Posts

Showing posts from June, 2020

किसी भी प्रकार की वसूली नहीं करने वाले जिला खनिज अधिकारी भदकारिया को कारण बताओ नोटिस 

किसी भी प्रकार की वसूली नहीं करने वाले जिला खनिज अधिकारी भदकारिया को कारण बताओ नोटिस  मुरैना  भिण्ड जिले के जिला खनिज अधिकारी आर.पी. भदकारिया ने किसी भी तरह की वसूली नहीं करने तथा वसूली प्रकरणों में संदिग्ध भूमिका परिलक्षित होने के आरोप में चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने खनिज अधिकारी भिण्ड आर.पी. भदकारिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।   नोटिस मंे कहा गया है कि भिण्ड जिले में हो रहे अवैध रेत उत्खनन की जांच कर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश कलेक्टर भिण्ड को दिये थे। इन निर्देशों के पालन में भदकारिया द्वारा जांच प्रतिवेदन खनिज शाखा भिण्ड को दिया गया, जहां से यह प्रतिवेदन चंबल कमिश्नर कार्यालय को भेजा गया है। चंबल संभाग के कमिश्नर ने प्रतिवेदन का अवलोकन करने पर पाया कि भेजा गया प्रतिवेदन अस्पष्ट है, जैसा की 15 जून 2020 को आयोजित समीक्षा बैठक में खनिज विभाग के प्रजेन्टेशन के दौरान अवैध उत्खनन एवं परिवहन के वर्ष 2019-20 में कुल 410 प्रकरण दर्ज होना बताया तथा प्राप्त अर्थदण्ड 1.60 करोड़ जो संपूर्ण वित्तीय वर्ष लक्ष्य प्राप्ति अतिशून्य दर्शाता है। इसी प्रकार वर्ष 2020-21 मंे

मध्यप्रदेश / भाजपा सरकार के 100 दिन ; जौरा में कांग्रेस ने काला दिवस बताया

Image
मध्यप्रदेश / भाजपा सरकार के 100 दिन ; जौरा में कांग्रेस ने काला दिवस बताया   जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस जौरा के गांधी पार्क पर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर काला दिवस बताते हुए प्रदर्शन किया मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी से लेकर नेताओं तक ने ट्विटर एकाउंट पर लिखा- मध्यप्रदेश में लोकतंत्र की हत्या के 100 दिन भाजपा का पलटवार- कांग्रेस प्रदेश की जनता की सेवा के लिए नहीं, बल्कि पैसा बनाने के लिए सरकार में आई थी मध्यप्रदेश के उपचुनाव के पहले सियासी पारा चढ़ गया है। भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर कांग्रेस ने इसे काला दिन बताते हुए प्रदर्शन किया।जौरा समेत प्रदेशभर में काली पट्टी पहनकर प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कांग्रेस का आरोप है कि भाजपाने षडयंत्र कर चुनी गई सरकार को गिराया है। यह लोकतंत्र की हत्या है।   जौरा में कांग्रेस ने अपने हाथ पर काली पट्‌टी लगाकर विरोध जताया   पूरे प्रदेश में इसे काला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है बही जौरा के गाँधी पार्क पर कांग्रेस नेता धरना देकर विरोध दर्ज कराने पहुंचे। इसमें जौरा ब्लॉक अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह (चिन्टू) समेत कुछ बड़े नेता

कोरोना का कहर : मुरैना में नए मरीज मिले, तीन दिन का कर्फ्यू

Image
कोरोना का कहर : मुरैना में नए मरीज मिले, तीन दिन का कर्फ्यू मुरैना नगर निगम सीमा में आज से तीन दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है  मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस चंबल अंचल में मुरैना जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। मंगलवार को यहां 73 नए मरीज मिले है जबकि कोरोना से मरने बालो की संख्या 5 हो गई है मंगलवार को प्रशासनिक जानकारी के अनुसार 73 मरीज संक्रमित पॉजीटिव पाये गए हैं । इसके साथ ही स्टेशन रोड निवासी मनोज बांदिल की संक्रमण से मौत हो गई है । संक्रमित मरीजों की संख्या बीते रोज 242 के लगभग थी । जिसके बाद 73 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद 315 के लगभग पहंच गयी है । जिसमे से आज 1 व्यक्ति की मौत 5 लोगों को डिस्चार्ज किया गया था । जिसके बाद एक्टिव केस का आंकड़ा 309 पर पहुँच गया । बढते संक्रमण को लेकर प्रशासन के अधिकारी जनप्रतिनिधि और व्यापारी सर्वहारा वर्ग में मायूसी छाई है जबकि रविवार को जेएएच ग्वालियर में इलाज के दौरानं दम तोड़ने वाले सिद्धनगर निवासी ट्रक ड्राइवर राहुल सिकरवार (50) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है। मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद मुरैना नगर निगम सीमा में मंगलवार

जौरा में दुकानें खुलने का वक्त बदला, अब इतने बजे तक खुले रहेंगे बाजार अब खुलकर मनमाने दाम पर मिलेगा फिर से सामान ग्राहको को

Image
जौरा में दुकानें खुलने का वक्त बदला, अब इतने बजे तक खुले रहेंगे बाजार  अब खुलकर मन माने दाम पर मिलेगा फिर से सामान ग्राहक जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस जौरा में अभी बाजार खुलने का वक्त सुबह से रात्रि तक का है अब जौरा के कुछ दुकानदारो की ओर से 9 बजे से 3 बजे तक का समय दुकान खोलने का समय किया है  प्रशासन तय करेगा कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर हो रही सख्ती में सरकार ने थोड़ी ढील देते हुए प्रदेश में बाजार खुलने के समय में बदलाव किया है जौरा में अब बाजार सुबह 9 बजे से दुपहर 3 बजे तक खुल सकेंगे हालांकि जिला स्तर पर बाजार खुलने की तस्वीर क्या होगी, ये प्रशासन तय करेगा.  कुछ दुकान नही है सहमत जौरा नगर में अरविन्दो एक्सप्रेस के संपादक ने जब कुछ दुकानदारो से इस सम्बंध में चर्चा की तो उन्होंने इस समय के फेर बदल से स्पष्ट मना किया बताया कि कम समय से काला बाजारी ओर मन माने दामो पर फिर से दुकानदार समान देना फिर से सुरु हो जाएंगे पूर्व में भी हुआ था कम समय जमकर की काला बाजारी कोरोना के चक्कर मे पूर्व में भी कम समय हुआ था तब कुछ दुकानदारो ने जम कर काला बाजारी के साथ मन माने दाम पर सामान देना सुरु किया था जिस

जौरा नगर में जमीनी स्थर पर प्रशासनिक तंत्र फेल देखे वीडियो

Image
जौरा नगर के सब्जी मंडी में इन दिनों जमकर शोसल डिस्टरवेंसीग की खुले आप धज्जियां उड़ाई जा रही है प्रशासन की सख्ती के बाबजूद यहां पर नगर परिषद का कोई भी कर्मचारी नगर में दिखाई तक नही दे रहे है देखे वीडियो

ब्रेकिंग : मुरैना जिले में शादी समाहरो के लिये जारी किये दिशा निर्देश देखे वीडियो

