Posts

Showing posts from December, 2019

ग्राम पंचायत में सभी सुविधाएं विकसित करें-कलेक्टर ,आंगनबाडी केन्द्र का किया अवलोकन किसानो की अमरूद फसल देखी 

Image
ग्राम पंचायत में सभी सुविधाएं विकसित करें-कलेक्टर  आंगनबाडी केन्द्र का किया अवलोकन किसानो की अमरूद फसल देखी  श्योपुर           कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने कहा है कि मप्र सरकार ग्राम विकास की दिशा में निरंतर कदम उठा रही है। इसी दिशा में श्योपुर जिले के ग्राम पचायतो में भी विकास को आगे बढाने के प्रयास किये जा रहे है। इस दिशा में ग्राम पंचायत ज्वालापुर ग्राम विकास की अवधारणा के अनुसार सभी सुविधाएं विकसित करे। वे आज आपकी सरकार आपके द्वार योजना में सोईकलां में शिविर में पूर्व ग्राम पंचायत ज्वालापुर में भ्रमण के दौरान पंचायत भवन में विभागीय अधिकारी/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दे रही थी।     इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय यादव, संरपच श्री सलीम खा, विभिन्न विभागो के जिला अनुभाग, विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी तथा ज्वालापुर ग्राम पंचायत स्तर पर पदस्थ मैदानी अमला उपस्थित था।     कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने कहा कि ग्राम पंचायत ज्वालापुर में ग्राम विकास की दिशा में ग्राम पंचायत नाली निर्माण कराकर पानी की निकासी सुनिश्चित करे। साथ ही ग

आवास योजना में 119 छात्रों के नाम पर 14 लाख रूपये का किया गबन

आवास योजना में 119 छात्रों के नाम पर 14 लाख रूपये का किया गबन  -  मुरैना                मुरैना जिले के पोरसा जौरा एवं सबलगढ विकासखंड के अंतर्गत संचालित 4 महाविद्यालयों में 119 छात्रों पर आवास योजना में 14 लाख रूपये का गबन किया है। जानकारी में बताया गया है कि शासकीय महाविद्यालय पोरसा में 25 छात्रों पर 3 लाख, एपीएस महाविद्यालय पोरसा में 35 छात्रों पर 4 लाख 20 हजार, आरपी महाविद्यालय जौरा में 22 छात्रों पर 2 लाख 64 हजार और महाराणा प्रताप विद्यालय गुलाली सबलगढ में 37 छात्रों पर 4 लाख रूपये का गबन किया है।      जांच में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये हैं। जिसमें कर्मचारी परूषोत्तम राजौरिया के विरूद्ध पूर्व में अपराधिक प्रकरण दर्ज होकर निलंबित है। इसकी विभागीय जांच संस्थित कर सेवा से प्रथक करने के निर्देश दिये है।      प्रकरण में दोषी अधिकारी तात्कालीन जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग के श्री आरकेएस राठौर एवं संबंधित प्रशासकीय महाविद्यालयों के नोडल प्राचार्यों के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

प्रगतिशील भारत के निर्माण के लिए इंडियन प्रजा कांग्रेस पार्टी का गठन 

Image
प्रगतिशील भारत के निर्माण के लिए इंडियन प्रजा कांग्रेस पार्टी का गठन  वन्दना विश्वकर्मा-नयी दिल्ली शोषण विहीन एवम प्रगतिशील भारत के निर्माण के लिए हाल में  एक नए दल इंडियन प्रजा कांग्रेस पार्टी का गठन किया गया है, जो सामाजिक एकता तथा लोगों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय दिलाने के लिए काम करेगा । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवम दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रेखापल्ली हरिनाथ ने आज नयी दिल्ली में बताया कि हमारी पार्टी शोषण विहीन समाज की स्थापना के लिए कार्य करेगी , इसके लिए हमें लोगो का सहयोग अपेक्षित है उन्होंने कहा कि पार्टी का चुनाव चिन्ह रबर स्टैम्प रखा गया है जल्दी ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे और चुनाव प्रचार का कार्य किया जाएगा । श्री हरिनाथ ने कहा कि देश लंबे समय तक विदेशी दासता में रहा और फिर आज़ादी के बाद सत्ता में आई सरकारों ने ऐसा कोई कार्य नही किया जिससे देश का सही मायनों में चौमुखी विकास हो सके आज भी देश की जनता गरीबी ,भुखमरी ,महँगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है और अशिक्षित है जबकि देश के शासक इन मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए लोगो क

कलेक्टर की पहल पर जवाहर नवोदय विद्यालय में 10 गीजर लगाये गये 

कलेक्टर की पहल पर जवाहर नवोदय विद्यालय में 10 गीजर लगाये गये  -  मुरैना                कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने विगत दिवस जवाहर नवोदय विद्यालय जौरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सर्दी को ध्यान में रखते हुये गर्म पानी करने वाले गीजर की मांग कलेक्टर से की। छात्राओं की मांग को ध्यान में रखते हुये रेडक्रॉस के माध्यम से 60 हजार रूपये की लागत से 10 गीजर 25 लीटर के लगवा दिये हैं

नई रेत नीति से प्राप्त हुए 1234 करोड़ के ऑफर, बंदर हीरा खदान से मिलेगा 23,506 करोड़ राजस्व

नई रेत नीति से प्राप्त हुए 1234 करोड़ के ऑफर बंदर हीरा खदान से मिलेगा 23,506 करोड़ राजस्व खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने दी उपलब्धियों की जानकारी श्योपुर खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने बीते एक वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश में नई रेत नीति लागू होने से खनिज राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। केवल 36 जिलों में रेत नीलामी में प्राप्त निविदाओं में कुल 1234 करोड़ के ऑफर प्राप्त हुए हैं। इसी तरह, ई-नीलामी में छतरपुर जिले की 364 हेक्टेयर की बंदर हीरा खदान को आदित्य बिड़ला ग्रुप की कम्पनी मेसर्स ऐस्सल माइनिंग एण्ड इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, मुम्बई को 30.05 प्रतिशत अधिक बोली लगाने पर पट्टे पर दी गई है। राज्य शासन ने हाल ही में इस कम्पनी को हीरा बंदर खदान का आशय-पत्र सौपा है। उन्होंने बताया कि बंदर हीरा खदान से सम्पूर्ण पट्टा अवधि में राज्य सरकार को 23 हजार 506 करोड़ राजस्व मिलेगा। मंत्री श्री जायसवाल ने बताया कि नये रेत नियम-2019 अंतर्गत प्रदेश के रेत उपलब्ध कुल 43 जिला समूह के लिये रेत खदानों के संचालन के लिये निविदाएँ जारी की गई थीं। इसका सरकारी आरक्षित मूल

