Posts

Showing posts from May, 2020

निजी भूमि में बोर कराने का प्रमाणीकरण

Image
निजी भूमि में बोर कराने का प्रमाणीकरण श्योपुर श्योपुर जिले के अनुभाग कराहल के अंतर्गत बोरवैल मशीनो द्वारा किसानो की निजी भूमि पर बोर खनन करने हेतु वर्तमान में प्रतिबंध नही है। ऐसी स्थिति में बोर पाईन्ट निजी भूिम में होने का प्रमाणीकरण प्राप्त कर बोर कराने की सुविधा दी गई है। प्रभारी तहसीलदार कराहल श्री शिवराज मीणा ने बताया कि निजी व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर बोर कराने पर बारेवैल संचालक तथा व्यक्ति के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। इसलिए निजी भूिम में बोर कराने का प्रमाणीकरण मौजा पटवारी या कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी कराहल से प्रमाणीकरण प्राप्त किया जावे।

जेल में बंदियो से मुलाकात 30 जून तक प्रतिबंधित इनकमिंग टेलीफोनो से बंदियो से बात की व्यवस्था

जेल में बंदियो से मुलाकात 30 जून तक प्रतिबंधित इनकमिंग टेलीफोनो से बंदियो से बात की व्यवस्था श्योपुर नोबल कोरोना वारयस कोविड-19 वायरस महामारी को देखते हुए जिला जेल श्योपुर के बंिदयो की मुलाकात पर 30 जून तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। जेलर श्री वीएस मौर्य ने बताया कि जिला जेल में निरूद्ध बंदियों की उनके परिजनों से मुलाकात नोबल कोरोना वारयस कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पूर्व में 31 मई 2020 तक प्रतिबंध लगया गया था। वर्तमान में महामारी और अधिक विशाल रूप ले चुकी है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और अधिक उत्पन्न हो गया है। इस कारण जेल मुख्यालय मप्र भोपाल के निर्देशानुसार बंदियो की मुलाकात की अवधि 30 जून 2020 तक बढाई जाकर प्रतिबंधित कर दी गई है। इस अवधि में जेल में लगे इनकमिंग टेलीफोनो से बंदियो की उनके परिजनों आदि से बात करायी जावेगी।

जिला मजिस्टेªट ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश

जिला मजिस्टेªट ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश श्योपुर जिला मजिस्टेªट श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के कारण कस्बा श्योपुर अंतर्गत चूडी बाजार मे निवासरत श्री सत्यनारायण शर्मा पुत्र गप्पू शर्मा के कोरोना कोविड संक्रमण के कारण मृत्यु हो जाने व एक ही परिवार के पांच सदस्यो को कोरोना कोविड-19 पाॅजिटिव पाये जाने एवं शिवपुरी रोड, श्योपुर पर निवासरत कु. लक्ष्मी गर्ग पुत्री श्री शभूदयाल गर्ग एवं मधुवन नगर निवासरत श्री हेमन्त शर्मा पुत्र श्री रामअवतार शर्मा के भी कोरोना कोविड-19 पाॅजिटिव पाये जाने से नोबल कोरोना वारयस कोविड-19 के संक्रमण में वृद्धि को रोकने को दृष्टिगत रखते हुए दण्ड प्रक्रिया सहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए सम्पूर्ण बाजार को लाॅकडाउन घोषित करने के लिए प्रतिंधात्मक आदेश जारी किया गाय है। जारी आदेश के अनुसार कस्बा श्योपुर के सम्पूर्ण बाजार को 01 जून सोमवार एवं 02 जून मंगलवार को दो दिवस के लिए लाॅकडाउन करने हेतु प्रतिबंधित कर दिया गया है। साथ ही कस्बा श्योपुर में तत्काल प्रभाव से टोटल लाॅकडाउन घोषित किया गया है। टोटल

तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन

Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक   तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन   तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय   दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक

कल जिले मे कहा कहा विद्युत की सप्लाई रहेगी बंद

कल विद्युत बंद रहेगी  मुरैना  महाप्रबंधक श्री शिशिर गुप्ता ने बताया कि प्री-मानसून लाइन मेंटेनेंस (रख-रखाव) हेतु 1 मई 2020 को सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक 33 केव्ही देवरी, 11 केव्ही दाऊजी, सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक 33 केव्ही शिकारपुर, 11 केव्ही लश्करी पुरा फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। इसी प्रकार 1 जून को ही सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही आॅल्ड अम्बाह एवं दोपहर 1 से दोपहर 2 बजे तक 11 केव्ही कोतवाली, 11 केव्ही गांधी काॅलोनी फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। 

टीएल बैठक कल

टीएल बैठक कल  मुरैना  टीएल एवं प्रवासी मजदूरों के संबंध बैठक कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास की अध्यक्षता में 1 जून 2020 को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। बैठक में राजस्व, महिला बाल विकास, ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की जावेगी।

जौरा उपचुनाव में कई दावेदार सिंधिया समर्थक ने भी मांगा टिकिट , चम्बल अंचल कोन कोन है दावेदार

Image
जौरा उपचुनाव में कई दावेदार सिंधिया समर्थक ने भी मांगा टिकिट , चम्बल अंचल कोन कोन दावेदार मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस  मुरैना जिले में 6 विधानसभा सीटों में से 5 पर उप चुनाव होने हैं। इनमें जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी व अंबाह सीटें हैं। लेकिन इनमें सबसे ज्यादा हॉट सीट जौरा और सुमावली हो गई है। क्योंकि दोनों ही विधानसभाओं में टिकट के दावेदार अधिक हैं। साथ ही सभी दावेदार यह भी दावा कर रहे हैं कि टिकट उन्हें ही मिलेगा। हालांकि सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह में भाजपा उम्मीदवार तो तकरीबन घोषित हैं। असली खींचतान कांग्रेस में टिकट को लेकर है   चम्बल अंचल में सिंधिया समर्थक ने भी मांगा टिकिट   जौरा नगर की बात की जाये तो सिंधिया समर्धक के रूप में हमेशा सेवा देने बाले कैलाश मित्तल भी जौरा नगर के उप चुनाव में अपनी ताल ठोक सकते है जौरा नगर के साथ साथ चम्बल अंचल में खास पेहचान बना चुके कैलाश मित्तल भी जौरा से अपनी ताल ठोक सकते है   इसलिए है हॉट सुमावली विधानसभा सीट   सुमावली से कांग्रेस से विधायक बने एदल सिंह के विस से इस्तीफा देने के बाद और भाजपा ज्वाइन करने से उनका टिकट तो पक्का ही है। वहीं कांग्

कमिश्नर चंबल संभाग श्री रविंद्र कुमार मिश्रा को बनाया गया

Image
कमिश्नर चंबल संभाग श्री रविंद्र कुमार मिश्रा को बनाया गया   भोपाल अरविन्दो एक्सप्रेस   श्री आर के मिश्रा आयुक्त रेशम एवं कमिश्नर जबलपुर संभाग जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं पूर्व में दे चुके है।

अवैध खनन को लेकर शिवराज सिंह की भिंड प्रशासन पर बड़ी कार्यवाही ,एसपी पर गिरी गाज !

