Posts

Showing posts from February, 2020

चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने मैं हूं कबाड़ी अभियान-2 के तहत गांधी कॉलोनी पार्क एवं जौरा खुर्द मुक्तिधाम के निर्माण कार्यों का किया अवलोकन

Image
चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने मैं हूं कबाड़ी अभियान-2 के तहत गांधी कॉलोनी पार्क एवं जौरा खुर्द मुक्तिधाम के निर्माण कार्यों का किया अवलोकन - मुरैना         चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी द्वारा मुरैना शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने के लिये शमशान एवं शहर की पार्कों की साफ-सफाई करने का दायित्व मैं हूं कबाड़ी अभियान-2 के तहत प्रत्येक शनिवार को लिया है।     29 फरवरी शनिवार को चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी गांधी कॉलोनी स्थित पार्क मंे सुबह साफ-सफाई करने पहुंची, जिसमें उन्होंने पार्क, बैंच, बगीचे में साफ-सफाई की। इसके साथ ही उन्होंने फिसल पट्टी पर स्वयं मिट्टी की खुदाई करके रेत (बालू) चलने से छानकर वहां डाला। जिससे छोटे-छोटे बच्चों के हाथ पैरों में किसी भी प्रकार की चोट नहीं आये। चम्बल कमिश्नर ने इसके बाद मुक्तिधाम जौरा खुर्द में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन किया एवं निर्माण कार्य में आवश्यक सुधार करने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर को दिये। उन्होंने कहा कि मुक्तिधाम के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदास्त नहीं होगी। मुक्तिधाम में चारों से बाउण्डरीबॉल टीन शैड, पर्याप्त मात्र

मुरैना जिले में पंजीकृत एवं इच्छुक फर्मों, संस्थाओं से अभिरूचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से निविदा खोलने की अन्तिम तिथि 6 मार्च

मुरैना जिले में पंजीकृत एवं इच्छुक फर्मों, संस्थाओं से अभिरूचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से निविदा खोलने की अन्तिम तिथि 6 मार्च - मुरैना        मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने बताया कि मुरैना जिले के शहरी क्षेत्र मुरैना नगर निगम, पोरसा, अम्बाह, सबलगढ़ नगर पालिका परिषद, बानमौर, जौरा कैलारस, झुण्डपुरा नगर पंचायत परिषद क्षेत्र की समस्त लक्षित प्राथमिक शाला, माध्यमिक शाला, अनुदान अभियान से अनुदान प्राप्त है, उनमें केन्द्रीयकृत रसोईघर व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन संबंधित शाला के प्रधानाध्यापक/अध्यापक की उपस्थिति में स्वीकृत शैक्षणिक दिवसों में शालाओं में पहुंचकर वितरण किये जाने हेतु पंजीकृत एवं इच्छुक फर्मो/संस्थाओं से अभिरूचि की अभिव्यक्ति (ई.ओ.आई.) के माध्यम से आवेदन आमांत्रित किये गये थे।     उक्त निविदा की प्रकाशन 25 फरवरी में प्राप्त प्रस्ताव आवेदन खोलने की तिथि 2 मार्च से बढ़ाकर 6 मार्च को सायं 5 बजे तक पढ़ा जावे तथा प्राप्त प्रस्ताव आवेदन 7 मार्च को सायं 5 बजे इस हेतु गठित समिति द्वारा परीक्षण कर संबंधित आवेदनकर्ता संस्था/फर्म के प्राधिकारी/प्रतिनिधि के समक्ष खोले जा

जीआईएस डाटा के उपय¨ग का शुल्क निर्धारित करने समिति गठित

जीआईएस डाटा के उपय¨ग का शुल्क निर्धारित करने समिति गठित श्योपुर राज्य सरकार ने जीआईएस डाटा के उपय¨ग, शेयरिंग अ©र पब्लिक ड¨मेन में डाटा उपलब्ध कराये जाने के लिये दर/शुल्क के निर्धारण के लिये अंतर्विभागीय समिति गठित की है। प्रमुख सचिव, उद्यान एवं प्र©द्य¨गिकी समिति के अध्यक्ष बनाये गये हैं। इस समिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी मैप आईटी समिति के सदस्य सचिव होगे सदस्य¨ं में सचिव, वित्त, सलाहकार राज्य य¨जना आय¨ग, संबंधित विभाग के विभाग प्रमुख तथा सूचना प्र©द्य¨गिकी क्षेत्र के विशेषज्ञ (अशासकीय) शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा विज्ञान एवं प्र©द्य¨गिकी में कार्यरत मैप आईटी संस्था के माध्यम से जीआईएस लेअर्स (वाटर बाॅडीज-वेटलैण्ड अ©र रिवर आबादी क्षेत्र एवं सड़क नेटवर्क र¨ड सेंटर लाइन आदि) का निर्माण किया गया है।

बिजली बिल का अग्रिम भुगतान पर छूट

बिजली बिल का अग्रिम भुगतान पर छूट श्योपुर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के निम्नदाब उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। यह उपभोक्ता बिजली बिल की राशि का ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अग्रिम भुगतान भी कर सकते हैं। यह राशि कितनी भी हो सकती है। अग्रिम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है। उपभोक्ताओं द्वारा जो अग्रिम राशि जमा की जाएगी उसमें उपभोक्ता के चालू बिजली बिल की राशि को समायोजित कर शेष राशि पर माह के आखिर में 1 प्रतिशत रिबेट (छूट) प्रदान की जाएगी। उपभोक्ताओं से कंपनी ने आग्रह किया है कि वे अग्रिम भुगतान कर बिजली बिल की राशि जमा करें और छूट का लाभ उठाएं।

जन अधिकार प्रोग्राम 07 मार्च को

जन अधिकार प्रोग्राम 07 मार्च को श्योपुर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की अध्यक्षता में जन अधिकार प्रोग्राम के अतंर्गत वीडियो कांन्फ्रेस का आयोजन 07 मार्च 2020 को सांय 07 बजे से आयोजित किया जावेगा। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे जन अधिकार प्रोग्राम के लिए विभाग से संबंधित तैयारियां समय रहते सुनिश्चित करे

मध्यप्रदेश ने बारासिंघा संरक्षण में बनाई विश्व-स्तरीय पहचान

मध्यप्रदेश ने बारासिंघा संरक्षण में बनाई विश्व-स्तरीय पहचान श्योपुर कान्हा टाइगर रिजर्व में बारासिंघा का पुनरूस्थापन विश्व की वन्य-प्राणी संरक्षण की चुनिंदा सफलताओं में से एक है। कान्हा में हार्ड ग्राउण्ड बारासिंघा मात्र 66 की संख्या तक पहुँच गये थे। प्रबंधन के अथक प्रयासों से आज यह संख्या लगभग 800 हो गई है। अवैध शिकार और आवास स्थलों के नष्ट होने से यह प्रजाति विश्व की कुछ अति-संकटग्रस्त वन्य-प्राणी प्रजातियों में शामिल है। भारत में बीसवीं शताब्दी में बारासिंघा की आबादी में एक अत्यंत चिंतनीय बदलाव देखा गया था। इस दौरान नर्मदा, महानदी, गोदावरी और सहायक नदियों की घाटियों में खेती की जा रही थी। बारासिंघा के समूह जैविक दबाव के कारण बिखर गये थे और व्यावसायिक एवं परम्परागत शिकारियों के भय से ये काफी अलग-थलग हो गये। इससे इनकी संख्या तेजी से कम होती चली गई। वर्ष 1938 में वन विभाग द्वारा कराये गये सर्वेक्षण में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र और आसपास लगभग 3 हजार बारासिंघा थे। इसके बाद से बारासिंघा की संख्या में लगातार गिरावट आती गई और वर्ष 1953 में हुए आंकलन में यह संख्या 551 और वर्ष 1970 में

जौरा आस पास के क्षेत्र में तेज बारिश के साथ ओले गिरे, सब्जियों की फसल तक बर्बाद हुई

Image
जौरा में तेज बारिश के साथ ओले गिरे जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस ओले के साथ हुई झमाझम बारिश ने एक बार फिर जिले के अन्नदाताओं की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को दिनभर मुरैना जिले में गरज-चमक के साथ बारिश हुई। कई ब्लॉकों में तो ओले भी गिरे हैं, जो किसानों के लिए आफत बनकर बरसी है। ओलावृष्टि से रबी की फसल को भारी नुकसान होने का अनुमान है। शनिवार को 4 बजे से रुक रुक कर बारिश के साथ गिरे ओले गिरे तेज अंधड़ और बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने सब्जियों के फसल को भी चौपट किया है। अचानक बदले मौसम के साथ हुई ओलावृष्टि ने लोगों का जनजीवन तक प्रभावित किया जिले के कई हिस्सों में ओले के साथ तेज बारिश हुई। कुछ तहसीलों में इतने ओले गिरे हैं कि खड़ी फसलें खेतों में ही धराशायी हो गई। चना के पौधों पर लगे फूल झड़ गए। साथ ही सब्जियों की फसलें भी खराब हो गई है। सब्जी की फसलें भी बर्बाद रबी फसल में गेंहू, चना व मसूर समेत ओले गिरने से सब्जियों की फसल तक बर्बाद हो गई है।जौरा के किसान ने बताया कि बेमौसम ओलावृष्टि से सब्जी की फसलें खराब हुई है। बताया कि ओले गिरने से फूल गोभी, टमाटर, मिरची, लौकी व अन्य सब्जी की फसल को नुकसान हुआ

