Posts

Showing posts from November, 2019

20 लाख रुपए की प्याज से भरा ट्रक हुआ चोरी जौरा में हुआ बरामद आरोपी मोके से फरार

20 लाख रुपए की प्याज से भरा ट्रक हुआ चोरी जौरा में हुआ बरामद   शिवपुरी अरविन्दो एक्सप्रेस देश में प्याज की कीमतें बढ़ते ही अब प्याज चोरी की वारदातें भी  बढ़ रही हैं। ऐसा ही एक मामला शिवपुरी में देखने में आया है जब यहां पर 20 लाख रुपए की कीमत से भरा प्याज का एक ट्रक गायब कर दिया गया। नासिक से गोरखपुर के लिए रवाना की गई 20 लाख रुपए की प्याज से भरा ट्रक गायब होने के बाद नासिक के व्यापारी ने शिवपुरी में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है नासिक से गायब हुआ ट्रक तो शिवपुरी में मिल गया लेकिन उसमें रखी गई 20 लाख रुपए कीमत की प्याज गायब है। संबंधित व्यापारी ने गुरुवार को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल से मिलकर इस मामले में शिकायत की है  शिवपुरी के रहने वाले एक जावेद नामक ट्रक ओनर के खिलाफ प्याज चोरी करने का मामला दर्ज करने की मांग की है। नासिक से शिवपुरी आए व्यापारी प्रेमचंद शुक्ला ने बताया कि उन्होंने जावेद नाम के ट्रांसपोर्टर को नासिक से गोरखपुर के लिए उसके ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 8318 में लगभग 20 लाख की प्याज गोरखपुर के लिए रवाना की थी लेकिन माल रास्ते में ही गायब कर दिया गया। ट्रक शिवपुरी

हमारे कार्य व्यवहार के आत्म मूल्यांकन का उचित माध्यम है- कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास 

Image
हमारे कार्य व्यवहार के आत्म मूल्यांकन का उचित माध्यम है- श्रीमती प्रियंका दास ब्लॉक स्तरीय आनन्दक सम्मेलन संपन्न  मुरैना    जौरा अध्यात्म विभाग राज्य आनंद संस्थान द्वारा ब्लॉक स्तरीय आनन्दक सम्मेलन जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित किया गया। सम्मेलन के समापन पर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि राज्य आनंद संस्थान और आचार्य आनन्द क्लब द्वारा जिले में तनाव मुक्त जीवन के लिए अनेक आनंददाई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को यहां आनन्दक सम्मेलन में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रयास किया गया है जो सराहनीय है। मानव की निरंतर बढ़ती व्यस्तताओं के कारण, परेशानियां और तनाव भी बढ़ रहे हैं। दया क्षमा करना कृपा का भाव कम हो रहा है। लेकिन अल्पविराम और आनंद से परिचित होने के बाद ज्ञात होता है कि इन परेशानियों बुराइयों तनावों का केन्द्र मानव के अंदर ही मौजूद है। अल्पविराम हमारे कार्य व्यवहार के आत्ममूल्यांकन का माध्यम है। जब हम अपने कार्य और व्यवहार पर एक दृष्टि डालते हैं तो पता चलता है कि आनन्द के सारे स्त्रोत हमने स्वयं ही बंद और बाधित कर रखे हैं इन सब को खोलने के लिए आनन्द और अल्

कलेक्टर ने नवोदय विद्यालय के कक्षों का एवं हॉस्टल का किया निरीक्षण  कलेक्टर ने हॉस्टल में 10 गीजर गर्म पानी लगाने के दिये निर्देश 

Image
कलेक्टर ने नवोदय विद्यालय के कक्षों का एवं हॉस्टल का किया निरीक्षण  कलेक्टर ने हॉस्टल में 10 गीजर गर्म पानी लगाने के दिये निर्देश   मुरैना  कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने गुरूवार को जवाहर नवोदय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लैब, लायब्रेरी, कम्प्यूटर रूम, मैथ्स, स्मार्ट कक्ष का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आवश्यक सुधार करने के निर्देश विद्यालय के प्राचार्य श्री कुमार पीएम को दिये। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के हॉस्टल का औचक निरीक्षण किया। जिसमें हॉस्टल में निवासरत छात्राओं से भोजन, नास्ता आदि के संबंध में विस्तार से पूछताछ की। छात्राओं की मांग पर कलेक्टर ने प्राचार्य को 10 गीजर गर्म पानी के खरीदने के निर्देश दिये । इस अवसर पर एसडीएम जौरा श्री नीरज शर्मा, तहसीलदार श्री भदौरिया, स्थानीय आयोजन प्रभारी बीआरसी श्री मुन्नालाल यादव, साहित्य परिषद के प्रांत अध्यक्ष श्री अखिलेश शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री बीके शर्मा उपस्थित थे।

टेली लॉ योजना प्रारंभ मुफ्त कानूनी सहायता मिलेगी

टेली लॉ योजना प्रारंभ मुफ्त कानूनी सहायता मिलेगी श्योपुर       सरकार ने न्याय को आसान बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाले गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता देने की ''टेली लॉ योजना''  शुरू की है। इस योजना में कॉमन सर्विस सेंटर से वीडियो काँफ्रेंसिंग के जरिये जरूरत मंदो को दिल्ली में बैठे वकीलों से मुफ्त कानूनी सहायता मिलेगी। विधि एवम न्याय मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक एवम सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय इस योजना को संचालित कर रहा है। इसके लिए डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तर पर संचालित हो रहे इस योजना में टेली लॉ नाम का एक पोर्टल शुरू किया गया है, जो कि सभी कॉमन सर्विस सेंटर वेब पर उपलब्ध है। टेली लॉ के जरिये लोग वीडियो काँफ्रेंसिंग से कॉमन सर्विस सेंटर पर वकीलों से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकेंगे जो जरूरतमंद को वीडियो काँफ्रेंसिंग के जरिए कानूनी सलाह ओर परामर्श देंगे।

वेतन भुगतान व नियमितीकरण को लेकर आउटसोर्स कर्मचारियों मे रोष मुख्यमंत्री के नाम अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह को सौंपा ज्ञापन

Image
वेतन भुगतान व नियमितीकरण को लेकर आउटसोर्स कर्मचारियों मे रोष मुख्यमंत्री के नाम अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह को सौंपा ज्ञापन आर्थिक तंगी से गुजर रहा कर्मचारियों का परिवार नही मिला वेतन तो करेंगे काम बंद हड़ताल इन्ट्रो- विद्युत विभाग मे कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्या कम होने के बजाये बढ़ते ही जा रही है। आउटसोर्स कर्मचारी इसी वर्ष जहां दीपावली के महापर्व मे भी आर्थिक तंगी से जूझते रहे वहीं एक बार फिर कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ ेगये हैं। दूसरी ओर विद्युत विभाग वेतन भुगतान कराये जाने को लेकर सुस्त नजर आ रहा है जिस कारण अक्टूबर माह का वेतन 25 दिन बीत जाने के बाद भी कर्मचारियों को वेतन नही मिल पाया है वही नवंबर माह भी खत्म होने के कगार पर है जिसका भी वेतन ठण्डे बस्ते मे है जिससे परेशान होकर आउटसोर्स कर्मचारी 25 नवंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम अनूपपुर विधायक बिसाहूलाल सिंह को ज्ञापन सौंप वेतन भुगतान कराये जाने समेत कांग्रेस पार्टी के वचन पत्र का स्मरण कराते हुये नियमित किये जाने की मांग की। अनूपपुर आउटसोर्स कर्मचारियों के बल पर घर घर बिजली आपूर्ति करने वाला विद्युत विभाग अब उन्ह

अज्ञात नफर- 08 पर दस हजार रूपये का ईनाम

अज्ञात नफर- 08 पर दस हजार रूपये का ईनाम श्योपुर पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिहं ने मप्र पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-बी (1) के प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए अज्ञात नफर-08 पर थाना गसवानी के अपराध क्रमाक 66/19 धारा 364ए, 347, 148, 149, भादवि, 11/13 एमपीडीपीके एक्ट के अतंर्गत दस हजार रूपये का प्रतिव्यक्ति ईनाम घोषित किया गया है।

एक अपराधी पर 10 हजार रूपये का ईनाम

एक अपराधी पर 10 हजार रूपये का ईनाम श्योपुर पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिहं ने मप्र पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 80-बी (1) के प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए अपराधी रामलखन पुत्र नारायण रावत निवासी रायडी थाना टेटरा जिला मुरैना पर विजयपुर थाना में अपराध क्रमांक 159/19, 17/19, 172/19 के अतंर्गत विभिन्न धाराओ में 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।

दैनिक एवं अंशकालिक वेतनभोगी की महंगाई भत्ते की दरें निर्धारित

दैनिक एवं अंशकालिक वेतनभोगी की महंगाई भत्ते की दरें निर्धारित श्योपुर दैनिक एवं अंशकालिक वेतन श्रेणी कर्मचारियों के लिए परिवर्तन शील महंगाई भत्तों की दरों 1 अक्टूबर, 2019 से 31 मार्च, 2020 तक की अवधि के लिए निर्धारित की है। उक्त अवधि के लिए आकस्मिक व्यय से वेतन प्राप्त करने वाले शासकीय विभागों में कार्य करने वाले दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए परिवर्तनशील महंगाई भत्ते सहित दैनिक एवं मासिक दरें निर्धारित की है। उक्त दैनिक वेतन की दरें 30 दिन के विभाजित कर निर्धारित की गई है। सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों को वेतन सहित साप्ताहिक अवकाश देय होगा अर्थात मासिक वेतन में से साप्ताहिक अवकाश के लिए कोई राशि कटोती नहीं की जा सकेगी।

