम्पल कराना सुनिश्चित करें। जिले में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने का कारण देखें और काॅन्टेक्ट हिस्ट्री और पाॅजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों को जल्द से जल्द सैंपल करायें। कलेक्टर ने छात्र

ब्रेकिंग : लापरवाही बतरने के आरोप में 3 कर्मचारी निलंबित और 3 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस 

लापरवाही बतरने के आरोप में 3 कर्मचारी निलंबित और 3 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस         नगर निगम के एक कर्मचारी निलंबित और एक कर्मचारी का दो दिवस वेतन काटने के निर्देश    मुरैना  जिले में कोविड की संख्या में वृद्धि होने के कारण कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिले के चार छात्रावासों को अस्थाई रूप से अस्पताल नियुक्त किये है, जिसमें कस्तूरबा छात्रावास, महाविद्यालय कन्या छात्रावास वीआईपी रोड, ज्ञानोदय कन्या छात्रावास और ज्ञानोदय बालक छात्रावास महाराजपुर को चिन्हित किया गया था। इन छात्रावासों में प्रतिदिन उपस्थित रहना एवं मरीजों के लिये पलंग, चादर, भोजन, पानी आदि की व्यवस्थायें करने के लिये 6 अधिकारी, कर्मचारियों को देखरेख के लिये नामांकित किया गया था, जिसमें ट्रायबल डिपार्टमेंट के मंडल संयोजक श्री श्रीधामा सिंह तोमर, सहायक परियोजना समन्वयक श्री रविन्द्र सिंह तोमर, रसोईया श्रीमती ओमवती बाई को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, किन्तु कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास 4 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे इन छात्रावासों में पहुंची तो ये तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। कलेक्टर ने मौके पर ही तीनों कर्मचारियों को तत्

एसपी के पैरों में सिर रख बेटी ने मांगा पिता की मौत का इंसाफ 7 दिन पूर्व पिता ने लगाई फांसी

Image
एसपी के पैरों में सिर रख बेटी ने मांगा पिता की मौत का इंसाफ 7 दिन पूर्व पिता ने लगाई फांसी, लिखा सुसाइड नोट, देर शाम किया प्रकरण दर्ज शिवपुरी अरविन्दो एक्सप्रेस शिक्षा विभाग शिवपुरी में गणक के पद पर पदस्थ रहे वृंदावन शर्मा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने तथा अपने सुसाइड नोट में जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभाग के दो बाबूओं पर प्रताडऩा का आरोप लगाए जाने के बाद 7 दिन गुजर गए, लेकिन पुलिस ने अभी तक प्रकरण दर्ज नहीं किया था। शुक्रवार को वृंदावन के परिजन पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे तो वृंदावन की बेटी ने एसपी के सामने पैरों से कुछ दूरी पर अपना सिर रखकर पिता की मौत का इंसाफ मांगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि डीईओ का इस दौरान जिले से ट्रांसफर हो गया, जबकि शेष दो बाबूओं को कलेक्टर ने शिक्षा विभाग से हटाकर एसडीएम ऑफिस में अटैच कर दिया। परिजनों के ज्ञापन देने के बाद देर शाम पुलिस ने इसमें एफआईआर दर्ज कर ली।   ज्ञात रहे कि शिक्षा विभाग में पदस्थ रहे गणक वृंदावन शर्मा, बीते जनवरी माह से निलंबित थे और उन्हें बहाल करने में डीईओ अजय कटियार व विभाग के दो बाबू प्रशांत गुप्ता एवं सचिन अग्रवाल द्वारा पर

जौरा ओर कैलारस में कोरोना का कभी भी हो सकता है बिस्फोट आखिर क्यों....? देखे पूरी खबर

