Posts

Showing posts from January, 2020

कराहल में ई-कचरा गाडी हुई संचालित

Image
कराहल में ई-कचरा गाडी हुई संचालित श्योपुर, 31 जनवरी 2020 in     कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एंव जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्ष सिहं के निर्देशन में जिले के आदिवासी विकासखण्ड मुख्यालय कराहल पर ग्राम पंचायत के द्वारा कचरा प्रबधन हेतु ई-कचरा गाडी संचालित की गई है। सीईओ जनपद श्री एसएस भटनागर ने बताया कि ग्राम पंचायत कराहल द्वारा स्वच्छता की दिशा में कचरा कलेक्शन के लिए नई ई-कचरा गाडी संचालित की जा रही है। इस ई-कचरा गाडी में कराहल ग्राम के नागरिक अपना कचरा डालकर भिजवाये। जिससे कराहल स्वच्छ होगा।

6 जुआरियों को न्यायालय ने किया दण्डित

जुआरियों को न्यायालय ने किया दण्डित मुरैना      सहायक जिला अभियोजन अधिकारी सुश्री किरन बाला ने घटना के बारे में बताया कि 25 अक्टूबर 2019 को थाना पोरसा के पी. एस. आई. रमन सिंह ने ग्राम धर्मगढ़ में शासकीय स्कूल परिसर से जुआ खेलते हुए आरोपीगण मोहन सिंह पुत्र कप्तान सिंह तोमर, राजेश पुत्र भगवानदास प्रजापति, अजय चंन्द्र पुत्र रामकिशन, दुर्ग सिंह पुत्र पुन्नीलाल जाटव, मदन सिंह पुत्र सुरेश सिंह तोमर, रवि पुत्र श्याम सुन्दर कुशवाह निवासीगण धर्मगढ़ थाना पोरसा को पकड़ा था पुलिस ने धारा - 13 के तहत प्रकरण दर्ज कर चालान, न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अम्बाह के यहां पेश किया। जहां पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने आरोपीगण को दोष सिद्ध कर, न्यायालय उठने तक की सजा एवं 100-100 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। इस प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री एस. एस. माहौर अम्बाह ने की।

सामूहिक विवाहों के लिए तिथियां निर्धारित

सामूहिक विवाहों के लिए तिथियां निर्धारित - श्योपुर          राज्य शासन ने वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और निकाह योजना के अंतर्गत तिथियां निर्धारित कर कैलेण्डर जारी किया गया है। इसके तहत मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का आयोजन के लिए एक फरवरी -नर्मदा सप्तमी, 26 अप्रैल -अक्षय तृतीया और 7 मई -वैशाखी पूर्णिमा की तिथियां निश्चित की गई है।     इसी प्रकार एक जून -गंगा दशहरा, 29 जून -भड़ली नवमी, 25 नवम्बर- तुलसी विवाह-देव उठनी एकादशी, 11 दिसम्बर -उत्पन्न एकादशी और 19 दिसम्बर- विवाह पंचमी पर भी मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सामूहिक वैवाहिक कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री निकाह योजना में 9 फरवरी, 11 अप्रैल, 30 मई, 29 जून, 14 जुलाई, 12 अक्टूबर, 9 नवम्बर और 21 दिसम्बर को सामूहिक निकाह कार्यक्रम आयोजित होगे।

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने स्टॉर, डिजीटल एक्सरे फिल्म, रैबीज वैक्सीन के घोटाले की जांच हेतु समिति गठित की

Image
स्टॉर, डिजीटल एक्सरे फिल्म, रैबीज वैक्सीन के घोटाले की जांच हेतु समिति गठित - मुरैना       विगत दिवस समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के जिला अस्पताल के स्टॉर से 50 लाख से अधिक का सामान जिसमें डिजीटल एक्सरे फिल्म, रैबीज वैक्सीन, इंजेक्शन, विटामिन ए सीरप, ग्लूकोमीटर, स्ट्रिप, टाइफाईड टेस्ट कार्ड, ग्लैब्स, दवाईयां व बैटसीट गायब होने का समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ था। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिला अस्पताल के स्टॉर से गायब हुई सामग्री की जांच हेतु जांच समिति गठित कर दी गई है। जिसमें डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सुश्री अभिलाषा जैन, जिला स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम सीएमएचओ मुरैना डॉ. एस.एन. उदयपुरिया को अधिकृत किया है। उक्त समिति जिला स्टॉर रूम का निरीक्षण कर स्टॉक पंजी एवं अन्य अभिलेखों का परीक्षण करेगी, जिसकी रिपार्ट एक सप्ताह के अन्दर कलेक्टर को उपलब्ध करायेगी।