नियमों का पालन करें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें

Image
नियमों का पालन करें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें मैरिज गार्डन, बैण्ड, डीजे संचालकों, आतिशबाजों और केटरर्स को  प्रशासन ने दी चेतावनी नियम आम जनता की सुविधा के लिए है ।  व्यक्ति की स्वतंत्रता वहीं तक सीमित है जब तक कि दूसरे की स्वतंत्रता में खलल न हो ।  यातायात व्यवस्था को सुधारने और शहर को स्वच्छ बनाने में सभी को अपना-अपना योगदान देना होगा । व्यवस्था में तत्काल सुधार हो यह अपेक्षा किसी से नहीं है लेकिन जिसकी जितनी क्षमता है उसे अपनी ओर से तत्काल प्रयास करने होंगे ।  यदि जल्दी ही सुधार नहीं आया अथवा कोई नियम-कानून का पालन नहीं करना चाहता तो उस पर कठोर कार्यवाही की जायेगी ।   यह समझाईश बारातघर संचालकों, बैण्ड और डीजे संचालकों, आतिशबाजों, टेंट हाउस संचालकों एवं केटरर्स को आज रविवार की शाम आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह ने दी । कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, अतिरिक्त कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं संदीप जीआर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात अमृत मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश त्रिपाठी तथा नगर निगम के अतिरि

कलेक्टर श्री भरत यादव ने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया

Image
कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज सोमवार की सुबह आधारताल क्षेत्र के अंतर्गत रजा चौक और नेता कालोनी पहुँचकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । श्री यादव ने इस दौरान नागरिकों से भी चर्चा की और उन्हें शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि नागरिक अपने घरों से निकलने वाला कचरा न खुद सड़कों और नालियों में डालें और दूसरों को भी ऐसा करने से रोके ,यही उनका सबसे बड़ा योगदान होगा । श्री यादव ने इस दौरान चाय-पान और किराना दुकानों का निरीक्षण भी किया । उन्होंने दुकान संचालकों को अनिवार्य रूप से डस्टबिन रखने की हिदायत दी । इस दौरान सड़क पर गन्दगी फैलाने पर एक पान की दुकान का चालान कर जुर्माना वसूलने के निर्देश मौके पर मौजूद निगम अधिकारियों को दिए ।  कलेक्टर ने क्षेत्र के नाले-नालियों की नियमित तौर पर साफ-सफाई नहीं होने पर नाराजगी भी व्यक्त की । उन्होंने नालियों के ऊपर अतिक्रमण कर बनाये गए रेम्प तोड़ने की कार्यवाही के निर्देश निगम अधिकारियों को  दिये । क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की गाड़ियां रोज नहीं पहुंचने की नागरिकों शिकायतों का निराकरण करने की सख्त हिदायत भी दी । श्री यादव ने कह

कलेक्टर श्री भरत यादव ने सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में एल-वन स्तर पर हो रहे बिलम्ब पर नाराजी जताई है

Image
कलेक्टर श्री भरत यादव ने सीएम हेल्पलाईन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में एल-वन स्तर पर हो रहे बिलम्ब पर नाराजी जताई है । आज सोमवार को आयोजित समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए  श्री यादव ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों से कहा है कि सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की नियमित तौर पर मॉनिटरिंग करें , एल- वन स्तर पर ही उनका निराकरण सुनिश्चित करें  तथा बिलम्ब होने पर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही भी करें ।         कलेक्टर ने बैठक में एल-वन स्तर पर नगर निगम से सम्बंधित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों की बढ़ती पेंडेंसी पर अप्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त को  इसके लिये दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करनी होगी । कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को तीन सौ दिनों से अधिक समय से लम्बित सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की हिदायत दी । श्री यादव ने सीएम हेल्पलाईन के शिकायतों के निराकरण में पूर्व की अपेक्षा आये सुधार की तारीफ भी इस अवसर पर की ।         समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में धान उपार्जन की चल रही तैयारियों पर

प्याज की कालाबाजारी से जनता त्रस्त जौरा में व्यापारी मस्त 80 तक पहुची प्याज

प्याज की कालाबाजारी से जनता त्रस्त जौरा में व्यापारी मस्त      ‌जौरा जनपद में प्याज की मुनाफाखोरी से जनता परेशान कालाबाजारी रोकने हेतु टीमों का किया गया गठन भण्डारण सीमा से अधिक प्याज रखने वालो पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश     ‌ ‌मध्य प्रदेश सरकार लाख ढिंढोरा पीटे कि प्याज का दाम कम करने के लिए हमने प्रवर्तन की टीम गठित कर दिया है और प्याज व्यापारियों के यहां एक सीमा से अधिक भंडारण करने पर छापा मारकर उन्हें दंडित करने और लंबा जुर्माना करने का आदेश की घोषणा कर दी है लेकिन हकीकत जमीन पर कुछ और दिखाई दे रही है ।   न ही प्याज का दाम अभी तक घट पाया न ही किसी व्यापारी के यहां मुरेना में अभी तक छापा पड़ा जिलाधिकारी और आयुक्त इस संबंध में कई बार मीटिंग करके चेतावनी दिए और संबंधित उपजिलाधिकारी वहां के निरीक्षक  को कार्रवाई करने का निर्देश दिए लेकिन कोई भी एसडीएम अभी तक न तो किसी मंडी समिति में छापा मारा नाही किसी व्यापारी के यहां। जिससे पूरे जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी 80 किलो प्याज खुलेआम बाजार में दुकानदारों द्वारा भेजी जा रही है   इस संबंध में उपभोक्ता व्यापारियों से

जिला प्रशासन द्वारा प्रारम्भ किये गए कैरियर गाईडेंस कार्यक्रम के तहत कलेक्टर श्री भरत यादव ने मॉडल स्कूल पहुँचकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की क्लास ली

Image
जिला प्रशासन द्वारा प्रारम्भ किये गए कैरियर गाईडेंस कार्यक्रम के तहत आज रविवार को कलेक्टर श्री भरत यादव ने मॉडल स्कूल पहुँचकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं की क्लास ली श्री यादव ने इस अवसर पर अपने अनुभव सुनाए उन्होंने परीक्षाओं के लिये बिषय के चयन को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए युवाओं से कहा कि बिषय वही चुने जिनमें उन्हें ज्यादा रुचि है और अपने आपको मजबूत मानते हो  कलेक्टर ने कहा कि युवाओं को चयनित बिषयों का बार-बार और गहराई से अध्ययन भी करना होगा । हर बार उन्हें कोई न कोई नई चीज जानने और समझने को मिलेगी युवाओं को अपने आप पर विश्वास करना होगा लेकिन अति आत्मविश्वास से बचना होगा ।                   श्री यादव ने युवाओं को प्रतिदिन का पढ़ाई का शेड्यूल तय करने और अनुशासन में रहकर उसका पालन करने की समझाईश भी दी उन्होंने कहा कि हो सकता है आपके ऊपर सामाजिक दबाब भी हो लेकिन उन्हें कौन क्या कह रहा है इसकी परवाह नहीं करनी है श्री यादव ने आपका फोकस सिर्फ पढ़ाई, मेहनत और लक्ष्य को पाने का होना चाहिए । सफल होने पर वे ही लोग सबसे पहले शुभचिंतक बनकर आपके सामने खड़े दिखाई देंगे जो  तैयारियों

शासकीय पी.जी. कॉलेज में एन.सी.सी. दिवस मना

Image
शासकीय पी.जी. कॉलेज में एन.सी.सी. दिवस मना   मुरैना      शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना में एन सी सी दिवस के अवसर पर एनसीसी अधिकारी कैप्टन श्री राजबीर सिंह किरार के नेतृत्व में एवं प्राचार्य डॉ. सी एल गुप्ता के संरक्षण में एनसीसी दिवस मनाया गया।  सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. सी एल गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण कर एन सी सी कैडेटों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी द्वारा  ष्एक भारत श्रेष्ठ भारतष् के बारे में जानकारी देते हुऐ बताया कि  भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर  (राष्ट्रीय एकता दिवस) इस पहल को शुरू करने की घोषणा की थी। इस योजना का उद्देश्य मौजूदा सांस्कृतिक संबंधों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता को बढ़ावा देते हुऐ उन भारतीयों के बीच भी संबंधों को सुधारना है, जो पूरे देश में अलग-अलग भागों में रह रहे हैं ये पहल लोगों को लोगों से जोड़ेगी जो वास्तव में भारत में एकता को बढ़ाएगी।     इस पहल के अंतर्गत पारंपरिक आधार पर हर साल देश के एक राज्य को दूसरे राज्य से जोड़ने की योजना निश्चित की गई है। जिसमें एक र