Image
जौरा ओर कैलारस में कोरोना का कभी भी हो सकता है बिस्फोट प्रशासन को खबर तक नही मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस मुरैना जिले में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास कोरोना को लेकर काफी चिंतित है जिस के लिये मुरैना में कर्फ्यू तक लगाना पड़ा लेकिन जौरा ओर कैलारस में 2 दिन से थोक सब्जी मंडी में भीड़ हजारो की संख्या में दिखाई दे रही है हैरानी की बात यहाँ है कि इतनी भीड़ होने के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी दोनो ही जगह दिखाई तक नही दिया 2 दिन से क्यों दिखी थोक मंडी में भीड़ मुरैना में कर्फ्यू लगने के कारण अब खेरिज सब्जी विक्रेता जौरा ओर कैलारस की ओर रुख करने लगे है 2 दिन से इन मंडियों में काफी भीड़ देखी जा सकती है मास्क तो दूर की बाद शोसल डिस्टरवेंसीग का पालन तक नही दिखाई दे रहा है फिर कैसे कोरोना से जंग मुरैना जिले वासी जीतेंगे आज जौरा की मंडी में भीड़ पहले से अधिक जौरा की मंडी में आज के दिन भीड़ पहले से काफी अधिक थी मुरैना से सब्जी खरीदने के लिये दर्जनों व्यापारी जौरा की मंडी में आने से अब कोरोना का खतरा पहले से अधिक हो गया है क्यों कि मुरैना में दिन पर दिन कोरोना के मरीज निकलने से अब जौरा नगर में कोरोना का खतरा मंड

आखिरी कॉल- हम फंस गए हैं, अब बचना मुश्किल है,बदमाशों ने पीठ पर दर्जनों गोलियां दागीं

Image
आखिरी कॉल- हम फंस गए हैं, अब बचना मुश्किल है   कानपुर एनकाउंटर: जब अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी थी तो बीच एनकाउंटर महेश यादव की एक फोन कॉल ने बाकी पुलिसकर्मियों की जान बचाई. उन्होंने गोलियों से बचते हुए किसी तरह थाने के एएसआई को फोन किया और कहा... कानपुर एनकाउंटर: शहीद SO महेश यादव की आखिरी कॉल- हम फंस गए हैं, अब बचना मुश्किल है... कानपुर . उत्तर प्रदेश के कानपुर में अपराधियों से एनकाउंटर में कई जवान शहीद हो गए. इन्हीं में से एक शिवराजपुर थाने के एसओ महेश यादव भी थे. पता चला है कि जब अपराधियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी थी तो बीच एनकाउंटर महेश यादव की एक फोन कॉल ने बाकी पुलिसकर्मियों की जान बचाई. उन्होंने गोलियों से बचते हुए किसी तरह थाने के एएसआई को फोन किया और कहा कि बदमाशों ने हम लोगों को घेर लिया है. हम फंस गए हैं. गोलियां चल रही हैं. अब बचना मुश्किल है. जल्दी फोर्स भेजें एसओ की कॉल ने बचाई कई पुलिसकर्मियों की जान इसी कॉल के बाद भारी फोर्स और पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और इससे अन्य कई पुलिसकर्मियों की जान बच सकी. दरअसल विकास दुबे के घर दबिश देने वाली टीम में महेश यादव सबस

जौरा में स्टाम्प की हो रही है धड़ल्ले से कालाबाजारी, कई अवैध भेंडरों खुल कर बेच रहे है स्टाम्प : प्रशासन मौन

Image
जौरा में स्टाम्प की हो रही है धड़ल्ले से कालाबाजारी, कई अवैध भेंडरों खुल कर बेच रहे है स्टाम्प : प्रशासन मौन अरविन्दो एक्स्प्रेस   मुरैना जिले के जौरा नगर में प्रशासन के नाक के नीचे गैर न्यायिक स्टाम्पों की कालाबाजारी धड़ल्ले से हो रही है। लोग ऊंचे दामों पर स्टाम्प खरीदने को मजबूर हैं। लेकिन प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में जहां लाइसेंसी स्टाम्प भेंडरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, वहीं आमलोगों का आर्थिक शोषण के शिकार हो रहे हैं। कमीशन के चक्कर मे बिना लाइसेंस के बेच रहे है स्टाम्प  उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन गैर न्यायिक स्टाम्प व अन्य प्रकार के स्टाम्प की बिक्री के लिये कई भेंडरों को अधिकृत कर रखी है। स्टाम्प बेचने के लिये उन्हें लाइसेंस निर्गत किया है। नियम के अनुसार स्टाम्प को उस पर अंकित मूल्य पर ही स्टाम्प भेंडरों को बेचना है। लेकिन समाहरणालय व अनुमंडल कार्यालय के समीप रहे स्टाम्प भेंडरों के द्वारा उन स्टाम्पों की खुलकर कालाबाजारी की जा रही है। सत्यता की जांच के लिये जब अरविन्दो एक्सप्रेस के सम्पादक ने जब आम ग्राहक बन कर जौरा नगर के भेंडरों से 100 रु