जौरा एसडीओपी ने जुआ खेलते 19 जुआरियों को धर दबोचा जुआरियो में मचा हड़कंप

Image
जौरा एसडीओपी ने जुआ खेलते 19 जुआरियों को धर दबोचा   संगठित अपराधों अवैध गतिविधियों माफियाओं के विरुद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक डॉ अजीत यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला मुरैना श्री आशुतोष बागरी द्वारा कठोर एवं प्रभारी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे जो कि मुखविर के द्वारा लगाता सूचना मिल रही थी थाना बागचीनी क्षेत्र के बागचीनी चौखटटे पर संगठित रूप से युवा एवं अन्य अवैध गतिविधियां जारी है इसके निर्देश में जोरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया द्वारा गोपनीय तरीके से इस योजना को अंजाम दिया गया थाना प्रभारी जौरा निरीक्षक नरेंद्र शर्मा थाना प्रभारी देवगढ़ उपनिरीक्षक जयपाल गुर्जर उपनिरीक्षक जयदीप सिंह भदोरिया थाना जौरा की अलग-अलग टीमों द्वारा एवं पुलिस लाइन के बल के द्वारा प्राइवेट एवं शासकीय वाहनों से घेराबंदी कर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया जिसमें 19 जुआरियों से अलग अलग ₹155000 मोटरसाइकिल एक फोर व्हीलर आरोपियों से जप्त किये गए है आरोपियों के सबलगढ़, कैलारस ,मुरैना जिला ग्वालियर क्षेत्र से है पूर्व में भी बागचीनी के छेरा गांव से 20 आरोपियों से 130000 एवं मोटरसाइकिल जप्त कर बड़ी कार्

भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच कॉड 30092 में नहीं हैं सुविधाएं, स्टाफ की कमी के कारण परेशान हो रहे हैं उपभोक्ता चेयरमैन को लिखा पत्र, पीएफएमएस की सेवा भगवान भरोसे

Image
भारतीय स्टेट बैंक ब्रांच कॉड 30092 में नहीं हैं सुविधाएं, स्टाफ की कमी के कारण परेशान हो रहे हैं उपभोक्ता चेयरमैन को लिखा पत्र, पीएफएमएस की सेवा भगवान भरोसे जौरा क्षेत्र की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 30092 शाखा में ग्राहकों के लिए सुविधाओं का अभाव है। राष्ट्रीयकृत बैंक की इस शाखा में आसपास के करीब 100 गांव जुड़े हुए हैं। बैंक में रोजाना हजारों ग्राहक लेन देन के लिए पहुंचते हैं। लेकिन बैंक में सुविधाएं नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी होती है। एसबीआई की 30092 शाखा में ग्राहकों के खड़े होने के लिए 5 गुणा 10 की जगह है। इस छोटी सी जगह में रोजाना आसपास के करीब 100 गांव के हजारों लोग पहुंचते हैं। इस दौरान लोगों को बैंक में भुगतान, जमा व बैंक की अन्य सुविधाओं का लाभ लेने के लिए परेशानी होती है।  बैंक में पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण उमस भरी भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान होते रहे। बैंक में एक वॉटर कूलर लगा है जो बैंक के स्ट्रांग रूम के पास रखा होने के कारण ग्राहकों को उसका लाभ नहीं मिल पाता है।  वहीं बैंक के नियमों की जानकारी नहीं होने पर ग्राहक बैंक कर्मियों से पूछताछ करते हैं तो

प्रधानमंत्री किसान मान-धन वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू किसानो को रजिस्टेशन की सुविधा

प्रधानमंत्री किसान मान-धन वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू किसानो को रजिस्टेशन की सुविधा श्योपुर सरकार ने देश के सभी भू-धारक लद्यु और सीमांत किसानो के लिए प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना (पीएम-केएमवाई) नामक वृद्धावस्था पेंशन योजना शुरू की है। परियोजना आत्मा किसान कल्याण श्योपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह योजना एक स्वैच्छिक और अंशदायी पेंशन स्किम है। प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना में दो हेक्टयर तक के किसानो को जिनकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष है। के लिए लागू की गई है। योजना अनुसार प्रीमियम राशि रू. 55 से 200 तक है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को काॅमन सर्विस सेंटर पर जाकर निशुल्क रजिस्टेªशन कराना होगा। रजिस्टेशन हेतु खसरा-खतौनी की नकल और दो फोटो और बैंक पासबुक की आवश्यकता होगी। प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना (पीएम-केएमवाई) के अतंर्गत सभी भू-धारक लद्यु और सीमांत किसानो (पुरूष और स्त्री दोनो) के लिए 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर 3 हजार रू. की एक सुनिश्चित मासिक पेंशन की व्यवस्था की गई है।

समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था प्रारम्भ

समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था प्रारम्भ श्योपुर       राज्य शासन द्वारा लोक सेवा गारंटी कानून 2010 के अन्तर्गत अधिसूचित सेवाओं में से चिन्हित सेवाओं को लेकर समाधान एक दिन तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था दी गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत प्रथम चरण में 13 विभागों की सेवाऐं चिन्हित की गई है। जिसमें सामान्य प्रशासन राजस्व सामाजिक न्याय श्रम महिला एवं बाल विकास गृह एवं परिवहन विभाग की महत्वपूर्ण सेवाओं को तत्काल सेवा के दायरे में लाया गया है। तत्काल सेवा प्रदाय व्यवस्था के अंतर्गत चिन्हित समस्त सेवाएं जिला एवं ब्लॉक मुख्यालय पर संचालित लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से प्रदाय की जा रही है। लोक सेवा केन्द्रों पर समाधान 1 दिवस व्यवस्था प्रत्येक कार्य दिवस के लिए होगी, कलेक्टर द्वारा प्राधिकृत ब्लॉक स्तर के अधिकारियों के लिए प्रत्येक कार्यदिवस हेतु साप्ताहिक रोस्टर तैयार किया जाएगा तथा इन अधिकारियों के लिंक अधिकारी भी प्राधिकृत किया जाएगे। 

अराजक तत्वों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन : एसडीओपी जौरा

Image
थाना जोरा में शांति समिति की बैठक, धरना प्रदर्शन पर रोक   अराजक तत्वों से सख्ती से निपटेगा प्रशासन : एसडीओपी जौरा   जौरा थाना प्रांगण में गुरुबार को हुई शांति समिति की बैठक में सुरजीत सिंह भदोरिया एसडीओपी जौरा ने बताया की गुंडा तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी जिलेभर में धारा 144 लागू कर दी है। यह आदेश नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद देशभर में हो रहे हिंसात्मक प्रदर्शन को देखते हुए जारी किया है। आदेश के तहत किसी भी सार्वजनिक जगह पर 4 से अधिक लोगों के एकत्रित होने व हथियारों के प्रदर्शन पर रोक रहेगी। साथ ही धरना प्रदर्शन व रैली पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा स्कूल कॉलेज के आसपास एकत्रित होने पर भी प्रतिबंध रहेगा। साथ ही सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट करता तो उस पर कार्रवाई की जाएगी   शांति समिति की बैठक में यह रहे मौजूद   थाना जोरा में आज शांति समिति की मीटिंग हुई जिसमें अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुजीतसिंह भदोरिया, थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा,  कौरव तहसीलदार जौरा, पूर्व विधायक महेश दत्त मिश्र, शैलेंद्र दुबे, देवेंद्र सिंह भर्रा, सोनू गोड़, शहाबुद्दीन उस्मानी ,हरेंद्र सिंह सिकरवार

