Posts

Showing posts from March, 2020

तबलीग जमात में शामिल नागरिकों को क्वॉरेन्टाइन में रखें:- मुख्यमंत्री 

Image
तबलीग जमात में शामिल नागरिकों को क्वॉरेन्टाइन में रखें:- मुख्यमंत्री  भोपाल अरविन्दो एक्सप्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिए हैं कि दिल्ली में तबलीग जमात में हिस्सा लेने वाले प्रदेश के नागरिकों को क्वॉरेन्टाइन में रखने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व तबलीग जमात का एक बड़ा धार्मिक आयोजन दिल्ली में हुआ था। इसमें पूरे देश के श्रद्धालु भाग लेने गए थे। इस समूह में 200 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने तथा इनमें से 6 लोगों की तेलंगाना में मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई है। श्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश से भी 100 से अधिक व्यक्ति इस धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में पूर्ण सजग रहने की जरूरत है। बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं, तो उनके टेस्ट और इलाज की समुचित व्यवस्था मुख्यमंत्री  ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि तब्लीग जमात में सम्मिलित मध्यप्रदेश के व्यक्तियों को चिन्हित करें तथा उन्हें क्वॉरेन्टाइन में रखकर उनका आवश्यक स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। यह क

कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये खाद्यान्न सामग्री उचित दर पर प्राप्त करने हेतु इन नबरों पर करें सूचित

वायरस को ध्यान में रखते हुये खाद्यान्न सामग्री उचित दर पर प्राप्त करने हेतु इन नबरों पर करें सूचित - मुरैना       नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन किया गया है। इसके बावजूद भी लोग खाद्यान्न सामग्री लेने के लिये झुण्ड बनाकर किराने की दुकान से सामान खरीद रहे है, जबकि सोशल डिस्टेन्थ का पालन करते हुये सामग्री क्रय करना चाहिये था। इस तारतम्य में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने मुरैना शहर के वार्डों में राशन की मोबाइल वेन गठित की है। यह वेन दूरभाष पर सूचना मिलने पर तत्काल कॉल करने वालों के घर पहुंचकर थोक रेट के भाव में सामग्री उपलब्ध करायेंगे। इसमें मोबाइल वेन के सेक्टर ऑफीसर को कॉल करें, यह वेन खाद्यान्न सामग्री लेकर पहुंचेगी। जिसमें बड़ोेखर, मुडि़या खेरा के लिये एमपी 06 बीओ 375 सेक्टर ऑफीसर एससी शर्मा, डीओ मुरैना 9340350593 और मोबाइल वेन सुुधीर गोयल 8839205988 तत्काल खाद्यान्न सामगी लेकर पहुंचेगी। उत्तमपुरा, रामनगर के लिये एमपी 06 जीए 2933 वाहन सेक्टर ऑफीसर पीओ जिला पंचायत श्री तिलक सिंह 7747005054, तुस्सी पुरा, मनोहर नगर, सुभाष नगर के लिये संयुक्त कल

दान-दाताओं ने जिला रेडक्रॉस को दिये 2 लाख रूपये का चेक

दान-दाताओं ने जिला रेडक्रॉस को दिये 2 लाख रूपये का चेक - मुरैना        कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये शहर के व्यापारी प्रभुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधि सहयोग करने के लिये लगातार आगे आ रहे है। इसके तहत मंगलवार को कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास को 2 लाख रूपये का चैक मुरैना शहर के लेखराम सिंह परमार, ब्रजेश सिंह परमार, शिव सिंह परमार, और प्रमोद परमार ने दो लाख रूपये का चैक प्रदान किया है।

पहाड़गढ़़ जनपद की ग्राम पंचायत तिन्दोखर के सचिव निलंबित

पहाड़गढ़़ जनपद की ग्राम पंचायत तिन्दोखर के सचिव निलंबित - मुरैना          कोरोना वायरस संक्रमित तेजी से फेल रहा है। इस कारण अन्य राज्यों से लोग अपने गृह गांव लौट रहे है। जिसमें पहाड़गढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत में तिंदोखर में हरियाणा, जयपुर, दिल्ली से रोज एक दर्जन लोग आ रहे थे। इस समय आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कराना सचिव का मूल दायित्व था, किन्तु ग्राम पंचायत तिंदोखर के सचिव शिवचरन जाटव उपस्थित नहीं थे। इस कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने पंचायत राज्य अधिनियम के तहत तत्काल प्रभाव से तिंदोखर पंचायत सचिव शिवचरन जाटव को निलंबित कर दिया है।

घर पर ही रहे, परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी है-कलेक्टर

Image
घर पर ही रहे, परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी है-कलेक्टर कलेक्टर ने की जिले के नागरिको से अपील श्योपुर, 31 मार्च्         कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले के नागरिको से अपील की है कि 14 अप्रैल तक घोषित लॉक डाउन में प्रदेश के हर नागरिको को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान लगातर मॉनिटरिंग कर रहे है। साथ ही लोगों से लगातार बात कर रहे है और उनके निर्देशानुसार श्योपुर की जनता की सुविधा के लिए प्रतिदिन प्रयास किये जा रहे है। घर पर रहने की लक्ष्मण रेखा का हर कीमत पर पालन करें और घर की सीमाओं को ना लांघे।     कलेक्टर ने अपील की है कि बिना कारण घरों से बाहर न निकले साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि यदि कोई आवश्यक सामान की आवश्यकता है तभी प्रशासन द्वारा जारी किये गये समय में प्राप्त कर सकते है। उन्होने कहा है कि घर से ना निकले घर पर परिवार की स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी आप पर है इस जिम्मेदारी को निभाए और परिवार के जिम्मेदार सदस्य के रूप में सदस्यों को भी समझाएं। जिले में लॉक डाउन का पूरा पालन हो, स्वयं सुरक्षित रहें परिवार को सुरक्षित रखे  और आसपास

लाक डाउन का कडाई से पालन कराया जाए - कलेक्टर

Image
लाक डाउन का कडाई से पालन कराया जाए - कलेक्टर श्योपुर, 31 मार्च     कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा घोषित लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए है और लॉकडाउन के दौरान भारी संख्या में लोगों की आवाजाही को लॉकडाउन का उल्लंघन बताते हुए निर्देश जारी किए गए है।     कलेक्टर ने कहा कि श्योपुर जिले में शासन के उप निर्देशों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाय। सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), इन निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। साथ ही कोरोना वायरस के मद्देनजर लाॅकडाउन का पालन करावे।  

थाना जिगना ओर मेडिकल टीम कि कोरोना को लेकर सक्रियता

Image
थाना जिगना ओर मेडिकल टीम कि कोरोना को लेकर सक्रियता दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस थाना जिगना में आगरा तथा दिल्ली से लौटे मजदूर आदिवासीयो का एक समहू जब थाना जिगना पहुँचा तो थाना प्रभारी जिगना रविन्द्र शर्मा द्वारा डॉ ए. एस. प्रजापति कि टीम को मौके पर बुलाकर उद्गगवा मंडी प्राँगण में सभी को एक निर्धारित सामाजिक दूरी पर बैठा कर हाथ धुलवाये, मास्क वितरित कराये,तथा खाना खिलवाकर ,मेडिकल परिक्षण करा घर मे ही रहने कि समझाईश देकर छुड़वाया घर तक  मेडिकल टीम प्रभारी डॉ  ए. एस. प्रजापति ,थाना प्रभारी जिगना रविन्द्र शर्मा तथा जिगना के सतर्क नागरिको कि टीम लगातार सक्रिय है

लॉक डाउन में जरूरत मंदों की मदद को सामने आये समाज सेवी

Image
लॉक डाउन में जरूरत मंदों की मदद को सामने आये समाज सेवी   जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस   जौरा क्षेत्र के अति गरीब व बेसहारा परिवारो की मदद के लिए समाजसेवी सामने आये ।समाजसेवियों ने लोगो के सहयोग में आटा चावल दाल चीनी तेल मसाला आदि सामाग्री का पैकेट तैयार कर घर घर पहुँचाने में जुटे    इसी कड़ी में जौरा विधानसभा के समाजसेवी अमन शर्मा ने क्षेत्र की जनता की हर सम्भव मदद का बीडा उठाया है ।उन्होंने जौरा क्षेत्र के सैकड़ो परिवारो को खाद्य सामाग्री पैकेट अपने सहयोगियों के हाथ बटवाया । जनपदों से रह रहे लोगो को बाटी   एक माह की सेलरी गरीब परिवारो की मदद के लिए दान कर दी   जौरा के पास नयू कोर्ट पर एक एन जी ओ के माध्यम से बाबा राजाराम चौधरी जन सेवा समिति गरीब परिवारो को भोजन कराने व आथिक सहायता से पूरा सहयोग कर रही हैं जिसमे अमन पडित पुत्र नरोतम शमा पप्पू पडित जी का काफी सहयोग रहा है अमन पडित बिलगाव चौथरी के निबासी है जो कि होनडा कम्पनी मे कार्यरत है अपनी एक माह की सेलरी गरीब परिवारो की मदद के लिए दान कर दी और एक अच्छे नागरिक का कार्य कर रहे है   जन समिति में इनका रहा योगदान   उसके विनोद शरमा ठेकेदार और र

एसडीओपी निरंजन राजपुर बड़ोदा ने दिया 100 गरीब मजदूर परिवारों को 5 दिन का राशन दिया फरिश्ते बन कर गरीबो के चेहरों पर खुशिया दी , श्योपुर पुलिस बन रही मुसीबत में फंसे लोगों की मसीहा