ब्रेकिंग : सेलून की दुकान मंगलवार, शनिवार को बंद रहेगी

सेलून की दुकान मंगलवार, शनिवार को बंद रहेगी     श्योपुर        जिला मजिस्टेªट श्योपुर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहित 1973 के अंतर्गत जारी आदेश के अनुसार जिला श्योपुर अंतर्गत बाजार मे अत्यधिक भीड-भाड होने से सामाजिक दूरी कामय नही हो रही है तथा सामाजिक दूरी के अभाव में संक्रमण ती्रवता से बढने की आंशका है। ऐसी स्थिति में बाजार को सप्ताह में एक दिन रविवार के अलावा शनिवार को भी बंद रखा जाकर लाॅकडाउन रहेगा। जारी आदेश के अनुसार समस्त प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान सप्ताह में शनिवार एवं रविवार को बंद रहेगे अर्थात दो दिवस शनिवार एंव रविवार को जिले में फल, सब्जी की दुकान, दूध की दुकान, आटा चक्की की दुकान खुली रहेगी। शेष दिवसो में प्रातः 07 बजे से रात्रि 09 बजे तक सम्पूर्ण बाजार की दुकाने/व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले जा सकेगे। फल, सब्जी की दुकान, दूध की दुकान, आटा चक्की दुकान, पंचर की दुकाने व रविवार को भी खोली जा सकेगी। इसी प्रकार बारवर शाॅप (सेलून की दुकान) प्रति सप्ताह रविवार को खोली जा सकेगी। किन्तु मंगलवार व शनिवार को बंद रखी जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

जिले की सहकारी संस्थायें तीन दिन में वित्तीय पत्रक पेश करें  

जिले की सहकारी संस्थायें तीन दिन में वित्तीय पत्रक पेश करें   मुरैना  जिले की सभी सहकारी संस्थाओं से कहा है कि वे वर्ष 2019-20 के वित्तीय पत्रक तीन दिवस के अंदर कार्यालय में प्रभारी अंकेक्षण को प्रस्तुत करें। यह निर्देश सहकारिता विभाग की उपायुक्त अनुभा सूद ने जिले की सभी सहकारी संस्थाओं को दिये है।     उन्होंने दिये निर्देशों में कहा है कि आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थायें मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार प्रत्येक सहकारी संस्थाओं को लेखा वर्ष समाप्ति के 3 माह के अंदर या 30 जून तक वित्तीय पत्रक प्रस्तुत करना अनिवार्य है, लेकिन 30 जून तक कई संस्थाओं ने वित्तीय पत्रक कार्यालय में अथवा प्रभारी अंकेक्षक को प्रस्तुत नहीं किये है। यह सहकारी अधिनियम 1960 की धारा 56 (1) का उल्लंघन है। यदि 3 दिवस में वित्तीय पत्रक जमा नहीं किये जावेंगे तो संबंधित संस्थाओं के पदाधिकारियों, कर्मचारियों पर मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 56 के तहत कार्रवाही की जायेगी। 