मुरेना एसपी ने किया कस्बे का निरीक्षण , सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली

Image
मुरेना एसपी ने किया कस्बे का निरीक्षण     मुरेना एसपी डॉ असित यादव ने गुरुवार को मुरेना कस्बे का औचक निरीक्षण किया। जिले के संवेदनशील क्षेत्र के रूप में जाना जाने वाला कस्बे के सभी हिस्सों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों ने वहां पर सुरक्षा व्यवस्था के तैयारियों की जानकारी ली एसपी ने मुरेना के चौराहा,सहित सभी मुहल्लों का भ्रमण किया। एसपी ने यहा के मौके पर जुटने वाली भीड़ के बारे में जानकारी ली अधिकारियों ने लोगों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली साथ ही सभी से पर्व को आपसी सौहार्द से मनाने पर जोर दिया। एसपी ने कहा कि पुलिस पूरी तरह से तैयार है किसी को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी इसके लिए उन्होंने पुलिस के जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया है मुरेना एसपी के साथ आरएस वाकना एसडीएम मुरेना,आशुतोष बाघरी एडिशनल एसपी, सुधीरसिंह कुशवाह सीएसपी , कुशल सिंह भदोरिया थाना प्रभारी मुरेना आदि मौजूद रहे।   जिले में धारा 144 लागू, धरना प्रदर्शन पर रोक    जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर प्रियंकादास ने जिलेभर में धारा 144 लागू कर दी है। यह आदेश नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद दे

एसपी को दिया ज्ञापन, बिजली टीम पर हमला दौड़ा दौड़ा कर पीटा

Image
एसपी को दिया ज्ञापन बिजली टीम पर हमला जेई ने थाने में आवेदन देकर कहा ट्रैक्टर चढ़ाकर मारना चाहा, पथराव किया तो भागकर जान बचाई। श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस बिजली कम्पनी के कर्मचारी आज लाम बन्द होकर एसपी कार्यालय में जाकर एसपी को ज्ञापन देकर मांग की गई है की वड़ोदा के थाना प्रभारी मामले को गंभीरता से ना लेते हुये कार्यवाही नही कर रहे है घटना के दिन थाना प्रभारी ने फरियादी को घण्टो तक कोई सुनबाई नही की लेकिन देर शाम तक पुलिस ने इस मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया जिस से हम जैसे लोगो का मनोबल कमजोर होता है और आरोपियों के हौसले बुलन्द होते है अगर थाना प्रभारी समय रहते सुनबाई कर लेते तो इतनी बड़ी घटना नही होती यह है मामला बिजली बिल की बकाया राशि नहीं चुकाने पर बिजली कंपनी के कर्मचारियों पर हमला हो गया। एक युवक ने पहले तो बिजली कर्मचारियों के पीछे ट्रैक्टर दौड़ा दिया, फिर उन पर पथराव शुरू कर दिया। इस पथराव में दो लाइनमैन घायल हो गए। बड़ौदा जेई ने इस घटना की शिकायत थाने में भी की है, लेकिन देर शाम तक पुलिस ने इस मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया। बिजली कंपनी के बड़ौदा जेई लोकेन्द्र सिंह जाट ने

थाना जिगना पुलिस ने किया लूट का आरोपी गिरफ्तार

थाना जिगना पुलिस ने किया लूट का आरोपी गिरफ्तार                     मई 2019 में दतिया दिनारा रोड पर कमरारी तिराहे के पास रामलखन पाल निवासी जिगना के साथ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवकों ने उक्त फरियादी का मोबाइल फोन  तथा पर्स लूट लिया था। जिस पर थाना जिगना में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 62 /19धारा 392, 34 भा द वि तथा 11,13 एमपी डी पी के एक्ट का दर्ज किया गया था  । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया डी कल्याण चक्रवर्ती जी  के निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  श्री आर डी प्रजापति ,श्रीमान एसडीओपी महोदय  बड़ौनी धर्मेंद्र तोमर जी  के मार्गदर्शन में लगातार प्रयास के पश्चात आज दिनांक को आरोपी याकूब उर्फ कालू पिता शहजाद खान निवासी ग्राम डेली थाना रक्शा जिला झांसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा लूटा गया मसरूका जप्त किया गया दो आरोपी पूर्व में ही गिरफ्तार किये जा चुके है |            आरोपी के विरुद्ध थाना रक्शा जिला झांसी तथा दीनारा थाना  जिला शिवपुरी में पूर्व में भी लूट के दर्ज है।                इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका                      

 कलेक्टर भरत यादव ने गोकलपुर वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया, संप्रेषण ग्रह का औचक निरीक्षण किया । 

Image
कलेक्टर भरत यादव ने आज बुधवार की सुबह गोकलपुर वार्ड की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और यहाँ स्थित संप्रेषण ग्रह का औचक निरीक्षण भी किया । श्री यादव ने गोकलपुर में सफाई व्यवस्था पर स्थानीय निवासियों से चर्चा भी की । उन्होंने शहर को साफ-सुथरा रखने में  सहयोग का आग्रह करते हुए लोगों से कहा कि अपने घरों एवं दुकानों में डस्टबिन रखें तथा सड़कों और नालियों में कचरा फेंकने की बजाय डोर-टू-डोर कलेक्शन वाली गाड़ियों को ही कचरा दें । श्री यादव ने गोकलपुर में पुराने कुओं की साफ-सफाई के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए ।                उन्होंने डेयरियों से निकल रहे गोबर से गोकलपुर तालाब के आसपास फैली गन्दगी पर अप्रसन्नता व्यक्त की । श्री यादव ने इस बारे में एसडीएम राँझी को स्थानीय पार्षद, डेयरी संचालकों और नगर निगम अधिकारियों की शीघ्र बैठक बुलाने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि गोकलपुर तालाब को डेयरी से निकलने वाली गन्दगी से स्थाई तौर पर निजात दिलाने आपस मे चर्चा कर उपाय खोजना ही होगा             कलेक्टर ने गोकलपुर वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के साथ - साथ यहाँ स्थित संप्रेषण ग्रह  

