Posts

Showing posts from October, 2019

जौरा में अवैध आरक्षण टिकट बनाने में एक को दबोचा जल्द मुरेना अंचल में होगी बड़ी कार्यवाही

Image
जौरा में अवैध आरक्षण टिकट बनाने में एक को दबोचा जल्द मुरेना अंचल में होगी बड़ी कार्यवाही   ग्वालियर अरविन्दो एक्सप्रेस    रेलवे सुरक्षा बल ने आज जौरा में रेल्वे ई टिकिट चलाने वाले एक युवक को अवैध तरीके से रेल के आरक्षित टिकट बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से बड़ी संख्या में बने व कैंसिल हुए टिकट, कम्प्यूटर प्रिंटर नगदी आदि बरामद हुई है।   अवैध रूप से रेलवे टिकटों का कारोबार करने रेल्वे जगह जगह अपना शिकंजा कस्ती नजर आ रही है रेलवे सुरक्षा बल जौरा की दुकान पर छापा मारकर आरोपित को गिरफ्तार किया   जौरा में अवैध रूप से बनाते थे रेल टि‍कट,गिरफ्तार   श्रीमान म.सु.आ.झांसी महोदय के आदेशानुसार  उ0नि0 सुरेन्द्र कुमार ,उ.नि.नीरज महाजन व आरक्षक जुगेन्द्र सिंह,आरक्षक संजय पचौरी   निरीक्षक मुरेना  के निर्देशन मैं म.सु.नि.क. झांसी के माध्यम से आईआरसीटीसी रेलवे बोर्ड द्वारा भेजी गई suspected tout की सूची मैं यूजर आई डी abK-joRa की  सुराग रसी पता रसी के दौरान एवं  टिकटों की अवैध कालाबाजारी की चेकिंग एवं धरपकड़ अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर कि मुरेना शहर के जोरा कस्बा मै ई टिकटों

कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ

Image
कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ श्योपुर  कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने स्व. श्रीमती इदिरा गांधी जी पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में एवं स्व. श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि को  राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की दिशा में अधिकारी/कर्मचारियों को आज कलेक्टेªट परिसर में शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने अधिकारी/कर्मचारियों को ''मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार बल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं'' की शपथ दिलाई। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, सीएमएचओ डाॅ एआर करोरिया, जेलर श्री वीएस मौर्य, तहसीलदार श्री भरत नायक, नायब तहसीलदार श्री शिवराज मीणा एवं

मॉडल स्कूल में लगेंगे सौर ऊर्जा पैनल  कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई शाला प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय

Image
मॉडल स्कूल में लगेंगे सौर ऊर्जा पैनल  कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई शाला प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय पं. लज्जाशंकर झा उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल स्कूल में जल्दी ही सौर ऊर्जा पैनल लगाये जायेंगे ताकि यहां विद्युत बिल में बचत की जा सके ।  यह निर्णय आज कलेक्टर श्री भरत यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया । बैठक में शाला की प्राचार्य श्रीमती वीणा वाजपेई एवं प्रबंधन समिति के अन्य सदस्य मौजूद थे ।    कलेक्टर श्री यादव ने बैठक में विद्यालय प्रबंधन को अक्षय ऊर्जा विभाग से समन्वय स्थापित कर शाला परिसर स्थित छात्रावास एवं प्रयोगशाला की छत पर सौ ऊर्जा पैनल लगाने के प्रस्ताव को शीघ्र अमल में लाने के निर्देश दिये हैं ।  उन्होंने कहा कि वे खुद भी इस बारे में पहल करेंगे ताकि सौर ऊर्जा पैनल यहां जल्दी लगाये जा सकें ।    बैठक में मॉडल स्कूल भवन के जीर्णोंद्धार के लिए तैयार किये गये करीब 2 करोड़ 70 लाख रूपये के प्राक्कलन को स्वीकृति हेतु शासन को भेजने का निर्णय लिया गया । श्री यादव ने तात्कालिक आवश्यकता को देखते हुए शाला भवन की मरम्मत के कार्यों के लिए जनभाग

राष्ट्रीय संकल्प दिवस/ एकता दिवस का आयोजन कल

राष्ट्रीय संकल्प दिवस/ एकता दिवस का आयोजन आज कलेक्टेªट परिसर में होगा शपथ का आयोजन श्योपुर, 30 अक्टूबर 2019 कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे के निर्देशन में सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार 31 अक्टूबर 2019 को स्व. श्रीमती इदिरा गांधी जी पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में एवं सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मतिथि होने पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट परिसर में समस्त विभाग प्रमुख/अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा शपथ ग्रहण की जावेगी। जिसमें सभी अधिकारियों/ॅकर्मचारियों को उपस्थित होकर आयोजित होने वाली शपथ में अनिवार्य रूप से हिस्सा लिया जावेगा। जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय संकल्प दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। रन फाॅर यूनिटी दौड मेला ग्राउंड से पीजी काॅलेज तक कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे के निर्देशन में राष्ट्रीय एकता की दौड जिला मुख्यालय श्योपुर स्थित अम्बेडकर पार्क मेला ग्राउंड से दौड 31 अक्टूबर 2019 को प्रातः 08 बजे