कफ्र्यू के दौरान सेक्टर अधिकारी करेंगे निगरानी

कफ्र्यू के दौरान सेक्टर अधिकारी करेंगे निगरानी  मुरैना  कोविड-19 के कारण नगर निगम मुरैना में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने आगामी आदेश तक कफ्र्यू लगाया है। कफ्र्यू के दौरान शहर को 12 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। जिसमें सेक्टर क्रमांक-1 मुड़िया खेरा के लिये डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया और जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा, सेक्टर क्रमांक-2 उत्तमपुरा, रामनगर, काशीपुर, लालौर के लिये पीओ जिला पंचायत श्री तिलक सिंह कुशवाह और सीएमओ श्री रामनिवास शर्मा, सेक्टर क्रमांक-3 तुस्सीपुरा, मनोहर नगर, सुभाषनगर के लिये संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे और सहायक आयुक्त श्री शाबिर कौशर, सेक्टर-4 गणेशपुरा, शिकारपुर के लिये डीएसओ श्री बीएस तोमर और डीपीसी श्री बीएल इन्दोलिया, सेक्टर क्रमांक-5ए सिंघल बस्ती, सदर बाजार, पुरानी जीन, सब्जी मंडी दत्तपुरा के लिये तहसीलदार श्री भरत कुमार, कृषि के बीडी नागर रहेंगे।    इसी प्रकार सेक्टर क्रमांक-5बी के लिये राठौर काॅलोनी, संपूर्ण वार्ड क्रमांक 14,15, गंदी पोखर इस्लामपुरा के लिये कार्यपालन यंत्री श्री जी.के. श्

ज्ञानोदय विद्यालय में कक्षा 11वी मंे प्रवेश के लिये परीक्षा 19 जुलाई को 

ज्ञानोदय विद्यालय में कक्षा 11वी मंे प्रवेश के लिये परीक्षा 19 जुलाई को  मुरैना  शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय चंबल संभाग मुरैना मंे कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिये राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा 19 जुलाई 2020 को दोपहर 2 बजे से आयोजित की जायेगी। प्रवेश परीक्षा के लिये आवेदन पत्र सादा कागज में भरकर अथवा विद्यालय से निःशुल्क आवेदन प्राप्त कर 12 जुलाई 2020 को शाम 4 बजे तक जमा कर सकते है। कक्षा 11वीं मंे प्रवेश के लिये छात्र को कक्षा 10वीं में 60 प्रतिशत अंक या समतुल्य ग्रेड से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। विद्यालय पाठ्येत्तर गतिविधि के साथ निःशुल्क कोचिंग कम्प्यूटर प्रशिक्षण, निःशुल्क आवास गणवेश एवं निःशुल्क भोजन व्यवस्था उपलब्ध रहती है। सीटों की संख्या 40 ही है, 50 प्रतिशत छात्र एवं 50 प्रतिशत छात्राओं के लिये स्थान आरक्षित है, सीटों में 90 प्रतिशत सीट अनुसूचित जाति तथा 10 प्रतिशत अन्य वर्गो के लिये आरक्षित है। अधिकतम जानकारी प्राचार्य के मोबाइल नम्बर 9074348721 एवं छात्रावास अधीक्षक के मोबाइल नंबर 9302355079 पर लगाकर प्राप्त की जा सकती है।  

एटीएम कार्ड धारक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर मिलेगी 2 लाख रूपये के बीमा दावा की राशि

एटीएम कार्ड धारक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर मिलेगी 2 लाख रूपये के बीमा दावा की राशि मुरैना  समस्त बैंकों द्वारा एटीएम कार्ड धारकों का बीमा कराया जाता है। यदि एटीएम धारक की दुर्घटना से मृत्यु होती है तो उसके नामनी को 2 लाख रूपये की बीमा दावे की राशि का भुगतान संबंधित बैंक द्वारा किया जाता है।   बीमा दावे की राशि प्राप्त करने के लिए आवश्यक है कि उसकी मृत्यु दुर्घटना से हुई हो। उसका एटीएम कार्ड सक्रिय हो, बैंक द्वारा निर्धारित समय सीमा के पहले तक एटीएम कार्ड धारक द्वारा मृत्यु दिनांक से पूर्व कम से कम एक वित्तीय या गैर वित्तीय लेन-देन किया गया हो। एटीएम धारक की मृत्यु दिनांक के बाद एटीएम से कोई लेन-देन न किया गया हो। बीमा दावे की राशि प्राप्त करने के लिए एटीएम धारक के नामनी द्वारा बैंक में क्लेमफार्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, एफआईआर या पंचनामा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, बीमित व्यक्ति का पहचान पत्र, नामनी कर पहचान पत्र, नामनी के बैंक खाते का कैंसिल चेक एवं डिस्चार्ज रिसीप्ट लगाना आवश्यक होगा। दावे की राशि प्राप्त करने के लिए मृत्यु दिनांक से 30 दिवस के अंदर बैंक में आवेदन देना होगा। 