मडई उत्सव के दूसरे दिन कलाकारो ने दी मनोहारी प्रस्तुतियां

Image
मडई उत्सव के दूसरे दिन कलाकारो ने दी मनोहारी प्रस्तुतियां श्योपुर संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय जनजाति मडई उत्सव के दूसरे दिन विभिन्न कला मण्डलियो द्वारा गत संध्या में मनोहारी प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान नगर पालिका के अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, तहसीलदार श्री भरत नायक, नायब तहसीलदार श्री राघवेन्द्र कुशवाह, कु. रजनी बघेल, श्री नवल किशोर जाटव, सहायक संचालक ओबीसी कु. निकिता तामरे, लीगल एड आफीसर कु. विभुति तिवारी, समाज सेवी श्री शौकत उल्ला खान, श्री आदित्य चैहान, श्री कैलाश पाराशर, एवं सीएमओ नपा श्री ताराचंद्र धूलिया, संस्कृति विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री विनोद गुर्जर, मडई उत्सव में आये बैगा, कोल, भील, भारिया, मुडिया, गौड, राठवा, जनजाति के कलाकार, पत्रकार, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक और शहरी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। मडई उत्सव के दूसरे दिन हजारेश्वर पार्क रंगमंच पर बैगा, कोल, भील, भारिया, मुडिया, गौड, राठवा, जनजाति द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की संस्कृति पर आधारित नृत्यो की  प्रस्तुतियां दी। इस तीन दिवस मडई उत्सव के दूसरे दिन

माफियों के खिलाफ कडी दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये 

Image
माफियों के खिलाफ कडी दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये शहर में सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिये पुलिस नगर निगम प्रशासन गंभीर बनें, चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और आयुक्त नगर निगम को दिये कड़े  मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस       चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप चम्बल संभाग में भी माफियों के खिलाफ कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि चम्बल संभाग में अवैध उत्खनन ज्यादा है। इस पर अंकुश लगाने के लिये जुड़े माफियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि चाहे भू माफिया हो, या खनन माफिया सभी के खिलाफ अभी से कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।      कमिश्नर श्रीमती रेणू तिवारी रविवार को एनआईसी कक्ष में विजय दिवस की तैयारियों की वीडियो कॉन्फ्रेस के तत्काल बाद अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रही थी। बैठक में कमिश्नर ने कहा कि अवैध उत्खनन अभी भी चल रहा है, वन, खनिज एवं पुलिस प्रशासन द्वारा इसके

71 लाख का स्टांप घोटाला, असिस्टेंट पोस्टमास्टर और पोस्टल असिस्टेंट पर सीबीआई में केस

Image
71 लाख का स्टांप घाेटाला, असिस्टेंट पाेस्टमास्टर और पाेस्टल असिस्टेंट पर सीबीआई में केस सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ धाेखाधड़ी और गबन का केस दर्ज किया है। डाकघर में जमा चेक से ही दाेबारा स्टांप खरीदकर बाजार में बेच देते थे कर्मचारीडाक विभाग के बुक नाउ पे लेटर (बीएनपीएल) स्कीम की आड़ में की गड़बड़ी रांची प्रधान डाकघर डोरंडा में 71.03 लाख रुपए का स्टांप घोटाला सामने आया है। इस संबंध में सीबीआई (एसीबी) ने डाकघर के असिस्टेंट पाेस्टमास्टर राजेश कुमार और पाेस्टल असिस्टेंट अजय कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ धाेखाधड़ी और गबन का केस दर्ज किया है। सीबीआई ने मौखिक सूचना के आधार पर इसकी जांच शुरू की थी, जिसमें इन दाेनाें काे मुख्य साजिशकर्ता पाया गया। इसके बाद सीबीआई ने केस (आरसी-08,ए,2019,आर) दर्ज किया। घाेटाले में विभाग के कई वरीय अफसराें के शामिल हाेने की भी आशंका जताई गई है।सीबीआई के अनुसार राजेश कुमार और अजय कुमार श्रीवास्तव ने वर्ष 2011 से 2018 के बीच स्टांप घोटाले को अंजाम दिया। इन दोनों ने मिलकर डाक विभाग के बुक नाउ पे लेटर (बीएनपीएल) स्कीम की आड़ में लाखाें के स्टांप बाजार में बेच दिए। ऐसे किया

राहुल ने दिखाए तीख़े तेवर, कहा - 'मैं राहुल सावरकर नहीं, राहुल गाँधी हूँ' 

Image
राहुल ने दिखाए तीख़े तेवर, कहा - 'मैं राहुल सावरकर नहीं, राहुल गाँधी हूँ'     लोकसभा चुनाव में मिली क़रारी हार के बाद बेहद सुस्त दिख रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी अब रफ़्तार पकड़ते दिख रहे हैं। शनिवार को दिल्ली में आयोजित कांग्रेस की रैली में राहुल गाँधी पुराने जोश में दिखाई दिए और उन्होंने प्रधानमंत्री राहुल गाँधी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार हमले किए। कांग्रेस की ओर से रैली को 'भारत बचाओ रैली' का नाम दिया गया है।    शुक्रवार को राहुल गाँधी ने झारखंड में एक चुनावी रैली में आए दिन सामने आ रही बलात्कार की घटनाओं को लेकर मोदी सरकार की योजना 'मेक इन इंडिया' का नाम लेते हुए कहा था कि भारत अब 'रेप इन इंडिया' हो गया है। उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी सहित बीजेपी की कई महिला सांसदों ने तीख़ी नाराज़गी जताई थी और चुनाव आयोग से मिलकर राहुल के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की बात कही थी।      'भारत बचाओ रैली' में इसी बात पर राहुल गाँधी ने कहा कि उनसे माफ़ी माँगने के लिए कहा गया है। लेकिन वह कोई सावरकर नहीं हैं, जो माफ़ी माँग लेंगे

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, रेत का अवैध उत्खनन, अवैध मादक पदार्थों पर सबसे बड़ी कार्यवाही, कलेक्टर श्री भरत यादव ने माफिया दमन दल गठित किया  

Image
जिलाधिकारी श्री भरत यादव ने भूमाफियाओं के उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये है। उन्होंने कहा कि जो चिन्हित भूमाफिया हैं और उनके विरूद्व चार्ज सीट लगा कर कड़ी कार्यवाही की जाये भूमाफियाओं को अपराध की प्रक्रति के अनुरूप जिला बदर की कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों तथा तहसीलदारों को अपने-अपने क्षेत्र की शासकीय जमीनों को सम्पत्ति रजिस्टर में दर्जकर फीड कराने के निर्देश दिये।  माफिया दमन दल गठित  मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देशानुसार कलेक्टर भरत यादव ने जबलपुर जिले में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण, रेत का अवैध उत्खनन, मादक पदार्थों का अवैध विक्रय जैसी गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाने माफिया दमन दल का गठन किया है । माफिया के विरुद्ध शुरू की गई कार्यवाही के तहत प्रशासन द्वारा चौथा पुल के समीप 70 MM रेस्टारेंट के अवैध निर्माण हटाये गए । मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देशानुसार जबलपुर में माफिया के विरुद्ध कार्यवाही शुरू । जिला प्रशासन ने पुलिस और नगर निगम के सहयोग से नया मोहल्ला में रज्जाक पहलवान द्वारा नाले की भूमि क