प्याज मूल्य नियन्त्रण अधिसूचना जारी 

प्याज मूल्य नियन्त्रण अधिसूचना जारी  -  श्योपुर         प्रदेश में प्याज के मूल्यों पर नियंत्रण कायम रखने तथा उपभोक्ताओं को प्याज की निरन्तर आपूर्ति बनाए रखने के लिए "मध्यप्रदेश प्याज व्यापारी (स्टॉक सीमा तथा जमाखोरी पर निर्बन्धन) आदेश 2019" जारी किया गया है। इसके अनुसार थोक प्याज व्यापारी तथा कमीशन एजेंट के लिये अधिकतम 500 क्विंटल तथा फुटकर व्यापारी के लिये अधिकतम 100 क्विंटल स्टॉक सीमा निर्धारित की गई है। यह आदेश 30 नवम्बर 2019 तक प्रभावी रहेगा।       राज्य शासन ने सभी थोक और फुटकर प्याज विक्रेताओं के लिये स्टाक पंजी का संधारण करना और स्टाक की अद्यतन स्थिति का बोर्ड लगाना अनिवार्य कर दिया है। अब प्याज स्टॉक की उपलब्धता होने पर व्यापारी विक्रय करने से इंकार नहीं कर सकेगा। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, नापतौल निरीक्षक, नायब तहसीलदार, उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक स्तर तक अथवा उससे वरिष्ठ अधिकारी अपने क्षेत्रान्तर्गत व्यापारी से प्याज के संबंध में जानकारी मांग सकते हैं।

शासकीय नौकरी में खिलाड़ियों को मिलेगा 5 प्रतिशत् आरक्षण

शासकीय नौकरी में खिलाड़ियों को मिलेगा 5 प्रतिशत् आरक्षण श्योपुर प्रदेश में खिलाडियों को अब शासकीय नौकरी में 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा। स्कूली स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिये अंडर 16 प्रांतीय ओलम्पिक शुरू किया जायेगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री जीतू पटवारी ने यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि खेल सुविधाओं के विस्तार में जन-सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेल के लिये बेहतर वातावरण बनाया जा रहा है। मंत्री श्री पटवारी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में लगातार पदक हासिल करने के बाद भी खिलाडियों को नौकरी से वंचित रहना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार नई खेल नीति में यह व्यवस्था की जा रही है कि शासकीय नौकरी में खिलाडियों को 5 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिल सकें। श्री पटवारी ने कहा कि अंडर 16 प्रांतीय ओलम्पिक में सभी सीबीएसई, सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे। अभी यह स्पर्धा केवल 16 वर्ष से अधिक आयु समूह के बच्चों में से प्रतिभा चयन के लिये आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसमें 10 खेल हॉकी, बास्क

ग्राम पंचायत हिंगावली के सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित

ग्राम पंचायत हिंगावली के सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित  -  मुरैना                मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने ग्राम पंचायत हिंगावली के सचिव को लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार जनपद पोरसा की ग्राम पंचायत हिंगावली के पंचायत सचिव श्री मुन्नी लाल ने प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में श्रमिक कार्डों का भौतिक सत्यापन, प्राप्त सीएम हेल्पलाइन का निराकरण नहीं करने एवं पंच परमेश्वर के खाते में 6 लाख रूपये की राशि विकास कार्य के लिये ग्राम पंचायत के खाते में पड़ी हुई थी, जिसका उपयोग नहीं करने के आरोप में मध्यप्रदेश पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3 के प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से पंचायत सचिव श्री मुन्नी लाल को निलंबित कर दिया है।

नगर पालिक निगम मुरैना के सहायक आयुक्त को कारण बताओ नोटिस 

नगर पालिक निगम मुरैना के सहायक आयुक्त को कारण बताओ नोटिस  -  मुरैना                मुख्यमंत्री के मुरैना भ्रमण हेतु मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना की जानकारी उपलब्ध न कराने के आरोप में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने नगर पालिक निगम मुरैना एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी श्री शाबिर कौशर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 21 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से कई बार मोबाइल पर सम्पर्क किया गया, किन्तु फोन रिसीब नहीं किया गया। कार्यालय में सूचना भेजने पर लिपिक द्वारा अहस्ताक्षरित जानकारी प्रस्तुत की गई। जिसे आपके हस्ताक्षर कराने हेतु भेजा गया। जानकारी उपरान्त हस्ताक्षर लगभग सायंकाल 7 बजे से प्राप्त हई। जानकारी का अवलोकन करने पर पाया गया कि मुरैना जिले के सभी निकायों में कुल 3 हजार 622 पंजीयन दर्शाये गये है, तथा ऑनबोडिंग लक्ष्य 1 हजार 256 तथा उपस्थित हितग्राही मात्र 28 बताय गये है। बायोमेट्रिक मशीनों की संख्या 19, ई-दक्ष सेन्टरों पर उपस्थित प्रतिभागी संख्या 22 एवं नियुक्त सुपरवाइजर संख्या 43 बताई गई है।      इस आरोप में श्री कौशर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिसका जबाव 3 दिवस के अन्दर प्रस्तुत

प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिये प्रदेश में हर संभव सतर्कता बरतें- वन मंत्री श्री सिंघार

प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिये प्रदेश में हर संभव सतर्कता बरतें- वन मंत्री श्री सिंघार  -  मुरैना                 वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने आज प्रमुख वन संरक्षक श्री यू. प्रकाशम को प्रदेश में प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिये हर संभव सतर्कता बरतने के निर्देश दिये। श्री सिंघार ने कहा कि हालाँकि मध्यप्रदेश में राजस्थान की तरह पर्यावरणीय और भौगोलिक स्थितियाँ नहीं हैं, फिर भी राजस्थान में प्रवासी पक्षियों की हजारों की तादाद में हुई मृत्यु के मद्देनजर सभी जरूरी ऐहतियाती कदम उठाये जाये।     उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में हर साल अक्टूबर से दिसम्बर के मध्य लाखों की तादाद में प्रवासी पक्षी आते हैं। अधिकतर साइबेरिया से आने वाले ये पक्षी ठण्ड के कारण हिमालय की ऊँचाइयों को भी पार कर भारत और मध्यप्रदेश पहुँचते हैं। मध्यप्रदेश के भोपाल सहित सभी जलीय क्षेत्रों, बाँधों के बेक वाटर, शिवपुरी, इंदौर आदि स्थानों पर चार-पाँच माह के लिये डेरा डालते हैं। प्रदेश में ठण्ड शुरू होने के साथ ही अलग-अलग जत्थों में अक्टूबर से तरह-तरह के पक्षियों का आना शुरू हो जाता है। इनमें सुर्खाब (रड्डी शेल डक), कॉमन

कलेक्टर श्रीभरत यादव ने नागरिकों से सीधे संवाद कर शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग का आग्रह किया

Image
शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज गुरुवार की सुबह खेरमाई वार्ड का भ्रमण किया।इस दौरान उन्होंने नागरिकों से सीधे संवाद कर शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग का आग्रह किया । श्री यादव ने कहा कि शहर में रहने वाला प्रत्येक व्यक्ति का यह सुनिश्चित करे कि अपने घर का कचरा सड़क एवं आजू- बाजू की नालियों में नहीं फेकेगा और न ही अपने आस-पास के लोगों को ऐसा करने देगा । श्री यादव किराना, चाय-पान और नाश्ते की दुकानों पर भी गए और उन्हें डस्ट बिन में ही कचरा डालने की समझाइश दी । इस मौके पर उन्होंने चार-पांच दुकानों पर डस्टबिन नहीं रखे जाने और गन्दगी पाए जाने पर मौजूद नगर निगम के अमले को तुरन्त चालानी कार्यवाही कर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए ।       श्री यादव ने खेरमाई वार्ड में ही सामुदायिक भवन का निरीक्षण भी किया । उन्होंने यहाँ चल रहे वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान केटरिंग और टेंट हाउस वालों द्वारा डस्ट बिन न रखने पर नाराजी जताई तथा उनपर तुरन्त जुर्माना लगाने के निर्देश दिए । श्री यादव ने खेरमाई के  अंदरूनी क्षेत्र में स्थित पुराने कुआं का अवलोकन किया । कुएं में गन्दगी देख उन्हों

सरदार पटेल नेशनल यूनिटी अवार्ड 2019 के लिए आवेदन आमंत्रित

सरदार पटेल नेशनल यूनिटी अवार्ड 2019 के लिए आवेदन आमंत्रित श्योपुर, नवं भारत सरकार द्वारा सरदार पटेल नेशनल यूनिटी अवार्ड-2019 के लिए ऑनलाईन आवेदन 30 नवम्बर 2019 तक आवेदन चाहे गए है। इच्छुक व्यक्ति भारत सरकार की वेबसाईट ूूूण्दंजपवदंसनदपजलंूंतकेण्उीं ण्हवअण्पद पर ऑनलाईन आवेदन 30 नवम्बर 2019 तक जमा करवा सकते है। विस्तृत जानकारी उक्त वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है।   

हर वर्ष बैंक जाकर जीवन प्रमाण-पत्र देने की बाध्यता से मुक्त होंगे पेंशनर

हर वर्ष बैंक जाकर जीवन प्रमाण-पत्र देने की बाध्यता से मुक्त होंगे पेंशनर श्योपुर राज्य शासन द्वारा पेंशनर की सुविधा के लिए डिजीटल प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। इसकी मॉनीटरिंग के लिए वित्त विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। राज्य स्तरीय बैंकिग कमेटी की प्रतिमाह होने वाली बैठक में भी इस सुविधा की समीक्षा की जाएगी। यह सुविधा पेंशनर को हर वर्ष बैंक जाने की बाध्यता से मुक्ति दिलाने के लिए आरंभ की गई है। पेंशनर संगठनों द्वारा वित्त मंत्री से भेंट कर प्रतिवर्ष बैंक में जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने में आ रही कठिनाई से उन्हें अवगत कराया था। उल्लेखनीय है कि पेंशन नियमों के अंतर्गत राज्य शासन के सभी पेंशनरों को प्रत्येक वर्ष 01 नवम्बर की स्थिति में जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने का प्रावधान है। यह प्रमाण-पत्र पेंशनर जिस बैंक शाखा से पेंशन प्राप्त करते हैं, वहाँ प्रस्तुत करना होता है। 

