Posts

Showing posts from March, 2021

ब्रेकिंग : किसानों ने बीजेपी विधायक को पीटा, पूरे कपड़े फाड़े और चेहरे पर पोती कालिख

Image
ब्रेकिंग : किसानों ने बीजेपी विधायक को पीटा, पूरे कपड़े फाड़े और चेहरे पर पोती कालिख   पंजाब में एक ऐसा वाकया सामने आया है जो शर्मसार करने वाला है। यहां एक बीजेपी विधायक को किसानों ने किसानों ने पीटा बल्कि उसके कपड़े तक फाड़ दिए।  पंजाब : नए कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले चार महीन से भी अधिक समय से किसान दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब से शुरू होकर यह आंदोलन अब यूपी, हरियाणा सहित कुछ और राज्यों में भी फैल गया है। किसान लगातार एक ही मांग पर अड़े हैं कि तीनों कृषि कानूनों को निरस्त किया जाए। इन सबके बीच नाराज किसानों ने आज यानि शनिवार को पंजाब के मालोट शहर में एक भाजपा विधायक की जमकर पिटाई कर दी। जमकर की पिटाई अबोहर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अरुण नारंग शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने पहुंचे थे जो पंजाब सरकार के खिलाफ थी। जैसे ही वह वहां पहुंचे तो किसानों ने उन्हें घेर लिया और स्याही फेंक दी तथा लात घूसों से पिटाई करने लगे। इतना ही नहीं इन उपद्रवी किसानों ने विधायक के कपड़े तक फाड़ दिए और जैसे- तैसे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। पंजा

(खुशियो की दास्ता)आवदा के उदयभान का हुआ छत के नीचे रहने का सपना पूरा

Image
खुशियो की दास्ता आवदा के उदयभान का हुआ छत के नीचे रहने का सपना पूरा श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस   प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम आवदा के आदिवासी परिवार के श्री उदयभान पुत्र श्री रामकृष्ण आदिवासी का छत के नीचे रहने का सपना पूरा करने में मदद की है। जिसके कारण वह अपने परिवार के साथ पक्के मकान में रहकर अपनी आजीविका को आगे बढाने में अग्रसर हो रहा है। कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश शुक्ल ने कोरोना काल में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 21012 हितग्राहियों को स्वीकृत किये गये आवासो का ई-लोकार्पण के माध्यम से हितग्राहियों को पक्के मकान की सौगात प्रदान कराई है। जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम आवदा का रहने वाला श्री उदयभान पुत्र श्री रामकृष्ण आदिवासी धन के अभाव के कारण मायूस हो रहा था। तभी कोरोना काल के दौरान 14 माह पूर्व ग्राम पंचायत के सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा उसको प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत पक्का मकान बनवाने की सलाह दी। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के अतंर्गत पात्रता रखने के

आजाद अध्यापक संघ की बैठक संपन्न

Image
आजाद अध्यापक संघ की बैठक संपन्न सबलगढ़ अरविन्दो एक्सप्रेस   आजाद अध्यापक शिक्षक संघ तहसील/ब्लॉक इकाई की बैठक गत दिवस को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ तहसील/ब्लॉक इकाई सबलगढ़ की बैठक श्री राधाकृष्ण धर्मशाला में आयोजित की गई जिसमें उपस्थित सभी शिक्षक साथियों ने अपने विचार व्यक्त किये एवँ नव नियुक्त पदाधिकारियों में तहसील अध्यक्ष श्री दर्शनलाल जाटव जी,ब्लॉक अध्यक्ष श्री प्रान सिंह रावत जी,संभागीय संयोजक श्री सतेंद्र सिंह जादौन जी,जिला उपाध्यक्ष श्री सुदामा शर्मा जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया मीटिंग में सहभागिता देने वाले श्री नरेंद्र सिंह जादौन,श्री माखनलाल जाटव,श्री हाकिम सिंह जगनेर ,श्री रघुवीर  जारोलिया,श्री ऋषि राज शर्मा, श्री बृजेश कुमार गौड़ ,श्री जगदीश जाटव, श्री लाखन सिंह रावत, श्री दीनबंधु मीणा,श्री मंगल सिंह रावत,श्री लोकेंद्र सिंह यादव,श्री दीपक कुमार जाटव,श्री लक्ष्मण सिंह दोहरे,श्री सरवन लाल कैमोर,श्री मनोज कुमार खरे,श्री कमलेश शर्मा,श्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा,श्री रघुराज सिंह धाकड़,श्री संदीप कुमार धाकड़,श्री नरेश लाल राठौर, श्री राजेश कुमार शर्मा ,श्री मुनेश कुमार