ठेकेदार ने खुद रची ढाई लाख रुपये की लूट की छूटी कहानी ,तिवरिया में छिपाए थे रुपये, पुलिस ने किए बरामद

Image
ठेकेदार ने खुद रची ढाई लाख रुपये की लूट की छूटी कहानी   तिवरिया में छिपाए थे रुपये, पुलिस ने किए बरामद   मुरैना आलू खोदने वाले श्रमिकों को भुगतान करने के लिए बांसी आए इरादत नगर आगरा निवासी महेंद्र त्यागी ने अपने साथ ढाई लाख रुपये की लूट होने की बात पुलिस को बताई थी। पुलिस ने इस मामले में 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर की थी। वहीं पुलिस ने जांच में पाया कि उधारी के पैसे देने से बचने के लिए खुद ठेकेदार ने ही अपने साथ लूट की कहानी बनाई थी और खुद को चोट पहुंचाकर वह पुलिस थाने पहुंचा था।   जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि 20 फरवरी को महेंद्र त्यागी ने मुरैना के किसी कोल्ड स्टोर संचालक से 5 लाख रुपये लेकर बांसी में लेबर के भुगतान के तौर पर ढाई लाख रुपये दिए और ढाई लाख रुपये लेकर वह वापस लौट आया। ठेकेदार घायल हालत में बागचीनी थाने पहुंचा और 4 अज्ञात लोगों द्वारा बांसी नहर पर लूट होने की बात अधिकारियों से कही। पुलिस ने जांच में पाया कि व्यापारी पर लोगों का काफी पैसा उधार था। इस उधार से बचने के लिए उसने ढाई लाख रुपये एक खेत की तिवरिया में रखे और खुद को ब्लेड से चोट पहुंचाकर थाने पहुं

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर तीन व्यक्ति भेजे गऐ जेल

सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करने पर तीन व्यक्ति भेजे गऐ जेल दो पर आपराधिक प्रकरण दर्ज सिवनी              जिले में सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर धारा 144 तहत प्रतिबंधात्मक आदेश प्रभावशील है। उक्त अवधि में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आपत्तिजनक पोस्ट करता पाये जाने पर प्रशासन द्वारा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए  के 3 व्यक्तियों को जेल भेज दिया है तथा 2 व्यक्तियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया हैं।     प्रशासन द्वारा सोशल मीडियासाइड्स जैसे फेसबुक, ट्वीटर,व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर आपत्तिजनक पोस्ट के किये जाने तथा उनके फारवर्ड कारने को लेकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गए है साथ ही इसकी सतत मॉनिटरिंग के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्पेशल साइबर मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है, जो 24*7 साइबर एक्टिविटी पर निगरानी रख रही हैं।     कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा इस संदर्भ में सभी जिले वासियों से अपील की गई है कि सोशल मीडियासाइड्स में कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट न करे, न ही इन्हें फॉरवर्ड करे । जिले में शांति सोहार्द का वातावरण बनाये रखने में जिला प्रशा

मंगोलीखुर्द में अवैध रूप से डंप 80 ट्राली रेत जप्त

मंगोलीखुर्द में अवैध रूप से डंप 80 ट्राली रेत जप्त - बालाघाट                 किरनापुर एसडीएम सुश्री आयुषी जैन ने आज 28 फरवरी को छापामार कार्यवाही करते हुए किरनापुर जनपद के अंतर्गत बटरमारा के ग्राम मोंगली खुर्द के श्मशान घाट पर 240 घन मीटर(80 ट्रॉली) अवैध भंडारित रेत जप्त किया है। जप्त की गई रेत का मौके का पंचनामा बनाया गया एवं ग्राम पंचायत के सचिव की सुपुर्दगी में रेत सौंप दी गई है।

मुरैना जिले में बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से वसूली अभियान तेज

मुरैना जिले में बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से वसूली अभियान तेज - मुरैना     महाप्रबंधक श्री शिशिर गुप्ता के मार्गदर्शन में मुरैना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 16 टीमें गठित कर 33 भूतपूर्व शसत्र सैनिक बल के साथ मुरैना जिले में टीमों के साथ नन्दे का पुरा रोड़, जैन बगीची, अम्बाह रोड़, देवीराम वाली गली, स्टेशन रोड़ महावीर पुरा रोड़, एमएस रोड़, ट्रंच रोड़, न्यू हाउसिंग बोर्ड, मयूरवन आदि क्षेत्रों में सघन चैकिंग कार्रवाही की गई। जिसमें मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग करने वाले तथा अवैध बिजली का उपयोग करने वाले सैकड़ों लोंगो के तार जप्त कर कनेक्शन काटे गये।         बकाया राशि वाले 143 उपभोक्ताओं के 21.17 लाख रूपये के कनेक्शन काटे गये एवं गत दिवस मौके पर 42 बकायादार उपभोक्ताओं ने राशि 16.12 लाख रूपये स्पॉट पर ही जमा किये गये।

04 जौरा विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठक 4 मार्च को

04 जौरा विधानसभा उप चुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठक 4 मार्च को - मुरैना      04 जौरा विधानसभा के उप चुनाव की तैयरियों के संबंध में बैठक 4 मार्च को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित की गई है। बैठक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास सहित चुनाव के लिये बनाये गये समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक से संबंधित अधिकारी एजेण्डा के साथ उपस्थित रहेंगे। प्रातः 11 बजे से ई.व्ही.एम. गौडाउन, मतगणना केन्द्र, स्ट्रॉग रूम का भ्रमण, दोपहर 12 बजे से पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक आयोजित की गई है। इसके बाद अपरान्ह 3 बजे मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक होगी।  

परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित - अपर कलेक्टर

परीक्षा केन्द्रों पर मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित - अपर कलेक्टर - मुरैना            माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशन में हायर सेकेण्डरी और हाईस्कूल की परीक्षायें क्रमशः 2 एवं 3 मार्च से प्रारंभ होंगी। परीक्षाओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये सभी परीक्षा केन्द्रों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है, इसके साथ ही परीक्षा केन्द्रों पर स्थाई पैनल के रूप में एक-एक कलेक्टर प्रतिनिधि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, अगर केन्द्राध्यक्ष या कलेक्टर प्रतिनिधि मोबाइल परीक्षा केन्द्र पर लेकर पहुंच भी जाते है तो परीक्षा प्रारंभ होने के आदे घण्टे पूर्व मोबाइल को स्कूल की अलमारी में लॉक कर रख दें। यह निर्देश अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्थाई पैनल एवं कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में परीक्षा केन्द्रों पर लगाये अधिकारी-कर्मचारियों को दिये।

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बोर्ड परीक्षाओं के लिये कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में 15 राजस्व निरीक्षक एवं 5 रिजर्व दल तैनात किये हैं

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बोर्ड परीक्षाओं के लिये कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में 15 राजस्व निरीक्षक एवं 5 रिजर्व दल तैनात किये हैं - मुरैना      माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा वर्ष 2020 की हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल की परीक्षा 2 से 31 मार्च तक प्रातः 9 से 12 बजे तक सम्पन्न कराई जायेंगी। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिये जिले में समस्त केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष थाना प्रभारी एवं कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थिति में आवश्यक कार्यवाही कर परीक्षा कार्यक्रम अनुसार उस दिन उसी विषय के प्रश्न-पत्र प्रातः 8.15 बजे निकालने की कार्यवाही की जाये। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देशानुसार थानों में रखी गई गोपनीय सामग्री, प्रश्नपत्र निकालने हेतु 15 राजस्व निरीक्षक एवं 5 रिर्जव दल कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में तैनात किये गये है।            जिन राजस्व निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है, उनमें तहसील मुरैना शहरी थाना सिटी कोतवाली के लिये राजस्व निरीक्षक मुरैना सर्वश्री सरस्वती शरण शर्मा, तहसील मुरैना थाना स्टेशन रोड़ के लिये राजस्व निरीक्षक रिठौराकलां

उपभोक्ताओं को तीन महीेने का राशन मिलेगा मार्च के माह में किया जावेगा वितरण

उपभोक्ताओं को तीन महीेने का राशन मिलेगा मार्च के माह में किया जावेगा वितरण   श्योपुर संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उभोक्ता सरंक्षण विभाग के संचालक श्री अभिनाश लावनिया के निर्देशानुसार श्योपुर जिले के राशन उपभोक्ताओं को माह मार्च, अप्रैल एवं मई का राशन मार्च 2020 में एक साथ देने की व्यवस्था की गई है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुश्री लवली गोयल ने बताया कि संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति के निर्देश अनुसार श्योपुर जिले के राशन उपभोक्ताओं को माह मार्च, अप्रैल एवं मई का आवंटन मार्च में ही देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इस व्यवस्था के अतंर्गत मार्च 2020 में तीनो माह का खाद्यान राशन दुकानों के माध्यम से वितरित किया जावेगा। वीसी के माध्यम से संचालक द्वारा खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 01 मार्च से सभी राशन दुकान समय पर खुलनी चाहिए। जिससे हितग्राही अपनी नजदिकी दुकान से राशन उठाने में सहायक बन सकेगे। इसी प्रकार 01 मार्च से 10 मार्च तक एक तिहाई परिवारो को तीन माह का इकठ्ठा राशन प्राप्त हो सके। इसी प्रकार जेएसओ/एएसओ को निर्देश दिये गये है कि एमपी एससीएससी की वाहनों को विक्रेता