Image
शादी के लिए जारी किये दिशा निर्देश

मुरैना में आगामी 03 दिवस के लिए टोटल कर्फ्यू क्या खुलेगा क्या बन्द देखे निर्देश

Image
आगामी 03 दिवस के लिए कर्फ्यू क्या खुलेगा क्या बन्द देखे मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस मुरैना जिले में कन्टेन्मेन्ट जोन्स में लॉकडाउन की अवधि दिनांक 30.06.2020 तक बढ़ाई गई है । साथ ही कन्टेन्मेन्ट जोन्स को छोड़कर पूर्व से प्रतिबंधित गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से प्रारम्भ करने के दिशा - निर्देश जारी किए गए है  गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से प्रारम्भ करने के दिशा - निर्देश जारी किए गए  गत दिवसों में निरन्तर कोरोना संकमण के प्रकरणों में अप्रत्याशित हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 29.06.2020 को आयुक्त महोदय चम्बल संभाग , मुरैना की अध्यक्षता में जिलास्तरीय संकट प्रबंधन समूह की आयोजित बैठक में जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त किए गए , जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारियों द्वारा लॉकडाउन किए जाने की अनुशंसा की गई  आज भी मुरैना में 56 कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकरण चिन्हित हुए है तथा स्थिति इन कारणों से चिन्तनीय हो गई है । अतः प्राप्त सुझावों एवं लिखित आवेदनों पर विचार करते हुए जनहित में कोविड़ -19 की गंभीर परिस्थिति ज्ञात होने के फलस्वरूप मुरैना कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मुरैना जिल

भूतेश्वर मंदिर एवं मानुपर/ढोढर गढी को राज्य स्तरीय स्मार्क घोषित करने हेतु लिखा पत्र

Image
भूतेश्वर मंदिर एवं मानुपर/ढोढर गढी को राज्य स्तरीय स्मार्क घोषित करने हेतु लिखा पत्र श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद श्योपुर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने श्योपुर जिले के ग्राम नागदा में स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर एवं मानपुर तथा ढोढर गढी को राज्य स्तरीय स्मार्क घोषित कर संरक्षित किये जाने के संबंध मंे आयुक्त पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्राहलय भोपाल को पत्र लिखे गये है। कलेक्टर द्वारा लिये गये पत्रो में कहा है कि नागदा ग्राम स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर श्योपुर जिले का महत्वपूर्ण पुरातत्वीय देव स्थान है। इसी प्रकार मानपुर एवं ढोढर की गढी महत्वपूर्ण पुरातत्वीय स्थल है। इसलिए इन तीनो स्थानो को राज्य स्तरीय स्मार्क घोषित कर संरक्षण किया जाना प्रस्तावित है।

चिकित्सा अधिकारी डिग्री/डिप्लोमा के 05, चिकित्सक के 14, आयुष चिकित्सक अधिकारी महिला (आयुर्वेिर्दक, यूनानी, होम्योपैथिक) के 06, स्टाॅफ नर्स महिला के 50 एवं फार्मासिस्ट के 04 पदो के लिए आवेदन आमंत्रित

रिक्तो पदो की पूर्ति हेतु आवेदन 07 जुलाई तक श्योपुर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु श्योपुर जिले में मानव संसाधन सुनिश्चित करने के लिए चिकित्सक, आयुष, चिकित्सक/स्टाॅफ नर्स, पैरामेडीकल मेडीकल स्टाॅॅफ के रिक्त पदो हेतु 30 सितंबर 2020 तक के लिए अस्थायी नियुक्ति (नियोजित) की जाने हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जुलाई 2020 निर्धारित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एआर करोरिया ने बताया कि स्नातकोत्तर चिकित्सा अधिकारी डिग्री/डिप्लोमा के 05, चिकित्सक के 14, आयुष चिकित्सक अधिकारी महिला (आयुर्वेिर्दक, यूनानी, होम्योपैथिक) के 06, स्टाॅफ नर्स महिला के 50 एवं फार्मासिस्ट के 04 पदो के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये है। अधिका जानकारी के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। साथ ही शैक्षणिक योग्यता एवं मानदेय की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

कलेक्टर ने 08 दिव्यांगो को प्रदान की छडी

Image
कलेक्टर ने 08 दिव्यांगो को प्रदान की छडी श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र श्योपुर के माध्यम से आठ दिव्यांगो को छडी उपकरण आज कलेक्टेªट परिसर में प्रदान किये। यह छडी बडौदा के रणवीर सुमन, प्रेमसर के थमनदीप सिहं, श्योपुर के वार्ड क्र. 20 के मोहम्बद शरीफ पुत्र शुब्बा खान, टोडी बाजार श्योपुर के कमल अग्रवाल पुत्र जगमोहन, वार्ड क्र. 17 श्योपुर के सीताराम प्रजापति पुत्र धनश्याम एवं श्योपुर की सीमा प्रजापति पत्नि सीताराम तथा अशोक शर्मा और प्रेमसर के हनुमान पुत्र प्रहलाद को प्रदान की।  इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिहं, अपर कलेक्टर श्री एसआर नायर, प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री ओपी पाण्डेय, श्री गौरीशंकार आधुनिक प्रसार समिति के सचिव एवं प्रशासनिक अधिकारी श्री मनीष सिहं कुशवाह उपस्थित थे। कलेक्टर ने समिति के पदाधिकारियों को निर्देश दिये कि इन आठो दिव्यंागो को उपकरणों का उपयोग करने का प्रशिक्षण दिया जावे। जिससे वे उपकरणों का भली भाति उपयोग कर सकें।

ब्रेकिंग : कलेक्टर ने किया सहकारिता निरीक्षक श्री अग्रवाल को निलंबित

Image
कलेक्टर ने किया सहकारिता निरीक्षक श्री अग्रवाल को निलंबित श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण नियत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के प्रावधान अनुसार सहकारिता निरीक्षक श्री पवन अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय सहायक आुयक्त सहकारिता जिला श्योपुर निर्धारित किया गया है। इन्हें निलबंन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वह भत्ता देय होगा। निलंबन अवधि मे मुख्यालय पर उपस्थित रहने संबंधी उपस्थिति प्राप्त होने पर ही जीवन निर्वहन भत्ता देय होगा।

मत्स्याखेट पर विक्रय की दुकानो का निरीक्षण

मत्स्याखेट पर विक्रय की दुकानो का निरीक्षण मत्स्य पालन एवं दुकानदारो से अपील श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा मत्स्याखेट पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस प्रतिबंध की जारी अधिसूचना के परिपालन में श्योपुर शहर में मछली विक्रय की दुकानो का निरीक्षण मस्त्य विभाग द्वारा गठित टीम द्वारा गत दिवस किया गया। सहायक सचालक मत्स्यद्योग श्री बीपी झसिया ने बताया कि अवैध मत्स्याखेट के अंतर्गत श्योपुर शहर में मछलियो की दुकानों का निरीक्षण गठित टीम की प्रभारी मस्त्य निरीक्षक कु. वंदना गोयल एंव अन्य कर्मचारियों द्वारा किया गया। साथ ही मत्स्याखेट पर विक्रय करते हुए मछुआरों को पकडने के लिए कार्यवाही की। जिसमें मछुआरे एवं दुकानदार मछलियां छोडकर भाग लिये। इसी प्रकार लावारिस रूप से पडी मछलियो को जब्त करने की कार्यवाही टीम द्वारा की गई। साथ ही कार्यालय पर मछलियो की नीलामी की गई। जिसकी 1100 रूपये की प्राप्त राशि विभागीय मद में जमा कराई गई। सहायक संचालक मछली पालन श्री बीपी झसिया ने जिले के मत्स्य पालक मत्स्य विक्रय मत्स्याखेट परिवहन कार्य से जुडे सदस्यो से अपील की है कि, विगत 16 जून से 15 अगस्त 2020

6 जुलाई से हर घर में बजेगी स्कूल की घंटी प्रमुख सचिव ने किया हमारा घर-हमारा विद्यालय का शुभारंभ