Image
खाकी में श्योपुर पुलिस बन रही मुसीबत में फंसे लोगों की मसीहा   एसडीओपी बड़ोदा ने दिया 100 गरीब मजदूर परिवारों को 5 दिन का राशन एवं लोकडाउन का उल्लंघन करने वाले राडेप गांव के 2 लोगों को भेजा जेल   कोरोना के खिलाफ पूरे देश में जंग जारी है। इस जंग में श्योपुर पुलिस भी अहम भूमिका निभा रही में है। पुलिसकर्मी न केवल कर्फ्यू का पालन करवा रहे हैं बल्कि लोगों की आगे बढ़कर मदद भी कर रहे हैं और इंसानियत का फर्ज अदा कर रहे हैं। मुश्किल हालात में यहां लोगों के लिए मददगार बनकर सामने आने से  पुलिस की छवि निखरी है पुलिस वाले कर्फ्यू में बाहर निकलने वालों से कड़ाई से निपटते नजर आ रहे हैं तो जरूरतमंदों को राशन और खाना भी पहुंचा रहे हैं   श्योपुर पुलिस बन रही मुसीबत में फंसे लोगों की मसीहा   एसडीओपी बड़ोदा श्री निरंजन राजपूत ने बड़ोदा क्षेत्र के 100 गरीब मजदूर परिवारों को चिन्हित कर उनके घर 5 दिन का राशन की किट जरूरत मंद लोगो को पहुंचाई   राशन की किट में ये सामग्री थी   राशन में 5 किलो आटा, 1 किलो दाल, आधा लीटर सरसो का तेल, मसाले, एक डेटोल साबुन, एक कपड़े धोने का साबुन था। गरीब मजदूरों को न केवल राशन बांटा अ

जर्मन स्टेट हेसे के वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने कोरोना वायरस संकट से चिंतित होकर की आत्महत्या

जर्मन स्टेट हेसे के वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने कोरोना वायरस संकट से चिंतित होकर की आत्महत्या थॉमस शेफर का शव रेलवे पटरियों पर पाया गया पुलिस ने शेफर के मौत की पुष्टि की है थॉमस शेफर कोरोना के खतरे से चिंतिंत थे बर्लिन । कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में आतंक मचा है और अब तक इस वायरस से 26 हजार से अधिक की जान जा चुकी है, जबकि 5 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। लिहाजा कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच लोगों में खौफ है। इस बीच जर्मीनी से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, जर्मनी के राज्य वित्त मंत्री थॉमस शेफर ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे से चिंतित होकर आत्म हत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि थॉमस का शव रेल के पटरियों पर पाया गया। पुलिस ने बताया है कि थॉमस का शव रेल के पटरियों पर पाया गया है। वे जर्मनी का वित्तीय केंद्र फ्रैंकफर्ट के राज्य वित्त मंत्री थे। रेलवे पटरियों पर मिला थॉमस का शव मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक व्यक्ति का शव फ्रैंकफर्ट और मेंज के बीच होचाइम शहर में एक हाई-स्पीड ट्रेन लाइन पर पाया गया, जिसकी पहचान जर्मन राज्य हेसे के वित्त मंत्री थॉमस शेफर के रूप में हुई है। पुलिस ने शनिवार को

कर्फ्यू का कड़ाई से पालन साथ मे मानवीय संवेदनों के साथ कर्तव्य पर तैनात दतिया की जिगना पुलिस ।

Image
कर्फ्यू का कड़ाई से पालन साथ मे मानवीय संवेदनों के साथ कर्तव्य पर तैनात दतिया पुलिस  दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस जिगना थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा द्वारा ग्राम जोहरिया में शिवपुरी झांसी हाइवे से गुजरने वालो लोगो मे वितरित किये बिस्कुट के पैकेट साथ हि कराया स्वल्प आहार ।  थाना प्रभारी जिगना व उन कि टीम लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाये गए कर्फ्यू में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अमन सिंह राठौड़, के नेतृत्व में जहाँ एक ओर नियमो के पालन कराये जाने में कड़ा रुख अपनाये है वही दूसरी ओर भूखे,साधन विहीन लोगो कि मदद में भी लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है ।  जिसमे आस पास के ग्रामीणों व जागरूक लोगो का भी भरपूर सहयोग पुलिस को प्राप्त हो रहा है ।

सोशल डिस्टेंसिग से ही कोरोना को दी जा सकती है मात : थाना प्रभारी जिगना

Image
सोशल डिस्टेंसिग से ही कोरोना को दी जा सकती है मात : थाना प्रभारी जिगना दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस इन दिनों महामारी बन चुका कोरोना वायरस संक्रमण का अब तक कोई इलाज यह नहीं मिल पाया है ऐसे में सोशल डिस्टेंसिग से ही इस महामारी से बचा जा सकता है। लोगों को चाहिए कि वह अपने घरों में ही रहे साथ ही अपने शरीर की घर की आस पास की साफ सफाई की विशेष ध्यान रखें। अपने हाथों को नियमित तौर पर साबुन से धोते रहें बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही अपने चेहरे को ढक कर बाहर निकले साथ ही नंगे हाथों से किसी सतह को छूने के बाद अपने चेहरे ना मुंह और आप को भूलकर भी ना छुएं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है। थाना प्रभारी ने जिगना ओर आसपास के क्षेत्र के लोगो को बताया कि लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना चाहिए वही बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही अस्पताल बाजार या अन्य किसी भीड़ भाड़ वाले जगह पर जाएं। लेकिन वहां भी लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें।   झांसी -शिवपुरी हाईवे पर स्थित ग्राम सिकन्दरा में सब्जियों कि दुकानों पर निर्धारित सामाजिक दूरी का पालन करवाने हेतु दुकानदारो से दुक

विदेश से लौटे मध्यप्रदेशवासियों की सूची जनहित में जारी

विदेश से लौटे मध्यप्रदेशवासियों की सूची जनहित में जारी - मुरैना        राज्य शासन ने 15 फरवरी के बाद विदेश से लौटने वाले 12 हजार 125 मध्यप्रदेशवासियों की सूची जन स्वास्थ्य संरक्षण के हित में जारी की है। साथ ही कहा गया है कि जिन लोगों में संक्रमण की संभावना हो सकती, उन्हें होम क्वारेंटाइन में रहना। इन लोगों को सामुदायिक प्रयास से प्रोटोकाल का अनुशरण करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। यदि किसी क्वारेंटाइन्ड व्यक्ति द्वारा प्रोटोकाल का अनुशरण नहीं किया जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला कंट्रोल रूम अथवा हेल्पलाइन नंबर 104 पर देने को कहा गया है।     जन समुदाय से अपील की गई है कि वह अपने आसपास रह रहे क्वारेंटाइन्ड व्यक्तियों के प्रति सदभावना रखें। यदि कभी भी उनके स्वास्थ्य की कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो तत्काल अपने जिला कंट्रोल रूम में सूचना दें। सभी क्वारेंटाइन्ड व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर निगरानी में रखा जा रहा है। टेली मेडिसिन के माध्यम से इन सभी व्यक्तियों को डाक्टर्स द्वारा मेडिकल काउंसलिंग दी जायेगी।

बेघर परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण उचित मूल्य की दुकान से होगा कल वितरण

बेघर परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरण उचित मूल्य की दुकान से होगा कल वितरण - मुरैना         कोरोना वायरस फेलने से, को रोकने हेतु लॉकडाउन अवधि में आवागमन के साधनों को बंद किये जाने के कारण जो परिवार अपने निवास स्थान से अन्यत्र रूके हुए है अथवा बे-घर, बेसहारा व्यक्तियों को भोजन हेतु जिले की शहरी क्षेत्र की 114 एवं ग्रामीण क्षेत्र 361 दुकानों कुल 475 उ.मू.दुकानों हेतु 05 किलो गेहॅू, 01 चावल प्रति परिवार निःशुल्क 29 मार्च से वितरण किया जायेगा।

कलेक्टर ने पंडित दीनदयाल रसोई पर पहुंचकर दान-दाताओं से सूखे भोजन के किट प्राप्त किये

कलेक्टर ने पंडित दीनदयाल रसोई पर पहुंचकर दान-दाताओं से सूखे भोजन के किट प्राप्त किये - मुरैना       कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये गरीब परिवारों की मदद करने के लिये शहर के व्यापारी, लॉइन्स क्लब, नेकी की दीवार जैसे अनेक लोग सूखे भोजन के पैकेट प्रदान करने के लिये आगे आ रहे है। जिसमें लॉइन्स क्लब मुरैना द्वारा 20 पैकेट सूखे भोजन के कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास को पंडित दीनदयाल रसोई में पहुंचकर प्रदान किये। सभी सूखे पैकेटों को कलेक्टर ने पंडित दीनदयाल रसोई संचालक रहीम चौहान को रजिस्टरों पर इन्द्राज करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि जैसे-जैसे सूखे भोजन के पैकेट प्राप्त होते जायें, वेंसे-वेसे बनाये गये रोटेशन के हिसाब से सेक्टरों को उपलब्ध करावें। जिससे सेक्टर पहुंचकर अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर उन परिवारों को उपलब्ध करावें। जो बाजार या खाद्यान्न मोबाइल वेन से खरीदने में अक्षम हों। कलेक्टर ने शहर के व्यापारियों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से अपील की है कि वे सूखा ड्राई भोजन के पैकेट पंडित दीनदयाल रसोई मेला ग्राउण्ड में श्री रहीम चौहान उपलब्ध करावें। श्री रहीम चौहा