परीक्षा में बोनस अंक के लिए मांगा रिकार्ड

Image
परीक्षा में बोनस अंक के लिए मांगा रिकार्ड मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   राज्य व राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में अव्वल रहे नियमित छात्र-छात्राओं को माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा परीक्षा में बोनस अंक दिए जाएंगे। इसमें राज्य स्तर के लिए 10 अंक व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए 20 अंक दिए जाते हैं। शिक्षा व जनजातीय विभाग के खेल अफसरों ने सभी स्कूल प्राचार्यों से निर्धारित प्रपत्र में अभिलेख मंगाए हैं।  

(खुशियो की दास्ता) प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना राधाबाई के लिए हुई बरदान साबित

Image
खुशियो की दास्ता प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना राधाबाई के लिए हुई बरदान साबित श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस   प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का क्रियान्वयन राज्य सरकार के माध्यम से किया जा रहा है। इस योजना को जिला प्रशासन द्वारा मूर्तरूप देने के निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इन प्रयासों के कारण जिले के विकासखण्ड श्योपुर के ग्राम गुरूनावदा में रहने वाली हितग्राही श्रीमती राधाबाई पत्नी श्री सीमाराम आदिवासी को पक्का आवास दिलाने में योजना वरदान साबित हुई है। जिले के विकासखण्ड श्योपुर के ग्राम गुरूनावदा की निवासी श्रीमती राधाबाई पत्नी श्री सीमाराम आदिवासी ने पक्का आवास पाने की तलाशी में इधर-उधर घूम रही थी।जब उनको ग्राम के सरपंच, सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने से 1.5 लाख रूपये की राशि पक्का आवास प्राप्त करने के लिए प्राप्त की जा सकती है। तब श्रीमती राधाबाई ने ग्राम पंचायत के माध्यम से जनपद पंचायत श्योपुर को पक्का आवास प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। जिसको विधिवत स्वीकृत दी जाकर 1.5 लाख रूपये की राशि 03 किस्तो में देने का निर्णय लिय

जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी

Image
जिले में कोरोना संक्रमण रोकने की कार्यवाही जारी श्योपुर अरविन्दो  कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिलें में संक्रमण को रोकने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय किये जा रहे है। साथ ही समय-समय पर मिलने वाले संक्रमित मरीजो को कोरोना से निजात दिलाने की कार्यवाही जारी है।   सीएमएचओ डॉ बीएल यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दिशा में राज्य/अन्य राज्यों से आये 17313 यात्रियो की स्क्रीनिंग कार्य मेडीकल टीम द्वारा समय-समय पर कराने की सुविधा दी गई है। जिसमें विदेश भ्रमण से आये 64 व्यक्तियों को स्क्रीनिंग की सुविधा प्रदान की गई। इसी प्रकार विदेश से आये इतने ही व्यक्तियों को होम कोरेनटाईन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। साथ ही उनका होमकोरेनटाइन का पीरियड भी पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा विदेश से आये 02 यात्री जिले मे वापिस नही लौटे है। इसी प्रकार जिले में होम कोरेनटाईन किये गये 17550 व्यक्तियों में से 17550 को घर भेजा जा चुका है। इसके अलावा 48416 व्यक्तियों के सेम्पल लिये जा चुके है। साथ ही 1572 कोरोना वायरस सेम्पल रिपोर्ट पॉजीटि

नायब तहसीलदार ने किया प्रधानमंत्री आवासों का भौतिक सत्यापन

Image
नायब तहसीलदार ने किया प्रधानमंत्री आवासों का भौतिक सत्यापन झुण्डपुरा अरविन्दो एक्सप्रेस  नायब तहसीलदार विश्राम शाक्य ने नगरपालिका परिषद  झुण्डपुरा के अन्तर्गत स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासों का भौतिक सत्यापन किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत  नगरपालिका परिषद झुण्डपुरा के विभिन्न वार्डों में नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग के दल ने घर घर जाकर आवासों का भौतिक सत्यापन किया उन्होंने मौके पर जाकर आवासों की स्थिति को देखा और भौतिक सत्यापन किया। इस अवसर नायब तहसीलदार विश्राम शाक्य, मुकेश माथुर,हरिचंद माहौर,रामवरन शर्मा,दुर्गश शर्मा, विवेश जादौन,हृदेश शर्मा,दर्शनलाल आदि उपस्थित रहे।