कराटे में नाम रोशन कर रही है श्योपुर की बिटिया रंजना राजोरिया

Image
कराटे में नाम रोशन कर रही है श्योपुर की बिटिया रंजना राजोरिया श्योपुर kh   राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के अंतर्गत श्योपुर नगर में जय श्री पैलेस के पीछे रहने वाली कु. रंजना राजोरिया पुत्री श्री बी.पी. राजोरिया द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता जयपुर में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया जाकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रही है। श्योपुर नगर के जय श्री पैलेस के पीछे निवास करने वाली कराटे खिलाड़ी कु. रंजना राजोरिया ने ग्राम केमपुरा से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करने के बाद कम्प्यूटर साइंस की परीक्षा करोली से प्राप्त की। कु. रंजना राजोरिया ने अखबारों में खबरों से ज्ञात हुआ कि, मप्र सरकार खेलों को आगे बढ़ाने की दिशा में निरंतर गतिविधियों को बढ़ा रही है। उन्होंने भारत स्काउट गाइड संस्था से खेलों में हिस्सा लेना प्रारंभ किया। श्योपुर शहर की बिटिया को राजस्थान के मा. राज्यपाल जी द्वारा स्काउट गाइड के लिए सम्मानित किया। क्रीडा भारती श्योपुर द्वारा भी कु. राजोरिया को सम्मानित किया जा चुका है।   खिलाड़ी कु. रंजना राजोरिया ने तेलंगना आंध प्रदेश में आयोजित नेश

अवैध शराब से भरी गाड़ी को छोडकर भागे आरोपी

Image
अवैध शराब से भरी गाड़ी को छोडकर भागे आरोपी  मुरैना पुलिस अधीक्षक असित यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी के निर्देशन में स्थाई वारंटी,अवैध शराब एवं ईनामी बदमाशों की धरपकड हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी निर्देशन में एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में बागचीनी थाना प्रभारी आर.वी.एस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सुजुकी गाड़ी में अवैध शराब भरकर आ रही हैं।मुखबिर की सूचना से पुलिस ने सुजुकी वर्मा गाड़ी नंबर डीएल 3 सीएजे 1546 को रोकने की कोशिश की तो गाड़ी चालक गाड़ी को नहरा वली की मोड़ पर छोड़ कर भाग गया गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें 26 पेटी अवैध शराब भरी हुई थी जिसकी कीमत लगभग 90 हज़ार रुपए अंकित की गई हैं।अवैध शराब और गाड़ी को जप्त कर थाने में रखवा दिया है तथा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी हैं शराब पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.वी.एस विमल,उनिरी.के.के सिंह,आर धर्मेन्द्र, रोहित,जितेंद्र, कपिल,अमित की सराहनीय भूमिका रही।

मैहर तहसील में 38 पानी टंकी निर्माण हेतु भूमि आवंटित

मैहर तहसील में 38 पानी टंकी निर्माण हेतु भूमि आवंटित - सतना            कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मैहर तहसील के अंतर्गत 39 ग्रामों में पानी की टंकी निर्माण हेतु भूमि आंवटित की गई है। न्यायालय कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार मैहर तहसील के ग्राम हरदुआसानी की शासकीय आराजी नं. 9/5 का रकबा 1.829 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम जूरा की शासकीय आराजी नं. 1077/4/ख का रकबा 1.045 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम पहाड़ी की शासकीय आराजी नं. 133 का रकबा 14.173 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम रोहनिया कला की शासकीय आराजी नं. 206 का रकबा 1.150 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम बरौह की शासकीय आराजी नं. 80 का रकबा 0.625 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम बरकुला की शासकीय आराजी नं. 77 का रकबा 3.805 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम सभागंज की शासकीय आराजी नं. 5/1 का रकबा 32.832 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर भूमि पानी की टंकी निर्माण हेतु आवंटित की गई है।      इसी प्रकार ग्राम घुनवारा की शासकीय आराजी नं. 553 का रकबा 3.041 हे. का अंश भाग 25x25 वर्गमीटर, ग्राम भ

ऑनलाईन भरे जायेंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार के गोपनीय प्रतिवेदन

ऑनलाईन भरे जायेंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार के गोपनीय प्रतिवेदन           प्रदेश के तहसीलदार और नायब तहसीलदार के गोपनीय प्रतिवेदन अब ऑनलाईन भरे जायेंगे। यह व्यवस्था वर्ष 2019-20 की अवधि के प्रतिवेदन से लागू होगी। इस व्यवस्था से लगभग 900 अधिकारी लाभांवित होंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान में केवल भारतीय प्रशासनिक सेवा और डिप्टी कलेक्टर संवर्ग के अधिकारियों के गोपनीय प्रतिवेदन ही ऑनलाईन भरे जाते हैं।     अभी तक तहसीलदार और नायब तहसीलदार के गोपनीय प्रतिवेदन मैन्युअली भरे जाने से समय पर प्राप्त नहीं हो पाते थे। इस कारण इन अधिकारियों की पदोन्नति एवं क्रमोन्नति आदि में काफी विलम्ब होता था। अब इन अधिकारियों के गोपनीय प्रतिवेदन मैन्युअली भरे जाने की व्यवस्था को पूरी तरह समाप्त किया जा रहा है।     ई-फाइलिंग सिस्टम के लिए एन.आई.सी. द्वारा तैयार पोर्टल यू.आर.एल.<www-mpsparrow-gov-in> के माध्यम से प्रतिवेदन भरे जायेंगे। गोपनीय प्रतिवेदन के प्रारूप एवं चैनल में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके तहत केवल आवेदक द्वारा स्व-मूल्यांकन फाइल करने, प्रतिवेदक अधिकारी एवं समीक्षक अधिकारी तथा उसके बाद स

मैरिज गार्डन संचालकों और डीजे वालों को कलेक्टर एवं एसपी के निर्देश

मैरिज गार्डन संचालकों और डीजे वालों को कलेक्टर एवं एसपी के निर्देश निर्धारित समय के बाद न बजाएं डीजे शिवपुरी                   शहर में जितने भी मैरिज गार्डन हैं, उनके संचालक यह ध्यान दें कि नियमों के तहत मैरिज गार्डनों का संचालन होना चाहिए, अन्यथा संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। आयोजक को मैरिज गार्डन बुकिंग के दौरान पूरे नियमों की जानकारी दी जाए। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने मैरिज गार्डन संचालकों को दिए हैं।       उन्होंने कहा है कि मैरिज गार्डन में पार्किंग की व्यवस्था करें। किसी भी विवाह समारोह या अन्य कार्यक्रम के कारण रोड पर जाम नहीं लगना चाहिए। बाईपास बनने से शहर से ही ट्रैफिक निकलेगा और मैरिज गार्डन में विवाह समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों के कारण रोड पर पार्किंग की जाती है जिससे जाम की स्थिति निर्मित होती है इसलिए सभी मैरिज गार्डन संचालक अपने-अपने गार्डन में पार्किंग की व्यवस्था कर लें।     गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया एवं जिले में चल रहे विभिन्न मैरिज गार्डनों के संचालक अ

ग्राम पंचायत रसीलपुर में नालसा न्यू मॉड्यूल का आयोजन 29 फरवरी को

ग्राम पंचायत रसीलपुर में नालसा न्यू मॉड्यूल का आयोजन 29 फरवरी को - मुरैना         मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा बताया कि 29 फरवरी को प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत रसीलपुर में नालसा न्यू मॉड्यूल पर आधारित विधिक सेवा साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों पत्रों को तत्काल निराकरण किया जायेगा। समस्त ग्राम पंचायतों को सूचित किया है कि वे शिविर में उपस्थित होकर अधिक से अधिक आवेदक शिविर का लाभ उठावें।

मिट्टी धसकने से हुई संदेहास्पद मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच हेतु जांच अधिकारी अधिकृत

मिट्टी धसकने से हुई संदेहास्पद मृत्यु की मजिस्ट्रियल जांच हेतु जांच अधिकारी अधिकृत 29 फरवरी तक कथन एवं साक्ष्य प्रस्तुत करें भिण्ड        25 जनवरी 2020 को इरफान अली पुत्र श्री सबूदर रहमान निवासी थाना हरिश्चन्द्र जिला मालदा पश्चिम बंगाल की भिण्ड शहर में एमजेएस कॉलेज के सामने सीवरेज प्रोजेक्ट के अन्तर्गत मिट्टी धसकने व जेसीबी मशीन नीचे गिरने के दौरान संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी।     जिला दण्डाधिकारी श्री छोटेसिंह ने मृत्यु के संबंध में विस्तृत मजिस्ट्रियल जांच हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी श्री सिद्वार्थ पटेल को अधिकृत किया है। इस घटना के संबंध में जनसामान्य, प्रत्यक्षदर्शी या अन्य कोई व्यक्ति अपने कथन एवं साक्ष्य 29 फरवरी 2020 तक कक्ष क्र.103 प्रथम तल कार्यालय कलेक्टर भिण्ड में जांचकर्ता श्री सिद्वार्थ पटेल के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।