Image
6 जुलाई से हर घर में बजेगी स्कूल की घंटी प्रमुख सचिव ने किया हमारा घर-हमारा विद्यालय का शुभारंभ श्योपुर मध्यप्रदेश के अनेकानेक घरों में स्कूल की घंटी 6 जुलाई 2020 से सुनाई देगी। बच्चे पढेंगे, योग करेंगे, लिखेंगे और कहानियॉ भी सुनेंगे और उन पर नोट्स तैयार करेंगे। कोरोना संकट काल में विद्यार्थियों की शैक्षिक नियमितता बनाए रखने के लिए, राज्य शिक्षा केन्द्र ने हमारा घर-हमारा विद्यालय योजना तैयार की है, जिसमें बच्चों को घर पर ही स्कूली वातावरण में अध्यापन कराया जाएगा। योजना का शुभारंभ शनिवार को मंत्रालय में फेसबुक लाइव कार्यक्रम के माध्यम से प्रमुख सचिव श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने किया। ऑनलाइन कार्यक्रम मे सहभागी एक लाख से अधिक शिक्षकों और अन्य सहयोगियों को संबोधित करते हुए श्रीमती शमी ने कहा कि बच्चे हर अवसर से कुछ न कुछ सीखते हैं। अगर बच्चा अपने पिता के साथ खेत में बोनी करने भी जाता है तो भी वह एक नया हुनर प्राप्त करता है और इस काम में दूरी और माप की गणितीय शिक्षा तथा पर्यावरण की शिक्षा प्राप्त करता है। हर कार्य उन्हें अनुभव प्रदान करता है। विभाग का दायित्व है कि स्कूल बंद होने पर भी बच्चों

ब्रेकिंग : रविवार के दिन जिले के संपूर्ण शहरी क्षेत्रों में लाॅकडाउन रहेगा 

Image
बीमारी के प्रति लोग आत्मनियंत्रण खुद को करें और मास्क तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करावें- कमिश्नर  रविवार के दिन जिले के संपूर्ण शहरी क्षेत्रों में लाॅकडाउन रहेगा  रविवार के दिन दवाई, दूध, फल और सब्जी का विक्रय होगा मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करें   मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस कोरोना महामारी बड़ा विकराल रूप ले रही है। आगे भी इससे बचने के लिये लोग आत्मनियंत्रण खुद को करें, एतिहात बरतें तभी आगे इस बीमारी से बचा जा सकता है। यह बात चंबल कमिश्नर श्री रविन्द्र कुमार मिश्रा ने चंबल भवन में सोमवार को जनप्रतिनिधि, व्यापारी एवं अधिकारियों से कही। इस अवसर पर महापौर श्री अशोक अर्गल, अपर आयुक्त श्री अशोक कुमार चैहान, कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सबलगढ़ विधायक श्री बैजनाथ कुशवाह, पूर्व विधायक श्री गिर्राज डण्डोतिया, सूबेदार सिंह रजौधा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर, संयुक्त आयुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह, श्री राजेन्द्र यादव, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थ

ब्रेकिंग :सिविल सर्जन सहित 4 लोंगो को कारण बताओ नोटिस   

सिविल सर्जन सहित 4 लोंगो को कारण बताओ नोटिस    मुरैना  विगत 28 जून रविवार को एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें जिला चिकित्सालय मुरैना के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कोविड-19 संक्रमित पाॅजीटिव मरीजों द्वारा वार्डो मंे अव्यवस्थायें को लेकर नारे बाजी की जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सिविल सर्जन डाॅ. अशोक गुप्ता, आरएमओ डाॅ. गजेन्द्र सिंह तोमर, डाॅ. महेश शर्मा और डायटेसिशन श्रीमती कविता राठौर को इस लापरवाही के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस के अन्दर जबाव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। समयावधि के पश्चात् जबाव प्रस्तुत न होने पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के तहत निलंबन कर कठोर कार्रवाही की जावेगी। 

जौरा नगर में एसडीएम ओर थाना प्रभारी दिखे सख्त,कल से कहा कहा चलेगा बड़ा अभियान अतिक्रमण का

Image
जौरा नगर में एसडीएम ओर थाना प्रभारी दिखे सख्त,कल से चलेगा बड़ा अभियान अतिक्रमण का अतिक्रमण कि या तो अब नगरपरिषद करेगी सामान जब्ती कार्रवाई कल से चलेगा बड़ा अभियान जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस शहर में अब स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण करने वालों पर नगर परिषद की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान ओर जोरशोर से चलाया जाएगा आज जौरा नगर में जगह जगह इसकी मुहिम चलाई गई शहर में स्थित पचबिगा के पास पड़ी खाली जमीन पर लोगों की ओर से अपनी गुमठी ठेला ओर पक्का निर्माण लगाकर वहां पर स्थाई अतिक्रमण कर लिया था। इस प्रकार की जानकारी जब श्री नीरज शर्मा एसडीएम ओर थाना प्रभारी श्री नरेन्द्र शर्मा को लगी तो वह दलबल सहित मौके पर पहुंचे। वहीं अस्थायी अतिक्रमण करने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई। जब इन लोगों की ओर से नहीं हटवाया गया तो नपा ने मौके पर ही ट्रैक्टर ट्रॉली बुलाकर उनकी सामान की जब्ती की कार्यवाही की गई। वहीं एसडीएम की ओर से शहर के लोगों से कहा गया है कि अब अतिक्रमण करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। जिन लोगों की ओर से अतिक्रमण कि या गया है वह अपने सामानों को स्वंय ही हटा ले अन्यथा कार्यवाही होगी इन जगहों पर सबसे अधिक समस्

जौरा के बाजारों में फ्री वीकल नही मानने बालो पर हुई कार्यवाही मोके पर एसडीएम ओर थाना प्रभारी पहुचे

Image
जौरा के बाजारों में फ्री वीकल नही मानने बालो पर हुई कार्यवाही मोके पर एसडीएम ओर थाना प्रभारी पहुचे जौरा के बाजारों में कल से फ्री वीकल ( नो व्हीकल ) जोन घोषित होने पर भी कुछ लोग अपनी मन मानी कर रहे थे जब इसकी जानकारी जौरा एसडीएम नीरज शर्मा और थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा को लगी तो मोके पर पहुचकर बड़ी कार्यवाही की जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस जौरा के बाजारा अत्याधिक सकरा होकर भीडभाड बाला क्षेत्र है । कस्बा का मौहल्ले आदि का रास्ता बाजार होकर जाता है जिसके परिणामस्वरूप बाजार में दो पहिया , चार पहिया वाहनों से जाम की स्थिति बनी रहती है जौरा नगर में प्रातः 09:00 से शाम 06.00 बजे तक जौरा नगर के बाजार को फ्री बीकल जोन जौरा एसडीएम ने घोषित किया था लेकिन बेरिकेट को लाधकर कुछ लोग बाजारों में मोटरसाइकिल लेकर लोग आ रहे थे ऐसे लोगो को मौके पर पड़कर इन मोटरसाइकिल के पहियों से हबा निकालकर बाजार से चलता किया  जौरा एसडीएम श्री नीरज शर्मा ओर थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संकट को दृष्टिगत रखते हुए यह आवश्यक है कि सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन अनिवार्य किया जाना है तथा सोशल डिस्टें

निर्देश : एसडीएम ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक ली, आवश्यक निर्देश दिए

Image
कल से बिना मास्क ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने बाले दुकानदारो के साथ ग्राहकों पर कार्यवाही होगी जौरा नगर में मोटरसाइकिल पार्किंग के लिए जगह चिह्नित किये 4 जगह स्थाई बेरिकेट के साथ कर्मचारी उन पॉइंट पर नियुक्त 9 जगह स्थाई बेरिकेट जौरा नगर में चिह्नित अस्थाई अतिक्रमण दुकानदारो की खेर नही कल से फ्री वीकल (नो व्हीकल) जोन में आने बाले मोटरसाइकिल बालो की खेर नही बिना मास्क के घूमने बाले लोगो पर होगा चालान बिना मास्क के दुकानदारों पर होगी कार्यवाही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने बाले लोगो पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश निर्देश / एसडीएम ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक ली, आवश्यक निर्देश दिए जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस सोमवार काे नगर परिषद कार्यालय में एसडीएम श्री नीरज शर्मा की अध्यक्षता में नगर परिषद विभागाें की बैठक आयाेजित की गई। जिसमें बाजारों में व्हीकल नही आने पर प्रतिवंध बिना मास्क दुकानदारो के साथ लोगो पर कार्यवाही एवं अतिक्रमण पर चर्चा की गई। एसडीएम ने कहा कि पूरे क्षेत्र में इस बात की प्राथमिकता रहेगी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हाे, लाेग साेशल डिस्टेंस बनाकर रखें बाजार में बिना मास