आज फिर हुआ कोरोना का धमाका फिर बड़ी संख्या

संशोधित हेल्थ बुलेटिन दिनांक 03.07.2020, स्वास्थ्य विभाग जिला मुरैना  दिनांक 03.07.2020 की देर रात्रि जी0आर0एम0सी0 ग्वालियर लैब से कोविड 19 के सेम्पलो की जाॅच रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें 56 पाॅजीटिव, की रिपोर्ट है एव डी0आ0डी0ई0 ग्वालियर से 24 पाॅजीटिव (2 रिपीट) की जाॅच रिपोर्ट प्राप्त हुयी है। कुल 78 पाॅजीटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।

साफ-सफाई कामगारों से आवेदन पत्र आमंत्रित

Image
साफ-सफाई कामगारों से आवेदन पत्र आमंत्रित   मुरैना      शासकीय आई.टी.आई. मुरैना के मुख्य एवं छात्रावास भवन परिसर में ठेके पर साफ-सफाई कार्य करने वाले इच्छुक अनुभवी आवेदकों से 3 जुलाई से 10 जुलाई 2020 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदक शासकीय आई.टी.आई. मुरैना में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर आवेदन दे सकता है तथा साफ-सफाई कार्य करने संबंधी नियम एवं शर्तो की जानकारी प्राप्त कर सकता है। साफ-सफाई करने वाले इच्छुक व्यक्ति प्राथमिक कक्षा तक उत्तीर्ण हो, लगभग उन्हें दो वर्ष का साफ-सफाई कार्य का अनुभव होना चाहिये।

मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाही : चंबल कमिश्नर

Image
मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाही : चंबल कमिश्नर   मुरैना  मुरैना जिले में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे पॉजीटिव केशों को कैसे रोके, इस पर वारिटी से केशों को रोकने के लिये प्लानिंग की जा रही है। चंबल कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि जो लोग बगैर मास्क के घूमते दिखेंगे, सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करेंगे और लोंगो को कोरोना का वायरस फैला रहे है। ऐसे लोंगो को कानूनी दायरे में लेकर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। उनके लायसेन्स निरस्त किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि नये आईसोलेशन वार्डो के लिये तलाश जारी है। लगभग 1000 तक वार्ड तैयार किये जा रहे है

श्योपुुर- मुरैना चलने वाली बसो का आना-जाना 05 जुलाई तक प्रतिंबधित

श्योपुुर- मुरैना चलने वाली बसो का आना-जाना 05 जुलाई तक प्रतिंबधित     श्योपुर        जिला मजिस्टेªट श्योपुर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहित 1973 के अंतर्गत आदेश जारी कर मुरैना जिले में कोरोना पाॅजिटिव व्यक्तियों की संख्या अत्यधिक बढने के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण को श्योपुर जिले में फैलने से रोकने के उद्देश्य से श्योपुर से मुरैना व मुरैना से श्योपुर चलाने वाली बसो के आवामगन को 05 जुलाई 2020 तक के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। जारी आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