अधिकारी/कर्मचारियों का विवरण अध्ययतन करने की तिथि 29 फरवरी

अधिकारी/कर्मचारियों का विवरण अध्ययतन करने की तिथि 29 फरवरी श्योपुर       वित्त विभाग भोपाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री राज्य बीमा योजना का क्रियान्वयन करने की दिशा में आईएफएमआईएस साफ्टवेयर में अधिकारी एवं कर्मचारियों के माध्यम से उनके परिवार के आश्रित सदस्यो का विवरण अध्ययतन करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2020 निर्धारित की गई है। कोषालय अधिकारी श्री मुन्ना खान ने बताया कि श्योपुर जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख मुख्यमत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना के अतंर्गत आईएफएमआईएस साफ्टवेयर में अपने अधिकारी/कर्मचारियों से उनके परिवार के आश्रित सदस्यो का विवरण सिस्टम के यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से 29 फरवरी 2020 तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करे।

विश्वकर्मा पुरस्कार हेतु 30 अप्रैल तक शिल्पीयों से आवेदन आमंत्रित

विश्वकर्मा पुरस्कार हेतु 30 अप्रैल तक शिल्पीयों से आवेदन आमंत्रित श्योपुर  संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम द्वारा राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार वर्ष 2020-21 के लिए सिद्धस्थ शिल्पियों से कलाकृतियां आमंत्रित किए जाने हेतु आवेदन पत्र जिला स्तर पर 30 अप्रैल 2020 तक आमंत्रित किये गये है। श्योपुर जिले के शिल्पी संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम कार्यालय या जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय जिला पंचायत श्योपुर में अपने आवेदन जमा करा सकते हैं। राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार 2020-21 के लिए सिद्धस्थ शिल्पियों से कलाकृतियां आमंत्रित की गई हैं। इस दिशा में आवेदन पत्र जिला स्तर पर 30 अप्रैल 2020 तक प्राप्त किए जायेंगे। साथ ही 30 सितम्बर 2020 की स्थिति में कृति निर्माण एवं जिला स्तर पर जमा करने की अंतिम तिथि रहेगी। इसी प्रकार 15 अक्टूबर को जिला स्तरीय कमेटी द्वारा चयन प्रक्रिया की जायेगी। 15 नवम्बर के पूर्व राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। चयन प्रक्रिया उपरांत 25 दिसम्बर के पूर्व चयनित शिल्पियों को पुरस्कार प्रदाय किए जायेंगे। रा

शासकीय/अशासकीय विद्यालयो में समारोह/कार्यक्रमों पर प्रतिबंध

शासकीय/अशासकीय विद्यालयो में समारोह/कार्यक्रमों पर प्रतिबंध श्योपुर     चंबल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने मुरैना, भिण्ड एवं श्योपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों को अवगत कराया है कि जिले के शासकीय/अशासकीय विद्यालयो में होने वाले वार्षिक उत्सव समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों के आयोजन पर आगामी परीक्षाओ एवं छात्रो की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंध लगा दिया गया है। संयुक्त आयुक्त विकास चंबल संभाग मुरैना श्री राजेन्द्र सिंह द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी श्योपुर, मुरैना एवं भिण्ड को लगाये गये प्रतिबंध से अवगत करा दिया गया है। साथ ही शासकीय/अशासकीय विद्यालयो में होने वाले वार्षिक उत्सव समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों पर पूर्णतयः प्रतिबंध की दिशा में पत्र प्रेषित कर सूचित कर दिया गया है।  

राजस्व/विकास अधिकारियों की बैठक 29 फरवरी को

राजस्व/विकास अधिकारियों की बैठक 29 फरवरी को श्योपुर     कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में राजस्व/विकास अधिकारियों की बैठक 29 फरवरी 2020 को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर ने बताया कि इस बैठक के लिए एजेण्डा राजस्व अधिकारियों को भेजा जा चुका है। राजस्व/विकास अधिकारी भेजे गये एजेण्डा के अनुसार जानकारी दो प्रतियों में कलेक्टर कार्यालय को शीघ्र भिजवावे। बैठक के संबंध में अधिकारियों को सूचना पत्र जारी कर दिया गया है। इस बैठक में मय जानकारी के निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित रहने के लिए पत्र भेजा जा चुका है।

बोर्ड परीक्षा 10वी एवं 12वी में नकल पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के निर्देश जांच दलो की कार्यवाही की रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश

बोर्ड परीक्षा 10वी एवं 12वी में नकल पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के निर्देश जांच दलो की कार्यवाही की रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश   श्योपुर     चंबल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने मुरैना, भिण्ड एवं श्योपुर कलेक्टर को जारी पत्र मे कहा है कि कक्षा 10वी एवं 12वी की बोर्ड परीक्षाओ में नकल पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया जावे। साथ ही गठित जांच दल के माध्यम से कमिश्नर को अवगत कराने के निर्देश दिये है। आयुक्त चंबल संभाग श्रीमती रेनू तिवारी द्वारा कलेक्टर मुरैना, भिण्ड एवं श्योपुर को जारी पत्र में कहा है कि शासकीय विद्यालयो में जांच के लिए दल गठित किये गये है। इन दलो के माध्यम से सभी शिक्षको की विद्यालय में समय पर पहुचने की जांच की जा रही है। साथ ही स्कूलों के कक्षाएं नियमित संचालित होने की जानकारी भी दल प्राप्त कर रहे है। इसी प्रकार पढने में कमजोर जो छात्र है, उन पर विशेष ध्यान की दिशा में कार्यवाही की जा रही है। जिसकी जांच रिपोर्ट कमिश्नर चंबल मुरैना को भिजवाया जाना सुनिश्चित करे।  

08 अपराधियों पर 17 हजार रू. का ईनाम घोषित

Image
08 अपराधियों पर 17 हजार रू. का ईनाम घोषित श्योपुर पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमाक 80-बी(1) मे प्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए 08 अपराधियों पर 17 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। यह ईनाम सूरज कुशवाह पुत्र गजाधर कुशवाह निवासी लक्षणपुरा पर थाना विजयपुर में अपराध क्र. 24/20 भादवि के अंतर्गत 02 हजार रूपये, सीताराम उर्फ पप्पू पुत्र रामनारायण रावत निवासी सांमतापुरा पर थाना रघुनाथपुर के अपराध क्र. 08/2001 एवं 180/01 में धारा 323,294 भादवि, इजाफा धारा 326 भादवि के अंतर्गत 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। इसी प्रकार अज्ञात अपराधी पर थाना विजयपुर के अपराध क्र. 254/14 धारा 363 भादवि के अंतर्गत 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है। इसके अलावा थाना रघुनाथपुर के अपराध क्र. 75/25 के अंतर्गत धारा 379 भादवि, 136 विधुत अधिनियम में क्रमशः अरविन्द रावत, विकास रावत, ओमप्रकाश रावत एवं सीयाराम रावत पर क्रमश 01-01 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। इसी प्रकार राकेश रावत निवासी सिरसौद पर भी 01 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।

निजी भूमि पर स्वीकृत रेत उत्खनन अनुज्ञा निरस्त

निजी भूमि पर स्वीकृत रेत उत्खनन अनुज्ञा निरस्त - नरसिंहपुर        मौजा मुंआर तहसील गाडरवारा जिला नरसिंहपुर स्थित ख.नं. 152/4, 152/2 रकवा 2.752 हे. क्षेत्र श्री सौरभ राय आ. श्री मुन्नालाल राय निवासी माल्हनवाड़ा तहसील बनखेड़ी जिला होशंगाबाद की निजी भूमि पर रेत उत्खनन अनुज्ञा मप्र रेत (खनन, परिवहन, भंडारण एवं व्यापार) नियम 2019 के अंतर्गत निविदा द्वारा चयनित नरसिंहपुर जिले के सफल ठेकेदार के अनुबंध करने तक अथवा 31 मार्च 2020 (जो भी पूर्व में हो) तक की अनुमति दी गई है।     राजस्व, खनिज व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा मौजा मुआर तहसील गाडरवारा स्थित खसरा नम्बर 152/4, 152/2, रकवा 2.752 हे. क्षेत्र पर स्वीकृत क्षेत्र का संयुक्त रूप से मंगलवार 25 फरवरी को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनुज्ञप्तिधारी द्वारा स्वीकृत क्षेत्र के बाहर जाकर मौजा मुंआर की भूमि खसरा नम्बर 159/3, 160, 161/2 एवं 203/1 पर अवैध तरीके से लगभग 13444.10 घ.मी. रेत का उत्खनन किया गया है।     जारी जांच प्रतिवेदन के अनुसार अनुज्ञप्तिधारी द्वारा ओव्हरलोडेड वाहनों से रेत का परिवहन किया गया है, जिससे ग्राम मुंआर की प्रधानमंत्

31 मार्च तक ही होंगे बी एस-4 वाहनों के पंजीयन

31 मार्च तक ही होंगे बी एस-4 वाहनों के पंजीयन   श्योपुर    बीएस-4 वाहनों के पंजीयन 31 मार्च के बाद नही होगें। इस संबंध में दिये गये निर्देश में कहा गया है कि परिवहन आयुक्त, मध्यप्रदेश ग्वालियर ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय में स्पष्ट कहा गया है कि बीएस-4 वाहनों का पंजीयन किसी भी हालत में 31 मार्च के बाद नही होगा। ऐसे वाहन जिनका विक्रय होने के बाद पंजीयन के लिए विड भले ही 31 मार्च के पहले की जा चुकी हो, लेकिन यदि उसका पंजीयन 31 मार्च तक नही हो सका तो उनका पंजीयन भी इसके बाद नही होगा। साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि चेसिस के रूप में विक्रय किए गए ऐसे वाहन जो 31 मार्च के पहले अस्थायी रूप से पंजीकृत किए गए हो, उसके बाद उनके द्वारा बाडी निर्मित कराए जाने के लिए परिवहन प्राधिकारी से विधिवत अनुमति प्राप्त की गई हो, उन्हें बाडी निर्माण के बाद 31 मार्च के बाद भी स्थाई रूप से पंजीकृत किया जा सकेगा।