Image
अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्यवाही भिण्ड अरविन्दो एक्सप्रेस

प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन में जनपद कैलारस अव्वल

प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन में जनपद कैलारस अव्वल मुरैना  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा संचालित संबल योजना के तहत प्रवासी श्रमिकों के पंजीयन का कार्य गत 27 मई से 3 जून तक देशभर में किया जा रहा है। इस क्रम में कैलारस जनपद द्वारा भी श्रमिकों का पंजीयन कार्य आरंभ किया गया है। वर्तमान समय में प्रदेशभर के जिलों में पंजीयन प्रक्रिया के आरंभ में जनपद कैलारस अव्वल स्थान पर मौजूद है।    जनपद सीईओ श्री गिर्राज शर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने प्रदेश सरकार द्वारा प्रवासी श्रमिकों को रोजगार देने के उद्देश्य से पंजीयन करने की जिम्मेदारी के लिए सभी जनपद व नगरीय निकायों को निर्देशित किया था। इस क्रम में जनपद कैलारस द्वारा श्रमिकों के लिए रोजगार की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता व तेजी के साथ कार्य आरंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के आदेश के पालन में उन्होंने सभी सचिव, रोजगार सहायकों को कार्य का विभाजन किया, जिसके तहत जनपद पंचायत के सचिवों ने जनपद में शामिल सभी ग्रामों में पहुंचकर सर्वे कर श्रमिकों के आवेदन ऑनलाइन करने का कार्य आरंभ कर द

बोर्ड परीक्षाओं के लिये अधिकारियों को सौपे दायित्व

बोर्ड परीक्षाओं के लिये अधिकारियों को सौपे दायित्व  मुरैना  माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल के आदेशानुसार शेष बचीं हायर सेकेण्डरी की परीक्षायें 9 से 16 जून तक प्रातः 9 से 12 बजे तक एवं अपरान्ह 2 बजे से 5 बजे तक सम्पन्न कराई जायेंगी। परीक्षा शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जिनमें समस्त एसडीएम परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त व्यवस्थायें करने हेतु अनुविभाग स्तर पर नोडल अधिकारी रहेंगे। जिला शिक्षाधिकारी, जिला समन्वयक परीक्षा केन्द्रों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु समस्त व्यवस्थायें करने के लिये नोडल के रूप में तैनात रहेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी समस्त परीक्षा केन्द्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराने के प्रबंध करंेगे। आयुक्त नगर निगम एवं नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत परीक्षा केन्द्रों पर सैनेटाइजर करने की जिम्मेदारी सुनिश्चित करंेगे। समस्त परीक्षा केन्द्रों पर समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्रायें नाक, मुंह को ढ़ंककर रखेंगे एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन कर

जौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत इटावली व टिकटोली गुर्जर में पेयजल परिवहन करने की अनुमति 

Image
जौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत इटावली व टिकटोली गुर्जर में पेयजल परिवहन करने की अनुमति  मुरैना कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जौरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत इटावली, टिकटोली गुर्जर के ग्राम कैमाड़ी, विजय बहादुर का पुरा, छोटी खोह के लिये पेयजल परिवहन की अवधि 1 जून से 15 जून 2020 के लिये अनुमति जारी की है। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जौरा के प्रस्ताव के आधार पर ग्रामीण क्षेत्रों में समस्या ग्रसित ग्रामों में पेयजल परिवहन की अनुमति प्रदान की है। उन्होंने बताया कि उपयोग किये गये संसाधन अनुसार हुये व्यय से संबंधित जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर लाॅकबुक बिल व्हाउचर आदि जनपद पंचायत जौरा द्वारा तैयार कर निर्धारित अवधि के उपरांत बिल राजस्व लेखा शाखा जिला मुरैना में प्रस्तुत किये जावेंगे। 

कोविड-19 की गंभीर परिस्थिति ज्ञात होने पर निगम के वार्ड क्रमांक 15 आजाद नगर एवं तहसील पोरसा के पालि में आगामी आदेश तक कफ्र्यू रहेगा

कोविड-19 की गंभीर परिस्थिति ज्ञात होने पर निगम के वार्ड क्रमांक 15 आजाद नगर एवं तहसील पोरसा के पालि में आगामी आदेश तक कफ्र्यू रहेगा     मुरैना  शासन की गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान स्थिति में कोरोना के संक्रमित नये केस कई स्थानों पर चिन्हित हुये है। जिसमें नगर निगम के वार्ड क्रमांक 15 आजाद नगर एवं तहसील पोरसा के ग्राम पालि में कोविड-19 पॉजीटिव व्यक्ति पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अधीन जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये आजाद नगर एवं ग्राम पालि में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों के अधीन अन्य आदेश होने तक कफ्र्यू लगाने के आदेश प्रसारित किये है। कफ्र्यू के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा, किसी भी प्रकार के आयोजन नहीं करेगा। अन्य कोई व्यक्ति घोषित कफ्र्यू क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।        पुलिस प्रशासन द्वारा जारी आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जायेगा। चूंकि यह आदेश जन सामान्य के जनमाल की सुरक्षा तथा भविष्य मंे लोकशान्ति भंग होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुये जार

सेवा निवृत्त जमादार श्री भोलाराम को भावभीनी विदाई

Image
सेवा निवृत्त जमादार श्री भोलाराम को भावभीनी विदाई   श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस   कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय श्योपुर में पदस्थ जमादार श्री भोलाराम द्वारा शासकीय सेवा की अधिवर्षिकी आयु पूर्ण करने पर उनको कलेक्टर कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियो ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में भावभीनी विदाई दी। जमादार श्री भोलाराम ने अपने शासकीय सेवाकाल में दी गई सेवाओ की जानकारी दी। साथ ही विदाई सामरोह को आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव, डीएफओ कूनो श्री पीके वर्मा, अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, अधीक्षक कलेक्ट्रेट श्री बाबूलाल आर्य, प्रभारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल शर्मा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख श्री नाथूराम सखवार, रीडर कलेक्टर श्री दिलीप बंसल, स्टेनो श्री राकेश शर्मा, एडीएम रीडर श्री लालकृष्ण आर्य, नाजीर श्री सत्यनारायण शर्मा, रिकार्ड लिपिक श्री हरग्यान सोलकी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विदाई समारोह में कहा कि सभी शासकीय अधिकारी/कर्मचारियो को अपना सेवाकाल पूरा करने

कलेक्टर-एसपी ने काॅटेन्टेमेंट जोन चूडी मार्केट का भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं काॅटेन्टमेंट जोन की गली-गली में घूमें कलेक्टर-एसपी

Image
कलेक्टर-एसपी ने काॅटेन्टेमेंट जोन चूडी मार्केट का भ्रमण कर देखी व्यवस्थाएं काॅटेन्टमेंट जोन की गली-गली में घूमें कलेक्टर-एसपी   श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस   कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने कोरोना पाॅजिटिव मृतक लक्ष्मीनारायण शर्मा एवं मुम्बई से आये कोरोना पाॅजिटिव श्री हेमन्त शर्मा के निवास क्षेत्र चूडी मार्केट को काॅटेन्टमेंट जोन की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही काॅटेन्टमेंट जोन की गलियों में घूमकर कोरोना संक्रमण से बचाव की दिशा में जन-जन को संदेश दिया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्ष सिहं, सहायक कलेक्टर श्री पवार नवजीवन विजय, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय एवं अन्य विभागीय अधिकारी उनके साथ थे। जिला मजिस्टेªट श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने श्योपुर शहर के चूडी मार्केट का भ्रमण कर विभागीय अधिकारियों को काॅटेन्टमेंट जोन में आवश्यक सुविधाए देने के निर्देश दिये। साथ ही काॅटेन्टमेंट जोन में मेडीकल टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वे के दौरान स्वास्थ्य जांच का कार्य जारी रखा जावे। साथ ही निर्धारित प्रपत्र पर जानकारी का संकलन की जावे। इसी प