खाद्य सामग्री की उपलब्धता के लिये हैल्पलाइन नम्बर 9907237260 जारी

खाद्य सामग्री की उपलब्धता के लिये हैल्पलाइन नम्बर 9907237260 जारी  श्योपुर       नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये सम्पूर्ण देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉक डाउन की अवधि में बेघर परिवारों, झुग्गी झोंपड़ी में निवास करने वालों तथा अन्य ऐसे श्रमिक जिन्हें भोजन की दिक्कत है उन्हें भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। उक्त कार्य में शहर के कई दानदाताओं द्वारा सहमति प्रदान की गई है। जिले में दानदाताओं के माध्यम से पका हुआ भोजन प्रदान करने के साथ-साथ कच्चा खाद्य सामान जिसमें आटा, तेल, दाल, चावल, आलू आदि के पैकेट बनाकर भी प्रदान किए जा रहे हैं।       कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने दानदाताओं और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने हेतु हैल्पलाइन नम्बर जारी किया है। यह हैल्पलाइन नम्बर 9907237260, 9575551151 है। इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था खाद्य सामग्री अथवा भोजन वितरण में सहयोग करना चाहता है तो संपर्क कर सकता है। उक्त नम्बर पर एसएमएस अथवा वॉट्सएप के माध्यम से भी जानकारी भेजी जा सकती है।       लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित

धारा 144 में आंशिक संशोधन

धारा 144 में आंशिक संशोधन श्योपुर       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने पूर्व में जारी किये गये धारा 144 के आदेश में आंशिक संशोधन किया है। जारी आदेश के अनुसार अब सिर्फ प्रातः 07 बजे से 12 बजे तक ही सब्जी, किराना, गैस एजेन्सी, दुध डेयरी, समाचार वितरण इस अवधि में ही किये जा सकेगे। इस आदेश के अंतर्गत समस्त बैंक एवं वित्तीय संस्था, पेट्रोल पम्प, चिकित्सालय, मेडीकल स्टोर इस आदेश के प्रतिबंध से बाहर रहेगे।

नोवेल कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये सोशल डिस्टेन्स होना बहुत जरूरी- कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास

Image
नोवेल कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये सोशल डिस्टेन्स होना बहुत जरूरी- कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस नोवेल कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये सोशल डिस्टेन्स होना बहुत जरूरी है। इस कारण कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने डाॅ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में अस्थाई तौर पर खैरिज सब्जी मंडी लगाने के निर्देश दिये थे। किन्तु अब यह मंडी 28 मार्च से कृषि उपज मंडी में खैरिज सब्जी मंडी लगाई जायेगी। कलेक्टर ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि शहर में नगर निगम इस प्रकार का एलाउसमेन्ट करें कि लोग सब्जी खरीदने के लिये भ्रमित न हो। वे कृषि उपज मंडी पहुंचकर सेड में बनाये गये चबूतरों पर पहुंचकर सब्जी का विक्रय करें। जो फुटकर सब्जी खरीदने वाले है वे बनाये गये गोला में ही खड़े होकर सब्जी क्रय करें। सोशल डिसटेन्स का अवश्य पालन करें। कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी में वाहन पार्किंग, मंडी से दूरी पर बनाने एवं अन्य प्रकार के बैरीकैट्स लगाने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिये। इस अवसर पर महापौर श्री अशोक अर्गल, सभापित श्री अनिल गोयल, एसडीएम, एसडीओपी, नगर निगम कमिश्नर सहित अ

गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने को जुटे मुरैना की संस्था, हर तरफ हो रही तारीफ

Image
लॉकडाउन में भूखे लोगों को खाना खिला रहे दूसरे जिलों के फंसे लोगों को भिजवाने में मदद घर-घर जाकर लोगों के खाने की व्यवस्था कर रहे मुरैना की संस्था  मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस लॉकडाउन के दिनों में संस्था का दूसरा रूप सामने आ रहा है, जो किसी फरिश्ते से कम नहीं है। इन मुरैना वाले लोगो के हाथ बेसहारा और भूखे लोगों के लिए खाने की थाली थामे एक मिसाल पेश कर रहे हैं। कोरोना वायरस से बचाव में देश में लॉकडाउन होने के बाद भूखे-प्यासे लोगों के लिए मुरैना की संस्थाओं ने घर-घर जाकर भोजन की व्यवस्था करा रहे हैं। मेरठ के कुछ थानों में तो बकायदा कढाई चढ़ी हुई है। जहां पर ये लोग खुद ही खाना बनाकर गरीब और बेसहारा लोगों को खिला रहे हैं। मुरैना जिले की संस्थाओं बांके बिहारी भक्त मंडल एवं गोवर्धन भक्त मंडल पंचायती धर्मशाला, मां चेतना भक्त मंडल गणेशपुरा मुरैना के जो लोग कर्फ्यू में फंसे हुये थे उन लोगो को भोजन, बिस्कुट, फल, पानी की बोतल दी जिस के पास मास्क नही उन्हें कपड़े के बने मास्क दिये ऐसे लोग जिन के पास मास्क के लिये पैसे नही थे उन लोगो को मास्क देने का सहयोग प्रशांत शर्मा (शैंकी), शैंकी गर्ग, विवान सिंघल

पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल से टेट्रा ओर सराये छोला थाना प्रभारी ने कोरोना में फंसे भूखे लोगों के लिए चलाया जगह जगह भंडारा

Image
पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल से टेट्रा ओर सराये छोला थाना प्रभारी ने कोरोना में फंसे भूखे लोगों के लिए चलाया जगह जगह भंडारा मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस कोरोना महामारी के चलते जारी 21 दिन के लॉक डाउन में जिलों की सीमाएं सील किये जाने से बहुत से लोग जहाँ हैं वहीं फंस कर रह गए है और अपने शहर में नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में बहुत से लोग मदद के लिए अपने हाथ बढ़ा रहे हैं। जिसके चलते इस कड़ी में मुरैना पुलिस अधीक्षक असित यादव ने अनूठी पहल शुरू की हैं सरायछोला ओर टेट्रा थाना प्रभारी ने खाने के साथ मास्क बाटे जिस में टेट्रा थाना प्रभारी संजय सिंह किरार ने चम्बल नदी के पास अटार घाट के पुल के पास में जिसमें बाहर से आने जाने वाले लोगों को पुलिसकर्मियों के द्वारा गोल घेरे में बिठाकर सेनेटाइजेशन से हाथ धुलवाकर खाना खिलाया जा रहा हैं थाना प्रभारी सरायेछोला के जोगेन्द्र सिंह यादव ने जो लोग किन्हीं कारणों से लॉक डाउन की वजह से फंसे हैं, वे स्थिति सामान्य होने तक धीरे धीरे निकल रहे हैं। उनके लिए भोजन की समुचित व्यवस्था कराई थाना प्रभारी ने बताया की इन लोगो का बॉडी टेम्परेचर चेक के साथ साथ इन लोगो को बताया जा

मुरैना पुलिस अधीक्षक ने कोरोना में फंसे भूखे लोगों के लिए चलाया जगह जगह भंडारा , यातायात प्रभारी अखिल नागर ने पूड़ी भोजन की व्यवस्था की

Image
पुलिस अधीक्षक की अनूठी पहल पुलिस अधीक्षक ने कोरोना में फंसे भूखे लोगों के लिए चलाया जगह जगह भंडारा मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस कोरोना महामारी के चलते जारी 21 दिन के लॉक डाउन में जिलों की सीमाएं सील किये जाने से बहुत से लोग जहाँ हैं वहीं फंस कर रह गए है और अपने शहर में नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में बहुत से लोग मदद के लिए अपने हाथ बढ़ा रहे हैं। जिसके चलते इस कड़ी में मुरैना पुलिस अधीक्षक असित यादव ने अनूठी पहल शुरू की हैं जिसमें बाहर से आने जाने वाले लोगों को पुलिसकर्मियों के द्वारा गोल घेरे में बिठाकर सेनेटाइजेशन से हाथ धुलवाकर खाना खिलाया जा रहा हैं। इसके साथ ही पास में पानी के टैंकर की व्यवस्था भी की गयी हैं।पुलिस अधीक्षक ने संजीदगी दिखाते हुए पुलिसकर्मियों को मैसेज जारी कर लिखा है कि बाहर के जो लोग किन्हीं कारणों से लॉक डाउन की वजह से फंसे हैं, वे स्थिति सामान्य होने तक धीरे धीरे निकल रहे हैं। उनके लिए भोजन की समुचित व्यवस्था करवा जाए यातायात प्रभारी अखिल नागर ने पूड़ी भोजन की व्यवस्था की   पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात प्रभारी अखिल नागर ने पूड़ी, सब्जी, खिचड़ी ,नमकीन,और बिस्कुट

भारत का इटली' बना ये जिला, कोरोना के शिकंजे में फंसा जिले के 11 हजार लोग संदिग्ध हैं, जिनमें से 6445 को होम आइसोलेशन में रखा गया

भारत का इटली' बना भीलवाड़ा, कोरोना के शिकंजे में फंसा राजस्थान का यह शहर जानलेवा कोरोना वायरस से बचने के लिए भले ही भारत सरकार लाख जतन कर रही हो, लेकिन राजस्थान के भीलवाड़ा के हालात बेहद भयावह है। अगर  इस शहर को भारत का इटली कहा जाए तो गलत नहीं होगा, क्योंकि जिस तरह दुनिया में जिस तरह कोविड-19 के मामले बढ़े ठीक उसी तेजी के साथ  राजस्थान के भीलवाड़ा में भी कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। राजस्थान में अब तक कोरोना वायरस के 45 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 21 कोरोना पॉजिटिव अकेले भीलवाड़ा जिले से हैं। किलों और महलों के लिए मशहूर भारत की पर्यटक राजधानी माने जाने वाले इस राज्य में  कोरोना से पहली मौत भीलवाड़ा में ही हुई थी। 19 मार्च को पहला केस आया था। बांगड़ अस्पताल के डॉक्टर आलोक शर्मा समेत छह लोग एक साथ पॉजिटिव मिले थे, जिसके बाद ही राजस्थान सरकार हरकत में आई थी। एक ही दिन में दो मौत भीलवाड़ा में कम्यूनिटी इंफेक्शन फैल चुका है। तीसरा स्टेज चल रहा है। सूबे के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मीडिया के सामने आकर बताना पड़ा कि पूरे जिले की जांच हो चुकी है। करीब 28 लाख