पकड़ी गई लाखो की अवैध शराब,आरोपी मोके पर गिरफ्तार

Image
पकड़ी गई लाखो की अवैध शराब,आरोपी गिरफ्तार     जौरा पुलिस के हाथ करीब 47 लाख रुपये की तस्करी की शराब हाथ लगी है। पुलिस ने हरियाणा की तरफ से शराब ला रहे शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि जौरा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग हरियाणा की तरफ से शराब से भरा एक ट्रक लेकर मुरैना की ओर से सबलगढ़ की तरफ आ रहा है   थाना जौरा पुलिस की अवैध शराब की 500 पेटियां कीमत करीब 25 लाख रुपये  ट्रक और ओ पी के दो ड्रम कीमत ₹47 लाख की आरोपी सहित जप्त की है   श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुरैना डॉ अजीत यादव द्वारा अवैध शराब जुआ एवं सट्टा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज थाना जौरा को बड़ी सफलता प्राप्त हुई श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशान एवं अति पुलिस अधी. महोदय आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में जोरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया को मुखबिर के जरिए सूचना मिली सूचना पर जौरा रोड में नाकाबंदी कर बताए गए नम्बरों के आधार पर ट्रक को रूकवाया गया। लेकिन ड्राइवर भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने पीछाकर पकड़ा। ट्रक की तलाशी लेने पर 500 पेटी शराब भरी हुई थी जिस

31 जनवरी को घर-घर जाकर कराया जाएगा फायलेरिया रोधी दवा का सेवन

31 जनवरी को घर-घर जाकर कराया जाएगा फायलेरिया रोधी दवा का सेवन - मुरैना     31 जनवरी 2020 को आयोजित राष्ट्रीय फायलेरिया दिवस पर स्वैच्छिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर अपने समक्ष में फायलेरिया रोधी दवा डीईसी एवं एल्वेंडाजोल का सेवन कराया जाएगा। जबकि छूटे हुए व्यक्तियों को 1 एवं 2 फरवरी 2020 को स्वास्थ्य कार्यकर्ता दवा का सेवन कराएंगे।       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. बांदिल ने बताया कि स्वस्थ व्यक्तियों को यह दवा एक वर्ष के लिए टीके की तरह फायलेरिया बीमारी से सुरक्षा प्रदान करती है। गंदे पानी में पनपने वाले संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फायलेरिया बीमारी होती है, लेकिन इस बीमारी को प्रकट होने में 8 माह से लेकर 10 माह तक का समय लगता है। इस गोली का सेवन करने से फायलेरिया के साथ पेट के कृमि भी नष्ट होते हैं। फलस्वरूप हाथीपांव एवं हाईड्रोसिल बीमारी का फैलाव रूकता है। देा वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती माताओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को गोली का सेवन नहीं कराया जाता है।     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के विभिन्न अधिकारियो

जप्तसुदा वाहनों को राजसात करने के लिये सुनवाई 3 फरवरी को

जप्तसुदा वाहनों को राजसात करने के लिये सुनवाई 3 फरवरी को मुरैना       विगत 25 सितम्बर 2019 को क्वारी नदी के पहले सिकरोड़ी गांव के बीहड़ में 23.45 बजे प्रभारी अधिकारी थाना सिहोंनिया के द्वारा आरोपी सुकडू उर्फ देवेन्द्र तोमर वित का पुरा अम्बाह निवासी के अधिपत्य से 81 बल्क लीटर देशी मदिरा प्लेन नीले रंग की हॉन्डा सिटी कार से परिवहन करते हुये ले जाई जा रही थी। आवकारी एक्ट के अन्तर्गत अवैध मदिरा के परिवहन हेतु ले जाई जा रही थी। जप्त की मदिरा की मात्रा 50 लीटर बल्क से अधिक है। इस संबंध में मध्यप्रदेश आवकारी अधिनियम 1915 की धारा 47 के तहत जप्तसुदा वाहन की राजसात की कार्यवाही की जाना है। इस संबंध में सुनवाई कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास की अध्यक्षता में 3 फरवरी को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट में की जावेगी। निर्धारित अवधि में उत्तर प्राप्त नहीं होने पर प्रकरण में एक पक्षीय कार्यवाही की जावे।

डेयरी मालिक को 6 माह का सश्रम कारावास एवं 1 हजार रूपये अर्थदण्ड

डेयरी मालिक को 6 माह का सश्रम कारावास एवं 1 हजार रूपये अर्थदण्ड - मुरैना                न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अम्बाह जिला मुरैना की न्यायालय ने प्र.क्र. - 1766/09 में आरोपी रामकिशोर गुप्ता पुत्र लक्ष्मीनारायण कम्मोद वाली गली, पोरसा जिला मुरैना को खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम 1954 की धारा - 7(1) सहपठित धारा 16(1) में दोषी पाते हुए, 6 माह का सश्रम कारावास एवं 1 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। ‘‘इस प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्री एस. एस. माहौर, अम्बाह ने की।       जिला लोक अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने घटना के बारे में बताया कि 10 अक्टूबर 2009 को कम्मोद वाली गली, पोरसा स्थित रामकिशोर गुप्ता की डेयरी का निरीक्षण जिला प्रशासन की टीम द्वारा किया गया तो, परिसर में रखे पदार्थ मावा, शक्कर, घी, वनस्पति आदि का संग्रहण होते पाया गया था, एवं शक्कर में मिलावट की शंका होने पर नमूना जांच हेतु लिया गया। नमूने को विधिपूर्वक शीलबंद (डब्बे में बंद कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोग शाला भोपाल) को भेजा गया। 25 नवम्बर 2009 को उक्त नमूने की जांच उपरांत