थाना जिगना पुलिस ने किया लूट का आरोपी गिरफ्तार    

Image
थाना जिगना पुलिस ने किया लूट का आरोपी गिरफ्तार                     मई 2019 में दतिया दिनारा रोड पर कमरारी तिराहे के पास रामलखन पाल निवासी जिगना के साथ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवकों ने उक्त फरियादी का मोबाइल फोन  तथा पर्स लूट लिया था। जिस पर थाना जिगना में तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 62 /19 धारा 392, 34 भा द वि तथा 11,13 एमपी डी पी के एक्ट का दर्ज किया गया था श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया डी कल्याण चक्रवर्ती जी के निर्देशन तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  श्री आर डी प्रजापति ,श्रीमान एसडीओपी महोदय बड़ौनी धर्मेंद्र तोमर जी  के मार्गदर्शन में लगातार प्रयास के पश्चात आज दिनांक को आरोपी शेर अली उर्फ शेरा खान पिता मुन्ना खान निवासी ग्राम व थाना रक्शा जिला झांसी को रक्शा हाईवे से जिगना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया         आरोपी के विरुद्ध थाना रक्शा जिला झांसी तथा दीनारा थाना  जिला शिवपुरी में पूर्व में भी लूट के दर्ज है।।                                              थाना प्रभारी जिगना रविंद्र शर्मा,   आरक्षक- रविंद्र ,दिलीप धर्मेंद्र ,,राजीव ,सुर

दस्तक अभियान के द्वितीय चरण के संबंध में पत्रकार वार्ता सम्पन्न 

Image
दस्तक अभियान के द्वितीय चरण के संबंध में पत्रकार वार्ता सम्पन्न दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 17 दिसम्बर से 18 जनवरी तक  मुरैना      प्रदेश सरकार की पहल पर दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 17 दिसम्बर से 18 जनवरी 2020 तक चलेगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनोद गुप्ता ने अपने सभागार में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को दस्तक अभियान में सकारात्मक सहयोग प्रदान करने की अपील की है। बैठक में दस्तक अभियान की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर डीपीएम श्री शंकर प्रसाद श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री अजय गोयल, संभागीय समन्वयक श्री मिर्जा रफीक बेग, श्रीमती बाजौरिया सहित जिले के सम्मानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।      पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विनोद गुप्ता ने का कि दस्तक अभियान के द्वितीय चरण में स्वास्थ्य अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। अभियान में सभी अभिभावकों को अपने 9 माह से 5 साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि विटामिन ए संक्रमण के खि

शासन-प्रशासन की मजबूती और लोकसेवकों के कल्याण की कोशिशों का साल 

शासन-प्रशासन की मजबूती और लोकसेवकों के कल्याण की कोशिशों का साल  मुरैना      राज्य सरकार ने पिछले एक वर्ष में शासन-प्रशासन के सुदृढ़ीकरण, सभी वर्गों के कल्याण एवं शासकीय सेवकों के हित में महत्वपूर्ण फैसले लिए और उन्हें लागू भी किया हैं। मध्यप्रदेश लोकसेवा अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण अधिनियम 1994 में संशोधन कर अन्य पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण का प्रावधान 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया गया। इसी दौरान, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को शैक्षणिक संस्थाओं और शासकीय नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। शासकीय सेवाओं में मध्यप्रदेश के युवाओं को प्राथमिकता देने के लिए अभ्यर्थियों का रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन अनिवार्य किया गया।         राज्य शासन ने खुली प्रतियोगिता से भरे जाने वाले पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित कर दी है। इसमें अजा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग, शासकीय निगम, मंडल, स्वशासी संस्थान, नगर सैनिक, नि:शक्तजन, महिलाओं (अनारक्षित,आरक्षित) आदि के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, लोक सेवा आयोग की  राज्य सेवा  पर

उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रोजेक्ट बनाकर प्रदेश में किया मुरैना का नाम रोशन 

उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रोजेक्ट बनाकर प्रदेश में किया मुरैना का नाम रोशन  -  मुरैना         राष्ट्रीय बाल विज्ञान कॉग्रेंस 2019 के तहत जिला शिक्षाधिकारी मुरैना के मार्गदर्शन में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग में प्रोजेक्ट तैयार कराकर विज्ञान एवं तकनीकी विभाग भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस 2019 में सहभागिता की। जिसमें छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण-पत्र से नवाजा गया। जिसमें स्कूल प्राचार्य श्री जीएस परमार, राष्ट्रीय बाल विज्ञान के मार्गदर्शक शिक्षक श्री बी.बी. शर्मा के साथ जूनियर वर्ग में रितिक वांगेकर, नीतेश टुण्डेलकर को हेल्थ एण्ड क्लीनेस, सीनियर वर्ग में मिर्जा बिलाल बेग, उदय प्रताप सिंह तोमर को सोसायटी कल्चर और लिवलीहुड और कृष्णकान्त शर्मा, जोगेन्द्र बाजौरिया को वाटर वाट्स एण्ड कन्जरवेशन के मॉडल पर पुरूस्कृत किय गया। 

कैलारश शुगर मिल पुनः प्रारंभ करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

Image
कैलारश शुगर मिल पुनः प्रारंभ करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र मुरेना- पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को पत्र लिखकर कैलारस शुगर मिल को पुनः संचालित करने के लिए पत्र लिखा है, पत्र में श्री सिंधिया ने अनुरोध किया है कि जैसा कि आपको विदित है कि पांच दशक पूर्व मुरैना जिले के कैलारस नगर में शुगर मिल की स्थापना ग्वालियर- चंबल अंचल के गन्ना उत्पादक किसानों को ध्यान में रखकर की गई थी। उक्त शुगर मिल मुरैना एवं इसके आस-पास के जिलों के किसानों के लिए जीवनरेखा के समान थी। लेकिन विगत 15 वर्ष के भाजपा शासन के दरम्यान कुप्रबंधन के चलते 2008- 09 में उक्त मिल को घाटे में बताकर बंद कर दिया गया। खेद का विषय है कि तत्कालीन भाजपा सरकार ने मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर, भिंड आदि जिलों के हजारों गन्ना उत्पादक किसानों एवं कैलारस शुगर मिल में कार्यरत सैकड़ों कर्मचारियों के भविष्य की चिंता किए बगैर मिल को बंद करने का निर्णय ले लिया, जो कि किसानों एवं कर्मचारियों के साथ सरासर अन्

जेलों में कैदियों के लिये भोजन पूर्ण पोष्टिक, गुणवत्ता के साथ करावें - गृह मंत्री 