पशु आहार दुकानें भी सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक खोली जा सकेगी

पशु आहार दुकानें भी सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक खोली जा सकेगी - रतलाम             लॉक डाउन में पशु आहार की आवश्यकता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि 28 मार्च से पशु आहार दुकानें भी सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक खोली जा सकेंगी ताकि आमजन द्वारा अपने पशुओं के लिए आहार क्रय किया जा सकेगा।

सर्दी बुखार आदि की जानकारी के लिए केवल एक ही नंबर 7587986606 पर कॉल करें -कलेक्टर तरुण राठी

सर्दी बुखार आदि की जानकारी के लिए केवल एक ही नंबर 7587986606 पर कॉल करें -कलेक्टर तरुण राठी - दमोह         कोरोना वायरस संक्रमण के  मद्देनजर कलेक्टर तरुण राठी ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि सर्दी बुखार आदि की जानकारी के लिए केवल एक ही नंबर 7587986606 पर कॉल करें । इस नंबर के अलावा अन्य नंबरों पर कॉल ना किया जाये, ताकि एकजाई एक स्थान पर जानकारी एकत्रित हो सकेगी और उसको फॉलो अप में भी आसानी होगी।         अभी यह हो रहा है कि अलग-अलग नंबरों पर शिकायत हो रही है या जानकारी दी जा रही है इससे फॉलोअप में भी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा है जिसकी भी जानकारी दी जाए पूरी जानकारी दी जाए, उसमें संबंधित व्यक्ति या परिवार का मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से दिया जाए । उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि 104 पर ही कॉल करें या दिए गए व्हाट्सएप नंबर 7587986606 पर कोरोना वायरस सम्बन्धी सुझाव, सहायता के लिये कॉल किया जाए।

सेवढ़ा नगर में होम डिलेवरी हेतु किराना दुकानें चिन्हित

सेवढ़ा नगर में होम डिलेवरी हेतु किराना दुकानें चिन्हित - दतिया        नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण रखने हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी सेवढ़ा ने सेवढ़ा नगरीय क्षेत्र में होम डिलेवरी हेतु किराना दुकानों को चिन्हित किया है।     ये किराना दुकानें हैं फरीद किराना स्टोर रिलायंस टावर मोबाइल नम्बर 9993350208, अखिलेश गुप्ता किराना स्टोर सदर बाजार मोबाइल नम्बर 9039235637, रोहित साहू किराना स्टोर सदर बाजार 7694970663, नितिन साहू किराना स्टोर दरवाजे के पास मोबाइल नम्बर 8120042684 एवं मुरारी लाल राठौर किराना स्टोर लहार तिराहा मोबाइल नम्बर 9993901811।     इन दुकानदारों से कहा गया है कि होम डिलेवरी हेतु डिलेवरीकर्ता मास्क एवं गिलब्व लगाएं। सामग्री का एम.पी.आर. दर से अधिक का विक्रय नहीं करेंगे तथा आदेश की छायाप्रति डिलेवरीकर्ता को एंव स्वयं अपने पास रखेंगे।

इंदरगढ़ में सब्जियों की होम डिलेवरी हेतु सब्जी विक्रेता चिन्हित

इंदरगढ़ में सब्जियों की होम डिलेवरी हेतु सब्जी विक्रेता चिन्हित - दतिया         नोवल कोरोना वायरस पर नियंत्रण हेतु इंदरगढ़ नगर में सब्जियों की होम डिलेवरी हेतु सब्जी विक्रेताओं को चिन्हित किया गया है।     इन सब्जी विक्रेताओं में वार्ड क्रमांक 1,2 एवं 3 हेतु फिरोज राईन मोबाइल नम्बर 8223948163, वार्ड क्रमांक 4,5 एवं 6 हेतु सोनू राईन मोबाइल नम्बर 7898329912, वार्ड क्रमांक 7,8 एवं 9 हेतु मोनू राईन 9770573329, वार्ड क्रमांक 10,11 एवं 12 हेतु अल्लादीन राईन मोबाइल नम्बर 6262540955 एवं वार्ड क्रमांक 13,14 एवं 15 हेतु ताबिल राईन मोबाइल नम्बर 7692924541 शामिल हैं।       इन सब्जी विक्रेताओं से कहा गया है कि होम डिलेवरी हेतु डिलेवरीकर्ता मास्क एवं गिलब्व लगाएं तथा सब्जियों को उचित दर से अधिक पर ना बेचें और आदेश की छाया प्रति डिलेवरीकर्ता को दें एवं स्वयं अपने पास भी रखें।

इंदरगढ़ में दवाइयों की होम डिलेवरी हेतु मेडीकल स्टोर चिन्हित

इंदरगढ़ में दवाइयों की होम डिलेवरी हेतु मेडीकल स्टोर चिन्हित - दतिया        नोवल कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु इंदरगढ़ नगर में दवाइयों की होम डिलेवरी के लिए विभिन्न मेडीकल स्टोर को चिन्हित किया गया है।       ये मेडीकल स्टोर हैं वार्ड क्रमांक 1 एवं 2 हेतु गुप्ता मेडीकल स्टोर मेन बाजार मोबाइल नम्बर 9893633615, वार्ड क्रमांक 3 एवं 4 हेतु राजपूत मेडीकल स्टोर मेन बाजार मोबाइल नम्बर 9977835914, वार्ड क्रमांक 5 हेतु राजेन्द्र मेडीकल स्टोर मोबाइल नम्बर 9893674103, वार्ड क्रमांक 6 हेतु श्रीवास्तव मेडीकल स्टोर मोबाइल नम्बर 9993388494, वार्ड क्रमांक 7 हेतु पीताम्बरा मेडीकल स्टोर मोबाइल नम्बर 9074736990, वार्ड क्रमांक 8 हेतु श्रीनाथ मेडीकल स्टोर मोबाइल नम्बर 9993282034, वार्ड क्रमांक 9 हेतु सांईकृपा मेडीकल स्टोर मोबाइल नम्बर 9893673868, वार्ड क्रमांक 10 हेतु रमतेराम मेडीकल स्टोर मोबाइल नम्बर 9993282027, वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 हेतु न्यू श्रीनाथ मेडीकल स्टोर मोबाइल नम्बर 9893202011, वार्ड क्रमांक 13 एवं 14 हेतु दांतरे मेडीकल स्टोर मोबाइल नम्बर 9893212452 एवं वार्ड क्रमांक 15 हेतु दुर्गा मेडीकल स्टोर

इंदरगढ़ में किराना सामग्री की होम डिलेवरी हेतु किराना दुकानें चिन्हित

इंदरगढ़ में किराना सामग्री की होम डिलेवरी हेतु किराना दुकानें चिन्हित - दतिया        नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण हेतु इंदरगढ़ नगर में किराना सामग्री की होम डिलेवरी के लिए नगर की विभिन्न किराना दुकानों को चिन्हित किया गया है।     ये किराना दुकानें हैं वार्ड क्रमांक एक एवं वार्ड क्रमांक 10 हेतु नहार किराना स्टोर मोबाइल नम्बर 9074001326, वार्ड क्रमांक 6 एवं वार्ड क्रमांक 11 हेतु श्री रामकृपा किराना स्टोर मोबाइल  नम्बर 9589838322, वार्ड क्रमांक 5 एवं वार्ड क्रमांक 12 हेतु जय गुरूदेव किराना स्टोर मोबाइल नम्बर 9893972511, वार्ड क्रमांक 7 एवं वार्ड क्रमांक 13 हेतु हरीशंकर किराना स्टोर मोबाइल नम्बर 9893067069, वार्ड क्रमांक 3 एवं वार्ड क्रमांक 14 हेतु राखी किराना स्टोर मोबाइल नम्बर 8962641712, वार्ड क्रमांक 4 एवं वार्ड क्रमांक 9 हेतु महाकाल किराना स्टोर मोबाइल नम्बर 9981800675, वार्ड क्रमांक 2 एवं वार्ड क्रमांक 8 हेतु रमेश गेडा किराना स्टोर अंदर बस्ती मोबाइल नम्बर 9753010631 एवं वार्ड क्रमांक 15 हेतु शिव किराना स्टोर मेन बाजार मोबाइल नम्बर 9893627220।

छात्रावास एवं आश्रम शालाओं में आगामी आदेश तक अवकाश

छात्रावास एवं आश्रम शालाओं में आगामी आदेश तक अवकाश - मुरैना       उपायुक्त आदिवासी विकास मध्यप्रदेश शासन ने प्रदेश के सभी छात्रावास एवं आश्रम शालाओं में भी आगामी आदेश तक के लिये अवकाश का आदेश जारी किया है। उक्त आदेश आगामी आदेश तक के लिये प्रभावशील रहेगा।