ई-राशन मित्र एप से घर बैठे राशन व खाद्य सुरक्षा कानून की जानकारी प्राप्त करें

ई-राशन मित्र एप से घर बैठे राशन व खाद्य सुरक्षा कानून की जानकारी प्राप्त करें घर बैठे प्राप्त करें हर सेवाओं का लाभ श्योपुर  मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आम नागरिकों के लिए उ-राशन मित्र एप की सेवा शुरू की गई है। इस ई-राशन मित्र एप को किसी भी एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। घर बैठे ही सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके अंतर्गत परिवार एप में लॉगिन कर सेवा प्राप्त करने के लिए परिवार आईडी दर्ज करना होगा। लॉगिन होने के बाद एप पर घर बैठे राशन तथा खाद्य सुरक्षा कानून से संबंधित जानकारी तथा सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही अपनी पात्रता पर्ची, आवंटन, उठाव की जानकारी। राशन दुकान लाभार्थी, आवंटन, उठाव, पीओएस मशीन की स्थिति, परिवार पात्रता पर्ची, सदस्यों की सूची एवं सदस्य का आधार ईकेवाईसी सत्यापन करना। नए सदस्य को जोड़ने हेतु आवेदन, सदस्य को पात्रता पर्ची से हटाना आदि जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में ई-रिक्शा हेतु ऋण आवेदन आमंत्रित

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में ई-रिक्शा हेतु ऋण आवेदन आमंत्रित श्योपुर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अतंर्गत ई-रिक्शा हेतु ऋण आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। जिन्हे बैंक शाखाओ से प्रथमिकता अनुसार ऋण प्रकरण स्वीकृत कर वितरित करवाये जावेगे। उक्त योजना में अतंर्गत न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वी पास होना आवश्यक है तथा शासन द्वारा सामान्य वर्ग हेतु 15 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति/जनजाति/अल्पसंख्यक/अन्य पिछडा वर्ग/ महिला हेतु 30 प्रतिशत मार्जिनमनी अनुदान राशि दी जावेगी। विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय में संपर्क करें। 

दुर्लभ एवं विलुप्त प्रजातियों के पौधे

दुर्लभ एवं विलुप्त प्रजातियों के पौधे प्रदेश के वनों में जैव-विविधता बनाये रखने के लिये रोपणियों में दुर्लभ एवं विलुप्त प्रजातियों के लगभग 70 लाख पौधे तैयार किये गये हैं। इनमें हल्दू, सलई, धामन, तिंसा, शीशम आदि प्रजातियाँ प्रमुख रूप से शामिल हैं।  आधुनिक रोपणियों का विकास सूचना प्रौद्योगिकी की सहायता से अनुसंधान विस्तार रोपणियों में तैयार किये गये पौधों के ऑनलाइन संधारण के लिये नर्सरी मैनेजमेंट सिस्टम विकसित किया गया है। रोपणियों की सुरक्षा और निगरानी सी.सी. टी.व्ही. कैमरे से हो रही है। जन-सामान्य के लिये एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन पौधा विक्रय की व्यवस्था की गई है। वन विभाग की रोपणियों में मिस्ट चेम्बर, पॉली-हाउस, ग्रीन नेट, वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, माइक्रो इरीगेशन सिस्टम, सोलर ऊर्जा उपलब्ध है।  पर्यटन बढ़ाने राज्य-स्तरीय समिति मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 19 अगस्त, 2019 को हुई बैठक के परिप्रेक्ष्य में वन्य-जीव क्षेत्रों में पर्यटन बढ़ाने और ठोस रणनीति तैयार करने के लिये राज्य-स्तरीय समिति बनाई गई है। प्रदेश के राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्य में हर साल 20 लाख पर्यटक आते हैं, जिनमें ए

टाइगर स्टेट में बन रहे हैं बाघों के लिये स्टेपिंग स्टोन्स

टाइगर स्टेट में बन रहे हैं बाघों के लिये स्टेपिंग स्टोन्स श्योपुर वन मंत्री श्री उमंग सिंघार की पहल पर प्रदेश में बाघों के सुरक्षित विचरण और मानव-प्राणी द्वंद को रोकने के लिये नये अभयारण्यों के निर्माण की कार्यवाही जारी है। धार, बुरहानपुर, हरदा, इंदौर, नरसिंहपुर, सागर, सीहोर, श्योपुर, मण्डला और ओंकारेश्वर में अभयारण्य विकसित होने से बाघों के लिये एक सुरक्षित कॉरिडोर बन सकेगा। यह अभयारण्य दो जंगलों के बीच ऐसे स्थान पर विकसित किये जाएंगे, जहाँ हरियाली और गाँव नहीं हैं और जैव-विविधता विकास की संभावनाएँ हैं। हरियाली बढ़ने से भू-जल में वृद्धि होगी और इलाका भी उपजाऊ बनेगा। वन विभाग द्वारा पिछले एक वर्ष के दौरान किये गये प्रयासों से वन और वन्य-प्राणी के संरक्षण और संवर्धन को सफलता मिली है। फिर मिला टाइगर स्टेट का दर्जा अ खिल भारतीय बाघ गणना-2018 में मध्यप्रदेश को 526 बाघों के साथ देश में पहला स्थान मिला है, जो प्रदेश के लिये गौरव की बात है। इस उपलब्धि में पन्ना का विशेष योगदान है, जहाँ वर्ष 2009 में बाघ पुन स्थापना के प्रयासों के बाद लगभग 50 बाघ हैं। ओंकारेश्वर में एक नये राष्ट्रीय उद्यान के स

शासकीय पी.जी. कॉलेज द्वारा जल एवं वन संरक्षण पर रैली निकाली गई 

Image
शासकीय पी.जी. कॉलेज द्वारा जल एवं वन संरक्षण पर रैली निकाली गई मुरैना  शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुरैना की एन.सी.सी इकाई द्वारा एनसीसी अधिकारी कैप्टन श्री राजवीर सिंह किरार के नेतृत्व में जल एवं वन संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक के साथ रैली का आयोजन किया गया। रैली महाविद्यालय से महाराजपुर रोड़ होते हुये हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहुंची। जल एवं वन संरक्षण क्यों जरूरी है, यह बताते हुऐ एन.सी.सी. कैडेटों द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में 78 एन सी सी कैडेट उपस्थित थे। 

मीटर लगे होने पर भी अवैध बिजली उपयोग के खिलाफ कार्यवाही 

मीटर लगे होने पर भी अवैध बिजली उपयोग के खिलाफ कार्यवाही  बिल बकाया वसूली हेतु सघन अभियान जारी  मुरैना          मुख्य महाप्रबंधक ग्वालियर श्री गिरीश कुमार भरदया के मार्गदर्शन में महाप्रबंधक श्री शिशिर गुप्ता के निर्देशानुसार मुरैना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 7 टीमें गठित कर 13 भूतपूर्व शसत्र सैनिक बल के साथ संजय कॉलोनी, विक्रम नगर, सुभाष नगर, तुस्सीपुरा आदि क्षेत्रों में टीमों द्वारा सघन कार्यवाही की जा रही है।      जिसमें कुछ हिस्सा मीटर से व ज्यादा हिस्सा डायरेक्ट बिजली का उपयोग करने वाले सैकड़ों लोगों के तार जप्त कर कनेक्शन काटने का अभियान चलाया गया। मौके पर 5 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत बिजली चोरी के प्रकरण बनाये गये। अभियान के दौरान बकायादार बिजली उपभोक्ताओं के 127 कनेक्शन है। जिनमें से 26.97 लाख रूपये के कनेक्शन काटे गये। मौके पर 49 उपभोक्ताओं द्वारा राशि 9.17 लाख की राशि जमा की गई। 

शासकीय सेवको की सेवा कार्य में मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति 

शासकीय सेवको की सेवा कार्य में मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति  -  श्योपुर          सामान्य प्रशासन विभाग, मप्र शासन, भोपाल द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणो को अभियान चलाकर प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश दिये गये है।       कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने जिले के विभिन्न विभागो के कार्यालय प्रमुखो को निर्देश दिये है कि शासकीय सेवको की सेवा कार्य में मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणो का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करे। साथ ही 30 नवंबर 2019 तक कोई भी प्रकरण अनुकंपा नियुक्ति का लंबित नही रहना चाहिए। जिससे सामान्य प्रशासन विभाग मप्र शासन भोपाल को अवगत कराया जा सकें।

बीज एवं फार्म विकस निगम बडौदा पर गेहू का बीज उपलब्ध 

बीज एवं फार्म विकस निगम बडौदा पर गेहू का बीज उपलब्ध  -  श्योपुर          श्योपुर जिले के गेहू उत्पादक किसानो के लिए मप्र राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम प्रक्रिया केन्द्र बडौदा के पास गेहू की एचआई 8713 (पूसा मंगल) किस्म का 400 क्विंटल बीज उपलब्ध है। उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे ने बताया कि बडौदा फार्म पर यह गेहू बीज 10 वर्ष से कम का है। जिसकी किस्म का नाम एचआई 8713 , बुआई का समय 10-25 नवंबर तक रहेगा, इस बीज की दर 100-110 किलो ग्राम प्रति हैक्टेयर (लगभग 5 बीघा में) बोनी की जा सकती है। इस बीज की पकने की अवधि 115-120 दिन रहेगी। जिसकी सिंचाई 3-4 बार आवश्यक है। इसी प्रकार गेहू बीज एचआई 8713 (पूसा मंगल) किस्म की किमत रू. 3700 प्रति क्विंटल है। जिस पर 750 रू. प्रति क्विंटल अनुदान का प्रावधान है। प्रति किसान अधिकतम 2 हैक्टेयर (10 बीघा) के लिए किसान भाई प्रक्रिया केन्द्र बडौदा से नकद में बीज प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार राशि रू. 750 प्रति क्विंटल के मान से बाद मंे किसान के बैंक खाते में विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जावेगी।