मुरैना जिले में कोरोना वायरस के नये संक्रमित केस पाये जाने के कारण कई स्थानों पर आगामी आदेश तक कफ्र्यू रहेगा

Image
मुरैना जिले में कोरोना वायरस के नये संक्रमित केस पाये जाने के कारण कई स्थानों पर आगामी आदेश तक कफ्र्यू रहेगा                मुरैना  शासन की गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान स्थिति में कोरोना के नये केस कई स्थानों पर चिन्हित हुये है। जिसमें नगर निगम के वार्ड क्रमांक-22 जीन गली नं.-3, जीन गली नं.-1 एवं शंकर बाजार, वार्ड क्रमांक-20 सोलंकी वाली गली सिंघल बस्ती, हुकुम सिंह दण्डौतिया वाली गली इस्लामपुरा सिंघल बस्ती, वार्ड क्रमांक-33 जे.पी. ज्वैलर्स के सामने वाली गली, वार्ड क्रमांक-18 टी.एल. पब्लिक स्कूल के बगल में दत्तपुरा, छत्तर सिंह पंचम सिंह का बाड़ा के सामने वाली गली दत्तपुरा, वार्ड क्रमांक-16 बीकानेर स्वीट्स जीवाजीगंज, वार्ड क्रमांक-15 बैजनाथ की चक्की के पास बंटी वाली गली ट्रंस रोड़, वार्ड क्रमांक-19 भरोषी धर्मशाला के पास दाऊदयाल े मकान के सामने, वार्ड क्रमांक-41 निरंकारी भवन के पास आमपुरा, वार्ड क्रमांक-29 राधाकृष्ण स्कूल वाली गली मनोहर नगर, वार्ड क्रमांक-17 नारायणी वाली गली नेहरू पार्क, वार्ड क्रमांक-46 सिकरवार वाली गली रेस्ट हाउस के पीछे जौराखुर्द, वार्ड क्रमांक-24 अरिहंत किराना स्टोर अम्बाह

पाॅजिटिव मरीज आरक्षक के घर क्षेत्र में काॅटेन्टमेंट एरिया घोषित

Image
पाॅजिटिव मरीज आरक्षक श्री कुशवाह के घर क्षेत्र में काॅटेन्टमेंट एरिया घोषित श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस जिला मजिस्टेªट श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मप्र पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) एवं 71 (2) में निहित शक्तियो का प्रयोग करते हुए पाॅजिटिव मरीज आरक्षक श्री उपेन्द्र कुशहवा निवासी एफसीआई गोदाम के पास न्यू चंबल काॅलोनी श्योपुर के ऐपी सेंटर उपेन्द्र कुशवाह के मकान से उत्तर में माहौर के क्वाटर तक व शिवचरण के क्वाटर से लेकर दक्षिण में ममता (एएनएम) व सामने विष्णु शर्मा के रिक्त शा. आवास तक के क्षेत्र को काॅटेन्टमेंट एरिया घोषित किया गया है। जारी आदेश के अनुसार कोरोना महामारी की रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन हेतु दी एपीडेन्स डीसीज कोविड-19 रेगुलेशन 2020 के अतंर्गत काॅटेन्टमेंट एरिया के सर्विलेंस हेतु दल गठित किया गया है। जिसके अंतर्गत एपीसेंटर उपेन्द्र कुशवाह के मकान से उत्तर में माहौर के क्वाटर तक व शिवचरण के क्वाटर से लेकर दक्षिण में ममता (एएनएम) व सामने विष्णु शर्मा के रिक्त शा. आवास तक के क्षेत्र के लिए इंसीडेंट कमाण्डर एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय मो.न. 7999816088 एवं सहायक अधिकारी के

ब्रेकिंग : मुरैना जिले में कोरोना का हुआ बिस्फोट अकड़ा पहुँचा.....

Image
ब्रेकिंग : मुरैना जिले में कोरोना का हुआ बिस्फोट मुरैना जिले में कोरोना ने मचाया तांडव  आज फिर मुरैना में कोरोना के मिले 56 मरीज पॉजिटिव केस की संख्या 405 पॉजिटिव केस की मुत्यु 03 मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस मुरैना शहर में धीरे धीरे कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है आज फिर कोरोना के 56 मरीज मिलने से हड़कंप सा मच गया है आज के दिन यहां आकड़ 405 पर पहुँच गया है अब आइसोलेशन वार्ड में भर्ती की संख्या 242 हो गई है अभी तक कोरोना मरीज की मुत्यु 03 पर पहुँच गई है जिला अस्पताल में आइसोलेशन वाई तक कम पड़ गए है कुछ लोग जो भर्ती है उन लोगो का कहना है कि यहाँ सड़ा गला ओर ठीक से भोजन नही दिया जा रहा है जिस के लिये हाल ही में एक वीडियो काफी वायरल भी हुआ था लोगों को घर में ही आइसोलेट किया जा रहा है । जिस विस्फोट का इंतजार था आखिरकार यह हो ही गया और प्रशासन अपनी मनमानी में लगा रहा , परिणाम अब शहर व जिले की जनता के सामने है  मुरैना शहर में गुरुवार को कोरोना के मरीज 37 पॉजिटिव रिपोर्ट शुक्रवार के दिन 18 केस शनिवार के दिन 46 कोरोना के मरीज रविवार को 24 कोरोना के मरीज ओर आज के दिन 56 मरीज कोरोना के सबसे ज्यादा मिलने

मुरैना श्योपुर संसदीय क्षेत्र के गांवों को जोड़ने हेतु बिछेगा सड़कों का जाल, बनेंगी 13 प्रमुख सड़कें

Image
मुरैना श्योपुर संसदीय क्षेत्र के गांवों को जोड़ने हेतु बिछेगा सड़कों का जाल, बनेंगी 13 प्रमुख सड़कें मुरैना में 10 सड़कें, कुल लंबाई 134.24 किलोमीटर, कुल लागत 9418.92 लाख  श्योपुर में 3 सड़कें, कुल लंबाई 39.85 किलोमीटर, कुल लागत 3365.04 लाख  ग्वालियर/मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस अपने पुराने संसदीय क्षेत्र ग्वालियर में सड़कों का जाल बिछाने के बाद अब मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र के प्रमुख गांवों को जोड़ने के लिये धरातल पर कार्यवाही की शुरुआत कर दी है. केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत मुरैना, श्योपुर संसदीय क्षेत्र के गांवों को जोड़ने हेतु 13 प्रमुख सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है श्री तोमर ने स्वयं संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में ऐसी सड़कों को शामिल किया है, जिनके कारण संसदीय क्षेत्र की जनता को आवागमन में सुविधा होगी . मुरैना जिले में मुरैना पोरसा रोड एनएच-552 (जगनपुरा) से सिहोनिया वाया तुतवास सिकरोड़ी, बाबरीपुरा ककनमठ- किमी 20.90-150.5 लाख, अंबाह आरोली रोड-किमी 14.44 किलोमीटर लागत 1076. 59लाख, एनएच 552 चिरोंग से टोंक

ब्रेकिंग : पुलिस को फिर मिली एक बड़ी कामयाबी एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार अवैध हथियारों के साथ