मदिरा दुकाने भी सुबह 7 से सायं 7 बजे तक खुलेंगी

Image
मदिरा दुकाने भी सुबह 7 से सायं 7 बजे तक खुलेंगी   श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस   मदिरा, भांग दुकानों पर कोरोना वायरस से समुचित सुरक्षा एवं बचाव संबंधी सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाल का विशेष रूप से पालन किया जाए। किसी भी स्थिति में मदिरा दुकानों के शॉपवार, अहातों, आसपास मदिरापान कराया जाना पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। लायसेंसी द्वारा प्रत्येक मदिरा, भांग दुकान के बाहर साबुन-पानी सैनेटाईजर की व्यवस्था रखने के साथ ही प्रत्येक ग्राहक द्वारा हाथ सेनेटाईज करने पर ही मदिरा या भांग का विक्रय किया जावे। किसी भी स्थिति में ग्राहक द्वारा हैंडवाश, सैनेटाईजेशन न करने पर मदिरा, भांग का विक्रय न किया जावें। प्रत्येक मदिरा, भांग दुकान पर कार्यरत कर्मचारी एवं आने वाले ग्राहक द्वारा मास्क का उपयोग किया जाए। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये हैं कि एक मीटर की दूरी संबंधी सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकाल का पालन किया जावे। आरोग्य सेतु एप को बढ़ावा देने के लिए मदिरा, भांग की दुकानों में कार्यरत कर्मचारी प्रत्येक ग्राहक से आरोग्य सेतु एप को मोबाईल में डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें।

40 एमबीए पर विधुत प्रदाय 01 जून को रहेगा बंद

Image
40 एमबीए पर विधुत प्रदाय 01 जून को रहेगा बंद   श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस   132 केव्ही उपकेन्द्र विजयपुर पर स्थापित 40 एमबीए पर 01 जून को प्रातः 01 बजे से दोपहर 12 बजे तक विधुत प्रदाय बंद रहेगा। महाप्रबंधक विधुत कंपनी श्री दिनेश सुखिजा ने बताया कि 01 जून को उपकेन्द्र विजयपुर पर स्थापित 40 एमबीए ट्रांसफार्मर पर आवश्यक प्री मानसून मेंन्टेनेस का कार्य किया जाना है। इस हेेतु 01 जून को प्रातः 07 बजे से दोहपर 12 बजे तक 132 केव्ही उपकेन्द्र विजयपुर से निर्गमित 33 केव्ही वीरपुर, गढी, अगरा एवं दोर्द फीडर पर विधुत सप्लाई बंद रहेगी। जिसमें लगभग 13 मेगावाट भार प्रभावित रहेगा। इंगित फीडरो पर आवश्यकतानुसर समय घटाया/बढाया जा सकता है। संबंधित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्रभावित उपभोक्ताओ को होने वाली असुविधा के लिए कंपनी को खेद है।

युवक को बंधक बनाकर गर्म रॉड से दागा

Image
युवक को बंधक बनाकर गर्म रॉड से दागा 20 हजार नगद सहित मोबाइल लूट लिया कोलारस अरविन्दो एक्सप्रेस   जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थााना क्षेत्र के ग्राम विजयपुरा में दो आरोपीयों ने एक युवक को बंधक बनाकर उसकी जांग पर लोहे की रोड गर्म कर दाग दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से जल गया। उसके बाद युवक से आरोपीयों ने नगदी सहित मोबाईल लूट लिया। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना रन्नौद में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है   आरोपीयों ने युवक को बंधक बनाया   जानकारी के अनुसार नरेन्द्र पुत्र हरीशकर श्रीवास्तव उम्र 31 साल निवासी विजयपुरा हाल निवासी विकास नगर गुना लॉकडाउन के बाद से वह रन्नौद में रह रहा था। बीते रोज गांव के ही आरोपी देवेन्द्र लोधी और हल्के जाटव नरेन्द्र को अपने साथ देवेन्द्र लोधी के घर ले गए। जहां ले जाकर आरोपीयों ने युवक को बंधक बनाकर डाल दिया। उसके बाद आरोपी युवक को रंगदारी दिखाते हुए पैसे की मांग करने लगे। जिसपर युवक ने पैसे देने से इंकार कर दिया   मामला दर्ज किया   उसके बाद आरोपीयों ने लोहे की रौड को गर्म कर युवक की जांघ

जौरा के डाकखाने में कर्मचारी कर रहे है झीगा लाला मस्ती , कर्मचारी मस्त ओर ग्राहक सेवा से त्रस्त

Image
जौरा के डाकखाने में कर्मचारी कर रहे है झीगा लाला मस्ती कर्मचारी मस्त ओर ग्राहक सेवा से त्रस्त   जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस   जौरा नगर में डाक खाना ऑफिस में कर्मचारी इस तरह से झीगा लाला मस्ती में डूबे है जिस का जीता जाता उदाहरण कई बार देखने को मिलता है इसी सप्ताह एक महिला ने परेशान होकर कर्मचारियों की शिकायत मंत्रालय को किया था उस के बाद भी शिकायत थमने का नाम नही ले रही है   बचत खाते में नोमानी फिर भी नही मिला 2 साल मे पैसा कब मिलेगा   स्व मोहन लाल सिंघल ने डाक खाना में एक बचत खाता खोलकर अपनी जमा पूंजी खाते में जमा करते रहे जिस से आगे काम यही पैसा आये लेकिन यही पैसा अब इनके परिवार को डाक खाने से बापस लेने में काफी पापड़ बेलने पड़ रहे है पैसा कब मिलेगा पीड़ित परिवार उच्चाधिकारियों से पूछ रहा है सबाल    क्लेम्प का चेक नोमानी की जगह म्रतक के नाम बनाया   कर्मचारी इतने झीगा लाला मस्ती में डूबे है कि म्रतक के परिवार ने बताया कि 2 साल हो गए लेकिन आज तक नोमानी को पैसा नही मिला एक चेक बनाया बो भी पिताजी के नाम पर जो किसी काम का चेक नही रहा पीड़ित परिवार ने उच्च अधिकारियों को शिकायत की है कि मामले की न

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक-एक कोरोना मृत्यु का एनालिसिस प्रारंभ किया

Image
इलाज की सर्वोत्‍तम व्यवस्था सुनिश्चित कर मृत्यु दर कम करें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने एक-एक कोरोना मृत्यु का एनालिसिस प्रारंभ किया कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की भोपाल मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना इलाज की सर्वोत्तम व्यवस्था सुनिश्चित कर मृत्यु दर को कम करना है। हमारे लिए हर जान कीमती है। इलाज में थोड़ी भी चूक बर्दाश्त नहीं होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज वरिष्ठ अधिकारियों एवं चिकित्सकों के साथ एक-एक कोविड डैथ का एनालिसिस वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रारंभ किया। सर्वप्रथम मेडिकल कॉलेज इंदौर के डीन एवं चिकित्सा विशेषज्ञ के साथ वहां हुईं कोविड मृत्यु का विस्तृत विश्लेषण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री संजय शुक्ला, आयुक्त जनसंपर्क श्री सुदाम पी. खाड़े आदि उपस्थित थे।     कहीं भी कम्युनिटी स्प्रैड की स्थिति न बने मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी कम्युन

बाढ़ नियंत्रण योजना को प्रभावी तरीके से अमल करने के कमिश्नर श्री ओझा ने दिये निर्देश

Image
बाढ़ नियंत्रण योजना को प्रभावी तरीके से अमल करने के कमिश्नर श्री ओझा ने दिये निर्देश  बाढ़ की सूचना मिलते ही आपदा प्रबन्धन प्रभावी कार्यवाही करें  बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ का भी गठन हो       मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   चंबल संभाग के कमिश्नर श्री एमबी ओझा ने मुरैना जिले के लिये बनाई गई बाढ़ नियंत्रण योजना का प्रभावी तरीके से अमल करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है। उन्होंने कहा कि पिछली वर्ष आई बाढ़ के समय जो कमिया देखी गई हो, उन्हंे रेखांकित कर उन पर प्रभावी अमल सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि नाव चलाने वाले नाविकों, गौताखोरों सहित आपदा प्रबन्धन में लगने वाले मैदानी अमले को पूरी तरह से प्रशिक्षित किया जाये।     चंबल कमिश्नर श्री ओझा शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय मुरैना के सभाकक्ष में आगामी वर्षाऋतुु में अतिवर्षा बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिये मुरैना के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, पुलिस अधीक्षक डाॅ. असित यादव, जिला पंचायत के सीईओ श्री तरूण भटनागर, अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री अमरसत्य गुप्ता, सिंचाई, होमगार्ड सहित अन्