ऑनलाइन ठगी से बचने के सुझाव पोर्टल पर आमंत्रित

ऑनलाइन ठगी से बचने के सुझाव पोर्टल पर आमंत्रित श्योपुर ऑनलाइन ठगी से नागरिकों को बचाने के लिये उचण्उलहवअण्पद पोर्टल पर ऑनलाइन कैम्पेन चलाया जा रहा है । ऑनलाइन ठगी से बचने के लिये राज्य साइबर पुलिस द्वारा नागरिकों से जागरूक और सावधान रहने की अपील की गई है। राज्य साइबर पुलिस को ऑनलाइन एडवरटाइजिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से लोगों से अलग-अलग ठगी करने संबंधी कई शिकायतें प्राप्त हुई है। लगातार प्राप्त हो रही इन शिकायतों की वजह से राज्य साइबर पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं। नागरिक अब आम लोगों को ठगी का शिकार होने से बचाने के उपाय, महत्वपूर्ण सुझाव और विचार पोर्टल पर लॉग इन कर साझा कर सकते हैं।

सावधान कहीं आप भी तो ये जहर नहीं खा रहे ? मुरैना जिले में नियमित औषधि विभाग नही करता जाँच

सावधान कहीं आप भी तो ये जहर नहीं खा रहे ? मुरैना  बदलते दौर के साथ नशे के बढ़ते कारोबार ने बीमारियों का भी जाल बिछा दिया है। अगर आप सोच रहे भाई मैं तो कोई भी तंबाकू प्रोडक्ट का सेवन नहीं करता इसलिए सुरक्षित हूं तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। असल में आप जिस तंबाकू रहित पान मसालें का सेवन कर रहे हैं असल में वह तंबाकू रहित नहीं हैं। इसमें ऐसा रासायनिक मिला हुआ है जिससे आपकी जिंदगी को खतरा पहुंच रहा हैं। हाल ही में हुई एक जांच में खुलासा ने पान मसाला बनाने वाली कंपनियों की पोल खोल दी हैं। असल में वह झूठ बोलकर लोगों की जिदंगी जोखिम में डाल रहे हैं। यह खुलासा पान मसाला निर्मित करने वाली कंपनियों के काली करतूत से जुड़ा हुआ हैं। इसलिए अगर आप भी तंबाकू रहित पान मसाला के शौकीन हैं तो सतर्क होकर उसे आज ही छोड़ दीजिए। हाल ही में हुई एक जांच में देश भर में पान मसाला कंपनियों का झूठ निकोटीन का दावा महज फरेब साबित हुआ हैं । भारत सरकार के राष्‍ट्रीय तंबाकू परीक्षण प्रयोगशाला में जब नामी कंपनियों के पान मसालों की जांच की गई तो उनमें खतरनाक निकोटीन की मौजूदगी पाई गई। जबकि पान मसाला कंपनियां पान मसाले के पाऊच पर

जनसुनवाई में आये 80 से अधिक आवेदन

Image
जनसुनवाई में आये 80 से अधिक आवेदन कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में 80 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए ।  कलेक्टर श्री भरत यादव ने नागरिकों से प्राप्त इन आवेदनों का संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये हैं ।  श्री यादव ने जनसुनवाई में आये प्रत्येक आवेदक से चर्चा भी की और उनकी समस्या के शीघ्र निराकरण का भरोसा दिया । जनसुनवाई में अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित एवं अपर कलेक्टर संदीप जीआर भी मौजूद थे ।

कलेक्टर ने जारी किए निर्देश स्कूलों एवं कॉलेजों में बनाएं निर्वाचन साक्षरता क्लब

Image
कलेक्टर ने जारी किए निर्देश स्कूलों एवं कॉलेजों में बनाएं निर्वाचन साक्षरता क्लब कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भरत यादव ने निर्वाचन साक्षरता को बढ़ाने एक आदेश जारी कर जिले के समस्त शासकीय-अशासकीय हाई एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों तथा महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब स्थापित कर ईएलसी कन्वेयर को 20 से 30 नवम्बर तक प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए हैं।  जारी निर्देशानुसार सीईओ जिला पंचायत को सभी स्वीप गतिविधियों के संचालन, संपादन तथा पत्राचार के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर श्री भरत यादव ने उपनगरीय क्षेत्र राँझी की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया ।

Image
कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज सुबह उपनगरीय क्षेत्र राँझी की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया । वे मुख्य सड़क मार्ग से बड़ा पत्थर की घनी बस्तियों और तंग गलियों  में भी पहुंचे और नागरिकों से सीधे संवाद कर सफाई व्यवस्था पर उनकी राय जानी । श्री यादव ने चाय-पान का ठेला लगाने वालों को भी डस्टबिन रखने की समझाइश दी ।  उन्होंने शहर को साफ-सुथरा रखने में सभी के सहयोग को आवश्यक बताते हुए  चेतावनी भी दी की कचरा सड़क पर फैंकने वाले दुकानदारों के विरुद्ध जुर्माना की कार्यवाही की जाएगी । श्री यादव ने मौके पर मौजूद निगम अधिकारियों से क्षेत्र में तैनात सफाई कर्मियों की संख्या तथा उनकी अटेंडेंस लेने के तरीके पर भी चर्चा की । श्री यादव ने साफ-सफाई से जुड़ी नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश देते हुए नगर निगम के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने कहा कि   डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन की गाड़ियां रोजाना हर गली-मोहल्ले में जाएं और प्रत्येक घर से कचरा उठाये । उन्होंने लोंगो से गीले और सूखे कचरे को अलग- अलग रखने का अनुरोध भी किया । निरीक्षण के दौरान कलेक्टर के साथ एसडीएम राँझी मनीषा वास्कले एवं नगर निगम

जनसुनवाई में सुनी 90 लोगों की समस्यायें 

जनसुनवाई में सुनी 90 लोगों की समस्यायें  मुरैना     प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी जनसुनवाई लोगों के लिये वरदान साबित हो रही है। लोग अपनी छोटी-मोटी समस्याओं का निराकरण स्वयं अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 11 से 1 बजे तक करा सकते है। इस संबंध में जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला सीईओ के मार्गदर्शन में डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया एवं एसडीएम श्री आर.एस. बाकना की उपस्थिति में की गई। जिसमें 90 लोगों की समस्याओं को सुना गया। उसमें अधिकतर समस्यायें शिक्षा, स्वास्थ्य, दिव्यांग, बटवारा नामान्तरण, महिला बाल विकास, विद्युत, ग्राम पंचायत, आवास आदि से प्राप्त हुई। प्राप्त शिकायतों को एसडीएम ने संबंधित जिला अधिकारियों को निराकरण हेतु पोर्टल पर भेजने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में समस्त विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

m-राशन मित्र एप से घर बैठे राशन व खाद्य सुरक्षा कानून की जानकारी प्राप्त करें 

m-राशन मित्र एप से घर बैठे राशन व खाद्य सुरक्षा कानून की जानकारी प्राप्त करें  घर बैठे प्राप्त करें हर सेवाओं का लाभ  मुरैना            मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आम नागरिकों के लिए m-राशन मित्र एप की सेवा शुरू की गई है। इस m-राशन मित्र एप को किसी भी एंड्रॉयड फोन के प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं। घर बैठे ही सभी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं। इसके अंतर्गत परिवार एप में लॉगिन कर सेवा प्राप्त करने के लिए परिवार आईडी दर्ज करना होगा। लॉगिन होने के बाद एप पर घर बैठे राशन तथा खाद्य सुरक्षा कानून से संबंधित जानकारी तथा सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके साथ ही अपनी पात्रता पर्ची, आवंटन, उठाव की जानकारी। राशन दुकान लाभार्थी, आवंटन, उठाव, पीओएस मशीन की स्थिति, परिवार पात्रता पर्ची, सदस्यों की सूची एवं सदस्य का आधार ईकेवाईसी सत्यापन करना। नए सदस्य को जोड़ने हेतु आवेदन, सदस्य को पात्रता पर्ची से हटाना आदि जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

बकाया राशि होने पर शस्त्र लायसेन्सधारियों को नोटिस जारी करने का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा’’ 

बकाया राशि होने पर शस्त्र लायसेन्सधारियों को नोटिस जारी करने का प्रस्ताव प्रशासन को भेजा''  -  मुरैना            महाप्रबंधक विद्युत मण्डल श्री शिशिर गुप्ता ने बताया कि मुरैना जिले में लगभग 634 करोड़ रूपये बिजली उपभोक्ताओं पर बकाया राशि होने के कारण अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग भोपाल के आदेश के तहत 112 बकायादारों के यहां 104.6 लाख रूपये का प्रकरण विवरण सहित प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिये गये है। लायसेन्सधारियों से अपील है कि विद्युत बिल की बकाया राशि जमा कर असुविधा से बचे। जिले में 1091 कॉमन सर्विस सेन्टर के जरिये ग्राम पंचायतों में बिजली बिल जमा करने की सुविधा उपलब्ध है। बिल भरने के बाद पक्की रसीद लेना न भूलें।