Image
जेलों में कैदियों के लिये भोजन पूर्ण पोष्टिक, गुणवत्ता के साथ करावें - गृह मंत्री  गृह मंत्री ने ग्वालियर सहित चम्बल संभाग की 10 जेलों की समीक्षा की  मुरैना      प्रदेश के गृह, जेल, तकनीकी, शिक्षा और  कौशल विकास, लोक सेवा प्रबंधन विभाग मंत्री श्री बाला बच्चन ने गुरूवार को पुलिस कन्ट्रॉल रूम मुरैना में ग्वालियर सहित चम्बल संभाग की 10 जेलों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मंत्री ने समस्त जेल अधीक्षकों को निर्देश दिये कि जेलों में कैदियों के लिये भोजन पूर्ण पोष्टिक एवं गुणवत्ता के साथ करावें। इस कार्य में कोताई बरदास्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जेलों में कैदियों की क्षमता के अनुसार वृद्धि होना है, इसके प्रस्ताव एवं अन्य आवश्यक संसाधन जुटाने का प्रस्ताव मुझे भेंजे। प्रदेश सरकार बहुत जल्द ही जेलों को संसाधन उपलब्ध कराने जा रही है। जिसकी अधिक मांग है। यह निर्देश उन्होंने ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिण्ड, सबलगढ़, विजयपुर, गोहद, अम्बाह, जौरा, लहार के जेल अधीक्षकों को दिये। बैठक में पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं मंत्री जी के ओ.एच.डी. श्री राकेश चावला, चम्बल जॉन के अतिरिक्त पुलि

गुण्डा एवं माफिया मुक्त प्रदेश हो - गृह मंत्री श्री बाला बच्चन 

Image
गुण्डा एवं माफिया मुक्त प्रदेश हो - गृह मंत्री श्री बाला बच्चन  -  मुरैना      प्रदेश के गृह, जेल, तकनीकी, शिक्षा और  कौशल विकास, लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री बाला बच्चन ने चम्बल संभाग के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से कहा है, कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के नेतृत्व की सरकार गुण्डा एवं माफिया मुक्त प्रदेश चाहती है। इसके लिये पुलिस फ्रीहेण्ड होकर कार्य करें। कितना भी बड़ा माफिया या गुण्डा क्यों न हो किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाना चाहिये।  किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। माफिया से लिप्त लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाये। गृह मंत्री श्री बाला बच्चन गुरूवार को पुलिस कन्ट्रॉल रूम में चम्बल रेन्ज के पुलिस अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। गृह मंत्री ने कहा कि जनता के प्रति पुलिस सम्वेदन शील बने, जनता के प्रति भय मुक्त वातावरण हो, लेकिन अपराधियों के प्रति भय का वातावरण होना चाहिये। इसके लिये पुलिस को और अधिक कसावट लाने की जरूरत है।           बैठक में पुलिस मुख्यालय के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं मंत्री जी के ओ.एच.डी. श्री राकेश चावला, चम्बल जॉन के अतिरिक्त पुल

नवागत कलेक्टर ने देखा सहरिया संग्रहालय, किले का किया अवलोकन

Image
नवागत कलेक्टर ने देखा सहरिया संग्रहालय किले का किया अवलोकन श्योपुर नवागत कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने जिला मुख्यालय श्योपुर स्थित गौड राजाओ द्वारा निर्मित किले का आज अवलोकन किया। साथ ही किले में स्थित सहरिया संग्रहालय का अवलोकन किया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्ष सिंह, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, सामजसेवी श्री आदित्य चैहान भी उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने श्योपुर किला स्थित सीप नदी का व्यू देखा। साथ ही महल स्थित दरबाजे, आलम, क्षत्रिया, गुजरी महल आदि की व्यवस्थाएं देखी। इसी प्रकार सिंधिया स्टेट के दौरान गौड राजाओ से जीते किले के गेट देखे। इसी प्रकार किले स्थित रानी महल, शिव मदिर का भी अवलोकन किया।इसी प्रकार किला स्थित सहरिया संग्रहालय का अवलोकन किया। इस दौरान सहरिया परम्परा के अनुसार खेती में उपयोग लाये जाने वाले रेट सहरिया संस्कृति, पेटिंग, तेजाजी की स्मृति में मेला सामग्री, सहरिया संस्कृति के अभूषण, बैठक, चित्रकारी, रोजमररा की सामग्री आदि का अवलोकन कर। सभी व्यवस्थाओ का गहन अध्ययन किया।इस दौरान समाजसेवी श्री आदित्य चैहान के सहरिया संस्कृति एवं सहरिया कलां का अवलोक

विभागीय अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन समय पर करें- नवागत कलेक्टर,विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में दिए अधिकारियों को निर्देश

Image
विभागीय अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन समय पर करें- नवागत कलेक्टर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में दिए अधिकारियों को निर्देश विभागीय अधिकारियो से हुई नवागत कलेक्टर रूबरू श्योपुर नवागत कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने जिले के विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित विकास और निर्माण कार्यो की समीक्षा आज कलेक्टर कार्यालय के सभागार में पृथक-पृथक आयोजित की गई। इन बैठको में विभागीय योजना ओर निर्माण कार्यो पर चर्चा की गई। साथ ही विकास और निर्माण विभागो के अधिकारियो को 31 जनवरी तक शत प्रतिशत लक्ष्यो की पूर्ति करने के निर्देश दिये। साथ ही विभागवार अधिकारियो से रूबरू होकर सभी कार्यो को समय पर पूरा करने की समझाइश दी।    इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री संकल्प गोलिया, जल संसाधन श्री सुभाष गुप्ता, पीएचई श्री संतोष श्रीवास्तव, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, उपसंचालक पशुपालन डाॅ एलएन आयरनवाल, उपायुक्त सहकारिता श्री आरएस द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री पंकज शर्मा, सहायक संचालक मत्स्य श्री बीपी झस

कलेक्टर भरत यादव शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया

Image
कलेक्टर भरत यादव शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने आज गुरुवार की सुबह मेडिकल कॉलेज, त्रिपुरी चौक और गढ़ा बाजार पहुँचे । श्री यादव ने मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में सफाई कर्मचारियों के नहीं पहुंचने की शिकायतों पर नाराजी जताई । वहीं गढ़ा में पुराने पुलिस क्वार्टर और नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालय के आसपास गन्दगी देख अप्रसन्नता व्यक्त की । कलेक्टर ने इसके लिये मौके पर मौजूद नगर निगम के जोन स्तर के अधिकारियों को  फटकार लगाई और निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को फ़ोन कर व्यवस्थाओं में  तुरन्त सुधार लाने के निर्देश दिये । श्री यादव भ्रमण के दौरान गढ़ा सब्जी मंडी भी गए और व्यापारियों से चर्चा कर स्वच्छता के कार्य में सहयोग का आग्रह किया । उन्होंने क्षेत्र में चाय-पान की गुमटियों और ठेलों का भी निरीक्षण किया और डस्टबिन रखने की सलाह दी । उन्होंने निगम अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि जिस भी दुकान पर डस्टबिन नहीं है  उसपर तुरन्त जुर्माने की कार्यवाही की जाए । कलेक्टर ने पुराने पुलिस क्वार्टर के स्थान पर बिना अनुमति के टेंट-पण्डाल लगे होने पर भी अप्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि शादी समारोह के लिये खा