कमजोर बच्चो को सामान्य पोषण की श्रेणी में लाने के प्रयास करे-कलेक्टर, आंगन केन्द्र कार्यक्रम के अतंर्गत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित

Image
कमजोर बच्चो को सामान्य पोषण की श्रेणी में लाने के प्रयास करे-कलेक्टर आंगन केन्द्र कार्यक्रम के अतंर्गत उन्मुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित श्योपुर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में जिले के अतंर्गत आंगन केन्द्र कार्यक्रम के लिए चिन्हाकित आगनबाडी केन्द्रो के अतिकम वजन के बच्चो के पोषण, स्वास्थ संबंधी देखभाल एवं स्वच्छता की पर्याप्त व्यवस्था कर बच्चो को सामान्य पोषण स्तर तक लाने की दिशा में ग्राम ंपचायत स्तर पर नियुक्त नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला पंचायत के सीईओ श्री हर्ष सिंह, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, जिला सलाहकार राष्ट्रीय पोषण मिशन श्री मनीष कलवानिया, डीपीएम आजीविका मिशन श्री एके मुदगल, विभागीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के अतंर्गत आगन केन्द्र कार्यक्रम का पर्यवेक्षण नियुक्त नोडल अधिकारी प

कलेक्टर ने किया चन्द्रपुरा विद्यालय का औचक निरीक्षण

Image
कलेक्टर ने किया चन्द्रपुरा विद्यालय का औचक निरीक्षण   श्योपुर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिले की जनपद पंचायत श्योपुर क्षेत्र के चन्द्रपुरा विद्यालय का आज सीईओ जिला ंपचायत श्री हर्ष सिहं के साथ औचक निरीक्षण किया। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता ठीक नही पाये जाने के साथ स्कूल के अध्यापक अध्यापन का कार्य न करते हुए ग्राउण्ड में बैठे पाये गये। कलेक्टर ने औचक निरीक्षण के दौरान जब विद्यालय के बच्चो से कई प्रश्न किये जिनका जवाब बच्चे ठीक प्रकार से नही दे पाये। इस कारण कलेक्टर ने शिक्षक श्री एचएच बाथम, श्री पूरणमल जागिड़, श्री डीके शर्मा, श्री आरके शर्मा, श्री एसडी माहौर, श्रीमती उमा नागर, श्री रमेश सिहं गुर्जर, श्रीमती चन्द्रकला नागर एवं श्रीमती माया गर्ग सभी अध्यापको को वेतन आगामी आदेश तक रोके जाने के निदेश दिये। इसी प्रकार किचिनशेड का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान किचिनशेड के पास गंदगी पाई गई। जिसकी सफाई कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने स्कूल परिसर में निर्माणाधीन शौचालय को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणो द्वारा ग्राम की समस्याओ से अगवत करया। जिसमंे बद नलजल

कलेक्टर ने किया जिला पंचायत कार्यालय एंव पार्क का निरीक्षण

कलेक्टर ने किया जिला पंचायत कार्यालय एंव पार्क का निरीक्षण श्योपुर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिला पंचायत श्योपुर के कार्यालय एवं पार्क की व्यवस्था का आज निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला ंपचायत श्री हर्ष सिहं एवं अन्य विभागीय अधिकारी उनके साथ थे। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत कार्यालय के प्रथम तल पे कार्यालय के विस्तार के संबंध मंे सीईओ से चर्चा की। साथ ही मीटिंग हाॅल की व्यवस्था को ओर अधिक प्रभावी बनाने के संबध में अवगत कराया। इसी प्रकार जिला पंचायत कार्यालय के समीप स्थित पार्क की व्यवस्था को सुधारने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने एमपीटी 31 का अवलोकन कर एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय से व्यवस्थाओ के  संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने किया आजीविका मिशन कार्यालय का निरीक्षण   कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिला मुख्यालय स्थित मप्र-डे ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यालय का आज निरीक्षण किया। साथ ही व्यवस्थाओ ओर अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में डीपीएम श्री एके मुगदल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 273 आवेदको के पत्रो पर कार्यवाही

जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान 273 आवेदको के पत्रो पर कार्यवाही श्योपुर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में राज्य शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम जनसुनवाई का आयोजन आज निषादराज भवन श्योपुर पर किया गया। इस जनसुनवाई के दौरान शहरी एवं ग्रामीण अंचल से आये 273 आवेदनों के निराकरण के लिए विभागवार कार्यवाही की गई। जिसमें 131 आवेदन सहरिया परिवार की मुखिया महिलाओं के शामिल है। जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, पत्रकार और शहरी, ग्रामीण क्षेत्र से आए नागरिक उपस्थित थे।     कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जनसुनवाई में आए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक सर्वश्री उम्मेद जावट पुत्र मुसरिया निवासी ग्राम हीरापुरा, रमेश कुमार पुत्र बृजमोहन कोटवार निवासी वार्ड क्र.20 श्योपुर, पूजा पत्नी सत्यनारायण प्रजापति निवासी ग्राम ढेगदा, शम्भू पुत्र केशरलाल निवासी ग्राम नागदा, गीता बाई पत्नी शंकरलाल निवासी लोधा मोहल्ला श्योपुर, राजू पुत्र रतनलाल आदिवासी निवासी सलापुरा,  रामनरेश एंव अन्य ग्रामीण जन निवासी बर्धा बुजुर्ग, समस्त ग

जानिए लिपस्टिक के बारे में कुछ रोचक बाते ,ब्लैक लिपस्टिक लगाने का राज

Image
जानिए लिपस्टिक के बारे में कुछ रोचक बाते ,ब्लैक लिपस्टिक लगाने का राज लिपस्टिक खरीदते वक्त कुछ खास बातें हर लड़की के लिए जानना बहुत जरूरी होता है क्योंकि हर तरह की लिपस्टिक हर तरह के चेहरे पर सूट नहीं करती है गोरे रंग के लिए अलग डिस्टिक होने चाहिए और सांवले रंग के लिए लिपस्टिक का कलर अलग होना चाहिए। 1. सबसे पहले यह जानना जरुरी है कि आपकी बॉडी का कलर क्या है 2. मार्केट में ब्रांडेड लिपस्टिक की नकली लिपिस्टिक भी मौजूद रहती है जैसे पहचान पाना मुमकिन नहीं हो पाता| इसलिए लोकल शॉप से न ले कर शोरूम से लिपस्टिक खरीदें। 3. लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि आजकल लोग ब्रांड के चक्कर में पड़कर इंटरनेशनल ब्रांड को खरीदना पसंद करते हैं जिसमें उनका बजट दिल करता है और लिपिस्टिक में कुछ खास फर्क भी नहीं होता है। इसलिए इंडियन ब्रांड ही चुनिए क्योंकि इंडियन ब्रांड बजट के साथ वही क्वालिटी रखता है। 4. आउटिंग के दौरान लंबे समय तक अगर बाहर रहना है तो मैटी लिपिस्टिक को अपने साथ ले कर जाए। 5.लिपिस्टिक खरीदने से पहले डेमो यूज़ कर ले, फिर खरीदे, खास कर न्यूड लिप्स्टिक शेप के लिए। लिपस्टिक की एक्सपाइरी 2 से 3 साल ही ह

प्रधानाध्यापक एवं माध्यमिक शिक्षकों का 10 दिवस का वेतन काटने के निर्देश

प्रधानाध्यापक एवं माध्यमिक शिक्षकों का 10 दिवस का वेतन काटने के निर्देश - मुरैना       ग्राम पंचायत जौरा खुर्द के ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि शा.कन्या.उ.मा.वि. जौर खुर्द 10.30 बजे तक नहीं खुला था तथा हमारे बच्चे एवं बच्चियां अध्यापक श्रीमती मेनका बाहर खड़ी थी, जिला शिक्षाधिकारी के मार्गदर्शन में खण्डश्रोत समन्वयक ने तत्काल विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 10.45 बजे विद्यालय खोला गया। इस पर प्रधानाध्यापक श्रीमती फिलोमीना टोप्पो, श्रीमती रेनू सिकरवार, श्रीमती कोमल यादव क्रमशः 11 एवं 11.15 बजे तक उपस्थित हुई। इनका 10 दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही की है।

उचित मूल्य की दुकान पचोखरा का चार्ज तत्काल दिलावें - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास

उचित मूल्य की दुकान पचोखरा का चार्ज तत्काल दिलावें - कलेक्टर मुरैना      कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास द्वारा आयोजित टी.एल. बैठक में सी.एम. हेल्पलाईन में लंबित खाद्य विभाग की खाद्यान्न वितरण नहीं करने की शिकायतों की समीक्षा की गई। समीक्षा में खाद्यान्न वितरण न करने की 150 शिकायतें लंबित पाई गई। इस संबंध में प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक मुरैना द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशासक प्राथ.कृषि साख सह.समिति चिन्नौनी चम्बल (पचौखरा) द्वाराश्शा.उ.मू.दु. चिन्नौनी चम्बल के विक्रेता श्री गजराज सिंह तोमर के स्थान पर श्री माधौ शर्मा को नियुक्त किया गया है, किन्तु श्री गजराजसिंह तोमर द्वारा खाद्यान्न का चार्ज माधौ शर्मा को न दिये जाने के कारण खाद्यान्न वितरण प्रभावित हुआ है तथा 49 उपभोक्ताओं द्वारा खाद्यान्न सामग्री प्राप्त नहीं करने बावत शिकायत की गई है तथा इनका निराकरण लंबित है। इस संबंध में कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकान पचोखरा का चार्ज तत्काल दिलाने के निर्देश दिये है। कलेक्टर द्वारा प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक मुरैना एवं उपायुक्त सहकारिता मुरैना को दो दिवस में लंबित शिकायतों का निराकरण करने तथा संबं

नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 29 जनवरी को

नगरीय निकायों के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही 29 जनवरी को मुरैना      कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास के मार्गदर्शन में मुरैना जिले की समस्त नगरीय निकायों के लिये कुल वार्डों में से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये आरक्षण किया जावेगा। आरक्षण की प्रक्रिया 29 जनवरी बुधवार को प्रातः 11 कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में की जावेगी। जिसमें नगर पालिका परिषद अम्बाह, पोरसा, सबलगढ़ और नगर परिषद बानमौर जौरा, कैलारस और झुण्डपुरा की कार्यवाही होगी।

आबकारी एक्ट के मामले में आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित

आबकारी एक्ट के मामले में आरोपी को न्यायालय ने किया दण्डित - मुरैना       सहायक जिला अभियोजन अधिकारी डॉ. रश्मि वैभव शर्मा ने बताया कि 14 सितम्बर 2018 को थाना सिविल लाइन के ए.एस.आई. इन्द्रदेव पाण्डेय को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अम्बेडकर कॉलोनी के सामने जौरा मुरैना के आरोपी रामनिवास प्रजापति पुत्र सुन्दरलाल प्रजापति को 21 क्वार्टर देशी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था, पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्रीमती शिल्पा तिवारी के यहां पेश किया। जहां पर न्यायालय ने आरोपी को दोष सिद्ध कर न्यायालय उठने तक की सजा एवं डेढ़ हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया। इस प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती चित्रांशी मौर्य मुरैना द्वारा की गई।

पंचायतो के आरक्षण की कार्यवाही जनपद पंचायत स्तर पर पूर्ण ,एसडीएम श्योपुर,कराहल एवं विजयपुर ने दिलाया अंतिम रूप

Image
पंचायतो के आरक्षण की कार्यवाही जनपद पंचायत स्तर पर पूर्ण एसडीएम श्योपुर,कराहल एवं विजयपुर ने दिलाया अंतिम रूप जिला/जनपद के निर्वाचन क्षे़त्रो का आरक्षण 30 जनवरी को श्योपुर 27 जनवरी 2020  कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में जिले की ग्राम पंचायतों के आरक्षण की कार्यवाही जिले की जनपद पंचायत स्तर पर आज पूर्ण की गई। आरक्षण की कार्यवाही को एसडीएम श्योपुर, कराहल एवं विजयपुर ने अंतिम रूप दिलाया। जिला/जनपद निर्वाचन क्षेत्रो का आरक्षण 30 जनवरी 2020 को कलेक्टर कार्यालय के सभागार मे किया जावेगा।   एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय, कराहल श्री विजय यादव एवं विजयपुर श्री त्रिलोचन गौड ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपने-अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत के वार्ड तथा सरपंच पद के आरक्षण की कार्यवाहियो को अंतिम रूप दिया गया। आरक्षण की कार्यवाही मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम के अनुसार वर्ष 2011 की जनगणना के आंकडो के मान से की गई। ऐसी ग्राम पंचायत जहां पर अनुसूचित जाति,जनजाति एवं पिछडा वर्ग की जनसंख्या नही होने की स्थिति में धारा 17.4 के अनुसार सक्षम अधिकारी के माध्यम से  अपवर्जन की कार्य

हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, तोड़े गए आधा दर्जन घर

Image
हाईकोर्ट के आदेश बाद अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, तोड़े गए आधा दर्जन घर   जौरा थाना क्षेत्र के अलापुर पंचायत अंतर्गत मित्तल पेट्रोल पम्प के सामने 1147 सर्वे क्रमांक नम्बर में हाईकोर्ट के आदेश आदेश पर जोरा प्रशासन ने  थानों से आए हुए सुरक्षा बलों द्वारा अतिक्रमणकारियों को हटाया गया। शुरुआती दौर में प्रशासन को भले अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। परंतु पूरे अनुमंडल के पुलिस जवानों के मुस्तैदी मद्देनजर भूमिहीन अतिक्रमणकारियों को जेसीबी द्वारा सरकारी जमीन से बेदखल कर दिया गया।   जितेन्द्र यादव ने किया था केस   गौरतलब हो कि जौरा थाना क्षेत्र के  निवासी जितेन्द्र यादव ने भूमि क्रमाक नम्बर 1147 में जेपी गुप्ता,बद्री कुशवाह,अनिल गोयल,बृज मोहन बंसल,सत्यपाल जादोन  इन सबों को पार्टी बनाते हुए हाईकोर्ट में सीडब्लूजेसी दायर किया था। इस बाबत हाईकोर्ट के  नामित अतिक्रमणकारियों सहित अन्य परिवार को भी उक्त भूमि को खाली करने संबंधित नोटिस भी जारी की गई तब जाकर अतिक्रमणकारियों को हटाने के निर्देश हाईकोर्ट द्वारा निर्देश जारी किया गया। इस बाबत जिला के जमीन पर रह रहे अतिक्रमणकारियों को अतिक्