कोरोना वायरस प्रभावितों का बेहतर उपचार हो - चंबल कमिश्नर 

Image
कोरोना वायरस प्रभावितों का बेहतर उपचार हो - चंबल कमिश्नर    मुरैना   चंबल संभाग के कमिश्नर श्री एमबी ओझा ने कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल से कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित होने वाले प्रभावितों का बेहतर उपचार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अब आपके पास ट्रूनेट जांच मशीन सहित सभी सामान उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि एक 73 वर्षीय महिला जो पूर्व से अन्य बीमारियों से ग्रसित थी, कि मृत्यु को छोड़कर अन्य, किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है। यह एक अच्छी उपलब्धी है। उन्होंने कहा कि अब जिला अस्पताल में टेस्ट करने वाले किट भी आ गई है। उन्होंने कहा कि यह उल्लेखनीय है कि जितने पाॅजीटिव मरीज बढ़े, उससे अधिक ठीक होकर भी गये है।    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आईसोलेशन वार्ड में 30 पलंगों की सुविधा है, जिसे बढ़ाकर 40 कर दिया गया है। अस्पताल में आॅक्सीजन सुविधा भी उपलब्ध है। डाॅ. बांदिल ने बताया कि 2 हजार 324 जांचे हो चुकी है, प्राप्त रिपोटों में 2 हजार 236 निगेटिव, 89 रिपोर्ट पाॅजीटिव पाई गई थी, जिनमें से 60 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज ह

चंबल कमिश्नर श्री औझा ने विभागीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

Image
चंबल कमिश्नर श्री औझा ने विभागीय व्यवस्थाओं की समीक्षा की    मुरैना    चंबल संभाग के कमिश्नर श्री एमबी ओझा ने शुक्रवार को चंबल संभाग के कार्यालय की विभागीय व्यवस्थाओं को देखा। मौके पर अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चैहान उपस्थित थे।         चंबल कमिश्नर ने विभागीय समीक्षा में पूर्व कलेक्टरों सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की चल रही विभागीय जांच, निलंबित हुये अधिकारियों, कर्मचारियों तथा संभाग में अटैच अधिकारियों की जानकारी बिन्दुवार प्राप्त की। कमिश्नर ने कहा कि रिक्त पदों को भरने के लिये कर्मचारियों का प्रस्ताव व्यापंम को नहीं भेजा हो तो तत्काल प्रस्ताव बनाकर व्यापम को भेजें।   जानकारी में बताया कि जनपद पंचायत विजयपुर के सीईओ अरविन्द सिंह, तहसीलदार कराहल अमिता सिंह, भिण्ड जिले के नायब तहसीलदार रविश सिंह भदौरिया, सहायक आयुक्त सहकारिता श्री रविशंकर द्विवेदी, बीओ श्योपुर केसी गोयल, बीआरसी महावीर सिंह तोमर निलंबित हुये है, इन सभी के आरोप पत्र भी जारी किये गये। इसके अलावा 3 पूर्व कलेक्टरों की विभागीय जांच भी है। पुरानी शिकायतों में श्री संदीप शर्मा की लम्बित है। रिक्त पदों में आॅडीटरों के दो प

कोविड-19 की गंभीर परिस्थिति ज्ञात होने पर निगम के वार्ड क्रमांक 12 पुरानी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में आगामी आदेश तक कफ्र्यू रहेगा 

Image
कोविड-19 की गंभीर परिस्थिति ज्ञात होने पर निगम के वार्ड क्रमांक 12 पुरानी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में आगामी आदेश तक कफ्र्यू रहेगा    मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   शासन की गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान स्थिति में कोरोना के संक्रमित नये केस कई स्थानों पर चिन्हित हुये है। जिसमें नगर निगम के वार्ड क्रमांक 12 पुरानी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में कोविड-19 पॉजीटिव व्यक्ति पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अधीन जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये पुरानी हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों के अधीन अन्य आदेश होने तक कफ्र्यू लगाने के आदेश प्रसारित किये है। कफ्र्यू के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा, किसी भी प्रकार के आयोजन नहीं करेगा। अन्य कोई व्यक्ति घोषित कफ्र्यू क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।       पुलिस प्रशासन द्वारा जारी आदेश का सख्ती से पालन यह आदेश जन सामान्य के जनमाल की सुरक्षा तथा भविष्य में लोकशान्ति भंग होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुये जारी किया गया है तथा इत

किसान भाई प्रधानमंत्री मान धन योजना का लाभ लें

Image
किसान भाई प्रधानमंत्री मान धन योजना का लाभ लें   मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना शुरू की गई है। जो प्रदेश के किसानों के लिये भी लागू है। इस योजना के तहत पंजीकृत कृषक जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक है। दो हैक्टेयर तक भूमि हो, ऐसे कृषकों को 60 वर्ष की उम्र के पश्चात 3 हजार रूपए प्रतिमाह पेंशन प्राप्त होगी। कृषक की मृत्यु होने पर कृषक की पत्नी को 1500 रूपए की राशि मासिक पेंशन के रूप में प्राप्त होगी।    किसान भाई इस योजना का लाभ लेने हेतु अपना पंजीयन अपने विकासखंड में स्थित किसी भी नजदीकी लोक सेवा केन्द्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर निःशुल्क करा सकते हैं। योजना का लाभ लेने हेतु कृषक को अपनी अंश राशि नगद अथवा पीएम किसान रजिस्टर्ड बैंक एकाउण्ट से ऑटो डेबिट का विकल्प चुन सकते हैं। पंजीयन हेतु कृषकों को खसरा, खतौनी की नकल, आधारकार्ड, दो फोटो एवं बैंक पासबुक अपने साथ लेकर जाना होगा।   उम्र के मान से किसानों को देना होगा प्रीमियम 18 वर्ष के कृषक को 55 रूपए प्रतिमाह के हिसाब से 42 वर्ष तक कुल 28536 रूपए प्रीमियम जमा करना होगा। 61 वर्ष की उम्र होने प

छात्र संघ ने कोरेना वॉरियर्स के रूप में सेवाएं दे रहे टीआई अम्बाह एवं समस्त स्टाफ का किया सम्मान

Image
छात्र संघ ने कोरेना वॉरियर्स के रूप में सेवाएं दे रहे टीआई अम्बाह एवं समस्त स्टाफ का किया सम्मान अम्बाह अरविन्दो एक्सप्रेस मध्यप्रदेश अजाक्स छात्र संघ अम्बाह जिला मुरैना के द्वारा आज टीआई श्री शिव सिंह यादव जी एवं एसआई पारस सिंह परिहार व कार्यालय के समस्त स्टॉफ का शोल एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। जिसमें अजाक्स छात्र संघ जिला अध्यक्ष सूरज सखवार जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिंह डंडोतिया, कोषाध्यक्ष संदीप दंडोतिया अशोक कुमार सखवार, हर्ष भूषण, शिवराज सिंह, विवेक सैनी, मनोज कतरोलिया, मनीष डंडोतिया, मौजूद थे

इतिहास में पहली बार ग्रामीणों को "स्वामित्व योजना" में मिलेगा आबादी भूमि का मालिकाना हक मुख्यमंत्री श्री चौहान

