Posts

Showing posts from May, 2021

अधेड़ ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म

Image
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी रायपुर से गिरफ्तार रायपुर ब्यूरो  कोंडागांव जिले के केशकाल में नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ रेप करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के पिता ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 12 अप्रैल को केशकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी रतिराम निषाद के चंगुल से युवती को रिहा करवाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार 25 मई को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 12 अप्रैल को नाबालिग के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोपी पर बेटी के अपहरण और रेप का आरोप लगाया था. जिसके बाद केशकाल पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामले को पंजीबद्ध किया. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और एसडीओपी अमित पटेल के मार्गदर्शन में लगातार पीड़िता और आरोपी की तलाश की जा रही थी  पुलिस को मुखबिर से आरोपी के रायपुर में होने की सूचना मिली. आरोपी रायपुर के एक अस्पताल

पुल‍िस रेड में आपत्त‍िजनक हालत में म‍िलीं कॉलगर्ल्स, वाट्सएप चैट्स से ग्राहकों से होती थी डील

Image
पुल‍िस रेड में आपत्त‍िजनक हालत में म‍िलीं कॉलगर्ल्स, वाट्सएप चैट्स से ग्राहकों से होती थी डील छतरपुर  मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने सेक्स रैकेट के ठिकाने पर रेड मारते हुए तीन महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पकड़कर इस रैकेट का भंडाफोड़ किया है मौके से पुलिस को 3 महिलाएं एवं 3 पुरुष मिले जिनको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी में बने एक मकान पर छापामार कार्रवाई की गई जिसमें सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है मौके से पुलिस ने एक कार, कुछ अश्लील फोटोग्राफ एवं मोबाइल जप्त किये हैं जिसमें ग्राहकों को लड़कियों की भेजे जाने वाली फोटो, चैटिंग एवं अकाउंट डिटेल म‍िली हैं कारोबार में लड़कियों की सप्लाई कहां-कहां होती इस सामान से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि देह व्यापार का यह कारोबार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से किया जाता था जिसकी अब पुलिस गहराई से जांच कर रही है जिन भी व्यक्ति को वाट्सएप के माध्यम से अकाउंट नंबर भेजा गया और जिनके द्वारा खातों में पैसे डाले गए, उनकी बैंक डिटेल निकाली जा रह

खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बता रचाता था शादी, धर्म बदलने के लिए डालता था दबाव

Image
खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बता रचाता था शादी, धर्म बदलने के लिए डालता था दबाव लखनऊ ब्यूरो  उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यूपी पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो खुद को पुलिस इंस्पेक्टर बता युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे शादी करता था. इतना ही नहीं आरोपी आबिद हवारी खुद को क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर आदित्य सिंह बताता था. शादी के बाद वह पीड़िता पर धर्म परविर्तन का दबाव बनाता था आबिद पहले से ही शादीशुदा है और पांच बच्चों का पिता है. इसके बावजूद उसने युवतियों को अपने चंगुल में फंसाकर दो और शादियां भी की हैं. आबिद उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले का रहने वाला है. पुलिस ने उसे इंदिरा नगर इलाके से गिरफ्तार किया है. दो शादियां करने के बाद आबिद ने तीसरी शादी एक दूसरे धर्म की लड़की से फरवरी के महीने में की है आबिद हवारी ने लखनऊ के इंदिरा नगर के सेक्टर 9 में रहने वाली युवती को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया. वह युवती का शारीरिक शोषण भी करता रहा. जब लड़की ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया तब उसने अपनी असलियत बताई और निकाह कर लिया. निकाह करने के लिए धर्म परिवर्तन कराकर आयशा नाम रख दिया म