परीक्षाओं में अनुचित सामग्री का प्रवेश वर्जित रहे नकल को रोकने के लिये उड़नदस्तों का गठन किया जाये चम्बल कमिश्नर ने कलेक्टरों को दिये निर्देश

परीक्षाओं में अनुचित सामग्री का प्रवेश वर्जित रहे नकल को रोकने के लिये उड़नदस्तों का गठन किया जाये चम्बल कमिश्नर ने कलेक्टरों को दिये निर्देश श्योपुर मार्च माह में माध्यमिक शिक्षा मण्डल बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में नकल नहीं होना चाहिये। प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों पर शासन द्वारा प्रतिबंधित, अनुचित सामग्री का प्रवेश वर्जित रहेगा। औचक निरीक्षण के लिये उड़नदस्ते दल गठित किये जायें। परीक्षा के पूर्व सभी कलेक्टर अपने स्तर से बैठकें आयोजित करें तथा व्यवस्थाओं की समीक्षा करें। यह निर्देश चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने चम्बल संभाग के श्योपुर भिण्ड और मुरैना कलेक्टरों को दिये है।   चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने अपने आदेश पत्र में कलेक्टरों से कहा है कि कलेक्टरों द्वारा बनाये गये जांच दलों द्वारा शासकीय विद्यालयों में जांच की जा रही होगी कि सभी शिक्षक विद्यालय में निर्धारित समय पर पहुंचते है या नहीं स्कूल में सभी कक्षायें नियमित रूप से संचालित हो रही है या नहीं, ऐसे छात्र-छात्राये जो पढ़ने में कमजोर है, उन पर विशेष ध्यान अवश्य दिया

ध्वनि प्रदूषण एवं हर्ष फायर को तत्काल प्रतिबंधित करें ,कमिश्नर ने कलेक्टरों को दिये निर्देश

ध्वनि प्रदूषण एवं हर्ष फायर को तत्काल प्रतिबंधित करें कमिश्नर ने कलेक्टरों को दिये निर्देश श्योपुर  चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने संभाग के तीनों जिलों मुरैना, भिण्ड और श्योपुर कलेक्टरों को पत्र लिखकर आदेश दिये है कि अवैध रूप से संचालित लाउडस्पीकर ध्वनि यंत्रों तथा हर्ष फायर को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाये।         कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने अपने आदेश में कहा है कि आगामी माहों में परीक्षाओं के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के दौरान शहर में हो रहे व्यक्तिगत सुख हेतु रात-दिन चलने वाले ट्रेक्टरों पर चालकों द्वारा तथा सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजनों में म्यूजिक सिस्टम लगाकर अत्यधिक तेज आवाज के ध्वनि प्रदूषण से अत्यधिक परेशानी हो रही है। इससे स्कूली छात्र-छात्रायें परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे है। इस प्रकार के ध्वनि प्रदूषण पर प्रतिबंध लगाये जाने का उल्लेख पूर्व में किया गया है परन्तु आपके द्वारा परीक्षा प्रारंभ होने पर ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाई गई है, जबकि परीक्षा हेतु तैयारी करने में भी तो छात्रों को परेशानी होती है। यह भी उल्लेखनीय है कि वैवाहिक समारोह आद

मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना में प्रोफाइल अपडेट करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी

मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना में प्रोफाइल अपडेट करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी   श्योपुर    मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना के क्रियान्वयन हेतु प्रोफाइल अपडेट करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2020 है। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों के लिए राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री राज्य कर्मचारी बीमा योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। स्वास्थ्य बीमा योजना परिवार के सदस्यों के लिए भी लागू होगी, जिसके लिए शासकीय सेवकों के परिवार के सदस्यों का डाटा, स्वयं की प्रोफाइल, एड्रेस डिटेल, जीआईएस, जीपीएस, ग्रेच्युटी आदि में नॉमिनी को आईएफएमआईएस सॉफ्टवेयर में अद्यतन किया जाना है। उक्त कार्य 29 फरवरी 2020 तक पूर्ण करने के निर्देश शासन द्वारा दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि कार्यालय प्रमुख को कोषालय द्वारा यूजर आईडी एवं पासवर्ड पूर्व में ही प्रदाय कर दिए गए हैं। यूजर आईडी पासवर्ड से निर्धारित समय सीमा में आईएफएमआईएस में अपना डाटा अद्यतन करने के निर्देश शासकीय सेवकों को दिए गए हैं।

दिव्य नयन डिवाइस दृष्टिबाधितों के लिए होगी मददगार

दिव्य नयन डिवाइस दृष्टिबाधितों के लिए होगी मददगार   श्योपुर दृष्टि बाधित दिव्यांगों के लिए ‘‘दिव्य नयन‘‘ डिवाइस विकसित की गई है। इस डिवाइस के माध्यम से कोई भी लिखी हुई जानकारी सीधे पढी और सुनी जा सकती है। अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में दिव्यांग जनों की समस्याओं के निराकरण के संबंध में सुझाव देने के लिए हुई बैठक में यह जानकारी दी गई।         बैठक में प्रदेश के दिव्यांगों की शिक्षा, प्रशिक्षण, रोजगार और पुनर्वास के लिए किए जा रहे प्रयासों पर भी चर्चा हुई। बैठक में यह तय किया गया कि देश में दिव्यांगों के लिए संचालित उत्कृष्ट संस्थानों में रिसोर्स पर्सन भेज कर अध्ययन करवाया जाए। संस्थान के प्रमुख सलाहकार श्री मदन मोहन उपाध्याय ने प्रतिभागियों से कहा कि आगे भी दिव्यांगों की बेहतरी के लिए अपने सुझाव दें, जिससे इनकी समस्याओं के निराकरण के लिए बेहतर नीति बनाई जा सके। बैठक में विषय विशेषज्ञों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

शालाओं में जल, स्वच्छता सुविधाएं तथा स्वच्छता शिक्षा संधारित करने संबंधी निर्देश

शालाओं में जल, स्वच्छता सुविधाएं तथा स्वच्छता शिक्षा संधारित करने संबंधी निर्देश   श्योपुर स्वच्छ विद्यालय अभियान के अंतर्गत शालाओं में जल, स्वच्छता सुविधाएं तथा स्वच्छता शिक्षा संधारित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं (व्च्े) गाइड लाईन के क्रियान्वयन के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक द्वारा सभी जिला मिशन संचालकों को निर्देश दिए गए हैं। गाइड लाइन के अनुसार प्रत्येक शाला में स्कूलों में पर्याप्त सुरक्षित पानी की उपलब्धता, क्रियाशील शौचालय का होना, साबुन से हाथ धोने की सुविधा एवं स्वच्छता के व्यवहार एसडीजी का एह महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे स्कूलों में जल, सफाई एवं स्वच्छता शिक्षा के रूप में जाना जाता है। शालाओं में स्वच्छता सुविधाओं के उन्नत संकेतक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सदैव प्रोत्साहित करते हैं।

फीस के अभाव में परीक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता

फीस के अभाव में परीक्षा से वंचित नहीं किया जा सकता   श्योपुर  सत्र 2019 - 20 की वार्षिक परीक्षा मे फीस के अभाव मे बच्चों को वार्षिक परीक्षा से वंचित न करने के निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली द्वारा दिये गए निर्देशो के परिपालन में अशासकीय शालाओं के लिए निम्नानुसार निर्देश जारी किये गये है।   निर्देष में कहा गया कि अशासकीय स्कूलों द्वारा अध्ययनरत बच्चों को समय पर फीस न जमा करने के कारण प्रताडित किये जाने के प्रकरण समक्ष में आये है एवं इस कारण से विद्यार्थियो की आत्महत्या की घटनायें भी प्रकाश में आयी है। इस मुद्दे पर बच्चों को किसी प्रकार से प्रताड़ित करना, 2015 के सेक्शन 75 का उल्लघन है। बच्चों की फीस समय पर प्राप्त न होने का मुददा स्कूल प्रबंधन तथा अभिभावकों से संबंधित है। यह एक वित्तीय विषय है, इसलिए इसका समाधान अभिभावक से ही चर्चा कर की जानी चाहिए। यदि किसी अशासकीय स्कूल द्वारा उक्त निर्देशों का उल्लघंन किया जाता है तो उसके निरूद्ध नियामानुसार वैद्यानिक कार्यवाही ही जायेगी। उक्त निर्देशो का कड़ाई से पालन किया जाये संबंधी ले

मुरैना में बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से वसूली अभियान तेज