इतिहास में पहली बार ग्रामीणों को "स्वामित्व योजना" में मिलेगा आबादी भूमि का मालिकाना हक मुख्यमंत्री श्री चौहान   भोपाल अरविन्दो एक्सप्रेस       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अभी तक भारत में ग्रामीण क्षेत्र में आबादी की भूमियों का सर्वेक्षण और अभिलेख का कार्य नहीं किया गया था। ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी आवासीय सम्पत्ति होने पर भी वे ग्रामीणों की आड़े वक्त पर काम नहीं आ पाती थी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण भारत की इस समस्या को समझा तथा इतिहास में पहली बार ग्रामीणों को उनकी आबादी भूमि का मालिकाना हक देने के लिये "स्वामित्व योजना" प्रारंभ की है। इस योजना के प्रथम वर्ष में प्रदेश के 10 जिलों का चयन किया गया है। शेष जिले अगले वर्ष लिये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण आबादी क्षेत्र का सर्वे किया जाकर अधिकार अभिलेख तैयार किये जायेंगे। ग्रामीण जनता को उनके भूखण्ड पर मालिकाना हक प्रदान किये जाने के प्रमाण स्वरूप उन्हें स्वामित्व अभिलेख प्रदाय किये जायेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ग्रामीणों के

जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम ई-दक्ष केन्द्र में स्थापित जानकारी हेतु दूरभाष की सुविधा

Image
जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम ई-दक्ष केन्द्र में स्थापित जानकारी हेतु दूरभाष की सुविधा   श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस   कलेक्टर राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिले में किसी भी संक्रमण की सूचना के आदान-प्रदान हेतु कलेकटर कार्यालय श्योपुर में जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम ई-दक्ष केन्द्र में स्थापित किया गया है। इन कन्ट्रोलरूम मे ंकर्मचारियो की ड्यूटी 15 जून तक लगाई जाकर प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दिये है।   अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला स्तरीय कन्ट्रोलरूम में प्रभारी अधिकारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अनिल कुमार शर्मा मो.न.9425337264 एवं सहायक पेंशन अधिकारी श्री गिर्राज शर्मा मो.न. 9926233993 को नियुक्त किया है। कन्ट्रोलरूम पर दूरभाष क्र. 07530-222631 जानकारी के लिए स्थापित कर दिया गया है। साथ ही 30 कर्मचारियो की 24 घंटे में तीन पालियो में ड्यूटी लगा दी गई है।

कलेक्टर-एसपी ने काॅटेन्टेमेंट एरिया खोजीपुरा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Image
कलेक्टर-एसपी ने काॅटेन्टेमेंट एरिया खोजीपुरा की व्यवस्थाओं का लिया जायजा कोरोना पाॅजिटिव नर्स लक्ष्मी गर्ग के घर एवं मोहल्ला की ली जानकारी   श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस   कलेक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने कोरोना पाॅजिटिव आई नर्स लक्ष्मी पुत्री शभूदयाल गर्ग निवासी खोजीपुरा के घर एवं घर से 1/2 किलोमीटर दूरी क्षेत्र के लिए बनाये गये काॅटेन्टमेंट एरिया का आज अधिकारियों की टीम के साथ जायजा लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्ष सिहं, सहायक कलेक्टर श्री पवार नवजीवन विजय, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, एसडीओपी श्री रामतिलक मालवीय, नायब तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह उपस्थित थे   जिला मजिस्ट्रेट ने ग्राम खोजीपुरा का भ्रमण के दौरान अधिकारियो से चर्चा की   जिला मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने ग्राम खोजीपुरा का भ्रमण के दौरान अधिकारियो से चर्चा करते हुए कहा कि काॅटेन्टमेंट एरिया में तैनात मेडीकल टीम घर-घर जाकर सर्वे के दौरान स्वास्थ्य जांच घर-घर की जावे। साथ ही निर्धारित प्रपत्र पर जानकारी का संकलन किया जावे। साथ ही काॅट

ब्रेकिंग : मुरैना जिले में फिर मिला कोरोना का मरीज

Image
ब्रेकिंग : मुरैना जिले में फिर मिला कोरोना का मरीज   मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   आज मुरैना जिले की हेल्थ बुलेटिन दिनांक 29.05.2020, स्वास्थ्य विभाग जिला मुरैना  दिनांक 28.05.2020 की देर रात्रि ग्वालियर लैब से कोविड 19 के 45 सेम्पलो की जाॅच रिपोर्ट डी0आर0डी0ई ग्वालियर प्राप्त हुई जिसमें 1 पाॅजीटिव, 44 निगेटिव की रिपोर्ट है

पीपीई किट पहने एंबुलेंस का स्टाफ गश खाकर सड़क पर गिरा

Image
पीपीई किट पहने एंबुलेंस का स्टाफ गश खाकर सड़क पर गिरा डॉक्टरों ने इलाज के लिए हाथ तक नहीं लगाया   सागर में 25 मिनट तक बेहोश पड़ा रहा पैरामेडिकल स्टॉफ को डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों ने हाथ तक नहीं लगाया। दोपहर दो बजे 44 डिग्री टेम्परेचर में मरीजों को शिफ्ट कर रहा था एंबुलेंस का स्टाफ   पीपीई किट पहने होने की वजह से स्टाफ को हीट स्ट्रोक लगा, झटके आने लगे थे सागर अरविन्दो एक्सप्रेस   बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में अपनी जान पर खेलकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की शिफ्टिंग करने वाले 108 एंबुलेंस के पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अमानवीय व्यवहार करने का मामला सामने आया है। यहां भीषण गर्मी में पीपीई किट पहने एंबुलेंस में तैनात पैरामेडिकल कर्मचारी गश खाकर गिर गया। करीब 25 मिनट तक वह जमीन में पड़ा रहा। लेकिन, वहां मौजूद डॉक्टर व स्टाफ उसकी मदद के लिए आगे नहीं आए।   मामला बुधवार का है 108 एंबुलेंस में दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दोपहर 2 बजे टीबी अस्पताल से बीएमसी शिफ्ट किया जा रहा था। इसी दौरान 44 डिग्री तापमान में बॉडी सूट (पीपीई किट) पहने होने के कारण बीएमसी के गेट पर एंबुलेंस में तैनात स्टाफ हीरालाल प्रजापत

जौरा नगर में सिस्टम की खुली पोल दिव्यांक महिला ने बताई आप बीती 

Image
जौरा नगर में सिस्टम की खुली पोल दिव्यांक महिला ने बताई आप बीती  राशन बाटने में रही है धाधले बाजी संबंधित विभाग नही करता सुनबाई जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस जौरा नगर में राशन वितरण से लेकर गरीबो को मिलने बाली सुभीदाओ की पोल इस महिला ने खोल कर रख दी महिला श्रीमती नीलम शाक्य दिव्यांग निवासी रूनी पुर रोड राशन मिलने का स्थान सब्जी मंडी के पास मिलता है लेकिन इस ने राशन वितरण में चोकाने बाला व्यान देकर सब को चौक दिया है बताई राशन मिलने में आपबीती इस दिव्यांग महिला ने बताया कि पात्रता पर्ची में परिवार के दो लोगो (स्वयं ओर पति) का नाम है लेकिन राशन एक ही व्यक्ति का मिल रहा है आला अधिकारियों को बताया भी था लेकिन चक्कर लगा लगा कर यहाँ दिव्यांग महिला हार गई है जौरा नगर में समस्या हो गई है आम   राशन वितरण से लेकर मिलने बाली सुभिदाओ से लेकर इस तरह के पीड़ित परिवार जिम्मेदार अधिकारियों के चक्कर लगा लगा कर थक गये है लेकिन इन लोगो की सुनबाई होना तो दूर विभाग इन लोगो को धक्के मार कर भगा रहा है   अरविन्दो एक्सप्रेस ग्रुप से जुड़े Follow this link to join my WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/BfD1etKNWS