Image
ब्रेकिंग : पुलिस को फिर मिली एक बड़ी कामयाबी एक शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार अवैध हथियारों के साथ दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस अपराधी रहे सावधान अब नहीं रहेगी खैर होगी सख्त कार्रवाई दतिया पुलिस द्वारा आज के दिन बड़ौनी थाना प्रभारी ने बताया की श्रीमान पुलिस अधीक्षक दतिया श्री अमन सिंह राठौर द्वारा अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक श्री आर डी प्रजापति एवं एसडीओपी बड़ौनी श्री धर्मेंद्र सिंह तोमर के निर्देशन में थाना बड़ौनी पुलिस द्वारा ग्राम घुघसी के हार से बद्री साहू की कोठी से आरोपी विनोद पुत्र देवीराम जोगी उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 न्यू कॉलोनी करेरा जिला शिवपुरी को एक 315 बोर सिंगल बैरल बंदूक तथा एक 315 बोर देशी कट्टा तीन जिंदा कारतूस दो खाली राउंड सहित मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया आरोपी अपराध करने की नीयत से घूघसी के जंगल में हथियारों के सहित घूम रहा था दिनांक 18.0620 को खादिल खान पुत्र अलाउद्दीन खान उम्र 35 साल निवासी करैरा तथा शकील की हत्या बंटी शर्मा तथा धर्मेंद्र शर्मा द्वारा की गई थी जिनके साथ उक्त हत्याकांड में विनोद जोगी भी सम्म

किल कोरोना‘ में एक जुलाई से प्रदेश के सभी जिलों में होगा कोरोना का डोर-टू-डोर सर्वे

किल कोरोना‘ में एक जुलाई से प्रदेश के सभी जिलों में होगा कोरोना का डोर-टू-डोर सर्वे कोरोना के अलावा अन्य रोगों संबंधी परीक्षण भी किये जाएंगे मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस          मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने के लिए आगामी एक जुलाई से ष्किल कोरोना अभियानष् चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे किया जाएगा, जिसमें कोरोना के साथ ही अन्य रोगों से संबंधित परीक्षण भी किया जाएगा। हमें प्रदेश के हर नागरिक का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है।       मुख्यमंत्री श्री चैहान गत दिवस मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी श्री विवेक जौहरी और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान आदि उपस्थित थे। 15 दिन में होंगे 2.5 से 3 लाख टेस्ट       मुख्यमंत्री श्री चैहान ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 15 दिन में लगभग 2.5 से 3 लाख टेस्ट

राजस्व सप्ताह दिनाँक 30 जून से 6 जुलाई तक

राजस्व सप्ताह दिनाँक 30 जून से 6 जुलाई तक श्योपुर            कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार श्योपुर जिले में राजस्व सप्ताह का आयोजन 30 जून से 6 जुलाई तक किया जा रहा हैं। एसडीएम रूपेश उपध्याय ने बताया कि, आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त ग्वालियर की पिछले पखबाड़े की समीक्षा में तहसील बड़ौदा प्रकरण पंजीयन में प्रदेश में 11 बे नम्बर पर आई है , जबकि श्योपुर तहसील इससे दोगुनी बड़ी होने तथा दो गुने पटवारी होने पर भी प्रदेश में बहुत ही निचले स्तर पर स्टैंड कर रही है, जिसे बढ़ाया जावे।                   प्रदेश में बेहतर स्थिति बनाने, शासन के लक्ष्यों की पूर्ति एवं आम जनता की राजस्व सम्बन्धी समस्याओं के निराकरण हेतु तहसील श्योपुर बड़ोदा में 30 जून से 6 जुलाई तक राजस्व सप्ताह का आयोजन किया गया है । इस दौरान पटवारी , राजस्व निरीक्षण सप्ताह के दौरान अपने क्षेत्र में ही रहेंगे।         अपने क्षेत्र के शत प्रतिशत बटांक प्रस्ताव , शत प्रतिशत पिछली फसल की अतिक्रमण रिपोर्ट , तथा शत प्रतिशत नामांतरण , बंटबारे के प्रकरण दर्ज करेंगे । ये सभी काम आरसीएमएस पर दर्ज होने पर ही दर्ज माने जाबेंगे।

वनाधिकार के दावों का निराकरण शीघ्र करें:कलेक्टर मुख्यमंत्री वीसी के बाद अधिकारियों को निर्देश

वनाधिकार के दावों का निराकरण शीघ्र करें:कलेक्टर मुख्यमंत्री वीसी के बाद अधिकारियों को निर्देश श्योपुर, 28 जून 2020 मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा वनाधिकार अधिनियम के अंतर्गत वीडिया काॅन्फ्रेसी के माध्यम से दिए गए निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा अमल प्रारंभ कर दिया है। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने वीसी के बाद एनआईसी में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि, वनाधिकार के दावों का निराकरण शीघ्र किया जावे। साथ ही वन व राजस्व विभाग की टीम वनाधिकार के दावों की समीक्षा कर जिला स्तरीय समिति को प्रस्तुत करें। जिससे वनवासियों को सामूहिक एवं एकल दावों में पट्टे लिए जा सके।   बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, डीएफओ सामान्य वनमंडल श्री सुधांशु यादव, कुनो श्री पीके वर्मा, एसडीएम कराहल श्री विजय यादव, सहायक आयुक्त अजक श्री एलआर मीणा एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर आरके श्रीवास्तव ने बैठक में कहा कि, वनाधिकार के अंतर्गत वनवासियों द्वारा प्रस्तुत एकल एवं सामूहिक दावों की बारिकी से जांच की जाए। साथ ही निचिली स्तर की समिति से पात्र वनवासियों के दावों में पट्टे दि

कल विद्युत बंद रहेगी

कल विद्युत बंद रहेगी    मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 33/11 उपकेन्द्र पर  फीडर सेप्रेशन के कार्य हेतु मुरैना शहर में 29 जून को सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक 11 केव्ही ऑल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं 11 केव्ही कोर्ट फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद 

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संजीविनी क्लीनिक पर विशेषज्ञों की ऑनलाइन सेवायें 

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संजीविनी क्लीनिक पर विशेषज्ञों की ऑनलाइन सेवायें    मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत एफ.एम.आर.कोड यू 2.3.6 के गतिविधि कोड पी 4.5.1 के अन्तर्गत विशेषज्ञ ऑन कॉल गतिविधि से शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं (सिविल डिस्पेन्शरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं संजीविनी क्लीनिक) पर प्रति संस्था प्रतिमाह बिजिट के मान से 12 माह हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें प्रति बिजिट राशि रूपये 2 हजार के मान से 8 बिजिट प्रति संस्था के मान से 16 हजार की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं मेडीकल रोग  विशेषज्ञ की सेवायें ली जाना है। स्वीकृत शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं की संख्या के आधार पर ही विशेषज्ञों की ऑनलाइन सेवायें ली जाना है तथा  शहरी स्वास्थ्य संस्थाओं पर विशेष ऑनकॉल की सेवायें निम्न दिवसों में रहेगी। जिसमें शिशु रोग विशेषज्ञ को शनिवार-रविवार, स्त्री रोग विशेषज्ञ को मंगलवार-शुक्रवार तथा मेडीकल रोग विशेषज्ञ को बुधवार एवं गुरूवार को सेवायें देने के लिये निर्धारित किये गये है। 

वरिष्ठ न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों का अमल करें - चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा 

वरिष्ठ न्यायालयों द्वारा पारित आदेशों का अमल करें - चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा    मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस चंबल कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने भिण्ड, मुरैना एवं श्योपुर जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि वरिष्ठ न्यायालयों द्वारा पारित आदेश का अमल अन्य विभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा न किये जाने की शिकायत मिल रहीं है। पक्षकार वरिष्ठ न्यायालयों में शिकायतें करते है, जिससे पक्षकार को अनावश्यक परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है। साथ ही शासन की छवि धूमिल होती है। इस संबंध में समस्त राजस्व अधिकारियों को पाबंध करें कि वरिष्ठ न्यायालयों के आदेशों तथा नामान्तरण, बटवारे सीमांकन का विधि अनुकूल शासकीय अभिलेख खसरा, नक्शा आदि में अमल करें कम्प्यूटर पर दर्ज तत्काल दर्ज कराना सुनिश्चित करें। जिससे आमजन की परेशानी से बचा जा सके। 