चंबल एक्सप्रेस वे के कार्य की समीक्षा

चंबल एक्सप्रेस वे के कार्य की समीक्षा  श्योपुर        कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे की अध्यक्षता में चंलब नदी के किनारे बसे गावों के क्षेत्र में चंबल एक्सप्रेस वे के अतंर्गत की जा रही कार्यवाही की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर चंेबर में आयोजित की गई। बैठक में एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, प्रभारी एसएलआर श्री नाथूराम सकवार, तहसीलदार वीरपुर श्री वीर सिहं आवासिया, श्योपुर श्री भरत नायक, नायब तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह, कु. रजनी बघेल उपस्थित थे।     कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि चंबल एक्सप्रेस वे श्योपुर तहसील के क्षेत्र में आने वाले गांवों का आकलन किया जाय। इसी प्रकार वीरपुर तहसील के क्षेत्र में चंबल एक्सप्रेस वे के अतंर्गत आने वाले गांव चिन्हाकित करने की कार्यवाही की जावे। उन्होने कहा चंबल एक्सप्रेस वे के क्षेत्र में आने वाली निजी भूमि का चिन्हांकन किया जावे। साथ ही भू-अर्जन की कार्यवाही श्योपुर और वीरपुर के क्षेत्र में  तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा सुनिश्चित की जावे। कलेक्टर ने श्योपुर एवं वीरपुर के क्षेत्र में चबल एक्सप्रेस वे के नक्शा का भी अवलोकन किया। साथ ही

पुरूष नसबन्दी पखवाडा दो चरणों में आयोजित होगा

Image
पुरूष नसबन्दी पखवाडा दो चरणों में आयोजित होगा   -  मुरैना           परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरूष नसबंदी पखवाडा दो चरणों में आयोजित किया जायेगा। जिसमें प्रथम चरण 21 नवम्बर से 27 नवम्बर तक और द्वितीय चरण 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक चलेगा। प्रथम चरण में जनजाग्रति फैलाना, रैली, आमसभा, विभिन्न विभागों के साथ बैठक करना एवं अन्तिम छोर तक के व्यक्तियों को पुरूष नसबंदी के लिये प्रेरित करना। इसके लिये विकासखण्ड स्तर पर दलों पर गठन कर दिया है। यह बात मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनोद गुप्ता ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी के सभाकक्ष में मीडिया वर्कशॉप को सम्बोधित करते हुये कही। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री एसपी श्रीवास्तव, मीडिया ऑफीसर सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।        सीएमएचओ डॉ. गुप्ता ने कहा कि जिले में 3 बच्चों के पालक 1 लाख 69 हजार 51 पालक है। जिनमें जौरा विकासखण्ड के 22 हजार 842, कैलारस में 16 हजार 556, सबलगढ़ में 18 हजार 631, पहाडगढ़ में 14 हजार 250, पोरसा में 21 हजार 753, खडियाहार में 19 हजार 544, नूरावाद में 33 हजार 568, शहरी

लहलहाती केला की खेती से प्रफुल्लित हो रहा है दुबडी का मानसिंह

Image
लहलहाती केला की खेती से प्रफुल्लित हो रहा है दुबडी का मानसिंह श्योपुर   राज्य सरकार के माध्यम से कुपोषण से निजात पाने की दिशा में एनआरसी केंद्र एवं अन्य संसाधनों के माध्यम से सहरिया परिवारों के कमजोर बच्चों की ग्रेड सुधारने की दिशा में अनुकरणीय पहल की जा रही है। इसी दिशा मे जिले आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम दुबडी का मानसिंह पुत्र श्री रनसिंह पटेलिया अपनी केला की खेती को लहलहाता देखते हुए प्रफुल्लित होे रहा है।   कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे के अथक प्रयासो से मप्र डे ग्रामीण आजीविका मिशन के श्री एके मुदगल ने आदिवासी विकासखण्ड कराहल के क्षेत्र में कुपोषण के निदान की दिशा में कई सहरिया परिवारो के यहां केला की खेती करने के प्रयास किये गये है। इस दिशा में एक दिन जब मप्र डे ग्रामीण आजीविका मिशन का मैदानी दल ग्राम दुबडी में पहुंचा। तब मजदूरी से हतास हो रहे श्री मानसिह पुत्र श्री रानसिंह पटेलिया ने अपने खेत में केला की खेती करने का वीडा उठाया। उन्होने कर्मचारियो से प्रेरणा से आर्थिक तरक्की की दिशा में केला की खेती को करना स्वीकार किया। उसे आजीविका मिशन के मैदानी दल द्वारा कुपोषण निदान की दिशा

मतदाता सूची राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध 

मतदाता सूची राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध  कोई भी मतदाता सूची का कर सकता है अवलोकन  मुरैना               उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन ने बताया कि पंचायत की मतदाता सूची पुनरीक्षण 2019 के तहत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 13 नवम्बर 2019 को कर दिया गया हैं। मतदाता सूची राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट www.mplocalelection.gov.in पर उपलब्ध है। कोई भी मतदाता उक्त वेबसाईट से मतदाता सूची का अवलोकन कर सकता है। फोटोयुक्त मतदाता सूची रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में भी उपलब्ध है। मतदाता सूची पर दावे आपत्तियां प्राप्त करने का कार्य 13 नवम्बर 2019 से प्रारंभ हो गया है एवं 21 नवम्बर 2019 को अपरान्ह 3 बजे तक जारी रहेगा। 

निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द आॅपरेशन कैम्प 27 नवंबर को रजिस्टेªशन के लिए मो. न. 9111004035 पर संपर्क की सुविधा

निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द आॅपरेशन कैम्प 27 नवंबर को रजिस्टेªशन के लिए मो. न. 9111004035 पर संपर्क की सुविधा श्योपुर   जिला स्वास्थ्य समिति श्योपुर द्वारा रतन ज्योति चेरिटेबल फाउंडेशन (ट्रस्ट) ग्वालियर द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द आॅपरेशन कैम्प का आयोजन 27 नवबर 2019 बुधवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक जिला चिकित्सालय श्योपुर पर कैम्प आयोजित किया जावेगा। रतन ज्योति चेरिटेबल फाउंडेशन के डाॅ भसीन द्वारा आॅखो का परीक्षण रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर की टीम द्वारा मरीजो का किया जावेगा। इस दिशा में जानकारी एवं राजिस्टेªशन के लिए 9111004035 मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। सीएमएचओ डाॅ एआर करोरिया ने बताया कि निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिन्द आॅपरेशन के लिए चयनित मरीजो का मोतियाबिन्द, लैस, प्रत्यारोपण आॅपरेशन ग्वालियर के डाॅ भसीन द्वारा आधुनिक बिनाटांका पद्धति द्वारा निशुल्क किया जावेगा। अधिक जानकारी रतन ज्योति नेत्रालय ग्वालियर से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है। नेत्र परीक्षण हेतु मरीज को अपने आधार कार्ड की फोटोकाफी लाना आवश्यक है

मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना

मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना श्योपुर राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना के तहत पात्रता रखने वाले परिवारों को 51 हजार रूपये की आर्थिक मदद की जा रही है। योजना के तहत कन्या या कन्या के अभिभावक मध्यप्रदेश के मूल निवासी हो, कन्या के लिये 18 वर्ष तथा पुरूष के लिये 21 वर्ष की आयु पूर्ण हो गयी हो। आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु हितग्राही कन्या को सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर एवं विवाह करने वाले वर संयुक्त रूप से पंजीयन हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र संबंधित निकाय को 15 दिवस पूर्व जमा करना अनिवार्य होगा। सामूहिक विवाह के कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह सहायता की राशि 51 हजार रूपये का लाभ प्राप्त करने के लिये आय सीमा में बंधन समाप्त किया गया है। कन्या के खाते में 48 हजार रूपये और आयोजन व्यय हेतु 3 हजार रूपये निर्धारित किये गये है।

दो प्रतिष्ठानों पर दस हजार का जुर्माना

Image
दो प्रतिष्ठानों पर दस हजार का जुर्माना शहर में साफ-सफाई व्यवस्था की निगरानी के लिये तैनात जिला प्रशासन के अधिकारियों में जोन क्रमांक-13 की प्रभारी नियुक्त संयुक्त कलेक्टर दिव्या अवस्थी के नेतृत्व में गठित दल ने आज शनिवार की सुबह भंवरताल और मानस भवन के पास चाय-पान की दुकानों के विरूद्ध कचरा फैलाये जाने पर चालानी कार्यवाही की और 10 हजार रूपये का स्पॉट फाइन वसूल किया।  संयुक्त कलेक्टर के मुताबिक जिन चाय पान की दुकानों से जुर्माना वसूला गया उनमें मानस भवन के समीप स्थित चाय शाय बार तथा यहीं पर स्थित चाय सुट्टा बार पर कचरा और गंदगी फैलाने पर चालानी कार्यवाही की गई तथा दोनों से पांच-पांच हजार रूपये का स्पॉट फाइन वसूल किया गया ।  उन्होंने बताया कि चाय-पान दुकानों की जाँच की कार्यवाही में नगर निगम के संभागीय अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी और स्वास्थ्य निरीक्षक भी मौजूद थे ।