मुरैना में बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं से वसूली अभियान तेज   मुरैना   महाप्रबंधक श्री शिशिर गुप्ता के मार्गदर्शन में मुरैना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 16 टीमें गठित कर 33 भूतपूर्व शसत्र सैनिक बल के साथ मुरैना जिले में टीमों के साथ सुभाष नगर, माधौपुरा, रामनगर, गांधी कॉलोनी, पंचायती धर्मशाला, जीवाजीगंज, जौरा रोड, प्रेमनगर, दुर्गापुरा, काशीपुरा, उत्तमपुरा, महावीरपुरा, गणेशपुरा, सघन चैकिंग कार्रवाही की गई। जिसमें मीटर बाईपास कर बिजली का उपयोग करने वाले तथा अवैध बिजली का उपयोग करने वाले सैकड़ों लोंगो के तार जप्त कर कनेक्शन काटे गये।     बकाया राशि वाले 167 उपभोक्ताओं के 91.30 लाख रूपये के कनेक्शन काटे गये एवं आज मौके पर 65 बकायादार उपभोक्ताओं ने राशि 19.15 लाख रूपये स्पॉट पर ही जमा किये गये।

थाना जिगना पुलिस कि बड़ी सफलता 10000 का ईनामी फरारी बदमाश रवि यादव पुलिस कि गिरफ्त में

Image
थाना जिगना पुलिस कि बड़ी सफलता 10000 का ईनामी फरारी बदमाश रवि यादव पुलिस कि गिरफ्त में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज श्रीवास्तव जी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आर डी प्रजापति जी, अनुविभागीय अधिकारी श्री धर्मेन्द्र तोमर जी के मार्गदर्शन में में मिली सफलता।आरोपी रवि पुत्र जगदीश यादव उम्र 26 साल नि ग्राम भोजला थाना सीपरी बाजार जिला झांसी को किया नवाबाद झांसी से गिरफ्तार। आरोपी था शातिर वांटेड आरोपी के विरुद्ध मारपीट, चोरी, लूट, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने के थाना सीपरी बाजार झांसी तथा थाना जिगना में 12 अपराध है पंजीबद्ध जिगना के अपराध में 2018 से था फरार ,न्यायालय द्वारा जारी किया गया था स्थाई वारंट साथ ही दिनाँक 20-12-19 को कटीली ग्राम में विधुत मोटर चोरी के अपराध में भी था वांटेड । इनकी रही अहम भूमिका आरोपी कि गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया द्वारा किया गया था 10000/ रुपये का ईनाम घोषित । गिरफ्तारी में रही जिगना थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा,सउनि महेश श्रीवास्तव, आर रविन्द्र,धर्मेन्द्र,दिलीप,राजीव धर्मेन्द्र पडेरिया,दीपेश अमर कि महत्वपूर्ण भूमिका ।

व्यापम के जिस अपराधी को होना चाहिए सलाख़ों के पीछे उसे बना दिया मेडिकल कोलेज का सर्वे सर्वा  

Image
व्यापम के जिस अपराधी को होना चाहिए सलाख़ों के पीछे उसे बना दिया मेडिकल कोलेज का सर्वे सर्वा   व्यापम कांड ने एक पूरी पीढ़ी को मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करने से वंचित कर दिया उस व्यापम के मुख्य आरोपी और दीपक यादव के सम्बन्धी ,डॉ अमित यादव पुत्र लाखन सिंह यादव को दतिया के शासकीय मेडिकल कोलेज के ड़ीन डॉ राजेश ग़ौर ने ना केवल , सहायक प्राध्यापक , फ़ोरेंसिक मेडिसिन बना दिया अपितु सहायक अधीक्षक ,और २५० करोड़ के अस्पताल का नोडल ओफिसर भी बना दिया और तो और तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती का भी प्रमुख बना दिया है ।  वो तो भला हो दतिया के कुछ रीड़बान युवाओं का जिन्होंने इस रहस्य को उजागर किया है जयेन्द्र सिंह सोमवंशी ने समस्त प्रकरण को मुख्यमंत्री के सामने , कलेक्टर दतिया के माध्यम से समस्त सबूतों के साथ रखा है और साथ ही साथ इस कांड की पोल खोलने और आंदोलन चलाने की मुहिम चलायी है, और समस्त दतिया बासियों से इस माफिया से मुक्ति के लिए साथ देने की माँग भी की है 

पटवारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश

पटवारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश - शाजापुर                कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने एक प्रकरण में मो. बड़ोदिया तहसील के तत्कालीन पटवारी अबू एहमद कादरी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।      उल्लेखनीय है कि मो. बड़ोदिया तहसील के प्रकरण में ग्राम भाटाहेडी स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 64, 65, 124/3 कुल किता 3 रकबा 7 हेक्टेयर जो कि सजन बाई पति रूग्नाथसिंह के नाम स्वत्व पर दर्ज थी। सजनबाई की मृत्यु के उपरांत फौती नामान्तरण के लिए प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विज्ञप्ति का प्रकाशन भी किया गया था। तत्कालीन प्रकरण की छानबीन एवं जांच में पाया गया कि ग्राम भाटाहेडी की भूमि सर्वे नम्बर 124/3 रकबा 2.53 हेक्टेयर तथा 124/2 रकबा 0.50 हेक्टेयर तथा सर्वे क्रमांक 124/4 रकबा 0.32 बिना किसी आदेश के पटवारी द्वारा निजी स्वत्व में दर्ज करदी गई थी। प्रकरण मे दिए आदेश के अनुसार उक्त भूमियों को शासकीय मद में दर्ज करने तथा तत्कालीन पटवारी अबू एहमद कादरी द्वारा नियमों के विपरित अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर कार्य कर शासकीय सम्पत्ति को खुर्द-बुर्द करने और हेराफेरी करने के कारण अपराधिक कृत्य किया

श्योपुर के जिला आयुष अधिकारी को नोटिस

श्योपुर के जिला आयुष अधिकारी को नोटिस - मुरैना            चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने श्योपुर जिले के जिला आयुष अधिकारी श्रीमती इन्द्रा शाक्य को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस में बताया है कि जिला आयुष अधिकारी श्रीमती शाक्य अक्सर टीएल बैठक से अनुपस्थित रहतीं है, टीएल बैठक में अधिकतर कई बार अनुपस्थित रहीं है, यह शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का प्रतीक है। इस संबंध में कलेक्टर श्योपुर के प्रतिवेदन के आधार पर चम्बल कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है। जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि 15 दिवस के अन्दर स्वयं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। अन्यथा आपके विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 10 के तहत 2 वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने की शासित अधिरोपित की जावेगी।

जौरा पुलिस ने 3000 रुपए के वारंटी को किया गिरफ्तार

Image
जौरा पुलिस ने 3000 रुपए के वारंटी को किया गिरफ्तार ।       जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस मुरैना पुलिस अधीक्षक डॉ.असित यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आसुतोष बागरी के निर्देशन में स्थाई वारंटी ,फरार एवं ईनामी बदमाशों की धरपकड हेतु सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इसी निर्देशन में एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक वर्ष से फरार 3000 का इनामी कपिल सिंह सिकरवार अपने गांव सिकरौदा में घूम रहा है।थाना प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने मय फोर्स के घेराबन्दी कर फरार आरोपी कपिल सिकरवार पुत्र रामवीर सिंह सिकरवार उम्र 20 वर्ष निवासी सिकरौदा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।फरार आरोपी पर 3000 का इनाम घोषित किया गया था।

श्रीमंत सिंधिया क्रिकेट टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

Image
श्रीमंत सिंधिया क्रिकेट टूर्नामेंट का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न कैलारस शक्कर फैक्ट्री विगत 50 दिनों से लगातार आयोजित श्रीमंत सिंधिया क्रिकेट स्पर्धा पंकज उपाध्याय प्रीमियम लीग का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ समारोह मैं पुरस्कार वितरण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत एवं सबलगढ़ विधायक बैजनाथ कुशवाहा द्वारा विजेता टीमों को किए पुरस्कार कुल 14 टीमों को दिया गया जिसमें जय मां दुर्गे क्लब कैलारस एकता क्लब जोरा झाले का पूरा टीम नाथ जी सरकार जोनारा जय बजरंग क्लब खिडोरा भर्राठौर टीम कोटसिरथरा टीम जापथाप ब्रांड श्यामदेव क्लब पहाड़गड खिटौरा गोपालदास क्लब खेरली टीम बीपी टीम को दिया गया मुख्य अतिथि रामनिवास रावत द्वारा युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद कहते थे कि खेलकूद से युवाओं का शरीर ही नहीं मस्तिक भी स्वस्थ रहता है  और स्वास्थ युवा ही  देश की धरोहर होता है निश्चित रूप से इस टूर्नामेंट में जोरा क्षेत्र में युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ी है आने वाले समय में निश्चित रूप से चंबल अंचल से खिलाड़ी रणजी और भारत की टीमों में खेल सकते हैं