डॉ. हेमन्त जैन बने रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन के अध्यक्ष , डॉ. दिनेश सामनानी सचिव, रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन ने किया कोरोना वोरियर्स पत्रकारों का सम्मान 

Image
डॉ. हेमन्त जैन बने रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन के अध्यक्ष , डॉ. दिनेश सामनानी सचिव  रोटरी क्लब दतिया मिडटाउन ने किया कोरोना वोरियर्स पत्रकारों का सम्मान  दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस रोटरी क्लब दतिया मिड टाउन द्वारा आज , सत्र २०२०-२०२१ के लिए अध्यक्ष ड़ा हेमंत कुमार जैन और सचिव पद के लिए ड़ा दिनेश सामनानी की घोषणा कर दी । ज्ञात हो कि पिछले माह ही सर्वसम्मति से इन दोनो के नाम पर सहमति क्लब के सदस्यों के बीच बन गयी थी । आज दिनांक को माँ पीताम्बरा पीठ के पास स्थापित लाडो रतन भवन में एक संक्षिप्त कार्यक्रम , में कोरोना वोरियर्स पत्रकारों का भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत रोटरी क्लब मिडटाउन के पूर्वअध्यक्ष पंकज जड़िया एवं अध्यक्ष डॉ हेमंत जैन, एवं सचिव डॉ दिनेश सामनानी द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।    कार्यक्रम में पूर्वअध्यक्ष पंकज जड़िया द्वारा रोटरी क्लब के दतिया में गठन से लेकर अब तक कि गतिविधियों की जानकारी दी ,वहीं वर्तमान अध्यक्ष डॉ हेमन्त जैन द्वारा भी विचार व्यक्त करते हुए रोटरी क्लब के बारे में अवगत कराया और कहा रोटरी के लिए धन

मुरैना जिले में कोरोना ने मचाया तांडव आज फिर कोरोना के मरीज मिले

Image
मुरैना जिले में कोरोना ने मचाया तांडव आज फिर कोरोना के मरीज मिले   मुरैना जिले में कोरोना ने मचाया तांडव  आज फिर जौरा में मिले कोरोना के 24 मरीज  कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस का शतक से ऊपर पहुँचा  पॉजिटिव केस की संख्या 349 आज 24 मरीज पॉजिटिवमिले पॉजिटिव केस की मुत्यु 03   मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस मुरैना शहर में धीरे धीरे कोरोना की रफ्तार बढ़ने लगी है आज के दिन यहां आकड़ 349 पर पहुँच गया है अब आइसोलेशन वार्ड में भर्ती की संख्या 191 हो गई है अभी तक कोरोना मरीज की मुत्यु 03 पर पहुँच गई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ - साथ प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है । जिला अस्पताल में आइसोलेशन वाई तक कम पड़ गए है और लोगों को घर में ही आइसोलेट किया जा रहा है । जिस विस्फोट का इंतजार था आखिरकार यह हो ही गया और प्रशासन अपनी मनमानी में लगा रहा , परिणाम अब शहर व जिले की जनता के सामने है  आज फिर कोरोना के मरीज मिलने से मुरैना जिले के लोगो मे बेचेनी बढ़ने लगी है मुरैना शहर में गुरुवार को कोरोना के मरीज 37 पॉजिटिव रिपोर्ट शुक्रवार के दिन 18 केस शनिवार के दिन 46 कोरोना के मरीज और आज फिर से 24 कोरोना के मरीज

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रजौधा गाँव गाँव पहुँचकर बांट रहे सेनेटाइजर व मास्क

Image
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रजौधा गाँव गाँव पहुँचकर बांट रहे सेनेटाइजर व मास्क आज चार हजार लोगों को दिए सेनेटाइजर जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस पूर्व विधायक सूबेदार सिंह रजौधा अपने क्षेत्र के लोगों को संक्रमण से बचाव के हर सम्भव प्रयास में जुटे हुए है। आलम यह है कि सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान श्री रजौधा किसान व जरूरत मंदों को निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य किया उसके बाद गाँव गाँव पहुचकर मास्क व सेनेटाइजर निःशुक्ल वितरण कर आमजन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे है। गौरतलब यह है कि आज ग्राम मई, निधान सहित नहर की पट्टी के आस पास बसे आधा दर्जन गांवों में पूर्व विधाकय रजौधा ने चार हजार लोगों को सेनेटाइजर वितरण किए। श्री रजौधा ने ग्रामीजनो से अपील कि है कि वह समय समय पर अपने हाथों को सेनिटाइज करते रहे, अनावश्य रूप से जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकले, दो गज की दूरी के साथ स्वयं को अन्य लोगों से रखे।जिससे आप स्वयं को ही नही जबकि अपने परिवार की इस महामारी में रक्षा कर सके।

जौरा नगर में कर्फ्यू का क्षेत्र बना मजाक जबकि मुरैना कलेक्टर ने आगामी आदेश तक कफ्र्यू लगाया है

Image
जौरा नगर में कर्फ्यू का क्षेत्र बना मजाक जबकि मुरैना कलेक्टर ने आगामी आदेश तक कफ्र्यू लगाया है जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस जौरा वार्ड क्रमांक 10 रेस्ट हाउस के पीछे ब्यास गली जौरा, तहसील जौरा के ग्राम नरहेला के मजरा पातरीपुरा में कर्फ्यू लगा है जौरा नगर के वार्ड नम्बर 10 रेस्ट हाउस के पीछे व्यास गली में आगामी आदेश तक कर्फ्यू लगा है लेकिन हैरानी की बात यहां है कि इस गली मेसे होकर सुबह से काफी लोग पैदल ओर मोटरसाइकिल से आराम से निकल रहे है अरविन्दो एक्सप्रेस को जब इस गली की सूचना मिली तो मोके पर देखा काफी लोग गली को क्रॉस कर आराम से निकल रहे थे कुछ राहगीरों ने बताया कि गली में कोरोना का मरीज निकला है गली पूरी बन्द नही है इस लिये हम लोग निकल रहे है हैरानी की बात यहाँ है कि इस गली में आसपास के लोगो ने बताया कि नगर परिषद की ओर से कोई भी दवाई छिड़काव समय समय पर अभी तक नही कराया है जबकि कोबिड -19 के नाम से नगर परिषद काफी पैसा खर्च कर चुकी है जबकि वार्ड बासी को अभी तक कही भी दिखा नही है कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग को एक मात्र उपाय बताया जा रहा है. ऐसे में संक्रमित क्षेत्र या उसके

पुलिस ने हजारो की ओपी मोके पर पकड़ी एक आरोपी फरार

Image
पुलिस ने हजारों की ओपी मोके पर पकड़ी एक आरोपी फरार मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह और जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में अवैध जुआ , सट्टा एवं मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है  मौके का फायदा उठाकर एक आरोपी भाग गया इसी निर्देशन में थाना प्रभारी देवगढ़ जयपाल सिंह गुर्जर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली के बोलेरो गाड़ी में पंचमपुरा की पुलिया के पास से गुजर रही है । मुखबिर की सूचना से थाना प्रभारी प्रभारी जयपाल सिंह गुर्जर ने टीम को लेकर नहर के पास चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की तो बोलेरो गाड़ी को रोक कर तलाशी ली तो अंदर करीब 320 लीटर ओपी केनों के अंदर भरी हुई थी । मौके का फायदा उठाकर एक आरोपी भाग गया ।पुलिस ने वाहन चालक सहित ओपी को बरामद कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है  पुलिस ने ओपी और गाड़ी की करीब 6 लाख रुपए की बताई  पकड़े गए आरोपी रमाकांत परमार पुत्र सुरेश परमार उम्र 22 साल निवासी सिद्दनगर कॉलोनी नैनागढ़ रोड ने बताया कि राहुल उर्फ सनी सिकरवार पुत्र