राजस्व विभाग की कार्यवाहीयो को आगे बढावे-कलेक्टर, एसडीएम प्रत्येक मंगलवार को टीएल बैठक लेगे तहसील कार्यालय में बैठक आयोजित

Image
राजस्व विभाग की कार्यवाहीयो को आगे बढावे-कलेक्टर एसडीएम प्रत्येक मंगलवार को टीएल बैठक लेगे तहसील कार्यालय में बैठक आयोजित श्योपुर नवागत कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने आज जिले के आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही तहसील कार्यालय के माध्यम से किये जा रहे कार्यो की हकीकत जानी। इसी प्रकार राजस्व अमले की बैठक में समय सीमा के अतंर्गत कार्यवाहीयो का संपादन सात दिन में करने के निर्देश राजस्व विभाग के अमले को दिये। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिहं, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, तहसीलदार श्री पीएल परमार, नायब तहसीलदार श्री नवल किशोर जाटव, क्षेत्र के आरआई, पटवारी उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने कहा कि पटवारी एवं आरआई अपने सभी कार्यो को समय पर संपादित करे। साथ ही गिरदावरी में तहसील कराहल अव्वल स्थान प्राप्त करे। इस दिशा में सजग होकर उपलब्धी हासिल करे। डायवर्सन का लाभ पात्र किसानो को मिलना चाहिए। इस कार्य में तेजी से कार्यवाही की जावे। उन्होने कहा कि तहसील क्षेत्र में 41 पंचायते है। उनके क्षेत्र में नये डायवर्सन के कैस तैयार किये जावे। उन्होने

आर्थिक सहायता पाकर खुश हुई कुमारी माधुरी (खुशियों की दास्तां) 

Image
आर्थिक सहायता पाकर खुश हुई कुमारी माधुरी (खुशियों की दास्तां) -  मुरैना     कैलारस विकासखण्ड के ग्राम कोट सिरथरा निवासी कुमारी माधुरी 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता लेकर खुश हो गई। उसे, उसके पिता अमर सिंह को यह भरोसा नहीं था कि मशीन से हाथ डेमिज हो जाने के बाद भी आर्थिक सहायता का प्रोविजन है।      ग्राम कोट सिरथरा निवासी कुमारी माधुरी के पिता अमर सिंह को यह पता चला कि सरकार ने किसानों के कल्याण के लिये कई योजनायें चलाई है। उनमें ही एक योजना ऐसी है, कि अगर किसानी का काम करते समय मशीन से शरीर का कोई भी अंग को नुकसान होता है तो आर्थिक सहायता मिलती है। इसी मकसद को लेकर अमर सिंह ने अपनी पुत्री के हाथ कट जाने को लेकर आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन कलेक्टर को दिया। अमर सिंह ने कलेक्टर को बताया कि मेरी पुत्री का विगत 6 माह पूर्व कुटी काटने वाली मशीन से हाथ डेमिज हो गया, था ईलाज के बाद डॉक्टर को कु. माधुरी का हाथ काटना पड़ा। कलेक्टर ने कु. माधुरी को ढांढस बांधते हुये तत्काल 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता का चैक प्रदान किया।      कु. माधुरी का कुटी काटते समय मशीन से हाथ 6 जगह से डेमिज हो गया था। कु.

कलेक्टर श्री भरत यादव ने ली विक्टोरिया और एल्गिन अस्पताल की  रोगी कल्याण समिति की बैठक

Image
रोगी कल्याण समिति की राशि हो अधिकतम सदुपयोग—श्री यादव कलेक्टर ने ली विक्टोरिया और एल्गिन अस्पताल की  रोगी कल्याण समिति की बैठक कलेक्टर श्री भरत यादव ने चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए रोगी कल्याण समितियों की आय में वृद्धि पर जोर देते हुए कहा है कि समितियों को होने वाली आय का मरीजों के हित में अधिकतम सदुपयोग सुनिश्चित किया जाय।   श्री यादव आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला अस्पताल (विक्टोरिया) एवं रानी दुर्गावती चिकित्सालय (एल्गिन) की रोगी कल्याण समितियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे ।  बैठक में डॉ. राजेश धीरावाणी, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा एवं दोनों अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी मौजूद थे ।   कलेक्टर श्री यादव ने बैठक में अस्पतालों को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेशन के मापदण्डों के मुताबिक सभी आवश्यक सुविधाओं के विस्तार की जरूरतों को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया ।  उन्होंने विक्टोरिया अस्पताल परिसर में चिकित्सकों के लिए आवासों के निर्माण में आने वाली बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिये ।  श्री यादव ने विक्टोरिया अस्पताल में पेयजल टंकी के निर्माण का कार्य

संप्रेषण गृह से बच्चों के भागने की घटना पर कलेक्टर श्री भरत यादव ने की कार्यवाही

Image
संप्रेषण गृह से बच्चों के भागने की घटना पर कलेक्टर ने की कार्यवाही चौकीदार निलंबित, सुरक्षा गार्ड को हटाया, अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस कलेक्टर श्री भरत यादव ने गोकलपुर स्थित बाल संप्रेषण गृह से बच्चों के भागने की घटना को गंभीरता से लेते हुए संप्रेषण गृह के चौकीदार कंधीलाल पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा यहां सुरक्षा गार्ड के तौर पर पदस्थ होमगार्ड के सैनिक छोटे सिंह से किट वापस जमा करवाकर उसे ड्यूटी से मुक्त कर दिया है । श्री यादव ने संप्रेषण गृह की अधीक्षक शर्मिला दुबे को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब तलब किया है ।  श्री यादव ने कहा कि संप्रेषण गृह से बच्चों के भागने की हुई घटना की प्रशासन द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भेजकर तुरंत जाँच पड़ताल कराई गई थी ।  उन्होंने बताया कि संप्रेषण गृह से भागे आठ बच्चों में से कटनी का एक बच्चा वापस आ गया है ।  शेष सात बच्चों की खोज बीन के लिए पुलिस जुटी हुई है ।

जनसुनवाई के आवेदन जल्द निराकृत होना चाहिए-कलेक्टर श्रीभरत यादव,कार्यक्रम के दौरान 78 आवेदको पर कार्यवाही

Image
कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज मंगलवार को जनसुनवाई में आये नागरिकों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की और इनसे प्राप्त हुए आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए । जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंक मिश्रा भी मौजूद थे । जनसुनवाई में आज करीब 78 आवेदन प्राप्त हुए ।

जनसुनवाई के आवेदन 7 दिवस में निराकृत होना चाहिए-कलेक्टर,कार्यक्रम के दौरान 94 आवेदको पर कार्यवाही