गर्लफ्रेंड के साथ ट्रिप पर गया था मेहुल चोकसी, डोमिनिका पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Image
गर्लफ्रेंड के साथ ट्रिप पर गया था मेहुल चोकसी, डोमिनिका पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार नई दिल्ली  भारत से फरार हीरा कारोबारी और पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का सह आरोपी मेहुल चोकसी डोमिनिका में गिरफ्तार हो गया है. भारत प्रत्यर्पित होने के दावों के बीच एंटीगुआ एंड बारबूडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने अपने देश से भगोड़े मेहुल चोकसी के रहस्यमय ढंग से गायब होने पर सनसनीखेज दावा किया है. एक इंटरव्यू के दौरान गैस्टन ब्राउन ने कहा है कि मेहुल चोकसी ने गलती की है. वह शायद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डोमिनिका कुछ अच्छा वक्त बिताने के लिए गया था, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अब उसे वापस भारत भेजा जा सकता है. 13,000 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले का कथित मास्टरमाइंड मेहुल चोकसी ने वकीलों के हवाले से कहा है कि उसका 23 मई, 2021 को भारत के लिए काम कर रहे लोगों और एंटीगुआ के अधिकारियों ने अपहरण कर लिया है. उसे इस दौरान पीटा गया, प्रताड़ित किया गया और एक जहाज के जरिए डोमिनिका ले जाया गया, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया  अपहरण के दावों से एंटीगुआ का इनकार एंटीगुआ पुलिस के मुखिया ने साफ किया है कि

नई बहू के वीड़ियो देखकर ससुराल में हंगामा खड़ा

Image
पति ससुर के मोबाइल पर भेजे न्यूड वीडियो शादी शुदा जिंदगी में मचा भूचाल  ग्वालियर ब्यूरो  ग्वालियर में बीएससी की छात्रा के साथ ही उसके ही गांव में पंक्चर जोड़ने वाले एक युवक ने रेप किया था। चाकू की नोंक पर कपड़े उतारकर उसका वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी उसे अक्सर ब्लैकमेल कर बुलाता रहा। घटना केआरजी कॉलेज के पास उस समय की है जब छात्रा जनवरी में परीक्षा देने आई थी। इसी बीच छात्रा की शादी हो गई। शादी के 5 महीने बाद पति के मोबाइल पर पत्नी के न्यूड वीडियो पहुंचे तो पता लगा कि उसकी पत्नी के साथ रेप हुआ था। अब आरोपी उसे ब्लैकमेल कर रहा है। इसके बाद से उसकी शादी शुदा जिंदगी में भूचाल मचा है। पीड़ित महिला की शिकायत पर कंपू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है 20 वर्षीय छात्रा ग्वालियर के केआरजी कॉलेज में बीएससी की छात्रा है। वह अक्सर बस से सीधे कॉलेज आती थी और क्लास अटेंड करने के बाद शाम को अपने घर चली जाती थी। इसी दौरान गांव में पंक्चर जोड़ने का काम करने वाला दीपक जाटव उसका बस में पीछा करता था। अक्सर बात करने का प्रयास किया। दीपक की कल्याणी तिराहा पर पंक्चर जोड़ने की दुकान है। जनवरी में

अस्पताल के ऊपर चलाया जा रहा था सैक्स रैकेट

Image
स्पा में चल रहा थ सेक्स रैकेट, कस्‍टमर बने पुलिस जवान के सामने पेश कर दीं 20 से 24 साल की युव‍त‍ियां ग्वालियर ब्यूरो     ग्वालियर में एक बार फिर वीआईपी और पॉश इलाके में सेक्स रैकेट पकड़ाया है। इस बार क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर के सिटी सेंटर गोविंदपुरी रोड पर एक ब्यूटी पार्लर व स्पा सेंटर पर छापेमारी करते हुए सेक्स रैकेट चला रही 6 युवतियों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये सेक्स रैकेट एक अस्पताल के ऊपर चलाया जा रहा था। जिससे कि आने जाने वाले लोगों पर किसी को भी शक न हो लेकिन पुलिस को मुखबिर से इस बात की जानकारी मिली थी एएसपी हितिका वासल के मुताबिक ग्वालियर पुलिस की अपराध शाखा ने कल सिटी सेंटर इलाके में स्थित एक स्‍पा में उसकी मालिकिन और पांच कर्मचारियों को गिरफ्तार किया एक सेक्स रैकेट में उनकी कथित संलिप्तता के लिए अरेस्‍ट किया है आयसा ने पुलिस जवान को पांच लड़कियां दिखाईं ग्‍वालियर के गोविंदपुरी इलाके में सिटी सेंटर में जीटीबी टावर में ऑर्गेनिक ब्यूटी एंड सैलून स्पा सेंटर में सेक्‍स रैकेट चल रहा था पुलिस ने सेक्‍स रैकेट की सूचना मिलने के बाद इसे