मुरैना जिले में कोरोना ने मचाया तांडव, आज फिर से जौरा में कोरोना के मरीज निकले

Image
मुरैना जिले में कोरोना ने मचाया तांडव आज फिर जौरा में मिले कोरोना के मरीज एक ही दिन में 46 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव केस का शतक से ऊपर पहुँचा पॉजिटिव केस की संख्या 325 आज 46 मरीज पॉजिटिव मिले पॉजिटिव केस की मुत्यु 02 मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस मुरैना शहर में धरि धरि कोरोना एक्टिव केसी को संख्या बढ़ते बढ़ते शतक लगा चुकी है । तथा गुरुवार को एक्टिय केस की सजा 37 पॉजिटिव आने के बाद 113 पहुंच गई थी आज के दिन यहां आकड़ 325 पर पहुँच गया है अब आइसोलेशन वार्ड में भर्ती की संख्या 112 हो गई है अभी तक कोरोना मरीज की मुत्यु 02 पर पहुँच गई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ - साथ प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है । जिला अस्पताल में आइसोलेशन वाई तक कम पड़ गए है और लोगों को घर में ही आइसोलेट किया जा रहा है । जिस विस्फोट का इंतजार था आखिरकार यह हो ही गया और प्रशासन अपनी मनमानी में लगा रहा , परिणाम अब शहर व जिले की जनता के सामने है । शहर में गुरुवार को कोरोना विस्फोट 37 पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद हो चुका है ओर शुक्रवार के दिन 18 केस ओर मिले थे ओर आज के दिन 46 कोरोना के मरीज मिलने से मुरैना में हड़कंप मच गया

कलेक्टर एवं डी.एफ.ओ. सुन लें, कोई पात्र वनवासी न रहे पट्टे से वंचित

अधिकारी माइंडसेट बना लें, गरीब के अधिकार को मैं छिनने नहीं दूंगा कलेक्टर एवं डी.एफ.ओ. सुन लें, कोई पात्र वनवासी न रहे पट्टे से वंचित बड़ी संख्या में आदिवासियों के वनाधिकार पट्टों को अमान्य करने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए सख्त निर्देश  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वनाधिकार दावों के निराकरण की समीक्षा की   श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अधिकारी माइंडंसेट बना लें, गरीब के अधिकारों को मैं छिनने नहीं दूंगा। कलेक्टर एवं वनमंडलधिकारी ध्यान से सुन लें, कोई भी वनवासी जो 31 दिसम्बर 2005 को या उससे पहले से भूमि पर काबिज है, उसे अनिवार्य रूप से भूमि का पट्टा मिल जाए। कोई पात्र वनवासी पट्टे से वंचित न रहे। काम में थोड़ी भी लापरवाही की, तो सख्त कार्रवाई होगी।   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में 3 लाख 58 हजार 339 वनवासियों के वनाधिकार दावों को निरस्त किया जाना दर्शाता है कि अधिकारियों ने कार्य को गंभीरता से लिया ही नहीं है। वनवासी समाज का ऐसा वर्ग है जो अपनी बात ढंग से बता भी नहीं पाता, ऐसे में उनसे पट्टों के साक्ष्य मांगना तथा

अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रकरणों में गति लाई जावे- कलेक्टर, राहत प्रकरणों का निराकरण शत प्रतिशत होना चाहिए-एसपी

अनुसूचित जाति/जनजाति के प्रकरणों में गति लाई जावे- कलेक्टर राहत प्रकरणों का निराकरण शत प्रतिशत होना चाहिए-एसपी कलेक्टर ने अधिनियम की त्रेमासिक बैठक में की समीक्षा   श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति/जनजाति ;अत्याचार निवारणद्ध अधिनियम-1995 यथा संसोधित 2016 के उपनियम के अतंर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण श्री एलआर मीणा, विशेष लोक अभियोजक श्री राजेन्द्र जाधव, थाना प्रभारी एजेके श्री जीएस खरे एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री आरके श्रीवास्तव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत जिले में तीन से छ माह तक के प्रकरण शीघ्र निराकृत किये जावे। उन्होने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के 48 प्रकरणो में से 10 प्रकरण पेडिंग है। जिनका निराकरण समय सीमा में किया जावे। जिसमें से 02 प्रकरणो में कार्यवाही टीआई एजेके कराहल। इसी प्रकार प्रमाण प

ब्रेकिंग : प्रभारी राजस्व निरीक्षक/सहायक गे्रड-3 निलंबित

प्रभारी राजस्व निरीक्षक/सहायक गे्रड-3 श्री धूलिया निलंबित श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण नियत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के प्रावधान अनुसार नगर पालिका श्योपुर के प्रभारी राजस्व निरीक्षण एवं सहायक ग्रेड-3 श्री अशोक धूलिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास श्योपुर निर्धारित किया गया है तथा निलबंन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वह भत्ता देय होगा।

सैक्टर आॅफीसर चुनाव कार्य ई.व्ही.एम. मशीनों में विकुल परफैक्ट होना चाहिए - कलेक्टर   विधानसभा मुरैना व दिमनी के सेक्टर आॅफीसरों की बैठक संपन्न 

सैक्टर आॅफीसर चुनाव कार्य ई.व्ही.एम. मशीनों में विकुल परफैक्ट होना चाहिए - कलेक्टर   विधानसभा मुरैना व दिमनी के सेक्टर आॅफीसरों की बैठक संपन्न     मुरैना  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने मुरैना एवं दिमनी विधानसभा क्षेत्र के लिये सेक्टर आॅफीसरों से कहा कि चुनाव कार्य सर्विस काल में सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। जिसमें व्यक्ति को किसी भी तरह फैल नहीं होना चाहिये। जहां पूछने की जरूरत है, वहां बार-बार पूछें किंतु चुनाव कार्य में गलती नहीं होनी चाहिये। यह बात उन्होंने प्रशिक्षण बतौर मुरैना एवं दिमनी विधानसभा क्षेत्र के लिये बनाये गये सेक्टर आॅफीसरांे से शनिवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 मुरैना के सभागार में कही। उन्होंने कहा कि सेक्टर आॅफीसर का ज्ञान ऐसा होना चाहिये कि चुनाव कार्य के दौरान ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट मशीन कहीं भी बंद नहीं हो, अगर बंद होती भी है तो उसे तत्काल पहुंचकर दुरूस्त कर सकें। सेक्टर आॅफीसरों को ईव्हीएम मशीनों में बिल्कुल परफेक्ट होना चाहिये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे, एसडीएम मुर

कलेक्टर ने पाॅलीटेक्निक काॅलेज में एफएलसी कार्य का किया निरीक्षण

Image
कलेक्टर ने पाॅलीटेक्निक काॅलेज में एफएलसी कार्य का किया निरीक्षण मुरैना कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने पाॅलीटेक्निक काॅलेज मुरैना पहुचंकर सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्र के लिये उपचुनाव में उपयोग की जाने वाली ईव्हीएम, वीवीपैट मशीनों के एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि पुरानी मशीनें अन्य जिलों से प्राप्त हुई हैं उनमें से कोरोना को ध्यान में रखते हुये सेनेटाइजर आदि लगाकर ही मशीनों को खोलें और उनमें पुराने डेटा को साफ कर उपचुनाव के लिये तैयार करें। कोई भी मशीन में त्रुटि आती है तो उसे अलग उठाकर रखें। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रति मतदान केन्द्र के लिये अतिरिक्त तीन सैट एफएलसी कर तैयार किये जा रहे हैं। 

ग्वालियर-श्योपुर रेल्वे लाइन के लिये भूमि उपलबध कराने में अधिकारी विलंब न करें- कलेक्टर   