जौरा एसडीओपी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

Image
जौरा एसडीओपी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया   कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास व पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। इसके उपरान्त शहीद परिजनों का शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया। इसके पश्चात् कार्यक्रम में जिला निर्वाचन कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि, स्वास्थ्य, जिला पंचायत, नगर पालिका निगम, शिक्षा, वन, आदिम जाति कल्याण विभाग, उद्यानिकी, सामाजिक न्याय, बैटनरी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की विभिन्न योजनाओं पर रंगारंग झांकियां निकाली गई। समारोह में शासकीय अर्द्धशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के बालक बालिकाओं द्वारा शारीरिक व्यायाम, स्कूली छात्र-छात्राओं ने देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक धरोहर भाषा शैली पर लोकगीत, लोकनृत्य एवं मनोरंजन के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।          विभिन्न पुरूस्कारों में जिला पुलिस बल प्लाटून को प्रथम, एनसीसी नेवल समूह बालिका के प्लाटून को द्वितीय और अभ्युदय आश्रम की परेड टुकड़ी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। तीनों परेड़ कमान्डरों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किये।     कार्यक्रम के उपरान्त मुख्य अतिथि एवं क

मुरैना जिले में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली

Image
मुरैना जिले में हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस   कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली   मुरैना      मुरैना जिले में गणतंत्र दिवस की वर्षगांठ हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाई गई। आज यहां मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर भव्य एवं आकर्षक परेड के साथ आयोजित किया गया। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और भव्य परेड की सलामी ली। आपने प्रदेश के मुख्यमंत्री का गणतंत्र दिवस संदेश पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर एस.ए.एफ., जिला पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर बालक, एनसीसी जूनियर बालक, एनसीसी नेवल बालक, एनसीसी नेवलिंग बालिका, अभ्युदय आश्रम, स्काउट्स एवं गाईड्स दल, एसपीसी (स्टूडेन्ट पुलिस केडिट), शौर्या दल और बैण्ड दल की टुकडियों ने परेड में भाग लिया। मौके पर मुरैना विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना, महापौर श्री अशोक अर्गल, चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी, चंबल रेंज पुलिस महानिरीक्षक श्री अशोक गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, कॉग्रेस जिला अध्यक्ष श्री राकेश मावई, पंचायत उपाध्यक्ष श्री मानवेन्द्र गांधी, डीएफओ श्री पी.डी.

विशेष भोजन में सम्मिलित हुई कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास

Image
विशेष भोजन में सम्मिलित हुई कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास मुरैना       गणतंत्र दिवस पर सभी शासकीय विद्यालयों में विशेष भोज का आयोजन किया गया। इस भोज में खीर- पूड़ी लड्डू सब्जी परोसी गई। शासकीय माध्यमिक विद्यालय जौरी में पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, अपर कलेक्टर श्री एसके मिश्रा एवं अन्य जिलाधिकारियों ने छात्र-छात्राओं के बीच बैठकर मध्यान्ह भोजन में भाग लिया।

शासकीय मिडिल स्कूल जौरी ग्राम में कलेक्टर ने किया पौधरोपण

Image
शासकीय मिडिल स्कूल जौरी ग्राम में कलेक्टर ने किया पौधरोपण मुरैना       गणतंत्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने मध्यान्ह भोजन के उपरान्त शासकीय मिडिल स्कूल जौरी में पौधरोपण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, शिक्षा, नगर निगम कमिश्नर आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

मंत्री श्री लाखन सिंह ने किया गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजा रोहण मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन:प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर पुरस्कार

Image
मंत्री श्री लाखन सिंह ने किया गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में ध्वजा रोहण मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन:प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर पुरस्कार   श्योपुर प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग के मंत्री एवं श्योपुर जिले प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने गणतंत्र दिवस-26 जनवरी 2020 के अवसर पर प्रदेश के जिलों के साथ जिला मुख्यालय श्योपुर स्थित वीर सावरकर स्टेडियम परिसर में ध्वजारोहण किया। इसके उपरांत समारोह में मप्र गान हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिहं यादव ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित संयुक्त परेड का कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एंव पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिह के साथ निरीक्षण किया। इसके उपरांत समारोह में प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिहं यादव ने मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ के संदेश का वाचन किया। तद्उपरांत शांति के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोडे। साथ ही  संयुक्त परेड द्वारा हर्ष फायर कर, राष्ट्रपति जी के जय के नारे लगाए। गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में एसएएफ, जिला पुलिस बल (पुरूष), नगर सेना बल, जिला पुलिस बल (महिला), कूनो वनमण्ड

कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट भवन, केन्द्रीय विद्यालय एवं निवास पर ध्वजारोहण

Image
कलेक्टर ने किया कलेक्ट्रेट भवन, केन्द्रीय विद्यालय एवं निवास पर ध्वजारोहण श्योपुर, 26 जनवरी 2019 कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस के अवसर पर कलेक्टेªट भवन, केन्द्रीय विद्यालय एवं कलेक्ट निवास पर ध्वजारोहण किया। साथ ही राष्ट्रगान हुआ। साथ ही उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों तथा छात्रो को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने कर्तव्यो का निर्वहन करते हुए नये आयाम स्थापित करे। साथ ही योजनाओं को योजनाओ का बेहतर क्रियान्वयन करें। इसी प्रकार आम लोगो को विभागीय सुविधाओं समय पर उपलब्ध कराने के प्रयास करे। इसी प्रकार बच्चे अपने क्षेत्र में तरक्की की राह पकडते हुए अच्छे अंक प्राप्त कर आगे बढे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने केन्द्रीय विद्यालय के परिसर में पौधा रोपण किया।  इसी प्रकार जिले के सभी शासकीय कार्यालयों पर कार्यालय प्रमुखों द्वारा ध्वजा रोहण किया। इसके अलावा जिले के अनुभाग, तहसील, विकास खण्ड, नगर पंचायत एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर गणतंत्र दिवस का पर्व हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया।

हजारों युवा दौड़े मैराथन में

Image
।।हजारों युवा दौड़े मैराथन में ।।  कैलाशवासी महाराज माधवराव सिंधिया जी की स्मृति में आयोजित मैराथन दौड़ में हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया कार्यक्रम प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव पंकज उपाध्याय के संयोजन में हुआ मैराथन दौड़ का आयोजन 26 जनवरी के उपलक्ष में करका क्षेत्र में कोल्हुढाडे एवं जौरा मंडी में आयोजित किया गया कोल्हूडाढा मे आयोजित मैराथन 5 किलोमीटर की हुई जिसमें विजेता प्रथम रिंकु सिकरवार गुर्जा  आकाश प्रजापति पचोखरा  लल्लू सिकरवार एवम कुलदीप सिंह संयुक्त रूप से तृतीय  रहे पुरस्कार वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सोबरन सिंह गुर्जर वरिष्ठ समाजसेवी शंकर लाल तिवारी हनुमंत सिकरवार बलवीर सिंह ने दिए ऐसे ही जौरा  मंडी में अधिक संख्या में खिलाड़ियों की उपस्थिति होने के कारण मैराथन का आयोजन नवोदय स्कूल से मजरा तक किया गया जिसमें छोटू शर्मा प्रथम लल्लू सिकरवार द्वितीय लालू कुशवाहा तृतीय रहे पुरस्कार ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष भानु प्रताप सिकरवार चिंटू मदन मोहन भारद्वाज पार्वती जाटव पवन कटारे डॉक्टर अरुण शर्मा कमलेश दुबे वरिष्ठ अभिभाषक अरुण कुलश्रेष्ठ  एवं अरविंद पाराशर शहाबुद्दीन उस्मानी क

मुख्यालय पर निवास नहीं करने वाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सुनीता शर्मा और सहायक यंत्री श्रीमती रेखा राजपूत को दिया नोटिस

मुख्यालय पर निवास नहीं करने वाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सुनीता शर्मा और सहायक यंत्री श्रीमती रेखा राजपूत को दिया नोटिस मुरैना       अपने मुख्यालय पर निवास नहीं करने वालीं जनपद पंचायत कैलारस की सीईओ श्रीमती सुनीता शर्मा और सहायक यंत्री (संविदा) मनरेगा श्रीमती रेखा राजपूत को चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।    उन्होंने नोटिस जारी करते हुये कहा है कि दोनों अधिकारी कार्यालय समय में नदारद रहती हैं, जिससे ग्राम पंचायतों में होने वाले निर्माण कार्यों मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पंचायतों में निर्माणाधीन सी.सी. खरंजा, सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी भवन एवं पंचायत भवन आदि का सतत् मूल्यांकन एवं निरीक्षण न होने से निर्माण कार्यों की गुणवत्ता प्रभावित होती है। श्रीमती रेखा राजपूत से कहा कि इसके अतिरिक्त आपकी पदस्थापना जनपद पंचायत कैलारस में होने के पश्चात् आपके द्वारा चम्बल कॉलोनी स्थित शासकीय आवास को रिक्त नहीं किया गया। जो कि आचरण नियमों के विपरीत होकर कदाचरण श्री श्रेणी में आता है।     यह कृत्य पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरव

प्रभारी मंत्री श्री यादव 26 जनवरी के मुख्य समारोह में करेगे ध्वाजारोहण, जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस की सभी तैयारी पूर्ण