एक जून से सात घंटे का हो सकता सुबह सात से दोपहर दो बदे तक बाजार खोलने....

Image
एक जून से सात घंटे का हो सकता है अनलॉक क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों ने सुबह सात से दोपहर दो बदे तक बाजार खोलने का दिया सुझाव दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस  जिले में कोरोना संक्रमण तम होने के साथ ही अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने वाली है । शुक्रवार को हुई माइसिस मैनेजमेंट कमेटी की गूगल मीट में सदस्यों ने सुझाव रखे कि एक जून से सात घंटे अनलॉक किया जाए । वह भी सात दिनों तक । बाद में परिस्थितियों के हिसाब से बदलाव किया जाए । गूगल मीट के माध्यम से कलेक्टर के अलावा एसपी अमन सिंह राठौड़ समेत अन्य अधिकारी जुड़े थे । जिले में कोरोना संक्रमण अब खात्मे की ओर है । गुरुवार को जिले में आठ सौ सैंपल की रिपोर्ट में केवल पांच लोगों में संक्रमण पाया गया । इससे न केवल जिला प्रशासन बल्कि स्वास्थ्य विभाग के अमले ने राहत की सांस ली है । इसके साथ ही अब प्रशासन अनलॉक के बारे में भी सोचने लगा है । इसी कड़ी में शुक्रवार को कलेक्टर संजय कुमासर ने क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक ( गूगल मीट ) ली । बैठक में कलेक्टर संजय कुमार ने सबकी राय जानी । उन्होंने अपनी तरफ से कुछ न बोलते हुए सदस्यों से सुझाव मा

लक्षद्वीप विवाद: बीफ़ बैन, डर फैलाने के गंभीर आरोप पर प्रशासक ने कहा, सबकुछ नियमों के मुताबिक़

Image
पटेल के खिलाफ मुहिम : मिड-डे मील में मांसाहार बंद, नए कानूनों के खिलाफ लक्षद्वीप में आंदोलन नई दिल्ली  प्रशासक प्रफुल्ल कोडा पटेल के नए कदमों पर केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप में नाराजगी का ज्वार आया हुआ है। प्रशासन-पुलिस को अधिक अधिकार देने वाले कानूनों, मिड-डे मील में मांसाहार बंद किए जाने और सरकार कर्मचारियों को हटाए जाने पर सांसदों ने राष्ट्रपति से प्रशासक की शिकायत की है, तो सोशल मीडिया पर लक्षद्वीप बचाओ अभियान छेड़ दिया गया है स्थानीय सांसद मोहम्मद फैसल ने कहा कि प्रशासक पटेल ने पिछले 3 महीनों में 300 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को हटा दिया। स्कूलों में मिड-डे मील में मांसाहारी भोजन पर रोक से भी स्थानीय सांसद नाराज हैं।  वापस बुलाने की मांग  लक्षद्वीप के प्रशासक द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों को ‘जनविरोधी’ करार देते हुए केंद्रशासित प्रदेश और केरल की विपक्षी पार्टियों ने उन्हें वापस बुलाए जाने की मांग की है। लक्षद्वीप के राकांपा(राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के सांसद मोहम्मद फैसल और पड़ोसी राज्य केरल के उनके सहकर्मी-टी एन प्रतापन (कांग्रेस), एलामारन करीम (माकपा)