Image
ग्वालियर-श्योपुर रेल्वे लाइन के लिये भूमि उपलबध कराने में अधिकारी विलंब न करें- कलेक्टर         मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस ग्वालियर, श्योपुर से छोटी रेल्वे लाइन से बड़ी रेल्वे लाइन अशासकीय, निजी भूमि के अधिग्रहण के अन्तर्गत मुरैना अनुभाग अन्तर्गत लंबित जयपुर उर्फ नया गाॅव अतिरिक्त प्रस्तावित-2 का अवार्ड जो आक्षेपों की पूर्ति हेतु भेजा गया था। जिसे अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व भू-अर्जन शाखा में भिजवाना सुनिश्चित करें। ग्वालियर-श्योपुर रेल लाइन के लिये भूमि उपलब्ध कराने में राजस्व अधिकारी विलंब न करें। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में रेल्वे एवं राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये। इस अवसर पर रेल्वे के अधिकारी, संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे सहित संबंधित क्षेत्र के पटवारी उपस्थित थे।     कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि जो अवार्ड पारित हो गये है, उसमें हितग्राहियों को भुगतान अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व मुरैना, जौरा एवं सबलगढ़ 06 जुलाई 2020 तक कराना सुनिश्चित करेगें। ग्वालियर, श्योपुर से छोटी लाईन से बड़ी लाइन के अन्तर्गत विभिन्न प्रकरणों की निम्

शीघ्र ही बनेगा अटार घाट चंबल नदी पर पुल: कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न 

Image
शीघ्र ही बनेगा अटार घाट चंबल नदी पर पुल: कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न  मुरैना राज्य शासन के निर्देशानुसार 11 जून 2020 को प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग की अध्यक्षता में बैठक भोपाल मंे संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि चंबल नदी पर अटार घाट पुल का निर्माण किया जाये। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि अटार घाट पुल निर्माण करने के लिये राष्ट्रीय अभ्यारण क्षेत्रांतर्गत मध्यप्रदेश भाग में उच्च स्तरीय पुल निर्माण में आने वाली वन भूमि के विधिक दायित्वों के अनुसार आवश्यक पूर्तियां कर ली जायें। इस अवसर पर उन्होंने भूमि अधिग्रहण नक्शा एवं विद्युत पोल शिफटिंग आदि के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री अमित निकम, एसई, पीडब्ल्यूडी श्री मेघराम मीणा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी श्री गंगाश्याम, पीडब्ल्यूडी श्री जादौन, एजीएम एमपीआरडीसी श्री पीएस राजपूत, जीएम एमपीईबी श्री अमरेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  

सभी राशन दुकानों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा चुके है’

वन नेशन, वन राशन के लिए 31 जुलाई तक आधार नंबर जोड़ना अनिवार्य’ ’सभी राशन दुकानों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए जा चुके है’ मुरैना  भारत सरकार द्वारा वन नेशन वन राशन’ कार्ड व्यवस्था लागू की गई है इसीलिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत सम्मिलित समस्त पात्र हितग्राहियों के डेटाबेस में 31 जुलाई, 2020 तक आधार सीडिंग कार्य किया जाना है। सभी राशन दुकानों पर नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।   उचित मूल्य दुकान पर लगाई गई पीओएस मशीन में पात्र हितग्राहियों के आधार नंबर दर्ज करने एवं संशोधन की सुविधा उपलब्ध है। आधार नंबर दर्ज दर्ज करने के साथ-साथ ई- केवायसी भी किए जा सकेंगे। सभी हितग्राहियों से माह जुलाई 2020 में आधार नंबर प्राप्त किए जाएंगे एवं पीओएस मशीन के माध्यम से डेटाबेस में आधार नंबर दर्ज किए जाएंगे, आधार नंबर सही होने पर ही राशन वितरण किया जाएगा। जिन हितग्राहियों द्वारा दिनांक 30 जुलाई, 2020 तक आधार नंबर उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे उनको माह अगस्त 2020 में आधार नंबर उपलब्ध कराने पर ही राशन प्रदान किया जाएगा। बीमार निशक्तजन, वृद्ध एवं बच्चों के आधार सीडिंग की कार्यवाही उचित मू

किसान भाई आकाशीय बिजली से सावधानी रखे

किसान भाई आकाशीय बिजली से सावधानी रखे मुरैना  जिला प्रशासन मुरैना ने किसान भाईयो से अपील की है कि बारिश के मौसम में बिजली गिरने की संभावना अधिक होती है अतः किसान भाई जब मौसम खराब हो, आसमान में बिजली कड़क रही हो इस दौरान किसी भी स्थिति में खुले स्थान पर न जाए, साथ ही घरो में एवं अन्य स्थानो पर बिजली के तारो, विद्युत उपकरणो से आवश्यक सावधानी बरतें ताकि किसी भी स्थिति में वे स्वयं व उनके पालतू पशु बिजली की चपेट में आने से बच सके।      आकाशीय बिजली के संपर्क में ज्यादातर वे लोग आते हैं जो खुले आसमान के नीचे, हरे पेड़ के नीचे होते है, पानी के करीब होते है या फिर बिजली, मोबाईल के टावर के नजदीक होते हैं। आकाशीय बिजली से सावधानी हेतु निम्न बातो का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है, यदि आसमान में बिजली कड़क रही हो और आप अपने घर के बाहर हैं तो सर्वप्रथम सुरक्षित, मजबूत छत वाली जगह तक पहुँचने का प्रयास करे, यदि ऐसा संभव न हो तो तुरन्त पानी, बिजली के तारो, खंबो, हरे पेड़ो और मोबाइल टावर आदि से दूर हट जाए। यदि आप आसमान के नीचे हैं तो अपने हाथो को कानो पर रखे, जिससे बिजली की तेज गर्जन से कान के परदे न फटे

जौरा कैलारस के इन वार्ड में रहेगा कर्फ्यू ,मुरैना जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित नये केस पाये जाने के कारण कई स्थानों पर आगामी आदेश तक कफ्र्यू रहेगा

मुरैना जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित नये केस पाये जाने के कारण कई स्थानों पर आगामी आदेश तक कफ्र्यू रहेगा                मुरैना   शासन की गाइडलाइन के अनुसार वर्तमान स्थिति में कोरोना के नये केस कई स्थानों पर चिन्हित हुये है। जिसमें नगर निगम मुरैना के वार्ड क्रमांक 31 छात्रावास के सामने गली गणेशपुरा, वार्ड क्रमांक 33 मोदी वाली गली गणेशपुरा, वार्ड क्रमांक 33 चन्द्रप्रकाश शिवहरे वाली गली गणेशपुरा, वार्ड क्रमांक 23 छोटी बजरिया मारकण्डेश्वर मंदिर के सामने स्टेशन रोड़ के सामने मुरैना, वार्ड क्रमांक 23 रामबाबू हलवाई वाली गली पड़ाव मुरैना, वार्ड क्रमांक 23 पंचायती धर्मशाला के पास दत्तपुरा मुरैना, वार्ड क्रमांक 22 जीन गली नं.-2 मुरैना, वार्ड क्रमांक 27 रामनगर शिक्षक काॅलोनी मुरैना, वार्ड क्रमांक 26 गोटेनगर कान्ही वाली गली, वार्ड क्रमांक 20 हुक्मसिंह वाली गली सिंघल बस्ती, वार्ड क्रमांक 39 बाल निकेतन रोड़, वार्ड क्रमांक 8 माथुर मार्केट, वार्ड क्रमांक 12 जी-16 कमिश्नरी काॅलोनी, वार्ड क्रमांक 15 बन्टी वाली गली ट्रंच रोड़ मुरैना एवं परशुराम काॅलोनी के आगे नाला नंबर-1 मैन रोड़ मुरैना, वार्ड क्रमांक 17