बोर्ड परीक्षाओ में छात्रो के 90 प्रतिशत अंक आने चाहिए-श्योपुर कलेक्टर

Image
बोर्ड परीक्षाओ में छात्रो के 90 प्रतिशत अंक आने चाहिए-कलेक्टर माॅडल/एक्सीलेस विद्यालयो की बैठक में दिये प्राचार्यो को निर्देश श्योपुर   कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने कहा है कि प्रदेश सरकार छात्रो को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदन करने की दिशा में निरंतर कदम उठा रही है। इसी दिशा में श्योपुर जिले के माॅडल/एक्सीलेस विद्यालयो के कक्षा 10 वी एवं 12वी की बोर्ड परीक्षाओ में 90 प्रतिशत अंक लाने के हर संभव प्रयास किये जावे। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में माॅडल एवं एक्सीलेस विद्यालयो के प्राचार्यो की बैठक को संबोधित कर रहे थे।   बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत, हजारेश्वर विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रमोद सिकरवार, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय श्री आशावत, माॅडल विद्यालय के प्राचार्य श्री खण्डेलवाल, माॅडल वियजपुर के प्राचार्य श्री हरीशंकर गगर्, माॅडल कराहल के प्राचार्य श्री बी. एल. धाकड, वीरपुर की श्रीमती लक्ष्मीराजे कन्या श्योपुर से श्री जे.पी. मंगल उपस्थित थे। कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा

कलेक्टर ने लिया भरतीपुर, गलगला-गुरंदी और सराफा क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया

Image
कलेक्टर ने लिया भरतीपुर, गलगला-गुरंदी और सराफा क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा सार्वजनिक शौचालय में गंदगी देख जताई नाराजगी  स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में जबलपुर को पांच अव्वल शहरों में शामिल कराने नगर निगम के साथ जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों के तहत Collector Jabalpur श्री भरत यादव ने आज शुक्रवार की सुबह नगर के कई क्षेत्रों का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया ।  श्री यादव ने साफ-सफाई के निरीक्षण की शुरूआत बड़ी ओमती से की ।  इसके बाद उन्होंने भरतीपुर, गुरंदी, गलगला, खटीक मोहल्ला, सराफा, कमानिया गेट एवं बड़ा फुहारा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया ।  इस बीच विक्टोरिया हॉस्पिटल के पीछे भरतीपुर स्थित सार्वजनिक शौचालय एवं इसके आसपास गंदगी और कचरे के ढेर को देखकर उन्होंने नगर निगम के संभागीय अधिकारी को मौके पर ही फोन कर नाराजगी जताई ।  श्री यादव ने शौचालय की टंकी में पानी नहीं भरे जाने तथा इसके आसपास की नालियों के मलमे से चोक हो जाने पर भी असंतोष व्यक्त किया । हालाकि श्री यादव ने कुछ स्थानों पर बेहतर साफ-सफाई के लिए निगम के अमले की सराहना भी की।   कलेक्टर ने निरीक्

कलेक्टर-एसपी पहुंचे रामेश्वर मेला मेला का सामपान कल

Image
कलेक्टर-एसपी पहुंचे रामेश्वर मेला मेला का सामपान श्योपुर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे एवं पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिहं ने आज श्योपुर जनपद के मानपुर क्षेत्र में लगने वाले तीन दिवसीय मेला रामेश्वर पहुचकर समापन के इंतजाम देखे। साथ ही मेला में लगाई गई दुकानों के व्यापारियो के जाने के बारे में सीईओ जनपद श्री एबी प्रजापति से चर्चा की। कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे एवं पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह ने विभागीय अधिकारियो से चर्चा करते हुए कहा कि त्रिवेणी संगम रामेश्वर पर सांस्कृतिक धरोहारो को सजोकर रखने में यह मेला काफी उपयोगी सिद्ध हुआ है। साथ ही मेला में क्षेत्र के अनुसार सामग्री क्रय करने का अवसर मिला है। मेला हमे सांस्कृतिक धरोहर की याद दिलाते है। इस मेला में आने वाले यात्रियो को एक-दूसरे से मिलने का अवसर मिलता है। इसी प्रकार मेला के समापन के दौरान मेला मे आये व्यापारियो नाव आदि से हुई आय की जानकारी सीईओ जनपद से प्राप्त की। तब सीईओ ने बतााय कि 50 हजार रूपये की नकद राशि प्राप्त हो चुकी है। मंदिर पर चढावे में प्राप्त हुई राशि को संकल्पित करने का कार्य नायब तहसीलदार श्री शिवराज मीणा करा रहे है।

बाल मेला का सोइकलां में फीता काटकर उद्घाटन कलेक्टर-एसपी पहुंचे सोइकलां विद्यालय

Image
बाल मेला का सोइकलां में फीता काटकर उद्घाटन कलेक्टर-एसपी पहुंचे सोइकलां विद्यालय श्योपुर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे एवं पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह जिले के विकासखण्ड श्योपुर के कस्वा गांव सोईकलां के विद्यालय में पहुंचे। उन्होने संयुक्त रूप से बाल दिवस के अवसर पर सोईकलां विद्यालय में फीता काटकर बाल मेला का उद्घाटन किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बाल मेेले में छात्र/छात्राओ द्वारा आलू-छोले, दही-बडा, समोसा-मगोडे, चाय की दुकान, अमरूद-मूगफली, छाछ, गुब्बारे, खिलौना, आलू-बडा, नल्ले, दाल-पापड, अदे-पानी पतासी की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही बनाये गये व्यंजन चखकर उनका स्वाद लिया। कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे एवं पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह ने छात्रो की हर दुकान पर पहुंचकर उनके द्वारा बनाये गये व्यंजनो की जानकारी ली। साथ ही बाल दिवस के अवसर पर छात्रो द्वारा बनाये गये व्यंजनो के लिए बधाई दी। उन्होनें स्टालवार छात्रो से चर्चा की। कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे एवं पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिहं ने छात्र/छात्राओ के फादरो को अभिभावको से संबंधित निदेर्शो की जानकारी का पृष्ठ उपलब्ध कराया। साथ ही इस पृष्ठ

कलेक्टर भरत यादव ने आज ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान उचित मूल्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया

Image
कलेक्टर भरत यादव ने आज ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान पनागर में उचित मूल्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया ।श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकान पर  उपभोक्ताओं की लगी लंबी लाइनों पर नाराजी जाहिर की ।  उन्होंने उपभोक्ताओं से भी चर्चा की तथा उनसे जाना कि  उन्हें उनके हिस्से का गेहूँ , चाँवल , नमक और मिट्टी तेल मिलता है या नहीं । श्री यादव ने लोगों से कहा कि पीओएस मशीन पर अंगूठे का निशान लगाने और हस्ताक्षर करने के पहले यह देखलें की जो वस्तुएं उन्हें प्राप्त हुई है उनसे हस्ताक्षर भी उन्हीं पर लिये जा रहे है या नहीं । कलेक्टर ने उपभोक्ताओं से प्राप्त  खाद्यान्न की पावती भी लेने कहा । उन्होंने कहा कि यदि दुकानदार रसीद नहीं देता है तो उसकी शिकायत क्षेत्र के एसडीएम , खाद्य अधिकारी या सीधे उन्हें दें ।            श्री यादव ने सभी राशन दुकानों के सूचना पटल पर क्षेत्र के एसडीएम , तहसीलदार एवं खाद्य निरीक्षक के साथ-साथ जिला आपूर्ति नियंत्रक और खुद उनका मोबाइल नम्बर भी दर्ज किये जाएं ।        कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य दुकान संचालक को वितरण व्यवस्था में तुरन्त सुधार लाने

कलेक्टर भरत यादव ने रेत के अवैध उत्खनन पर कार्यवाही की

Image
कलेक्टर भरत यादव ने आज पनागर तहसील के ग्राम मदना में आकस्मिक कार्यवाही कर परियट नदी से रेत के अवैध उत्खनन में प्रयुक्त हाई- फाई डिवाइस के पाइप , नावें और उपकरण जप्त कराये श्री यादव ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से रेत के अवैध उत्खनन की जानकारी मिलने पर कार्यवाही करने पहुंचे थे मदना के बाद कलेक्टर इमलिया टिकारी भी पहुँचे और यहां हिरन नदी से रेत के अवैध उत्खनन में लगी नावों और उपकरणों को जप्त करने के निर्देश उन्होंने यहां बीच नदी से रेत निकालने के लिए उपयोग में लाये जाने वाले हाई-फाई डिवाइस और मशीनों को भी जप्त कराया। श्री यादव ने पुलिस एवं खनिज विभाग के अधिकारियों को मौके से ही फोन कर तुरन्त वहाँ पहुँचने तथा के निर्देश दिये कलेक्टर खनिज एवं पुलिस के अमले के वहाँ पहुँचने तक और अवैध उत्खनन में प्रयुक्त नावों ,हाई-फाई डिवाइसऔर पाइप की जप्ती की कार्यवाही शुरू होने तक परियट और हिरन के घाटों पर मौजूद भी  रहे उन्होंने अवैध उत्खनन के इन मामलों में जाँच की कार्यवाही करने के निर्देश खनिज विभाग के अधिकारियों को दिए हैं । कलेक्टर श्री यादव की इस आकस्मिक कार्यवाही में रटे उत्खनन में लग