शिव नवरात्रि में 10 दिन में 50 लाख से अधिक के लड्डू प्रसादी का विक्रय हुआ

शिव नवरात्रि में 10 दिन में 50 लाख से अधिक के लड्डू प्रसादी का विक्रय हुआ - उज्जैन            श्री महाकालेश्वर मन्दिर में शिव नवरात्रि एवं महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन किये। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के द्वारा शुद्ध देशी घी से निर्मित लड्डू प्रसादी का विक्रय श्रद्धालुओं को किया जाता है। शिव नवरात्रि के प्रारम्भ 13 फरवरी से 22 फरवरी तक 195 क्विंटल से अधिक लड्डू प्रसादी का विक्रय हुआ। इससे इन 10 दिनों में 50 लाख 69 हजार 940 रुपये के लड्डू विक्रय किये गये। महाशिवरात्रि पर्व 21 फरवरी एवं अगले दिन 22 फरवरी इन दो दिनों में 81 क्विंटल से अधिक लड्डू प्रसादी का विक्रय हुआ। इन दो दिनों में 21 लाख 77 हजार 820 रुपये के लड्डू विक्रय किये गये।    श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री एसएस रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शिव नवरात्रि के प्रारम्भ में 13 फरवरी को 242640 रुपये, 14 फरवरी को 244590, 15 फरवरी को 384060, 16 फरवरी को 519840, 17 फर

भगवान महाकाल कल पंच मुखारविंद में दर्शन देंगे

भगवान महाकाल कल पंच मुखारविंद में दर्शन देंगे - उज्जैन            शिव नवरात्रि में श्री महाकालेश्वर मन्दिर में विराजमान भगवान महाकाल ने नौ दिन तक अलग-अलग रूपों में श्रद्धालुओं को दर्शन दिये। भगवान महाकाल फाल्गुन शुक्ल द्वितीया मंगलवार 25 फरवरी को पंच मुखारविंद में दर्शन देंगे। भगवान महाकाल पंच मुखरविंद में एकसाथ श्री मनमहेश, शिवतांडव, होल्कर, छबिना एवं उमामहेश मुखौटे के रूप में अपने भक्तों को दर्शन देंगे। उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि के पश्चात वर्ष में एक बार ही ऐसा अवसर आता है, जब एक साथ भगवान महाकाल पांच मुखौटों में दर्शन देते हैं। इस वर्ष शिव नवरात्रि 13 फरवरी से प्रारम्भ होकर 21 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व श्री महाकालेश्वर मन्दिर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।

गिद्धों के संरक्षण के कारगर प्रयास (विशष लेख)

गिद्धों के संरक्षण के कारगर प्रयास (विशष लेख) -         पारिस्थितिकीय संतुलन में गिद्ध की महत्वपूर्ण भूमिका है। जानवरों का सड़ा, बदबूदार माँस और गंदगी मिनटों में चट कर ये पर्यावरण को स्वच्छ और सम्पूर्ण पृथ्वी को महामारी से बचाते हैं। भारत सहित विश्व में गिद्धों की चिंतनीय ढंग से कम हुई संख्या को देखते हुए मध्यप्रदेश में गिद्धों के संरक्षण के कारगर प्रयास किये जा रहे हैं। गिद्धों को विलुप्तप्राय बनाने में सबसे बड़ा कारण डायक्लोफिनेक नामक दवा की मृत पशु अवशेषों में मौजूदगी है।    मध्यप्रदेश में 7 प्रजाति के, भारत में 9 और विश्व में 22 प्रकार के गिद्ध पाये जाते हैं। प्रदेश में सफेद गिद्ध, चमर गिद्ध, देशी गिद्ध, पतल चोंच गिद्ध, राज गिद्ध, हिमालयी गिद्ध, यूरेशियाई गिद्ध और काला गिद्ध की मौजूदगी मिली है। सफेद गिद्ध    सफेद गिद्ध (Egyptian Vulture) मध्यप्रदेश के अलावा गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखण्ड में भी दिखाई पड़ता है। वर्णन - छोटे गिद्ध, जिनमें लम्बे नुकीले पंख, छोटा नुकीला सिर तथा फनाकार पूँछ। वयस्क मुख्यत: मटमैले-श्वेत, जिनका मुँह पंख-रहित पीताभ

किसानों के पंजीयन में तेजी लायें - कलेक्टर भरत यादव

Image
किसानों के पंजीयन में तेजी लायें - कलेक्टर - जबलपुर          कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज रविवार की शाम उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर गेहूं खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि पंजीयन के लिए शेष अवधि में प्रतिदिन कम से कम 5 हजार किसानों का पंजीयन किया जाना चाहिए। श्री यादव ने किसानों से भी आग्रह किया है कि तय समय-सीमा 28 फरवरी तक अपना पंजीयन अनिवार्य रूप से करा लें।     कलेक्टर ने बैठक में कहा कि किसानों के पंजीयन के लिए यदि और भी केन्द्र प्रारंभ करने की आवश्यकता हो तो शीघ्र शुरू किये जायें। उन्होंने गेहूं के भंडारण के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।  श्री यादव ने कहा कि साइलो कैप के लिए भूमि के चयन को भी शीघ्र अंतिम रूप दिया जाये।     कलेक्टर ने अधिकारियों से उपार्जन और भुगतान से जुड़ी मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का समय पर निराकरण करने की हिदायत अधिकारियों को दी।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए टीम के तौर पर काम किया जाना चाह

दूध के 11 नमूने जांच के लिए भेजे गए (शुद्ध के लिए युद्ध)

Image
दूध के 11 नमूने जांच के लिए भेजे गए (शुद्ध के लिए युद्ध) - भोपाल                 खाद्य सुरक्षा के अधिकारियों ने सौरव दूध के 2 सैंपल , श्रीधी दूध के 1, श्रीधी घी का 1नमूने अमूल दूध के 2 नमूने  साँची दूध का 1 नमूना बैरागढ़ ओर पुराने भोपाल स्थित दूध एजेंसी से जाँच हेतु लिये गये। इनके अलावा गुलमोहर, बावड़िया कला क्षेत्र के ढबरा वाले दूध विक्रेताओं से खुले दूध के 3 सैंपल भी लिए गए। एम्स स्थित अमृत मेडिकल स्टोर पर मिलावटी प्रोटीन पाउडर और फ़ूड सप्लीमेंट मिलने की शिकायत पर 2 सैंपल भी जांच हेतु लिए गए। उक्त सभी 11 नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम अंतर्गत लिए गए है। जिनको जाँच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा जाएगा। विगत दिनों जो मिलावट के प्रकरण दर्ज कराए गए थे, उनमे से 18 प्रकरणों में  विगत दिनों 10 लाख से अधिक का अर्थदंड विभिन्न खाद्य कारोबारियों पर अधिरोपित किया गया है शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अन्तर्गत जिला दूध, मावा, पनीर सहित अन्य सभी खाद्य पदार्थों के 725 से अधिक नमूने लेकर कार्यवाही  करने में प्रदेश में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी दूध और दूध स

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने दिया 10 हितग्राहियों को सहारा

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने दिया 10 हितग्राहियों को सहारा   श्योपुर राज्य सरकार के माध्यम से संचालित की जा रही मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के प्रयास जिला प्रशासन द्वारा निरंतर किये जा रहे है। साथ ही व्यापार एवं उद्योग विभाग के माध्यम से 10 हितग्राहियों को ई-रिक्शा, आॅटोरिक्शा के व्यवसाय के लिए लाभान्वित कर सहारा देने की पहल की है।   प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिहं यादव के मुख्य आतिथ्य में जिला मुख्यालय श्योपुर पर आयोजित किसान सम्मेलन की खबर हितग्राहियों द्वारा समाचार पत्रो के माध्यम से पढी कि सम्मेलन में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना कें अतंर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। तब श्योपुर की कु. वैभवी दीक्षित पुत्री श्री तुलसी किशोर एवं श्रीमती शाहजहां पत्नि श्री हसरूदीन निवासी श्योपुर, श्री बाबूलाल पुत्री श्री मांगीलाल एवं राजू बैष्णव पुत्री श्री ब्रदीलाल निवासी श्योपुर, श्री महेश रजक पुत्र श्री रामप्रसाद, श्री बनवारी माहौर पुत्र श्री भवरलाल निवासी हसनपुर हवेली, सोनू रजक पुत्र श्री रामस्वरूप निवासी आसीदा, श्री मुरली प्रजापति पुत्र श्

सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणो का निराकरण समय सीमा में करें-कलेक्टर, अपर कलेक्टर/एसडीएम को राजस्व कोर्टो का विजिट करने के निर्देश

सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणो का निराकरण समय सीमा में करें-कलेक्टर अपर कलेक्टर/एसडीएम को राजस्व कोर्टो का विजिट करने के निर्देश कलेक्टर ने टीएल बैठक में की लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा श्योपुर   कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सीएम हेल्पलाईन में विभागवार लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में किया जावे। एक सप्ताह के बाद आगामी बैठक में सीएम हेल्पलाइन की सभी पेंडेेन्सी निरंक होनी चाहिए। उन्होने कहा कि अपर कलेक्टर/ एसडीएम राजस्व विभाग में लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करते हुए राजस्व कोर्टो का बिजिट करके लंबित पेडेन्सी का निराकरण करावे। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रही थी।   बैठक में अपर कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय, कराहल श्री विजय यादव, वीसी के दौरान विजयपुर श्री त्रिलोचन गौड़, एसीईओ जिला पंचायत श्री केके सोनी,  जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, उपसंचालक कृषि श्री पी गुजरे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत,

तीन व्यक्तियों से धोखाधड़ी के मामले में सहारा इंडिया के तीन मैनेजरों पर अपराध प्रकरण पंजीबद्ध