जौरा नगर में कोरोना संदिग्ध को मिल रही है धड़ल्ले से दवा

Image
जौरा नगर में कोरोना संदिग्ध को मिल रही है आसानी से दवा  दर्जनो कोरोना संदिग्ध लोग इन इन जगहो पर करा रहे है अपना इलाज : प्रशासन को खबर तक नही मरीजों का रिकॉर्ड रखे बिना मेडिकल स्टोर बेच रहे सर्दी, खांसी की दवाए   जौरा शहर के लगभग सभी मेडिकल स्टोर सर्दी, जुकाम, बुखार और गले में दर्द से संबंधित बीमारी के मरीजों का रिकॉर्ड रखे बगैर दवाओं की बिक्री कर रहे हैं। इन दवाओं का सामान्य तरीके से विक्रय किया जा रहा है। इसके लिए स्टोर संचालक लोगों से डॉक्टर के पर्चे की मांग भी नहीं कर रहे हैं। इसकी मॉनिटरिंग करने वाले ने भी इस महत्वपूर्ण जानकारी को जुटाने में उदासीनता बरती है। स्थिति यह है कि सर्दी, खांसी, जुकाम कोरोना लक्षणों में शामिल होने के बाद भी संचालक रजिस्टर तक मेंटेन नहीं कर रहे हैं। परिणामस्वरूप मरीजों की जानकारी इखट्टा करने के लिए शुरू किया गया सरकारी अभियान दम तोड़ रहा है। इसके अलावा सीरी और आइएलआइ के अंतर्गत निजी डॉक्टरों से मिलने वाली जानकारी भी प्रशासन के पास नहीं पहुंच रही है। यह थे निर्देश अपने क्षेत्र की सभी दवा दुकानों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए थे सर्दी-जुकाम की दवा खरीदने वाल

एसडीएम सुश्री अंकिता धाकरे के आने के बाद डिप्टी कलेक्टर को कलेक्टर ने सौंपे कलेक्ट्रेट में कार्य 

एसडीएम सुश्री अंकिता धाकरे के आने के बाद डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया को कलेक्टर ने सौंपे कलेक्ट्रेट में कार्य  मुरैना  सामान्य प्रशासन विभाग के आदेशानुसार सुश्री अंकिता धाकरे को पुनः एसडीएम सबलगढ़ पदस्थ किया है। आदेश के अनुसार कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया को कलेक्ट्रेट कार्यालय की शाखाओं का प्रभार सौंपा है। जिसमें नजूल, जिला अभिलेखागार, लोक सेवा गारण्टी, एएसआर/एएसजी, आवक-जावक शाखा, राजस्व लेखा, रेवन्यू मोहरर्र, तकाबी पुनर्वास एवं समय-समय पर कलेक्टर द्वारा सौंपे गये कार्य। डिप्टी कलेक्टर श्री बराहदिया के लिंक आॅफीसर संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे होंगे। 

डीडीओ अपने अधीनस्थ स्टाॅफ का वेतन माह की 01 तारीख को आहरण करें

Image
डीडीओ अपने अधीनस्थ स्टाॅफ का वेतन माह की 01 तारीख को आहरण करें   श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस   कोषालय अधिकारी श्री मुन्ना खान ने जिले के डीडीओ से आग्रह किया है कि वे अपने विभाग के अधीनस्थ स्टाफ का वेतन माह की 1 तारीख को अनिवार्य रूप से आहरण करें । उन्होने बताया कि आहरण अधिकारियों द्वारा रुचि न लेने से इस जिले का प्रदेश में स्थान वहुत नीचे आ गया है । जबकि भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर जैसे जिले काफी उच्च स्तर पर हैं । इसलिए डीडीओ अनिवार्य रूप से माह की 01 तारीख तक अपने समस्त स्टाॅफ का वेतन आहरण करने की व्यवस्था करे।

मुख्य सचिव श्री इकबाल सिहं बैस की अध्यक्षता में वीसी आयोजित जिला प्रशासन द्वारा वीसी के निर्देशो पर अमल शुरू

मुख्य सचिव श्री इकबाल सिहं बैस की अध्यक्षता में वीसी आयोजित जिला प्रशासन द्वारा वीसी के निर्देशो पर अमल शुरू   श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस   मुख्य सचिव श्री इकबाल सिहं बैस की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय वीसी का आयोजन आज किया गया। जिसमें प्रदेश के कमिश्नर, कलेक्टर, मेडिकल काॅलेज के डीन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन द्वारा हिस्सा लिया। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिहं बैस ने वीसी में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत की जा रही कार्यवाहियंो कें संबंध में जिला कलेक्टरो से चर्चा की। साथ ही फीवर क्लीनिक के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं की दिशा में निर्देश दिये। साथ ही प्राईवेट क्लीनिक, फीवर क्लीनिक का उपयोग गाईड लाईन के अनुसार किया जावे। इसी प्रकार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की गतिविधियो पर चर्चा की। मुख्य सचिव ने आॅक्सीजन बैड प्लान की सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही मेंडिकल फेसेलिटी पर चर्चा की। वीसी में मुख्य सचिव श्री बैस ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वी बोर्ड की परीक्षा 08 जून से शुरू की जा रही है। इन परीक्षाओ मे ंछात्र केन्द्र पर परीक्षा देने जावेगे। इसलिए सभी

जिला मजिस्ट्रेट ने पाॅजीटिव नर्स लक्ष्मी गर्ग के घर क्षेत्र को काॅटेन्टमेंट जोन घोषित

Image
जिला मजिस्ट्रेट ने पाॅजीटिव नर्स लक्ष्मी गर्ग के घर क्षेत्र को काॅटेन्टमेंट जोन घोषित काॅटेन्टमेंट एरिया के लिए सर्विलेंस हेतु दल गठित   श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस   जिला मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) एवं 71 (2) में निहित शक्तियो का प्रयोग करते हुए नर्स लक्ष्मी पुत्री श्री शभूदयाल गर्ग, मावा वालो का मकान शिवपुरी रोड श्योपुर में पाये गये कोविड-19 संक्रमित पाॅजीटिव केश के घर को ईपी सेंटर घोषित करते हुए 1/2 किलोमीटर दूरी क्षेत्र को काॅटेन्टमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार नर्स लक्ष्मी गर्ग के घर से 1/2 किलोमीटर दूरी क्षेत्र के समस्त घरो का सर्वे कराने के निर्देश सीएमएचओ डाॅ एआर करोरिया एवं सिविल सर्जन डाॅ आरबी गोयल को दिये है। साथ ही कोरोना महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन हेतु दी एपीडेन्स डीसीज कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के अतंर्गत काॅटेन्टमेंट एरिया के सर्विलेंस हेतु दल गठित किया गया है। जिसके अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक शिवपुरी रोड से लेकर शभू मावा वाले के मकान तक, पंजाब नेशनल बैंक के बगल की गली में मुख्य रोड, डाॅ,

चम्बल संभाग में पुलिस विभाग में निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के थोकबंद तबादले मची खलबली

Image
चम्बल संभाग में पुलिस विभाग में निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के थोकबंद तबादले मची खलबली देखे सूची 

जौरा के पोस्ट ऑफिस में भ्रष्टाचार का तांडव मंत्रालय को ट्वीट कर जानकारी दी

Image
जौरा के पोस्ट ऑफिस में भ्रष्टाचार का तांडव मंत्रालय को किया ट्वीट   जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस   जौरा नगर के पोस्ट ऑफिस में भ्रष्टाचार का तांडव खुले आम मचा रखा है ग्राहकों को सेवा की बजह ऑफिस से धक्का देकर भगाया जा रहा है ग्राहकों के 3 - 3 साल होने के बाद भी नही मिल रहे क्लेम्प के पैसे बस मिल रहे है दलाल   मामला यहां है   जौरा नगर के पोस्ट ऑफिस में ग्राहक ने अपना बचत खाता खुलबाया था जिस से अपनी जमा पूंजी भविष्य में काम आ सके ग्राहक की मत्यु हो जाने के बाद नोमानी को मुत्यु के 3 साल के बाद भी आज दिनाक तक क्लेम्प का पैसा नही मिला   पीड़ित महिला ने बताया कि पोस्ट ऑफिस के 2 साल से चक्कर क्लेम्प का पैसा पाने के लिये लगाये थे फॉर्म ओर स्टाम्प भी पोस्ट ऑफिस कार्यालय में जमा कराये थे 2 साल हो गई लेकिन आज दिनांक तक क्लेम्प के पैसे नही मिले   क्लेम्प का चेक आया पीड़ित महिला को पता नही   पोस्ट ऑफिस में पीड़ित महिला का क्लेम्प का चेक भी आया लेकिन ना ही पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ने बताया और ना ही जानकारी मिली   पीड़ित महिला के बच्चो से मिले दलाल   एक दलाल ने कमीशन के कुछ पैसे मांगने की बात कही तभी काम होने की