Image
जनसुनवाई के आवेदन 7 दिवस में निराकृत होना चाहिए-कलेक्टर कार्यक्रम के दौरान 94 आवेदको पर कार्यवाही श्योपुर कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में राज्य शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई का आयोजन आज निषादराज भवन श्योपुर पर किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान 94 प्राप्त आवेदनो का सात दिवस में निराकृत करने के निर्देश विभागीय अधिकारियो को दिये। इस जनसुनवाई के दौरान संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, ई-गर्वेनेस के जिला प्रबंधक श्री रामकिंकर शर्मा एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तहसीलदार, सीएमओ नगरपालिका, सीईओ जनपद एवं शहरी, ग्रामीण क्षेत्र से आये नागरिक उपस्थित थे।  कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने जनसुनवाई मे कहा कि विभिन्न विभागो के अधिकारी आवेदन पत्रो का निराकरण आगामी जनसुनवाई से पूर्व सुनिश्चित करे। साथ ही ध्यान देकर आवेदको के आवेदनो का निराकरण किया जावे। अगली जनसुनवाई से पूर्व जनसुनवाई में प्राप्त आवेदन हर हालत में निराकृत किये जावे। उन्होने कहा कि आने वाले आवेदको को लाभ देने के हर संभव प्रयास किये जावे। अगली जनसुनवाई में पूरे एफ्ट के साथ अधिकारी आव

किसानों को देंगे 12 घण्टे बिजली रू दर बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं- ऊर्जा मंत्री श्री सिंह

Image
किसानों को देंगे 12 घण्टे बिजली रू दर बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं- ऊर्जा मंत्री श्री सिंह   श्योपुर ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने कहा है कि किसानों को खेती के लिए लगातार 12 घण्टे बिजली देने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विरासत में मिली खस्ताहाल विद्युत कंपनियों पर कुल रूपये 37 हजार 963 करोड़ ऋण था। साथ ही, कम्पनियों का संचयी घाटा बढ़कर लगभग 44 हजार 975 करोड़ हो गया था। इस कारण नई सरकार के सामने कई चनौतियाँ थीं। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कठिन परिस्थितियों से जूझते हुए सरकार द्वारा पिछले एक साल में प्रदेशवासियों को निर्बाध बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। सरकार ने सत्ता संभालते ही इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।   उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने उपभोक्ताओं को सस्ती और निर्बाध बिजली उपलब्ध कराने के लिए जनहित में कई निर्णय लिये हैं। मात्र एक साल में ही अब 90 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं को सरकार ने जनहितैषी निर्णय का फायदा मिलने लगा है।  ऊर्जा मंत्री श्री सिंह ने कहा है कि बिजली की दर बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने बताया कि मार्च 2020 तक मीटरीकरण

ओछापुरा थाना प्रभारी ने किया प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण

Image
थाना प्रभारी ने किया ओछापुरा प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण ओछापुरा थाना प्रभारी माधवी सिंह ने किया स्कूल का निरीक्षण किया वहां पर सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाएं भारत स्वच्छता मिशन, बेटी बचाओ जैसे कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रभारी प्रधानाध्यापक को निदेर्शित किया कि प्रचार-प्रसार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुचाएं। थाना प्रभारी ने निरीक्षण के दौरान बच्चों से प्रश्न पूछे। सही जवाब देने पर पुरस्कृत किया इस दौरान थाना प्रभारी  ने विद्यालय में मिड डे मील से लेकर तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया, साथ ही स्कूल में पढ़ाई की स्थिति को जांचने के लिए उन्होंने खुद बच्चों को पढ़ाया और उनका टेस्ट लिया। इस दौरान बच्चे भी थाना प्रभारी के साथ काफी घुल मिल गए। बच्चों को किया पुरस्कृत थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वे जिस स्कूल में भी जाते हैं, वहां बच्चों को जरूर पढ़ाती है ताकि उनका आईक्यू जांच सकें। इस दौरान वे बच्चों को प्रोत्साहित भी करते हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि बच्चा जिस कक्षा में पढ़ रहा है, उस स्तर का उसे ज्ञान होना चाहिए। थाना प्रभारी ने ब

पेट्रोल पंप लूट का पांचवा आरोपित भी किया गिरफ्तार

Image
पेट्रोल पंप लूट का पांचवा आरोपित भी किया गिरफ्तार जौरा पुलिस ने मनीष पेट्रोल पंप पर हुई लूट के पांचवे आरोपित को भी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर उससे लूटी गई रकम को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक मनीष पेट्रोल पंप से 5 बदमाशों ने 5.84 लाख रुपए की गत 19 अक्टूबर को लूट की थी। जिस पर पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपितों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लूटी गई रकम का कुछ भाग बरामद कर लिया था। सोमवार को पुलिस ने इस बारदात में शामिल अंतिम आरोपित भूरा उर्फ रामकुमार गुर्जर निवासी गोपालपुरा मुरैना को भी गिरफ्तार कर लिया। जिससे लूटी गई रकम में से 1 लाख 1 हजार रुपए व 10 हजार रुपए कीमत का मोबाइल बरामद किया। वहीं एक 315 बोर का कट्टा भी बरामद किया है । पुलिस ने बताया कि भूरा शातिर अपराधी है जिस पर धौलपुर में लूट, सिविल लाइन थाने मे हत्या के प्रयास, बानमोर में लूट के मामले पहले से पंजीबद्ध है। भूरा की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनामी भी घोषित किया था।

शहर में तीन दिवसीय #ओशो_महोत्सव 11 से  कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा 

Image
शहर में तीन दिवसीय #ओशो_महोत्सव 11 से  कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा  शहर में 11 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले तीन दिवसीय ओशो महोत्सव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं । रामपुर स्थित तरंग प्रेक्षागृह एवं पांडुताल मैदान में आयोजित इस महोत्सव में देश-विदेश से बड़ी संख्या में ओशो भक्त शामिल होने आचार्य रजनीश की कर्म स्थली जबलपुर आ रहे हैं । ओशो महोत्सव का आयोजन राज्य शासन के आध्यात्म विभाग द्वारा जिला प्रशासन एवं जबलपुर टूरिज्म प्रमोशन काउंसिल के सहयोग से किया जा रहा है ।   कलेक्टर श्री भरत यादव ने शासकीय स्तर पर पहली बार आयोजित किये जा रहे ओशो महोत्सव की तैयारियों की आज शाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुलाई गई बैठक में समीक्षा की ।  श्री यादव ने इस अवसर पर ओशो महोत्सव में शामिल हो रहे विशिष्ट अतिथियों एवं ओशो भक्तों के ठहरने, भोजन एवं परिवहन के लिए माकूल इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये ।   उन्होंने महोत्सव के दौरान आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा, पेयजल, प्रकाश और साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने की हिदायत भ