तीन व्यक्तियों से धोखाधड़ी के मामले में सहारा इंडिया के तीन मैनेजरों पर अपराध प्रकरण पंजीबद्ध - आगर-मालवा      तीन व्यक्तियों के साथ पांच लाख 94 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में सहारा इंडिया के एरिया मैनेजर इंदौर रतन कुमार श्रीवास्तव, रिजनल मैनेजर उज्जैन रविन्दरसिंह तथा सहारा इंडिया मैनेजर आगर मुकेश खकपाल के विरूद्ध थाना आगर में मध्यप्रदेश निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2006 की धारा 6(1) तथा भारतीय दण्ड विधान की धारा 420, 409, 34 का संज्ञेय अपराध घटित होना पाया जाने पर अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। अपराध प्रकरण अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आगर के द्वारा जारी पत्र के आधार पर पंजीबद्ध किया गया है।     उल्लेखनीय है कि आवेदक सुरेश कुमार पिता मदनलाल सौलंकी निवासी बड़ौद तथा आवेदक सिद्धीक खा पिता रशिदखा एवं हरिनारायण शर्मा पिता पन्नालाल शर्मा निवासी बड़ौद द्वारा सहारा क्रेडिट सोसायटी  तथा सहारा क्युशॉप रेंज लिमिटेड की स्कीम में पैसा निवेश करने तथा उक्त संस्थाओं में निवेश किए पैसे की परिपक्वता अवधि पूर्ण होने के बाद भी राशि का भुगतान न करने पर आर.बी.आर. सचेत भोपाल को उक्त कम्पनि

देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों के वार्षिक मूल्य में 25 प्रतिशत की वृद्धि

देशी एवं विदेशी मदिरा दुकानों के वार्षिक मूल्य में 25 प्रतिशत की वृद्धि वर्ष 2020-21 में नहीं खुलेंगी उप-दुकानें, ई-टेंडर-सह-निलामी प्रक्रिया से होगा दुकानों का निष्पादन भिण्ड          प्रदेश में वर्ष 2020-21 के लिये प्रस्तावित आबकारी व्यवस्था में राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से 2544 देशी मदिरा दुकानों और 1061 विदेशी मदिरा दुकानों का निष्पादन पूर्व वर्ष के वार्षिक मूल्य में 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ किया जाएगा। दुकानों का निष्पादन ई-टेंडर सह-नीलामी प्रक्रिया से होगा। प्रस्तावित व्यवस्था में देशी और विदेशी मदिरा की उप दुकानें नहीं खोली जायेंगी।     प्रदेश के चार बड़े महानगर वाले जिले इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में दुकानों के 2-2 समूह बनाए जायेंगे। इन समूहों में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की देशी-विदेशी मदिरा की दुकानें शामिल होंगी। शेष 12 नगर निगम वाले जिलों में दुकानों का एक समूह बनाया जाकर निष्पादन की कार्यवाही ई-टेंडर सह-नीलामी प्रक्रिया से होगी। शेष 36 जिलों में वर्ष 2019-20 में प्रचलित मदिरा दुकानों के यथास्थित एकल समूहों के वार्षिक मूल्य में 25 प्रतिशत की वृद्धि कर आरक्षित मूल्य

मुरैना-श्योपुर रेल्वे लाईन हेतु भू-अर्जन की कार्यवाही की समीक्षा बैठक 28 फरवरी को

  मुरैना-श्योपुर रेल्वे लाईन हेतु भू-अर्जन की कार्यवाही की समीक्षा बैठक 28 फरवरी को - मुरैना          मुरैना-श्योपुर रेल्वे लाईन हेतु भूमि अर्जन किये जाने के संबंध में आयुक्त चम्बल संभाग श्रीमती रेनू तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजन चम्बल भवन में 28 फरवरी को दोपहर 11.30 बजे किया गया है। जिसमें जिले से संबंधित निम्नानुसार जानकारी की एक प्रति एवं पूर्व में आयोजित बैठक का पालन प्रतिवेदन 24 फरवरी तक अनिवार्य रूप से इस कार्यालय की ओर भेंजे।

प्रदेश में विदेशी मदिरा की ऑनलाइन बिक्री नहीं होगी

प्रदेश में विदेशी मदिरा की ऑनलाइन बिक्री नहीं होगी केवल विदेशी मदिरा परिवहन परमिट ऑनलाइन प्रदाय किये जायेंगे, वाणिज्यिक कर मंत्री श्री राठौर ने किया स्पष्ट भिण्ड           वाणिज्यिक कर मंत्री श्री ब्रजेन्द्र सिंह राठौर ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में उपभोक्ताओं को विदेशी मदिरा की बिक्री ऑनलाइन नहीं की जायेगी। नई आबकारी नीति में विदेशी मदिरा के वेयरहाउस से दुकान तक परिवहन के परमिट ऑनलाइन प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गई है। विदेशी मदिरा के परिवहन परमिट ऑनलाइन प्रदाय करने का उद्देश्य नकली विदेशी मदिरा की बिक्री और उसके अवैध परिवहन की रोकथाम करना है

राजस्व अधिकारियों की बैठक मुरैना में 26 फरवरी को

राजस्व अधिकारियों की बैठक मुरैना में 26 फरवरी को श्योपुर चंबल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक 26 फरवरी 2020 को प्रातः 11.30 बजे से कार्यालय कमिश्नर चंबल संभाग मुरैना में आयोजित की गई है। अपर कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर ने बताया कि इस बैठक के लिए राजस्व अधिकारियों के माध्यम से प्राप्त की गई जानकारी आयुक्त चंलब संभाग मुरैना को भेजने की कार्यवाही की गई है। साथ ही राजस्व अधिकारियों को बैठक में मय जानकारी के उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।

डाकघर खातों पर न्यूनतम 500 रूपये शेष होना जरूरी

डाकघर खातों पर न्यूनतम 500 रूपये शेष होना जरूरी श्योपुर  भारत सरकार ने डाकघर बचत बैंक खातों के लिए न्यूनतम 500 रूपये कि राशि का शेष बनाए रखना नियत किया है। इस संबंध में अधीक्षक डाकघर द्वारा दी गई जानकारी अनुसार यदि खाता धारक इस न्यूनतम शेष को बनाए रखने में असफल होते हैं तो प्रति वर्ष शुल्क के रूप में उनके खाते में से 100 रूपये कटे जायेंगे और इस शुल्क की कटौती के उपरांत यदि खाते में शेष राशि निरंक हो जाती है तो खाता स्वयमेव बंद हो जाएगा। ऐसे जमाकर्ता जिनके बचत खाते में न्यूनतम 500 रूपये से कम राशि का शेष हो तो, वे असुविधा से बचने के लिए अपने खाते का शेष बढाकर 500 रूपये या इससे अधिक करें।

राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार हेतु 30 अप्रैल तक शिल्पी आवेदन करें

राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार हेतु 30 अप्रैल तक शिल्पी आवेदन करें श्योपुर  संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम द्वारा राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार वर्ष 2020-21 के लिए सिद्धस्थ शिल्पियों से कलाकृतियां आमंत्रित किए जाने हेतु आवेदन पत्र जिला स्तर पर 30 अप्रैल तक संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम कार्यालय या जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कार्यालय जिला पंचायत में जमा कर सकते हैं। संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम मेला परिसर ग्वालियर के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार 2020-21 के लिए सिद्धस्थ शिल्पियों से कलाकृतियां आमंत्रित की गई हैं। इसके लिए आवेदन पत्र जिला स्तर पर 30 अप्रैल 2020 तक प्राप्त किए जायेंगे।  30 सितम्बर 2020 कृति निर्माण एवं जिला स्तर पर जमा करने की अंतिम तिथि रहेगी।  15 अक्टूबर को जिला स्तरीय कमेटी द्वारा चयन प्रक्रिया की जायेगी।  15 नवम्बर के पूर्व राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा चयन प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। चयन प्रक्रिया उपरांत 25 दिसम्बर के पूर्व चयनित शिल्पियों को पुरस्कार प्रदाय किए जायें

कृषि आधारित अर्थव्यवस्था प्रदेश को बनायेंगी मजबूत

कृषि आधारित अर्थव्यवस्था प्रदेश को बनायेंगी मजबूत श्योपुर  “कृषि’’ प्रदेश की अर्थव्यवस्था है जो प्रदेश को निरंतर उन्नति के शिखर पर ले जा रही है यानि कृषि प्रदेश की मजबूत अर्थव्यवस्था को गति दे रहीं है। अर्थव्यवस्था की आज 84 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रदेश की कृषि क्षेत्र पर निर्भर है। कृषि के और अधिक विस्तारीकरण के लिये सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है। कृषि के बढ़ते घनत्व को देखते हुए किसानों को तकनीक के माध्यम से पठन-पाठन कराया जा रहा है, जिससे वे और अधिक उन्नत खेती कर सके। प्रदेश सरकार संपूर्ण प्रदेश में किसानों के संर्वागीण विकास, आय के स्त्रोतों को ओर अधिक बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। किसान प्रदेश का मेहनतकश व्यक्ति है, इसके लिए सरकार अपने वचन को भी निभा रही है। आज प्रदेश के लगभग 40 लाख किसानों को सरकार द्वारा “ जय किसान फसल ऋण मॉफी योजना’’ का लाभ दिया है। इससे उन किसानों को लाभ मिला है जो खेती पर निर्भर थे। आज प्रदेश के किसानों ने सरकार और मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को धन्यवाद देते हुये प्रदेश के स्थिरता, संतुष्टिपूर्वक कार्य शैली को सराहा है। आज सरकार किसानों के हित में जहाँ कई