राजस्थान/पंजाब से श्योपुर/पोहरी के 37 प्रवासी मजदूर पहुंचे सामरसा बाॅर्डर

राजस्थान/पंजाब से श्योपुर/पोहरी के 37 प्रवासी मजदूर पहुंचे सामरसा बाॅर्डर   श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान के निर्देश पर अन्य राज्यो से मप्र के श्रमिको की हो रही वापसी के अंतर्गत राजस्थान/पंजाब से श्योपुर, बडौदा, कराहल एवं पोहरी के 37 प्रवासी मजदूर आज श्योपुर सामरसा बाॅर्डर पहुंचे। इन मजदूरो की स्क्रीनिंग सामरसा बाॅर्डर पर की जाकर सभी मजदूरो को उनके घर भिजवाने की कार्यवाही की गई।   कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान/पंजाब मंें नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के लाॅकडाउन में फसें श्योपुर के 12, बडौदा के 17, कराहल के 08 एवं पोहरी के 03 कुल 37 मजदूर जिनकी सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क पहनकर स्की्रनिग का कार्य श्योपुर बाॅर्डर पर ही कराया। इसके बाद सभी मजदूरो को उनके घर भिजवाने की व्यवस्था की गई।

ग्रामीणों और केन्द्रीय टिड्डी नियंत्रण दल के अधिकारियों से सतत् सम्पर्क करें कृषि विभाग द्वारा नियंत्रण की प्रभावी कार्यवाही

ग्रामीणों और केन्द्रीय टिड्डी नियंत्रण दल के अधिकारियों से सतत् सम्पर्क करें कृषि विभाग द्वारा नियंत्रण की प्रभावी कार्यवाही   श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस   कृषि विभाग के सभी जिला एवं अनुभाग स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि टिड्डी दलों के रात्रि ठहराव के स्थान सुनिश्चित होने पर तत्काल आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करें। स्थानीय प्रशासन एवं केन्द्रीय टिड्डी नियंत्रण दल के समन्वय से जहाँ तक संभव हो, प्रातरू 3 बजे से कीटनाशकों के छिड़काव की कार्यवाही की जाये। संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने मैदानी अधिकारियों से कहा है कि टिड्डी दल की निगरानी के लिये ग्रामवासियों और किसानों से भी सतत् सम्पर्क बनाया जाये, जिससे टिड्डी दल पर समय रहते नष्ट करने की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बताया कि 26 मई को रीवा संभाग के सीधी जिले के सिंहावल विकासखंड के ग्राम चमरौहा एवं सतना जिले नागौद विकासखंड के ग्राम रोड में टिड्डी दल के नियंत्रण के लिए लगभग 100 लीटर लेम्डासायहेलेथ्रिन 4.9 प्रतिशत एवं क्लोरोपायरीफास 20 ई.सी. 25 लीटर कीटनाशकों का छिड़काव किया गया, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 40 प्रतिशत टिड्डी

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शेष बची परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया 9 से 16 जून तक होंगी हायर सेकेण्डरी के शेष विषयों की परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने शेष बची परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया 9 से 16 जून तक होंगी हायर सेकेण्डरी के शेष विषयों की परीक्षा   श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस   माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा-2020 की शेष बची परीक्षाओं (सामान्यध्दिव्यांग छात्र) का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा 9 जून से 16 जून तक संचालित की जायेगी। सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक परीक्षार्थी को परीक्षा की तिथि और समय की जानकारी देना सुनिश्चित करें हायर सेकेण्डरी एवं हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा का कार्यक्रम हायर सेकेण्डरी एवं हा.से. व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा इस प्रकार है- मंगलवार 9 जून को रसायन विज्ञान एवं भूगोल, बुधवार 10 जून को बुक-कीपिंग एवं एकाउंटेंसी तथा प्रथम प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्स, गुरुवार 11 जून को जीव-विज्ञान, शुक्रवार 12 जून को व्यावसायिक अर्थशास्त्र तथा एनिमल हसबेंड्री, मिल्ड ट्रेड, पोल्ट्री फार्मिंग एवं फिशरीज, शनिवार 13 जून को राजनीति-शास्त्र, शरीर रचना क्रिया विज्ञान

चूडी बाजार के मरीज श्री शर्मा के घर से 100 मीटर तक टोटल लाॅकडाउन

Image
चूडी बाजार के मरीज श्री शर्मा के घर से 100 मीटर तक टोटल लाॅकडाउन श्योपुर जिला मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने चूडी बाजार श्योपुर के निवासी श्री सत्यनारायण शर्मा पुत्र श्री गप्पू शर्मा के अस्वस्थ होने एवं कोरोना कोविड-19 के लक्षण होने से उनको जिला चिकित्सालय श्योपुर से मेडीकल काॅलेज ग्वालियर के रैफर कर दिया गया है। नोबल कोरोना वारयस के संक्रमण में वृद्धि को रोकने की दृष्टि से श्री शर्मा के मकान के सामने चूडी बाजार के घर से 100 मीटर की दूरी तक क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से टोटल लाॅकडाउन घोषित कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार टोटल लाॅकडाउन के किसी भी व्यक्ति को अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नही होगी। उपरोक्त क्षेत्र की उल्लेखित सीमाएं सील की जाती है। उक्त क्षेत्र में किसी भी माध्यम से बाहरी लोगो का आवागमन प्रतिबंधित किया जाता है। क्षेत्र में निवासरत नागरिको को भी घोषित टोटल लाॅकडाउन सीमा से बाहर जाना तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। क्षेत्र के समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद किये जाते है। यह प्रतिबंध किसी भी व्यक्ति के बीमार होने की स्थिति में उन्हे चिकित्सालय लान

थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही अवैध रेत के डम्फर पकड़े माफियाओं में मची खलबली

Image
थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही अवैध रेत के डम्फर पकड़े माफियाओं में मची खलबली दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस अवैध रेत माफियाओं के विरुद्ध थाना बडौनी पुलिस कि बड़ी कार्यवाही रही अवैध रेत परिवहन करने वाला डम्फर को किया जप्त जिस से क्षेत्र में माफियाओं में खलबली मच गई है   बिना रॉयल्टी के पकड़ा डम्फर   थाना बडोनी के गोपालपुरा तिराहे से रेत से भरा डम्फर एमपी 31 जी ए 0275 को विना रॉयल्टी परिवहन किये जाने पर पकड़ा गाड़ी चालक अनिल पुत्र रामसिंह गुर्जर निवासी ग्राम उड़वाया थाना अमोला जिला शिवपुरी के कब्जे से बडौनी पुलिस ने किया डम्फर जप्त किया है   इनकी रही अहम भूमिका   थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा ,सउनि सुरेंद्र दुबे,प्र.आर बरुआ इन की अहम भूमिका कार्यवाही में रही