किशोरी से बलात्कार किया फिर खिला दिया जहर

Image
किशोरी से बलात्कार किया फिर खिला दिया जहर  कोलारस ब्यूरो  कोलारस थाना क्षेत्र में 16 साल की किशोरी को अकेला पाकर युवक ने गलत काम किया और जहर खिलाकर भाग गया। नाबालिग को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती कराया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। 16 साल की किशोरी घर पर अकेली थी, माता-पिता खेत से काम करके लौटे। अचानक बेटी की तबियत खराब होने पर पूछताछ की। बेटी ने बताया कि गांव का लाला केवट निवासी ग्राम टपरियन आया और उसके साथ गलत काम किया। जाते समय जबरन जहर खिला गया। परिजन तुरंत कोलारस अस्पताल लेकर गए। कोलारस से किशोरी को जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

स्कूल वाले चोरी-छिपे करा रहे 10वीं की परीक्षा, प्रशासन ने मारा छापा और फिर...

Image
स्कूल वाले चोरी-छिपे करा रहे 10वीं की परीक्षा, प्रशासन ने मारा छापा और फिर... भोपाल ब्यूरो  कोरोना काल में सरकार की तरफ से 10वीं की परीक्षा पर रोक लगाई गई है, छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला हुआ है. लेकिन फिर भी कुछ लोगों को सरकार के फैसलों के खिलाफ जाना होता है. उन्हें नियमों को ताक पर रख छात्रों की जिंदगी को खतरे में डालना होता है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के गुरुकुल हायर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल का है जहां पर 30 से 40 छात्रों को 10वीं की परीक्षा के लिए बुलाया गया बताया गया है कि स्कूल संचालन ने चोरी-छिपे इस परीक्षा का आयोजन किया था, वहीं उनकी तरफ से छात्रों के माता-पिता को भी चेतावनी दी गई थी कि अगर परीक्षा में बच्चे नहीं आए तो उन्हें स्कूल से निकाल दिया जाएगा. ऐसे में तमाम माता-पिता ने भी कोरोना काल में परीक्षा के लिए बच्चों को भेज दिया. अब स्कूल प्रशासन की तरफ से जरूर इस परीक्षा को छिपाने की कोशिश हुई, लेकिन इस परीक्षा के बारे में सभी को पता भी चला और स्कूल के खिलाफ एक्शन भी हो गया. नियम अनुसार स्कूल के खिलाफ और भी एक्शन लिए जाएंगे तमाम छात्रों को क्लास से

फांसी के फंदे पर झूला २० वर्षीय युवक, मौत

Image
 फांसी के फंदे पर झूला २० वर्षीय युवक, मौत  चंदेरी अरविन्दो एक्सप्रेस  चंदेरी नगर के बार्ड क्रमांक ०६ कटरा बाजार में बुधवार की रात को एक २० बर्शीय युवक ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। गुरूवार की सुबह शव का पीएम कर परिजनो के सुपुर्द किया गया।  जानकारी के अनुसार सत्यम बबेले पुत्र विशंभर बबेले बुधवार सुबह १२ बजे के करीब घर से निकला था जो रात को लगभग साढ़े आठ बजे घर लौटा। पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों ने बताया की रात ९ बजे घर के बाहर बनी दुकान की खिड़की से देखा तो वहां सत्यम बबेले फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को चंदेरी सिविल अस्पताल भेजा जहां गुरुबार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस प्रशासन के अनुसार इस मामले पर मर्ग कायम कर लिया है, प्रथम द्रश्या मामला आत्महत्या का हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सत्ती चौराहे की चौक नाली को नपा ने कराया दुरस्त, अब लोगों को नहीं होगी परेशानी