पाॅजिटिव 02 मरीजों के घर क्षेत्र को काॅटेन्टमेंट एरिया घोषित

पाॅजिटिव 02 मरीजों के घर क्षेत्र को काॅटेन्टमेंट एरिया घोषित श्योपुर जिला मजिस्टेªट श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) एवं 71 (2) में निहित शक्तियो का प्रयोग करते हुए पाॅजिटिव मरीज श्री नवीन शर्मा, हवलदार निवासी वार्ड नं. 14 चंबल काॅलोनी, तहसील बडौदा एवं श्री संजय वसूनिया, हवलदार निवासी वार्ड नं. 13 बडे बाग के सामने, तहसील बडौदा के घर क्षेत्र से 1/2 किलोमीटर दूरी क्षेत्र को काॅटेन्टमेंट एरिया घोषित किया गया है।   जारी आदेश के अनुसार कोरोना महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन हेतु दी एपीडेन्स डीसीज कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के अतंर्गत काॅटेन्टमेंट एरिया के सर्विलेंस हेतु दल गठित किया गया है। जिसके अंतर्गत पाॅजिटिव मरीज श्री नवीन शर्मा क्षेत्र में काॅटेेन्टमेंट एरिया रामभरण दीवान जी के आवास से यात्री प्रतिक्षालय तक तथा आरके जगदेव जी के आवास से बस स्टैण्ड रोड बडौदा तक एवं पाॅजिटिव मरीज श्री संयज वसूनिया के घर क्षेत्र काॅटेन्टमेंट एरिया में बंटी सिसोदिया के मकान से हनुमान सिंह सिसोदिया के मकान तथा हनुमान सिसोदिया के मकान से मैन रोड तक के क्षेत्र के लिए

बस में चढने से पूर्व यात्रियों की कराई जावे स्क्रीनिंग-कलेक्टर बस स्टैण्ड पर लगी टीमों ने प्रारंभ की जांच-एसपी

बस में चढने से पूर्व यात्रियों की कराई जावे स्क्रीनिंग-कलेक्टर बस स्टैण्ड पर लगी टीमों ने प्रारंभ की जांच-एसपी बस आॅपरेटर की बैठक आयोजित श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में बस स्टैण्ड श्योपुर पर मेडीकल टीम द्वारा बस में चढने से पूर्व यात्रियो की स्क्रीनिंग व्यवस्था को कारगर बनाने की दिशा में बस आॅपरेटर की एक बैठक कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आज आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय एवं अन्य विभागीय अधिकारी तथा बस आॅपरेटर उपस्थित थे। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बैठक में कहा कि बस आॅपरेटर बसो में यात्री चढने से पूर्व बस को सेनेटाईज करावे। साथ ही यात्रियो की मेडीकल टीम से स्क्रीनिंग/थर्मल स्क्रीनिंग कराई जावे। जिसका बस आॅपरेटर अवश्य ध्यान रखे। उन्होने कहा कि बस में यात्री मास्क पहनकर ही बैठाये जावे। जिसमें सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जावे। बस से चढने से पूर्व स्क्रीनिंग के दौरान कोई यात्री में कोरोना के लक्षण पाये जाते है, तब उसे बसे

रेलवे जल्द ही शुरू करेगा 90 नई स्पेशल ट्रेनें, देखें यहां पूरी लिस्ट

Image
रेलवे जल्द ही शुरू करेगा 90 नई स्पेशल ट्रेनें, देखें यहां पूरी लिस्ट भारतीय रेल जल्द ही करीब 45 जोड़ी यानी 90 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने इसकी लिए मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय को ट्रेनों की सूची भेजी है रेलवे जल्द ही शुरू करेगा 90 नई स्पेशल ट्रेनें, देखें यहां पूरी लिस्ट इन स्पेशल ट्रेनों में तत्काल बुकिंग की सुविधा में मौजूद होगी   नई दिल्ली दिनेश जैन   भारतीय रेल जल्द ही करीब 45 जोड़ी यानी 90 नई स्पेशल ट्रेनें शुरू कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने इसकी लिए मंजूरी के लिए गृह मंत्रालय को ट्रेनों की सूची भेजी है. उम्मीद की जा रही है कि ये ट्रेनें अगले सप्ताह तक शुरू हो सकती हैं. इन ट्रेनों में 120 दिन आगे तक की यात्रा के लिए टिकट बुक हो सकेगा. साथ ही ट्रेनों में तत्काल कोटे में भी कुछ सीटें रखी जाएंगी.   इन ट्रेनों में तत्काल बुकिंग की सुविधा में मौजूद होगी   इन स्पेशल ट्रेनों में तत्काल बुकिंग की सुविधा में मौजूद होगी. इन स्पेशल ट्रेनों में सफर करने के लिए भी रेलवे की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन्स को फ़ॉलो करना पड़ेगा. यानी मुसाफिर