9वीं और 11वीं के विद्यार्थी घर से देख सकेंगे परीक्षा परिणाम

9वीं और 11वीं के विद्यार्थी घर से देख सकेंगे परीक्षा परिणाम - मुरैना       प्रदेश में कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम ऑनलाइन देखने की सुविधा प्रारंभ की गई है। संचालक लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत द्वारा सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि वे अपना लॉगइन आईडी से विमर्श पोर्टल पर 23 मार्च तक परीक्षा परिणाम अपलोड करें। नोवल कोरोना वायरस एवं उससे जनित बीमारी से बचाव के लिये सभी विद्यालयों में 31 मार्च तक अवकाश घोषित किया गया है। परीक्षा परिणाम विमर्श पोर्टल www.vimarsh.mp.gov.in  के होम पेज पर उपलब्ध रहेगा। स्कूलों का अवकाश रहेगा। विद्यार्थियों से कहा गया है कि स्कूल में न आयें। घर पर ही फोन अथवा लैपटॉप पर विकासखण्ड, विद्यालय तथा कक्षा के चयन के बाद परीक्षा परिणाम देखें। प्राचार्यों से कहा गया है कि विद्यार्थियों तक यह जानकारी पहुँचाना सुनिश्चित करेंगे।

चेक पोस्ट पर नहीं रोके जायेंगे माल वाहन

चेक पोस्ट पर नहीं रोके जायेंगे माल वाहन - मुरैना       मध्य प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा शासन के निर्देश पर परिवहन आयुक्त श्री वी. मधु कुमार ने सभी परिवहन चेकपोस्ट प्रभारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी माल वाहन को चेक पोस्ट पर ना रोका जाए। श्री मधु कुमार के अनुसार वर्तमान आपदा से निपटने के लिए आमजन की सुरक्षा तथा आमजन को उपभोक्ता वस्तुएं जल्दी उपलब्ध हो सके इसके लिए  निर्णय लिया गया है  कि किसी भी चेक पोस्ट पर कोई भी माल वाहन को ना रोका जाए।  साथ ही हर चेक पोस्ट पर सेनीटायजेशन करने के साथ ही ट्रक ड्राइवरों तथा उनके सहायकों को टिशू पेपर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं ।            श्री  मधु कुमार के अनुसार शासन के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है जो आगामी आदेश तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अगर किसी चेक पोस्ट पर कोई माल वाहन को रोका जाता है तो उसकी शिकायत अपर परिवहन आयुक्त श्री महेंद्र सिंह सिकरवार के अलावा नोडल अधिकारी उपायुक्त परिवहन श्री संजय सोनी को उनके मोबाइल पर शिकायत की जाए।

पेंशन संबंधी संबंधित विभाग तैयारी कर 3 दिवस में भिजवाना सुनिश्चित करें - कलेक्टर

Image
संबंधी संबंधित विभाग तैयारी कर 3 दिवस में भिजवाना सुनिश्चित करें - कलेक्टर - मुरैना        मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा 24 मार्च को आयोजित वीडियों कान्फ्रेंसिंग में प्रदेशव्यापी 21 दिन के लॉकडाउन की अवधि में प्रदेश के आम नागरिकों को किसी तरह की असुविधा नहीं होने संबंधी निर्देश दिये थे। निर्देशों के परिपालन में नीचे अंकित बिन्दुओं पर कार्यवाही संबंधित विभाग सुनिश्चित करें। यह कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने पत्र के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को दिये है। 1. पेंशनः - जिलान्तर्गत प्राप्त कर रहे सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित पेंशन आदि का भुगतान दो माह के आग्रिम रूप में अनिवार्यतः किया जावे। उक्त कार्यवाही उपसंचालक, सामाजिक न्याय द्वारा की जाकर शतप्रतिशत कार्य का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। 2. संनिर्माण कर्मकार मंडलः - संनिर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत दर्ज मजदूरों को एक हजार रूपये की सहायता राशि दिये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुये हैं। अतः प्राप्त निर्देशानुसार सहायक श्रम पदाधिकारी मुरैना यह सुनिश्चित करें कि जिलान्तर्गत समस्त मजदूरों

केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद श्री तोमर ने सांसद निधि से मुरैना-श्योपुर के लिये 50 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की

Image
केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद श्री तोमर ने सांसद निधि से मुरैना-श्योपुर के लिये 50 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की - मुरैना          केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण ग्रामीण एवं पंचायत राज मंत्री एवं मुरैना-श्योपुर सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने संसदीय क्षेत्र मुरैना में कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम हेतु सांसद निधि से 30 लाख मुरैना के लिये एवं 20 लाख श्योपुर जिले के लिये स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृति में उन्होंने बताया कि कोविड-19 चिकित्सा परीक्षण, स्क्रीनिंग एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं तथा मशीन उपकरण क्रय करने हेतु यह राशि कलेक्टर मुरैना एवं श्योपुर को प्रदान की है।

कोरोना के मरीजों के उपचार के लिये प्रत्येक संभाग में एक अस्पताल चिन्हांकित , जिलों तक पहुँच रहे पीपीई किट्स

कोरोना के मरीजों के उपचार के लिये प्रत्येक संभाग में एक अस्पताल चिन्हांकित आइसोलेशन को पूरी प्राथमिकता दें आमजन मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा अधिकारियों को निर्देश मुरैना       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों और अन्य निजी अस्पतालों को विशेष तौर पर कोरोना के नियंत्रण और उपचार के लिये अधिकृत कर आवश्यक व्यवस्थाएँ की जायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजन से आग्रह किया है कि कोरोना से घबराने की बजाय सावधान रहकर आवश्यक उपायों को अपनाएं। उन्होंने अधिकारियों को रोग के नियंत्रण पर फोकस करने के निर्देश दिये। इस मौके पर बताया कि इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और अन्य मेडिकल कॉलेज सहित उज्जैन स्थिति आरडीगार्डी चिकित्सा महाविद्यालय और भोपाल के कुछ बड़े निजी अस्पतालों में रोगियों के लिये सुविधाएँ बढ़ाई जा रही हैं। भोपाल मेमोरियल अस्पताल को भी दायित्व दिया जा रहा है। परस्पर दूरी के नियम का पालन करें नागरिक     मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आम जनता द्वारा लॉकडाउन में दिये जा

खाद्यान्न मोबाइल वेन ने घर-घर पहुंचकर सामग्री प्रदान की

खाद्यान्न मोबाइल वेन ने घर-घर पहुंचकर सामग्री प्रदान की - मुरैना          कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये लॉकडाउन मुरैना जिले में किया गया है। कोई भी व्यक्ति घर से न निकलें। इसके लिये फूड एवं व्यापारी संगठन ने मुरैना शहर में 7 मोबाइल वेन प्रारंभ की है। यह मोबाइल वेन खाद्यान्न सामग्री लेकर 47 वार्डों में पहुंच रही है। जिससे लोग खाद्यान्न सामग्री लेने के लिये बाजार न जायें। मोबाइल वेन आज आटा, दाल, तेल, चावल, शक्कर, नमक सिंगल बस्ती, रामनगर क्षेत्रों के इन्ट्रीयल एरिया में पहुंची। जिनमें से लोगों ने आसानी से घर के द्वार सामग्री क्रय की।

वीआर आयल इंडस्ट्रीज बानमौर ने 5 लाख रूपये का चैक कलेक्टर को भेंट किया

वीआर आयल इंडस्ट्रीज बानमौर ने 5 लाख रूपये का चैक कलेक्टर को भेंट किया - मुरैना           नोवेल कोरोना वायरस महामारी पूरे देश में फैल रही है। पूरा देश संकट जूझ रहा है। इस स्थिति में बानमौर इकाई वीआर आयल इंडस्ट्रीज द्वारा 5 लाख रूपये का चैक कलेक्टर मुरैना श्रीमती प्रियंका दास को रेडक्रास के नाम भेंट किया है। इस अवसर पर संजीव अग्रवाल, जुगल अग्रवाल, सुरेश चन्द्र आदि उपस्थित थे।

खैरिज सब्जी मंडी अम्बेडकर स्टेडियम से हटाकर कृषि उपज मंडी में लगेगी , कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी में पहुंचकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया

खैरिज सब्जी मंडी अम्बेडकर स्टेडियम से हटाकर कृषि उपज मंडी में लगेगी कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी में पहुंचकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया मुरैना       नोवेल कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुये सोशल डिस्टेन्स होना बहुत जरूरी है। इस कारण कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में अस्थाई तौर पर खैरिज सब्जी मंडी लगाने के निर्देश दिये थे। किन्तु अब यह मंडी 28 मार्च से कृषि उपज मंडी में खैरिज सब्जी मंडी लगाई जायेगी। कलेक्टर ने पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कहा कि शहर में नगर निगम इस प्रकार का एलाउसमेन्ट करें कि लोग सब्जी खरीदने के लिये भ्रमित न हो। वे कृषि उपज मंडी पहुंचकर सेड में बनाये गये चबूतरों पर पहुंचकर सब्जी का विक्रय करें। जो फुटकर सब्जी खरीदने वाले है वे बनाये गये गोला में ही खड़े होकर सब्जी क्रय करें। सोशल डिसटेन्स का अवश्य पालन करें। कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी में वाहन पार्किंग, मंडी से दूरी पर बनाने एवं अन्य प्रकार के बैरीकैट्स लगाने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिये। इस अवसर पर महापौर श्री अशोक अर्गल, सभापित श्री अनिल गोयल, एसडीएम, एसडीओपी, नगर

गरीब और बेसहारा लोगों के लिये भोजन बनाने और वितरण की व्यवस्था का भी जायजा लिया कलेक्टर श्री भरत यादव ने