Image
सत्ती चौराहे की चौक नाली को नपा ने कराया दुरस्त, अब लोगों को नहीं होगी परेशानी चंदेरी अरविन्दो एक्सप्रेस  नगर के मुख्य मार्ग डोलिया गेट के आगे जल निकासी नहीं होने के कारण हैंडपंपों व घरों से निकलने वाला पानी सड़क के बीचोबीच भरा हुआ रहता था, जिससे लोगों को भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा था। जल भाराव के कारण रास्ता कीचड़ से सराबोर हो रहा था। नगरपालिका की टीम कई दिनों से हर रोज चौक नाली में डंडा चला कर चली जाती थी पर कोई हल नहीं निकलता था। नाली के बीचो बीच मलवा ,पॉलिथीन जमा होने के कारण पानी नहीं निकल रहा था जिस वजह से नगर के मुख्य चौराहे की सुंदरता केवल गन्दे नाले की तरह नजर आ रही थी और बाजार में आने जाने वाले लोग सहित वार्डवासी काफी परेशान हो रहे थे। जिसे नगरपालिका प्रशासन ने बुधवार देर रात तक छोटी बोरवेल मशीन के द्वारा पानी बाहर निकालने के लिए गड्ढा करा कर चौक नाली की सफाई कराई और डोलिया गेट चौराहे पर भरे पानी को निकाला गया। मुख्य नगरपालिका अधिकारी के के पटेरिया ने बताया कि कई दिनों से ढोलिया गेट स्थित सती चौराहे से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी की जलभराव के कारण लो

ब्रेकिंग : हिस्से में जिम ऊपर के हिस्से ये धंधा इसतरह पकड़े आरोपी

Image
डॉक्टर के घर में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने छापा मारा तो नजारा देख फटी रह गईं आंखें….4 गिरफ्तार सहारनपुर अरविन्दो  यूपी के सहारनपुर जिले में पुलिस ने एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, पुलिस द्वारा ये कार्रवाई ट्रांसपोर्टनगर के आवासीय इलाके में की गई, इस छापेमारी में पुलिस ने महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। थाना जनकपुरी क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में ड्रग इंस्पेक्टर डॉ डीपी सिंह के मकान में देह व्यापार का कारोबार चल रहा था, बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने कुछ समय पहले ही ट्रांसपोर्टनगर में ये मकान बनवाया था, नीचे के हिस्से में जिम चलता है, ऊपर के हिस्से ये धंधा चल रहा था। जांच में पता चला कि डॉक्टर का परिवार सरकारी आवास में रहता है आरोपियों के खिलाफ थाना जनकपुरी में FIR दर्ज कर ली गई है, मौके पर एक महिला के साथ तीन पुरुष आपत्तिजनक हालात में पाए गए, पकड़े गए आरोपियों में इंतजार निवासी खाताखेड़ी, आशु अरोड़ा, शुभम धीमान निवासी मोहल्ला जनकपुरी और कंबोह का पुल निवासी महिला शामिल हैं। पुलिस र

नाबालिग लड़कियों को कथित रूप से जबरन देह व्यापार में ‍शामिल करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार

Image
ब्रेकिंग : सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, दो गिरफ्तार, एक नाबालिग सहित 3 को बचाया मुंबई ब्यूरो  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संकट में भी देह व्यापार का धंधा चल रहा है। मुंबई अपराध शाखा ने यहां घाटकोपर इलाके से नाबालिग लड़कियों को कथित रूप से जबरन देह व्यापार में ‍शामिल करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि देह व्यापार के इस गिरोह का भंडाफोड़ अपराध शाखा यूनिट आठ द्वारा एक चौल पर छापा मरने के बाद हुआ। उन्होंने बताया कि इस छापेमारी की कार्रवाई में एक नाबालिग लड़की और दो महिलाओं को मुक्त कराया गया। उन्होंने बताया कि दो आरोपियों में एक 37 वर्षीय महिला है जबकि दूसरा 40 साल का पुरुष है और उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि पैसों का लालच देकर या फिर गरीब घर की लड़कियों और महिलाओं को इस दलदल में धकेलने का बड़ा गिरोह मुंबई में सक्रिय है। स्थानीय पुलिस ने कई मौके पर ऐसे रैकेट का भांडाफोड़ किया है। देखा गया है कि ये धंधेबाज अधिकांश चौल के लोगों को ही शिकार बनाते हैं।