वाहनों पर फास्टैग लगाया जाना अनिवार्य

Image
वाहनों पर फास्टैग लगाया जाना अनिवार्य मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   परिवहन विभाग द्वारा 1 दिसम्बर 2017 के पश्चात् निर्मित या   विक्रय किए गए वाहनों पर फास्टैग लगाया जाना अनिवार्य किया गया है। समस्त राष्ट्रीय परमिट प्राप्त करने वाले वाहनों में 1 अक्टूबर 2019 से फास्टैग लगाया जाना अनिवार्य किया गया है तथा समस्त एम और एन श्रेणी चार पहिया यात्री एवं मालवाहन जो एक दिसम्बर 2017 से पूर्व विक्रित किए गए हो, को भी 1 जनवरी 2021 से फास्टैग लगाया जाना अनिवार्य किया गया है। समस्त चार पहिया वाहन विक्रेता, समस्त बस संचालक, समस्त ट्रक संचालक तथा समस्त चार पहिया वाहन स्वामियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने वाहनों में फास्टैग अनिवार्य लगवा लें अन्यथा बिना फास्टैग वाले वाहनों के पंजीयन, अंतरण, फिटनेश, परमिट जारी नहीं किए जाएंगें। इसलिए अपने वाहनों में फास्टैग अनिवार्य लगवायें और होने वाली असुविधा से बचे। 

’अपनी खाद्यान्न पात्रता पर्ची खुद जाँच सकेंगे उपभोक्ता’

Image
’अपनी खाद्यान्न पात्रता पर्ची खुद जाँच सकेंगे उपभोक्ता’ मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित परिवारों का सत्यापन किया जा रहा है। तैनात कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर एम-राशन मित्र एप के माध्यम से सत्यापन किया जा रहा है। प्रत्येक उपभोक्ता गुगल प्ले स्टोर से इस एप को स्टाल कर सकते हैं। इसके माध्यम से उपभोक्ता अपनी पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एप में परिवार की समग्र आईडी से लागिन करने पर खाद्यान्न की पात्रता, पात्रता पर्ची के अनुसार परिवार के सदस्यों की जानकारी तथा परिवार प्रोफाइल की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके माध्यम से आसपास की उचित मूल्य दुकान पीओएस मशीन की स्थिति, दुकान को खाद्यान्न आवंटन एवं वितरण की भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। शासन द्वारा खाद्यान्न वितरण के संबंध में दी जाने वाली सूचनाओं और सुविधाओं के लिए भी एम-राशन मित्र एप बहुत उपयोगी है।

ग्रामीण कृषि विस्तार एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2020 के संबंध में वस्तुस्थिति

Image
ग्रामीण कृषि विस्तार एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा 2020 के संबंध में वस्तुस्थिति श्योपुर अरविन्दो  फेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश, भोपाल के अन्तर्गत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के 791 एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के 72 इस प्रकार कुल 863 पदों हेतु भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनाँक 10/2/2021 एवं 11/02/2021 को कुल तीन पालियों में किया गया था। उक्त परीक्षा में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी हेतु 19971 एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी हेतु 8132 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था। यह परीक्षा मध्यप्रदेश के 13 शहरों के 57 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की गई थी, जिसमें अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत 82.92 प्रतिशत रहा। अगस्त 2015 से पी.ई.बी. द्वारा ऑनलाईन पद्धति से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है एवं तत्समय से ही परीक्षा प्रणाली को और सुदृढ़, सुचितापूर्ण एवं पारदर्शी बनाये जाने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में परीक्षा समाप्ति के समय ही अभ्यर्थियों को उनके सही उत्तरों की संख्या/अंक प्रदर्शित किये जाते हैं। पूर्ण परीक्

जौरा विधायक ने लगवाया टीका वैक्सीन को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए

Image
 जौरा विधायक ने लगवाया टीका मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन का मिशन लगातार जारी है। आज के दिन जौरा अस्पताल के टीकाकरण केंद्र में जौरा के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों को टीका लगाया गया। इनमें जौरा विधायक सूबेदार सिंह रजौधा को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इन्हें वैक्सीन की पहली खुराक दी गई।  टीकाकरण के दौरान जौरा विधायक रजौधा ने कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए। जिन्हें अपने साथ ही दूसरों की फिक्र है उन्हें टीका लगवाना चाहिए। गौरतलब है कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। देश में एक मार्च से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण शुरू हुआ है। इस चरण के तहत 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और 45 साल से अधिक उम्र के उन लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है, जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। इस चरण में वैक्सीनेशन के लिए सरकारी के साथ-साथ निजी वैक्सीनेशन केंद्र भी बनाए गए हैं। निजी केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने की फीस 250 रुपये प्रति खुराक है। वैक्सीनेशन अभियान में भारत बायोटेक की कोवैक्सिन और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया,