Image
गरीब और बेसहारा लोगों के लिये भोजन बनाने और वितरण की व्यवस्था का भी जायजा लिया कलेक्टर श्री भरत यादव ने जबलपुर अरविन्दो एक्सप्रेस कलेक्टर भरत यादव ने आज शुक्रवार को दमोह नाका स्थित नगर निगम के सम्भागीय कार्यालय जाकर क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की । जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा भी  उनके साथ थे । श्री यादव ने इस दौरान गरीब और बेसहारा लोगों के लिये भोजन बनाने और वितरण की व्यवस्था का भी जायजा लिया । उन्होंने दमोह नाका स्थित निगम के सम्भागीय कार्यालय के सामने स्थित रसोई का निरीक्षण किया और भोजन बनाने में लगे लोगों का हौसला बढाया 

स्क्रीनिंग का कार्य जारी , 567 लोगो की स्क्रीनिंग हुई

स्क्रीनिंग का कार्य जारी श्योपुर, 27 मार्च कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए अन्य राज्यो एंव जिले की सीमाओ के बाहर से आने वाले लोगो की स्क्रीनिंग का कार्य जारी है। इस कार्य के अंतर्गत गठित टीमो द्वारा बडौदा तहसील में 199, कराहल में 24 एवं विजयपुर तहसील में 344 कुल 567 लोगो की स्क्रीनिंग की गई।

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने जिले के दिये 20 लाख रूपये

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने जिले के दिये 20 लाख रूपये श्योपुर, 27 मार्च 2020 कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास तथा पंचायतीराज मंत्री भारत सरकार एवं सासद श्री नरेन्द्र सिहं तोमर ने कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं स्वावस्थ्य सुविधाओ को उन्नत करने के लिए अपनी संासद निधि से 20 लाख रूपये की राशि श्योपुर जिले के लिए दी है।

प्रशासन के साथ समाजसेवी संस्थाएं भी सहयोग करें-मुख्यमंत्री , वीसी में कलेक्टर्स, समाजसेवी संस्थाओं से चर्चा

प्रशासन के साथ समाजसेवी संस्थाएं भी सहयोग करें-मुख्यमंत्री वीसी में कलेक्टर्स, समाजसेवी संस्थाओं से चर्चा श्योपुर, 27 मार्च मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान ने आज मंत्रालय से वीडियो का्रॅफेसिंग के माध्यम से सभी कलेक्टर्स, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संस्थाओं से देश-दुनिया मे सबसे बडी कोविड-19 कोरोना महामारी से प्रभावित जनसमुदाय के लिए भोजन व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि लाॅक डाउन के कारण उत्पन्न होने वाली और जरूरतमंद लोगो के लिए भोजन व्यवस्था के लिए जनप्रतिनिधि, समाजसेवी संस्थाएं, उद्योगिक संस्थाएं, धार्मिक संस्थाएं प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उन्होने कहा कि प्रशासन के साथ समाजसेवी संस्थाए अगर मिलकर भोजन व्यवस्था के कार्य को करेगी। तो कार्य को गति मिलेगी। उन्होने कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि रोज खाने- कमाने वाले  लोगो के लिए भोजन पैकेट तैयार करवाने में समाजसेवी संस्थाओ का सहयोग लिया जावे। साथ ही जरूरत के हिसाब से उन लोगो को सूखे अनाज की भी उपलब्धता कराई जावे।   मुख्यमंत्री श्री चैहान ने सभी वर्ग समुदाय के साथ प्रशासन भोजन बनवान

बेघर परिवारों को जिला प्रशासन ने खाद्य सामग्री वितरित की

Image
बेघर परिवारों को जिला प्रशासन ने खाद्य सामग्री वितरित की मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस     कोरोना बायरस के कारण जिलें में लोक डाउन के चलते बाहर के रहने वाले बेघर परिवारों को कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास के मार्गदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने द्वारकाधाम कॉलोनी अंबाह बाईपास के पास मे निवासरत 18 परिवारों को अशासकीय संस्था पुष्पक द्वारा उपलब्ध कराई गई खाद्य सामग्री वितरित की गई । इसी प्रकार अंबाह बाईपास के समीप निवासरत 11 परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई । इसके वाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस मुरैना के पास जौरा रोड पर निवासरत मजदूर वर्ग के 14 परिवारों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा खाद्य सामग्री वितरित की गई । सामग्री में आटा, दाल, चावल, शक्कर, तेल आदि सामग्री निःशुल्क प्रदान की गई है ।

होम कवारेंटाइन में रखे गए विदेश से आये लोगों में से आज एक के घर जाकर कलेक्टर भरत यादव ने चर्चा की

Image
होम कवारेंटाइन में रखे गए विदेश से आये लोगों में से आज एक के घर जाकर कलेक्टर भरत यादव ने चर्चा की जबलपुर अरविन्दो एक्सप्रेस कोरोना_वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सतर्कता के तौर पर होम कवारेंटाइन में रखे गए विदेश से आये लोगों में से आज एक के घर जाकर कलेक्टर भरत यादव ने चर्चा की और उनके स्वास्थ्य की निगरानी के लिये एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम से आ रही कॉल की जानकारी ली । इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रियंक मिश्रा भी कलेक्टर के साथ थे 

कलेक्टर ने एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम जाकर अब तक मिली शिकायतों के निराकरण का लिया ब्यौरा

Image
कलेक्टर ने एकीकृत कोरोना कंट्रोल रूम जाकर अब तक मिली शिकायतों के निराकरण का लिया ब्यौरा जबलपुर अरविन्दो एक्सप्रेस कलेक्टर भरत यादव ने आज एकीकृत कोरोना कंट्रोल पहुंचकर यहां कोरोना वायरस से सम्बंधित सूचनाओं और आम लोगों से अब तक प्राप्त हुई शिकायतों के निराकरण हेतु की गई कार्यवाही का ब्यौरा लिया ।            श्री यादव ने खुद की परवाह किये बिना विशेष परिस्थितियों में कंट्रोल रूम में  दिन-रात सेवा दे रहे कर्मचारियों की लगन और निष्ठा की सराहना भी इस दौरान की । उन्होंने अधिकारियों को कंट्रोल रूम में तैनात हर कर्मचारी की सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान देनें के निर्देश दिए ।           श्री यादव ने कोरोना  कंट्रोल रूम से होम कवारेनटाइन में रखे गए लोगों की मॉनिटरिंग व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत बनाने पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि विदेश से आये ऐसे चिन्हित लोगों से स्वास्थ सम्बन्धित जानकारी लेने के साथ-साथ कंट्रोल रूम से सम्पर्क के दौरान उनसे यह भी पूछा जाए कि उनके और उनके परिवार के साथ कोई भेदभाव तो नही ही रहा है अथवा कर्फ्यू में रोजमर्रा की सामग्री लेने में उन्हें कोई कठिनाई  तो नहीं आ रही है

सोशल डिस्टेंसिग से ही कोरोना को दी जा सकती है मात : डॉ. व्यास

Image
सोशल डिस्टेंसिग से ही कोरोना को दी जा सकती है मात : डॉ. व्यास जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस जौरा महामारी बन चुका कोरोना वायरस संक्रमण का अब तक कोई इलाज यह नहीं मिल पाया है ऐसे में सोशल डिस्टेंसिग से ही इस महामारी से बचा जा सकता है। लोगों को चाहिए कि वह अपने घरों में ही रहे साथ ही अपने शरीर की घर की आस पास की साफ सफाई की विशेष ध्यान रखें। अपने हाथों को नियमित तौर पर साबुन से धोते रहें बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही अपने चेहरे को ढक कर बाहर निकले साथ ही नंगे हाथों से किसी सतह को छूने के बाद अपने चेहरे ना मुंह और आप को भूलकर भी ना छुएं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा रहता है। डा. व्यास ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर जौरा ने बताया कि लोगों को कोरोनावायरस संक्रमण से बचने के लिए अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना चाहिए। इसके लिए दूध फल हरी साग सब्जियों के साथ विटामिन सी युक्त फलों का सेवन करना चाहिए। वही बहुत आवश्यकता पड़ने पर ही अस्पताल बाजार या अन्य किसी भीड़ भाड़ वाले जगह पर जाएं। लेकिन वहां भी लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें। सोशल डिस्टेंसिग बनबाते डॉ व्यास सोशल डिस्टेंसिग से ही इस महामारी से बचा जा सकता ह

लॉकडाउन में पान-मसाला की शुरू हुई कालाबाजारी जौरा नगर में 150 के पैकेट का पानमसाला 500 रुपये का मिल रहा है धड़ल्ले से , दे रहे है कोरोना वाइरस को न्यौता

पान-मसाला की शुरू हुई कालाबाजारी जौरा नगर में 150 के पैकेट का पानमसाला 500 रुपये का मिल रहा है धड़ल्ले से कोरोना का कहर रोकने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा लॉकडाउन भारत में शुरू हो चुका है। यह मंगलवार रात 12 बजे से शुरू होकर अगले 21 दिन तक चलेगा। यानी 14 अप्रैल तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 दिन में दूसरी बार कोरोनावायरस के मुद्दे पर देश के नाम संबोधन में इसकी घोषणा की।प्रधानमंत्री की इस घोषणा का मतलब है कि अगले 21 दिनों तक न कोई ट्रेन चलेगी, न हवाई जहाज उड़ेंगे और न ही बसें चलेंगी। यानी सब पर पाबंदी, सब कुछ बंद रहेगा। 130 करोड़ से ज्यादा आबादी घरों में रहेगी मुनाफा खोरो ने पैर पसारे कोरोना वाइरस को दे रहे है बढ़ाबा पान मसाला पर हाल ही में 21 दिन के प्रतिबंध लगने के को लेकर जौरा नगर में कालाबाजारी शुरू हो गई। थोक से लेकर खुदरा स्तर पर पान मसाला का रेट बढ़ गया है जो पान मसाले का पैकेट 150 से 160 तक आसानी से मिल जाता था बो अब 450-500 तक चोरी-छिपे बिक्री जारी है। थोक में पान मसाला के बोरा पर पांच सौ लेकर दो हजार तक रेट बढ़ गया है क्यो की यहाँ पान मसाला चोरी छिपे जौरा नगर में आसानी से आ रहा ह