डीएम ने मृतक के चचेरे भाई का कॉलर पकड़कर खींचा, मचा बवाल

डीएम ने मृतक के चचेरे भाई का कॉलर पकड़कर खींचा, मचा बवाल अमेठी में एक तरफ योगी सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तमाम कोशिशें कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार के अफसर ही उसकी कोशिशों को पलीता लगा रहे हैं. ताजा मामला अमेठी से सामने आया है यहां बीजेपी नेता के बेटे की हत्या के बाद पोस्टमार्टम के दौरान आक्रोशित भीड़ को समझाने की बजाए अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार अपना आपा खो बैठे. डीएम ने आक्रोशित भीड़ के बीच मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई और पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचा. इस दौरान डीएम की हरकत का कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वहीं डीएम की इस हरकत के बाद मौके पर लोगों ने उनका कड़ा विरोध किया, जिसके बाद वह लोगों को भी हिदायत देते दिख रहे हैं. बीच-बचाव के दौरान चंद्रशेखर ने सोनू सिंह को मार दी गोली बता दें अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज में मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के मुसाफिरखाना मार्ग पर स्थित बिशुनदासपुर का है जहां कस्बे में ही रहने वाले अर्पित और चंद्रशेखर के बीच एक पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई. दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख पास में ही मौजूद भाजपा नेता शिवनायक सिंह के बेट

घरेलू रसोई गैस का दुरूपयोग रोकने एवं नये कनेक्शन देने के बारे में जबलपुर कलेक्टर ने जारी किये गैस वितरकों के लिए निर्देश 

घरेलू रसोई गैस का दुरूपयोग रोकने एवं नये कनेक्शन देने के बारे में जबलपुर कलेक्टर ने जारी किये गैस वितरकों के लिए निर्देश  श्री भरत यादव ने घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर के दुरूपयोग एवं वाहनों में रसोई गैस के इस्तेमाल को रोकने, उपभोक्ताओं को नये रसोई गैस कनेक्शन जारी करने, रिफिल सिलेण्डर और उपभोक्ताओं को डबल सिलेण्डर कनेक्शन उपलब्ध कराने के बारे में रसोई गैस डीलरों को निर्देश जारी किये हैं ।  रसोई गैस डीलरों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने की हिदायत भी दी है ।  कलेक्टर कार्यालय की खाद्य शाखा के मुताबिक कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश में गैस डीलरों से कहा गया है कि नये कनेक्शन जारी करते समय उपभोक्ताओं को गैस चूल्हा, रबर ट्यूब और लाईटर आदि लेने के लिए दबाव न डाला जाये ।  यह उपभोक्ता की इच्छा पर निर्भर है कि वो यह रसोई गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा, रबर ट्यूब एवं लाईटर लेना चाहता है अथवा नहीं ।  रसोई गैस डीलरों को उन उपभोक्ताओं को डबल गैस सिलेण्डर प्रदाय करने में प्राथमिकता देने भी कहा गया है जिनके पास केवल एक रसोई गैस सिलेण्डर है और उन्हें इस वजह से असुविधा हो रही है ।   कलेक्टर द्वारा जारी निर्द

कलेक्टर ने देखी पंचकोषी यात्रा की व्यवस्थायें

कलेक्टर ने देखी पंचकोषी यात्रा की व्यवस्थायें कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज मंगलवार से प्रारंभ हुई पंचकोषी परिक्रमा की व्यवस्थाओं का सरस्वती घाट और लम्हेटा घाट पहुंचकर जायजा लिया । उनके साथ नर्मदा पंचकोषी परिक्रमा आयोजन समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे । इस अवसर पर श्री यादव ने पंचकोषी परिक्रमा में शामिल धर्मावलंबियों को शुभकामनाएं भी दी ।

जप्तशुदा वाहन की सुनवाई 25 नवम्बर को, वाहन मालिक को नोटिस 

जप्तशुदा वाहन की सुनवाई 25 नवम्बर को, वाहन मालिक को नोटिस    मुरैना       ग्राम एडीमाल का पुरा नहर की पुलिया के पास 8 जून 2018 को रात्रि के समय महुआ थाना द्वारा वाहन क्रमांक एमपी 06 बीए 0102 से अवैध 135 लीटर देशी मदिरा टाटा सूमो वाहन जप्त किया था। जिसमें ग्राम पालि महुआ के राहुल उपाध्याय, सोनू गुर्जर और पवन शर्मा नामक व्यक्ति के वाहन को आवकारी एक्ट के अन्तर्गत जप्त किया, वाहन के संबंध में संबंधित को कारण बताओ नोटिस जारी कर सुनवाई 25 नवम्बर को प्रातः 11 बजे की गई।      कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया है कि मध्यप्रदेश आवकारी अधिनियम 1915 की धारा 47 के तहत क्यों न उक्त जप्तशुदा वाहन एवं मदिरा राजसात की जावे। इस संबंध में आप अपना लिखित उत्तर मेरे न्यायालय में 25 नवम्बर को प्रातः 11 बजे प्रस्तुत करें। निर्धारित अवधि में उत्तर प्राप्त नहीं होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी। 

मुरेना कलेक्टर ने 16 जरूरत मंद लोगों को 1 लाख 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की

कलेक्टर ने 16 जरूरत मंद लोगों को 1 लाख 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की  -  मुरैना     कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने विधानसभा सुमावली के विधायक श्री ऐदल सिंह कंषाना की अनुशंसा पर उनकी स्वैच्छानुदान निधी से 16 जरूरत मंद व्यक्तियों को एक लाख 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।      जिन लोगों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की है, उनमें छतरपुरा विण्डवा निवासी भागीरथ, रामचन्द्र का पुरा बिलगांव चौधरी के बृजराज चौधरी और बागचीनी के सियाराम जाटव को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता तथा कैंथौदा की श्रीमती पुष्पा शर्मा को 5 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है। ग्राम कैंथरी के लोकेन्द्र सिंह, ग्राम कैथोंदा के ग्याप्रसाद और ग्राम मैनाबसई की श्रीमती कोमेश गुर्जर को 10-10 हजार रूपये की तथा ग्राम बघपुरा के भूरा सिंह को 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। ग्राम हथरिया के पान सिंह, श्रीमती सुदामा, ग्राम उम्मेदगढ़ वासी के रामवरन, जौरा खुर्द के बल्लू खांन, खनेता के मुन्नालाल और सूकुर खान को 10-10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। इसी प्रकार ग्राम सराय का पुरा के माधौसिंह और

प्रेरणादाई कार्य करने वाले व्यक्तियों पर बनेगी फिल्म

प्रेरणादाई कार्य करने वाले व्यक्तियों पर बनेगी फिल्म श्योपुर  मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिले की ऐसी शख्सियत की लघु फिल्म तैयार की जा जाएगी जिन्होंने अपने व्यक्तित्व एवं कृतित्व से लोगों के कल्याण हेतु उल्लेखनीय कार्य किए हैं। जिले में इस प्रकार के कार्य करने वाले व्यक्ति अपना बायोडाटा तथा किए गए कार्यों के संबंध में डिजिटल माध्यम से जानकारी फोटो वीडियो एकत्रित कर एक सप्ताह के अंदर जिला जनसम्पर्क कार्यालय में अधिकारी को प्रदाय कर सकते है अथवा सूचनाएं प्रेषित कर सकते है। इस प्रकार के व्यक्तियों की सूची जनसम्पर्क विभाग को भेजी जाएगी ताकि चयनित व्यक्तित्व और कृतित्व के आधार पर एक लघु फिल्म तैयार की जाएगी।

रेत खनिज की निविदाएँ 26 तक प्रस्तुत होंगी

रेत खनिज की निविदाएँ 26 तक प्रस्तुत होंगी श्योपुर  मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम द्वारा रेत नियम-2019 के तहत प्रदेश की रेत खदानों का ई-निविदा के माध्यम से निवर्तन किया जा रहा है। वीडियो कॉफ्रेसिंग में प्राप्त सुझावों और दीपावली के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए रेत खनिज की निविदाएँ प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 नवम्बर से बढ़ाकर 26 नवम्बर कर दी गई है। निगम एवं संचालनालय की वेबसाइट पर संशोधित निविदा कार्यक्रम प्रदर्शित किया गया है। राज्य खनिज निगम द्वारा जारी निविदा प्रपत्र में सफल निविदाकार को वार्षिक ठेका धन की 50 प्रतिशत राशि 3 दिन में जमा कराने का प्रावधान है। निविदाकारों के अनुरोध पर यह अवधि बढ़ाकर 15 दिवस की गई है। प्रदेश के सभी जिलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निविदा के संबंध में इच्छुक निविदाकारों की आशंकाओं का समाधान किया गया। यह स्पष्टीकरण निगम और संचालनालय भौमिकी तथा खनिकर्म की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है।

जबलपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप पांच शहरों में शामिल कराने कलेक्टर ने अपर कलेक्टरों, जिला अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

Image
जबलपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप पांच शहरों में शामिल कराने  कलेक्टर ने अपर कलेक्टरों, जिला अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी जोनवार गठित किये स्वच्छता दल  रोज सुबह करेंगे अधिकारी साफ-सफाई के कार्य पर निगरानी   जबलपुर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में अव्वल पांच शहरों में शामिल कराने के लक्ष्य को लेकर आज कलेक्टर श्री भरत यादव ने नगर निगम सहित सभी विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक ली और हर हाल में इसे प्राप्त करने के निर्देश दिये हैं श्री यादव ने कहा कि जबलपुर शहर अच्छा है शहरवासी भी अच्छे हैं बस जरूरत इस शहर को साफ-सुथरा बनाने की है जिसे सभी को मिलजुलकर संकल्प के साथ पूरा करना होगा ।  श्री यादव ने बैठक में अधिकारियों से कहा है कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की जिम्मेदारी सभी को लेनी होगी इसलिए नगर निगम के साथ-साथ अब अपर कलेक्टरों समेत सभी विभागों के जिला अधिकारियों को भी इससे जोड़ा जा रहा है उन्होंने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है और नगर निगम के प्रत्येक जोन पर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में दल का गठन किया गया है ये अधिकारी