जिले में 2 लाख 8 हजार 432 हितग्राहियों को खाद्यान्न प्राप्त हुआ

Image
जिले में 2 लाख 8 हजार 432 हितग्राहियों को खाद्यान्न प्राप्त हुआ मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक चुस्त दुरूस्त करते हुये पात्रता पर्चियों के वितरण और वितरण पर्चियों पर खाद्यान्न का वितरण कार्य जारी है।           माह फरवरी 2021 तक 2 लाख 21 हजार 324 प्रचलित पात्रता पर्ची में से 28 फरवरी 21 तक 2 लाख 8 हजार 432 हितग्राहियों को खाद्यान्न का वितरण किया गया।       नवीन जारी पर्चियों में फरवरी माह में 32 हजार 852 नवीन पर्ची जारी की गई इनमें से 28 हजार 905 हितग्राहियों को राशन का वितरण किया गया जो 88 प्रतिशत की उपलब्धी है। पात्रता पर्ची प्राप्त न होने की शिकायतों की जांच कर पात्र पाये जाने पर जिला खाद्यान्न अधिकारी एवं जेएसओ लॉगिन से राशन मित्र पोर्टल पर जानकारी दर्ज की जा रही है। मुरैना जिले में शासन स्तर से प्राप्त समस्त पात्रता पर्चियों का वितरण संबंधित उपभोक्ताओं को स्थानीय निकाय के माध्यम से करवा दिया गया है जिन्हें नियमित राशन प्राप्त हो रहा है।        जिन हितग्राहियों को राशन प्राप्त करते समय बायोमैट्रिक दर्ज करने में परेशानी आती है, उनके जेएसओ

23 अवैध कॉलोनी के विरूद्ध हुई कार्रवाही

Image
23 अवैध कॉलोनी के विरूद्ध हुई कार्रवाही  मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   शासन के निर्देशानुसार बगैर अनुमति के बन रही अवैध कॉलोनियों की रोकथाम की कार्रवाही जारी है। 8 फरवरी से 8 मार्च 2021 से तहसील मुरैना में 13, जौरा तहसील में 2, पोरसा में 5 और तहसील अम्बाह में 3 अवैध कॉलोनी के विरूद्ध कार्रवाही की गई है।  तहसीलदार मुरैना, पोरसा, अम्बाह और मुरैना के अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार इन अवैध कॉलोनियां के संबंध में कॉलोनाइजरों से संबंधित कॉलोनियों के नक्शे, खसरा, डायवर्सन संबंधी रिपोर्ट ली जा रही है। 

अनियमितता करने वाले 3 समिति प्रबंधकों के खिलाफ एफ.आई.आर.

अनियमितता करने वाले 3 समिति प्रबंधकों के खिलाफ एफ.आई.आर.  मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस  बाजरा खरीदी में अनियमितता पाये जाने पर 3 समिति प्रबंधकों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसकी रिपोर्ट शासन को अर्द्धशासकीय पत्र से 6 मार्च 2021 को भेजी गई है।  जिन तीन समिति प्रबंधकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें जौरा तहसील की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति देवगढ़ के प्रबंधक मनोज डण्डोतिया, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति धमकन के प्रबंधक गोरेलाल, उपेन्द्र कुशवाह और मुरैना तहसील की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति पिड़ावली के प्रबंधक मुरारी लाल शर्मा है। वर्तमान में तीन प्रबंधक जमानत पर है। 

आँगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन एवं जानकारी प्राप्त करने पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन प्रारंभ

  आँगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन एवं जानकारी प्राप्त करने पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन प्रारंभ मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस.   भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के 52 जिलों के 97 हजार 135 आँगनवाड़ी केन्द्रों के संचालन एवं उनके माध्यम से जानकारी प्राप्त करने के लिये पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन प्रारंभ की गई है।   संचालक, महिला-बाल विकास श्रीमती स्वाति मीणा नायक ने बताया कि प्रदेश में पूर्व संचालन करने वाले 16 जिलों की 27 हजार 819 आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को माह अप्रैल, 2021 से एवं शेष 36 जिलों की 69 हजार 316  आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को माह मार्च, 2021 से पोषण ट्रेकर एप का उपयोग उनके स्वयं के मोबाइल अथवा शासकीय मोबाइल से किये जाने के लिये 200 रुपये प्रतिमाह दिये जाने की स्वीकृति दी गई है। यह राशि जिला कार्यक्रम अधिकारियों के माध्यम से सीधे आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के खाते में भेजी जायेगी।   इस राशि से आँगनवाड़ी कार्यकर्ता स्वयं उनकी स्थानीय आवश्यकतानुसार बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी देने वाले सर्विस प्रोवाइडर का नेट कनेक्शन लेकर पोषण ट्रेकर एप, प्डड, सम्पर्क एप्लीकेशन तथा अन्य विभागीय इंटरनेट से संबंधित कार्यों को सं