जौरा नगर की शहर की सड़कों पर जहां-तहां न थूकें, 10 घंटे तक जीवित रहता है बैक्टिरिया

अरविन्दो एक्सप्रेस अभियान  रहें सावधान... शहर की सड़कों पर जहां-तहां न थूकें, 10 घंटे तक जीवित रहता है बैक्टिरिया सड़क पर जहां-तहां थूकने वालों से सख्ती बरतने का अधिकार नगर परिषद को है। सड़कों पर थूकने वालों से जुर्माना वसूलने का नगर परिषद को अधिकार जौरा सड़कों पर जहां-तहां थूकने वाले जाने-अनजाने में दूसरे को बीमारी बांट रहे हैं। क्योंकि, थूक में कई बैक्टीरिया होते हैं, जो 9 से 10 घंटे तक जीवित रहते हैं। ऐसे में एक स्वस्थ आदमी भी संक्रमित हो सकता है।कोरोना के ऑफिसर डॉ. हेमन्त जैन ने बताया कि किस व्यक्ति में कौन सी बीमारी होती है, यह कोई नहीं जानता। ऐसे में कोई व्यक्ति खुले में कहीं पर पान-गुटखा की पिक फेंकता है या थूकता है, तो उसके अंदर मौजूद बैक्टीरिया उसके थूक के साथ बाहर निकलता है। कोई दूसरा व्यक्ति उसके संपर्क में आकर तेजी से संक्रमित होता है। उन्होंने बताया कि टीबी के मरीजों को इसलिए खांसते या थूकते समय सावधानी या फिर दूसरे से अलग रहने की सलाह दी जाती है। ऐसे में इससे बचने के लिए व्यक्ति इधर-उधर न थूकें। लापरवाही बरतने की भूल न करें क्योंकि इससे संक्रमण का है खतरा सड़क पर जहां-तहां थूक

जौरा नगर में यहां से हटाई, वहां नजर आई जगह जगह कोरोना पीक

लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश में पान मसाला की बिक्री और उत्पादन पर लगा प्रतिबंध जौरा नगर में काला बाजारी पैन मसाला की   उत्तर प्रदेश में पान मसाला की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रदेश सरकार ने कहा है कि अगले आदेश तक राज्य में पान मसाला की बिक्री, उत्पादन और वितरण को बैन कर दिया गया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने मंगलवार को कहा था कि कोरोना वायरस का संक्रमण लार व थूक से भी होता है। इस वजह से सरकार पान मसाला और गुटखा को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है। इसके बाद से यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि जल्द ही सरकार पान मसाला पर प्रतिबंध को लेकर ऐलान करेगी।   यहां से हटाई, वहां नजर आई जगह जगह कोरोना पीक   जौरा नगर में किरानो के दुकानदार ओर छोटे दुकानदार पान मसाला अस्पताल रोड और मेन बाजार में सुबह से इसकी चर्चा शुरू हो गई हॉस्पिटल रोड पर तो किरानो के दुकानदार किराने की आड़ मे पान-सुपारी की दुकानों पर तम्बाकू उत्पाद सजे ही रहते हैं, लेकिन आज यहां से किसी ने भी इसे हटाने में ही भलाई किसी ने नही समजि अलावा जौरा की अधिकांश

जौरा नगर में किराना दुकानदारों की मनमानी, आदेश के बावजूद भी नहीं लगाया गया रेट चार्ट

Image
जौरा नगर में किराना दुकानदारों की मनमानी, आदेश के बावजूद भी नहीं लगाया गया रेट चार्ट   लॉक डाउन में कालाबाजारी रोकने के लिए जिला प्रशासन ने किराना दुकानदरों के लिए रेट चार्ट जारी किया था। लेकिन शुक्रवार को जब जौरा शहर की किराना दुकानें खुली तो किसी भी दुकानदारों ने रेट चार्ट नहीं लगाया था। अरविन्दो एक्सप्रेस की टीम ने शहर के हनुमान चौराहे, सदर बाजार, पगारा रोड, स्टेशन रोड ,सब्जी मंडी आदि जगहों का भ्रमण किया। इस दौरान किराना दुकान खुली हुई मिला। अधिकतर जगहों पर खरीदारी करते ग्रहक भी दिखे, लेकिन कहीं नहीं दिखी जिला प्रशासन द्वारा जारी रेट चार्ट। अस्पताल रोड बाजार के किराना दुकानदार की दुकान पर अरविन्दो के संवाददाता ने रेट चार्ट नहीं लटकाए जाने के बारे पूछा। दुकानदार का सीधा जवाब था, सर जिला प्रशासन द्वारा जारी रेट चार्ट बाजार समिति के दुकानदारों के लिए है। यह रेट चार्ट खुदरा दुकानदारों का नहीं है। दुकानदार घाटा लगाकर कैसे कारोबार करेंगे। मंडी से ही सामान का अधिक मूल्य लिया जा रहा है। थोक विक्रेता खुदरा दुकानदारों को आटा नहीं दे रहे हैं लोगों ने खुद का स्टॉल लगा लिया है। अरविन्दो टीम हनुम

कोरोना से बचाव के लिए जौरा अस्पताल में नही है कोई सुविधा दिनेश जैन (सम्पदाक) की रिपोर्ट|

Image
कोरोना से बचाव के लिए जौरा अस्पताल में नही है कोई सुविधा दिनेश जैन (सम्पदाक) की रिपोर्ट| मुरैना जिले के जौरा में कोरोना को लेकर क्या है| सरकार की तैयारी? सैनिटाइजर और मास्क भी उपलब्ध नहीं है| जौरा के अस्पतालों में ? जैसा कि आप जानते हैं| कोरोना एक वैश्विक महामारी में तब्दील हो चुका है। इसकी पहुँच अब 150 से अधिक देशों में हो चुका है! या यूँ कहें कि सारी दुनिया इसकी चपेट में है|, तो कोई गलत नहीं होगा। ना सिर्फ आदमी बल्कि दुनियाँ की अर्थव्यवस्था पर भी कोरोना ने व्यापक असर डाला है। बिहार समेत देश के कई राज्यों ने 14 अप्रैल तक स्कूल, कॉलेज, मॉल, थियेटर आदि बंद रखने के आदेश दे दिये हैं। ऐसे में व्यवस्था और सुरक्षा के नाम पर सरकारी अस्पतालों में क्या-क्या उपलब्ध कराए गये हैं? इसका जायजा स्थानीय पत्रकारों द्वारा लिया गया तो कुछ चौंकाने वाले खुलासे हुए! जौरा हॉस्पिटल सबकी स्थिति एक जैसी नजर आई। न सेनेटाइजर कहीं देखने को मिला न मास्क। अस्पताल में उपस्थित डॉ ने बताया कि हमे कुछ भी उपलब्ध नही करवाया गया है। मास्क और सेनेटाइजर तो दूर की बात है| अस्पताल में स्प्रिट तक उपलब्ध नहीं है| हमलोग खुद भी अस

पीपीई किट की सुविधा नहीं, अपात सेवा में लगे कर्मचारियों को संक्रमण का खतरा मामला जौरा का

Image
पीपीई किट की सुविधा नहीं, अपात सेवा में लगे कर्मचारियों को संक्रमण का खतरा मामला जौरा का जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस कोरोना वायरस से बचाव के लिए भी भले ही शासन-प्रशासन लोगों को जागरूक रहा हो, लेकिन ऐसे संदिग्धों की जांच व इलाज में लगे चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। इन कर्मचारियों को सिर्फ मास्क व सेनिटाइजर के भरोसे ही संक्रमित लोगों की स्क्रीनिंग व इलाज कर रहे हैं। जबकि ऐसे कर्मचारियों को सुरक्षा के लिए पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) उपलब्ध कराना चाहिए। जौरा नगर में ऐसे में इन कर्मचारियों की सुरक्षा भगवान भरोसे हैं  शासन-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। ऐसे लोग जो रोज संदिग्धों के संपर्क में आ रहे हैं। उन्हें संक्रमण फैलने का खतरा है।  बढ़ गई है चिंता इधर जौरा कार्यालय में महामारी कंट्रोल में लगे स्वास्थ्य विभाग को इस तरह का कोई किट नहीं दिया गया है। कर्मचारियों को बुनियादी सुविधा नहीं मिलने से उनकी चिंता बढ़ गई है। जबकि कोरोना वायरस के भय के कारण इन दिनों दूसरे राज्य या विदेशों से सफर कर लौट रहे सस्पे

जौरा नगर में बिना किसी चिकिसक जाँच के जयपुर ओर दिल्ली से आकर 11 युवक घूम रहे थे मार्किट में