डीआईजी ने खुद वीडियोग्राफी की, एसपी ऑफिस में बैठे मचा हड़कंप

Image
डीआईजी का अवैध उत्खनन पर छापा 19 हजार घन मीटर अवैध रेत जब्त भिण्ड अरविन्दो एक्सप्रेस चंबल डीआईजी राजेश हिंगणकर ने बुधवार को अचानक सिंध नदी किनारे अवैध खदानों पर छापा मारा। डीआईजी को मौके पर अवैध उत्खनन कर भंडार किया गया 19 हजार घन मीटर अवैध रेत मिला है। इस रेत को जब्त किया गया है। जब्त रेत की बाजार कीमत 60 लाख रुपए के करीब बताई गई है। डीआईजी के साथ कार्रवाई में मौजूद रहे जिला खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया का कहना है जब्त रेत से 19 लाख रुपए की तो सिर्फ रॉयल्टी चोरी हुई है। डीआईजी ने भारौली थाने के मुसावली, गोरम और लहार के पर्रायच गांव में छापा मारा। अवैध उत्खनन में पुलिस की संलिप्ता की जांचः डीआईजी राजेश हिंगणकर ने एक दिन पहले ही मंगलवार को हवलदार मुकेश राजावत, आरक्षक ड्राइवर आशीष शर्मा को निलंबित किया है। दोनों के निलंबन में डीआईजी ने थाना प्रभारियों से अवैध वसूली और रेत के अवैध कारोबार में दोनों पुलिसकर्मियों की संलिप्ता को कार्रवाई का आधार बनाया है। अब इस कार्रवाई के दूसरे दिन बुधवार को अवैध रेत भंडार पर पहुंचे डीआईजी का कहना है कि वे इसमें पुलिस की संलिप्ता की जांच भी कर रहे हैं। यहां

संभाग आयुक्त श्री ओझा ने की बाढ़ से निपटने हेतु पूर्व तैयारियों की समीक्षा

Image
सभी जिलों में बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन करें  संभाग आयुक्त श्री ओझा ने की बाढ़ से निपटने हेतु पूर्व तैयारियों की समीक्षा  श्योपुर संभाग आयुक्त श्री एम बी ओझा ने अतिवर्षा एवं उससे निर्मित होने वाली बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु ग्वालियर एवं चंबल संभाग के सभी जिलों में की गई पूर्व तैयारियां एवं बनाई गई कार्ययोजना की जिलावार बुधवार को समीक्षा कर जिला कलेक्टर सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के द्वारा आवश्यक निर्देश दिए ।   ग्वालियर एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आयोजित ग्वालियर एवं चंबल संभाग की संभाग स्तरीय समिति की बैठक में कलेक्टर ग्वालियर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री किशोर कन्याल, मुख्य अभियंता यमुना कछार श्री एस डी श्रीवास्तव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता श्री एस सी अंडमान, अधीक्षक यंत्री जल संसाधन ग्वालियर मंडल श्री आर पी झा, अधीक्षण यंत्री मुरैना श्री बी के गर्ग, कार्यपालन यंत्री श्री राकेश चतुर्वेद

कोविड-19 की गंभीर परिस्थिति ज्ञात होने पर ग्राम नवलपुरा में आगामी आदेश तक कर्फ्यू रहेगा

  कोविड-19 की गंभीर परिस्थिति ज्ञात होने पर ग्राम नवलपुरा में आगामी आदेश तक कर्फ्यू रहेगा मुरैना       शासन की गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान स्थिति में कोरोना के संक्रमित नये केस कई स्थानों पर चिन्हित हुये है। जिसमें तहसील कैलारस के ग्राम नवलपुरा पंचायत बहरा जागीर में कोविड-19 पॉजीटिव व्यक्ति पाये जाने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अधीन जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये ग्राम नवलपुरा में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों के अधीन अन्य आदेश होने तक कर्फ्यू लगाने के आदेश प्रसारित किये है। कर्फ्यू के दौरान कोई भी व्यक्ति अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा, किसी भी प्रकार के आयोजन नहीं करेगा। अन्य कोई व्यक्ति घोषित कर्फ्यू क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।     पुलिस प्रशासन द्वारा जारी आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जायेगा। चूंकि यह आदेश जन सामान्य के जनमाल की सुरक्षा तथा भविष्य मंे लोशान्ति भंग होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुये जारी किया गया है तथा इतना समय उपलब्ध नहीं है कि जन सामान्य व इससे संबंधित सभी

पुलिस महकमे मे निरीक्षकों के हुए बदले कर्मचारी इधर से उधर

Image
पुलिस महकमे मे निरीक्षकों के हुए बदले कर्मचारी इधर से उधर शहडोल अरविन्दो एक्सप्रेस अतिरिक्त महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन कार्यालय ने दो निरीक्षकों की नई पदस्थापना जारी की है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कई पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर आदेश जारी करते हुए उनकी पदस्थापना जिले के अन्य थानों में की है, अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक एवं पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से निरीक्षक आर.के.धारिया को शहडोल जिले के जयसिंहनगर से उमरिया जिले में भेजा गया है, वहीं उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में पदस्थ रहे निरीक्षक राजेष चन्द्र मिश्रा को शहडोल भेजा गया है। कप्तान ने इन्हें सौंपी जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र शर्मा द्वारा पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की प्रषासनिक दृष्टिकोण से अस्थाई रूप से आगामी आदेष तक तबादला आदेष जारी किया है, जिसमें उमरिया जिले के पाली से आये निरीक्षक राजेष चन्द्र मिश्रा को आमद के बाद प्रभारी थाना जैतपुर की जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं रक्षित केन्द्र से निरीक्षक सुदीप सोनी को थाना प्रभारी सोहागपुर की कमान दी है, उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह परिहार को सोहागपुर से प्रभारी थाना जयसिंहनगर बन

पुलिस विभाग में हुये तबादले मची खलबली देखे सूची

Image
पुलिस विभाग में हुये तबादले मची खलबली

हायर सेकेण्डरी के परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घंटे पूर्व होना होगा उपस्थित

हायर सेकेण्डरी के परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक घंटे पूर्व होना होगा उपस्थित मुरैना      मंडल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा और हायर सेकेंडरी व्यावसायिक परीक्षा 2020 की शेष बची परीक्षाओं का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था। इस परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए नवीन संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया जा रहा है।      संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक संचालित की जायेंगी । परीक्षा केन्द्र में हर परीक्षार्थी की थर्मल स्क्रेनिंग होगी । थर्मल स्क्रेनिंग में समय लगता है, इसलिए परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को तय समय से एक घंटा पहले उपस्थित होना होगा। परीक्षार्थी परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी देख सकते हैं ।

लॉकडाउन-4.0 में अनुमति लेकर नियमों के पालन के साथ हुआ विवाह

Image
मास्क पहनकर लिये सात फेरे (कहानी सच्ची है) लॉकडाउन-4.0 में अनुमति लेकर नियमों के पालन के साथ हुआ विवाह मुरैना      देशभर में कोरोना वायरस की महामारी के संक्रमण से बचाव के लिये लागू लॉकडाउन अवधि में जब मैरिज गार्डन, धार्मिक स्थल बंद पड़े हों, तो एैसी परिस्थितियों में विवाह जैसे कार्यक्रमों का आयोजन बड़ी चुनौतियों का सामना करने से कम नहीं होता। लेकिन लॉकडाउन और संक्रमण से बचाव की सभी सावधानियां, नियमों का पालन करते हुये मुरैना जिले के पोरसा विकासखण्ड के ग्राम बरबाई निवासी धर्मेन्द्र प्रजापति और श्रीमती पिंकी प्रजापति ने दाम्पत्य बंधन के इस कार्य को पूर्ण कर समाज के लिये उदाहरण प्रस्तुत किया है। वर-वधु ने मास्क पहनकर सात फेरे लिये और बारातियों का स्वागत सैनीटाईजर भेंटकर किया गया।                 पोरसा तहसील के ग्राम बरवाई निवासी धर्मेन्द्र प्रजापति आरक्षक 14 वी बाहिनी ग्वालियर में और पुरानी छावनी ग्वालियर निवासी श्रीमती पिंकी प्रजापति बीएसी नर्सिंग का विवाह 24 मई 2020 को होना निश्चित हुआ था। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में लॉकडाउन के दौरान बाजार, मैरिज गार्डन, बारातघर, धार्मिक स्थल सभी जग