कोरोना : सावधानी रखें लू से बचें

Image
सावधानी रखें लू से बचें मुरैना   ग्रीष्म ऋतु में लू लगने से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न होती है। वृद्ध, बच्चे, खिलाड़ी, धूप में काम करने वाले श्रमिक सर्वाधिक खतरे में रहते हैं। पसीना न आना, गर्म लाल एवं शुष्क त्वचा, मतली, सिरदर्द, थकान, चक्कर आना, उल्टियां होना, बेहोश हो जाना एवं पुतलियां छोटी हो जाना इसके प्रमुख लक्षण एवं संकेत हैं। गर्मी व लू से बचाव के लिए खूब पानी पिएं व खाली पेट न रहें, शराब व केफिन के सेवन से बचें, ठण्डे पानी से नहाएं, सर ढके व हल्के रंग के ढीले व पूरी बांह के कपड़े पहने, बच्चों को बंद वाहनों में अकेला न छोड़े, दिन में 12 से 04 बजे के मध्य बाहर जाने से बचें, धूप में नंगे पाँव न चलें, बहुत अधिक भारी कार्य न करें।       इसी तरह यदि बाहर निकलना आवश्यक हो तो छतरी व धूप के चश्मे का उपयोग करें, धूप में निकलने से पहले कम से कम दो गिलास पानी अवश्य पिएं, बुखार व लू लगने पर निकट के अस्पताल में संपर्क कर आवश्यक दवा का उपयोग सुनिश्चित करें। ओआरएस का घोल, नारियल पानी, छाछ, नींबू पानी, फलों का रस आदि का सेवन लाभदायक होता है। ये सभी उपाय कर हम लू से बच सकते हैं।

ब्लैक और वाइट के बाद अब यलो फंगस...उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मिला पहला मरीज

Image
ब्लैक और वाइट के बाद अब यलो फंगस...उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मिला पहला मरीज      गाजियाबाद में मिला यलो फंगस का पहला मामला डॉक्टरों ने बताया कि जानलेवा है यलो फंगस नेजल एंडोस्कोपी से डॉक्टर ने पकड़ा मरीज में यलो फंगस डॉक्टर ने बताया कि मरीज को ब्लैक, वाइट और यलो तीनों फंगस थे गाजियाबाद ब्यूरो  कोरोना वायरस से ठीक हुए लोगों में ब्लैक फंगस पांव पसार रहा है। इसी बीच वाइट फंगस होने का भी पता चला और अब देश में यलो फंगस का मामला सामने आया है। यह केस उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मिला है। डॉक्टरों की मानें तो यह यलो फंगल, ब्लैक और वाइट फंगस से कहीं ज्यादा खतरनाक है। डॉक्टर ने बताया कि यह पहली बार है जब यह किसी इंसान में मिला है। यलो फंगस जिस मरीज में मिला है, उसकी उम्र 45 साल की है। वह कुछ दिनों पहले ही कोरोना से ठीक हुआ है। मरीज डायबटिक भी है। यह मरीज गाजियाबाद के ईएनटी सर्जन को दिखाने पहुंचा था। डॉक्टर ने जांच के दौरान पाया कि उसे यलो फंगस है। यलो फंगस के लक्षण डॉ. बीपी त्यागी ने बताया कि उनकी क्लीनिक में मरीज दिखाने आया था। उसे सुस्ती थी। भूख कम लग रही थी। उसका वजन कम हो रह