Image
जौरा नगर में संदिग्ध 7 लोग जयपुर से आकर जौरा की मार्किट में घूम रहे थे आराम से जिस की भनक किसी को नही अरविन्दो एक्सप्रेस प्रधानमंत्री मोदी द्वारा मंगलवार रात देशव्यापी लॉक डाउन की घाेषणा के बाद जिले में प्रशासन ने सख्ती और तेज कर दी है। बुधवार को जिलेभर में अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है, वहीं बिना काम से बाहर आने वाले लोगों के वाहन भी सीज किए जा रहे हैं। साथ ही शहर में बिना काम घूम रहे लोगों पर पुलिस सख्ती भी कर रही है बही जौरा नगर में जयपुर से आये 5 युवक ओर दिल्ली से आये 6 युवक बड़े आराम से जौरा की मार्किट में घूम रहे थे जब इसकी भनक अरविन्दो एक्सप्रेस के सम्पदाक को लगी तो मोके पर ही कुछ युवक को बिठाला इन युवकों ने बताया कि हमारी कोई भी जांच जयपुर ओर दिल्ली में नही हुई है हम पैदल सफर करके जौरा आये है कुछ युवकों ने बताया कि हमारी कही पर भी रोका टोकी रास्ते मे कही नही हुई है इतना कहकर कुछ युवक मोके से भाग गये लेकिन मोके पर 5 युवक का चिकित्सा परीक्षण किया गया ओर मेडिकल टीम ने 14 दिन तक होम आइसोलेशन की सलाह दी    मोके पर पहुचे एसडीएम   जौरा एसडीएम को जैसे ही सूचना मिली मोके पर पहुचकर जोर

एक मीटर दूर से सामान दें दुकानदार, वरना होगी सख्ती-जौरा एसडीएम , सब्जी मंडी कल से गल्ला मंडी में लगेगी

Image
एक मीटर दूर से सामान दें दुकानदार, वरना होगी सख्ती-जौरा एसडीएम कोरोना के फैलने से रोकने के लिए जौरा एसडीएम सख्त हो गया है। लोगों के अलावा सार्वजनिक स्थल दुकान, सब्जी मार्केट में नियमों का पालन कराने के लिए गुरुवार को नगर के विभिन्न वार्डों में प्रशासन की  टीमों ने निरीक्षण किया। प्रत्येक नागरिक के खडे होने के मध्य की दूरी न्यूनतम एक मीटर करवायी गयी एवं इस नियम का जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कड़ाई से पालन करने कहा गया। इस मौके पर निगम ने गंदगी फैलाने, थूकने पर जनजागरण अभियान चलाया कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए शासन, प्रषासन के निर्देश पर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सघन जनजागरण अभियान नगर में चलाया गया एवं गंदगी फैलाने और सार्वजनिक स्थानों पर थूकने प्रतिबंध के बावजूद आपातकालीन समयावधि के दौरान परिषद क्षेत्र में दुकान खोलने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूल किया जायेगा उन्हें स्वच्छता बनाये रखकर नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई। अभियान श्री नीरज शर्मा एसडीएम जौरा ओर श्री सुरजीत सिंह भदौरिया एसडीओपी जौरा के निर्देश पर जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु निरंतर जा

कोरोना से बचाव के लिये नम्बर जारी किये दुकानदार को दी समजाइस

Image
दतिया जिले के जिगना में थाना प्रभारी रवींद्र शर्मा ने किराना दुकानदारों को एक एक मीटर के गोल घेरे बनबा कर दुकानदारों को समजाइस दी अगर नियम का पालन नही करने पर सख्त हियायद भी दी पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जिगना पुलिस कि समझाईश पर ग्राम पलोथर में किराना दुकान व्यवसायी भान सिंह ने खुद कि दुकान के बाहर वनवाये गोले ,अन्य दुकानदार भी भान सिंह निवासी पलोथर का अनुसरण करें ।और जागरूक बने ।  कोरोना से बचाव का एक ही तरीका है कि वायरस के संपर्क में न आना अतः घरो पर रहे । दतिया पुलिस हमेशा आप के साथ। जिगना थाना क्षेत्र में कोरोना वायरस से संबंधित या कर्फ्यू के दौरान आप को किसी तरह कि मूलभूत आवश्यकतो राशन या मेडिकल संबंधी समस्या आती है तो आप निम्न नम्बरो पर सम्पर्क कर सकते है  1-SDM वीरेंद्र बघेल दतिया ...9399438667 2-तहसीलदार दतिया सूर्यकांत त्रिपाठी9425490269 3तहसीलदार बडोनी गोविंद ठाकुर 9131251450 4-नायब तहसीलदार व्रत उदगंवा सुनील भदौरिया  8269548072 5- थाना प्रभारी जिगना रविन्द्र शर्मा 9300599021 6-CMHO जिला अस्पताल दतिया डॉ एस एन उदयपुरिया 9893939373

कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा की जरूरतों की सामग्री की कमी नहीं होम डिलेवरी को भी प्रोत्साहन

Image
कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान रोजमर्रा की जरूरतों की सामग्री की कमी नहीं होम डिलेवरी को भी प्रोत्साहन जबलपुर अरविन्दो एक्सप्रेस कलेक्टर भरत यादव ने कहा है कि शहर में लगाये गये कर्फ्यू और जिले के शेष क्षेत्रों में टोटल लॉकडाउन के तहत लगाये गये प्रतिबंधों के बावजूद दूध, दवा, फल-सब्जी, किराना और राशन जैसी रोजमर्रा की जरूरतों वाली सामग्री की आपूर्ति बाधित नहीं होगी । श्री यादव ने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए कर्फ्यू और टोटल लॉकडाउन के दौरान दैनिक उपयोग की इन सभी वस्तुओं की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है । उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा सभी वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है साथ ही इनकी सप्लाई चेन बाधित न हो इसके भी समुचित इंतजाम किये गये हैं । कलेक्टर ने नागरिकों से इन वस्तुओं का अनावश्यक स्टॉक न करने का आग्रह भी किया है । उन्होंने कहा है कि नागरिकों को बहुत जरूरत हो तभी इन सामग्रियों को लेने घरों से बाहर निकलने की अनुमति होगी । इसमें भी वे निकटतम सेवा प्रदाता तक ही जा सकेंगे । उनहोंने कहा कि नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कर्फ्यू और टोटल लॉकडाउन के तहत लगा

कमलनाथ की PC में गए पत्रकार का कोरोना टेस्ट निकला पॉजिटिव, अन्य सभी पत्रकारों को किया जाएगा क्वारंटाइन

Image
कमलनाथ की PC में गए पत्रकार का कोरोना टेस्ट निकला पॉजिटिव, अन्य सभी पत्रकारों को किया जाएगा क्वारंटाइन कमलनाथ ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से अपना त्यागपत्र दिया था और त्यागपत्र देने से पहले उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें भोपाल के सभी नामी पत्रकार मौजूद थे। कमलनाथ की PC में गए पत्रकार का कोरोना टेस्ट निकला पॉजिटिव, अन्य सभी पत्रकारों को किया जाएगा क्वारंटाइन भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की बतौर मुख्यमंत्री अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे एक पत्रकार का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटव आने से वहां पर मौजूद सभी पत्रकारों को क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया गया है। भोपाल कलेक्टर की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सभी पत्रकारों और अन्य लोगों को निर्देश दिया है कि वे अपने घर पर ही बने रहें। पत्रकारों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। जिस पत्रकार का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव निकला है, उसका टेस्ट उसकी बेटी को कोरना वायरस की पुष्टि के बाद किया गया था। भोपाल में एक पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, पूर्व सीएम कमलनाथ ने खुद को किया आइसोलेटेड । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल

कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने एसएएफ ग्राउंड के समीप बने शासकीय महाविद्यालय कन्या छात्रावास, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं सीनियर छात्रावास मुरैना गांव का औचक निरीक्षण किया।

Image
कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने एसएएफ ग्राउंड के समीप बने शासकीय महाविद्यालय कन्या छात्रावास, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं सीनियर छात्रावास मुरैना गांव का औचक निरीक्षण किया। मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस कलेक्टर श्रीमती प्रियंकादास ने मंगलवार को दोपहर में एसएएफ ग्राउंड के समीप बने शासकीय महाविद्यालय कन्या छात्रावास, कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं सीनियर छात्रावास मुरैना गांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बताया कि शासकीय महावि कन्या छात्रावास इमरजेंसी के रूप में उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिये उपयोग किया जायेगा। इसके लिये उन्होंने आवश्यक प्रबंध पंख, गददा, पलंग, चादर आदि प्रकाश के प्रबंध करने के निर्देश  दिये उन्होंने कहा कि प्रथम प्राथमिकता शास महावि कन्या छात्रावास एवं द्वितीय प्राथमिका कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास एवं तृतीय प्राथमिकता शास सीनियर बालक छात्रावास मुरैना गांव रहेगा। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम मुरैना एवं डीओ ट्रायबल उपस्थिति थे। 

जिला प्रशासन द्वारा वीसी के निर्देशो पर अमल शुरू

जिला प्रशासन द्वारा वीसी के निर्देशो पर अमल शुरू श्योपुर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने राज्य स्तरीय वीसी के माध्यम से दिये गये निर्देशो पर अमल शुरू कर दिया गया है। साथ ही कोरोना वायरस के मद्देनजर दिये गये निर्देशों की दिशा में एनआईसी श्योपुर पर अधिकारियों की बैठक में बिन्दुवार निर्देश दिये गये। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एसडीएम इमरजेन्सी परमीशन जरूरतमंदो को स्वीकृत करें। साथ ही जरूरतमंदो के लिए राशन व्यवस्था उनके घरो में ही पहुंचाने का कार्य किया जावे। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देश दिये कि मोबीलिटी टीम बनाकर स्क्रीनिंग किये हुए लोगो को क्रोश चैंक करावे। साथ ही आरोग्य केन्द्रो में सर्दी, खासी वाले मरीजो की एएनएम, सुपरवाईजर द्वारा दवाईयां मुहैया कराई जावे। उन्होने कहा कि आरआरटी टीम और क्यूआर टीम भी बनाई जावे। जिन मरीजो को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उनके सेम्पल आने तक उनकी निगरानी की जाव