प्रभारी मंत्री श्री यादव 26 जनवरी के मुख्य समारोह में करेगे ध्वाजारोहण जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस की सभी तैयारी पूर्ण मुख्य समारोह वीर सावरकर स्टेडियम श्योपुर पर श्योपुर प्रदेश के पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग के मंत्री एवं जिले प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव के मुख्य अतिथ्य में गणतंत्र दिवस-26 जनवरी 2020 के प्रातः 09 बजे जिला स्तरीय मुख्य समारोह वीर सावरकर स्टेडियम श्योपुर पर ध्वाजारोहण करेगे। इसके उपरांत राष्ट्रगान होगा। प्रभारी मंत्री एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लाखन सिंह यादव गणतंत्र दिवस-26 जनवरी 2020 को जिला स्तरीय मुख्य समारोह में प्रातः 9.05 बजे से 9.10 बजे तक मध्यप्रदेशगान होगा। प्रभारी मंत्री प्रातः 9.10 से 9.20 बजे तक परेड का निरीक्षण करेेगें एवं  परेड कमाण्डरो से परिचय प्राप्त करेगे। इसके बाद समारोह के मुख्य अतिथि एवं प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन करेगे। मुख्य समारोह में प्रातः 9.30 बजे से 9.35 बजे तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो/भूतपूर्व सैनिको का सम्मान किया जावेगा। साथ ही प्रातः 9.35 बजे से 9.55 बजे तक मार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की जिलेवासियों को हार्दिक शुभकांनाएं-डीजे, समारोह में भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन  

Image
राष्ट्रीय मतदाता दिवस की जिलेवासियों को हार्दिक शुभकांनाएं-डीजे समारोह में भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन   प्रतिभागियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र मतदाता जागरूकता रैली आयोजित श्योपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मा. श्री आरबी गुप्ता के मुख्य अतिथ्य में 10वा राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह शा. कन्या उमावि श्योपुर के प्रांगण में आज आयोजित किया गया। डीजे श्री गुप्ता ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की जिलेवासियो को हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के संदेश का वाचन किया। समारोह में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक श्री नगेन्द्र सिंह, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, स्पेशल जज श्री रविन्दर सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुनीलराज नायर, एसडीएम श्री रूपेश उपाध्याय, डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश सिंह, न्यायाधीश, विभागीय अधिकारी, मतदाता जागरूकता में सक्रिय भागीदारी अदा करने वाले प्रतिभागी, छात्र-छात्राएं तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।   जिला न्यायाधीश श्री आरबी गुप्ता ने कहा कि मतदाताओ से गुजारिश

पंचायत, जनपद एंव जिला पंचायत क्षेत्र हेतु आरक्षण का कार्यक्रम निर्धारित

Image
पंचायत, जनपद एंव जिला पंचायत क्षेत्र हेतु आरक्षण का कार्यक्रम निर्धारित श्योपुर  कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा जिले की ग्राम पंचायतों के वार्ड, सरपंच, जनपद पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र/अध्यक्ष तथा जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र के आरक्षण की कार्यवाही हेतु कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत के वार्ड तथा सरपंच पद का आरक्षण जनपद पंचायत श्योपुर क्षेत्र के लिए 27 जनवरी 2020 सोमवार को प्रातः 11 बजे से कार्यालय जनपद पंचायत श्योपुर पर किया जावेगा। इसी प्रकार ग्राम पंचायत के वार्ड तथा सरपंच पद का आरक्षण जनपद पंचायत कराहल क्षेत्र के लिए 27 जनवरी 2020 सोमवार को प्रातः 11 बजे से कार्यालय जनपद पंचायत कराहल पर किया जावेगा। इसके अलावा ग्राम पंचायत के वार्ड तथा सरपंच पद का आरक्षण जनपद पंचायत विजयपुर क्षेत्र के लिए 27 जनवरी 2020 सोमवार को प्रातः 11 बजे से कार्यालय जनपद पंचायत विजयपुर पर किया जावेगा। इसी प्रकार जनपद पंचायत श्योपुर/कराहल/विजयपुर के जनपद निर्वाचन क्षेत्रो का आरक्षण 30 जनवरी 2020 गुरूवार को प्रातः 11 बजे से 02 बजे तक कलेक्टेट श्योपुर के सभाकक

भारत पर्व का आयोजन कल, तहसीलदार विजयपुर को सीएमओ का अतिरिक्त प्रभार

भारत पर्व का आयोजन कल श्योपुर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी-गणतंत्र दिवस 2020 की संध्याबेला में सांय 07 बजे से भारत पर्व का आयोजन शा. कन्या उमावि श्योपुर के परिसर में किया गया है।   कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने भारत पर्व के आयोजन के लिए गठित समिति से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे भारत पर्व के आयोजन को व्यवस्थित तरीके से संपादित करे। साथ ही दी गई जिम्मेदारियों का निर्वहन किया जावे। तहसीलदार विजयपुर को सीएमओ का अतिरिक्त प्रभार कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने नगर पालिका परिषद विजयपुर का अतिरिक्त प्रभार तहसीलदार श्री अशोक गोवाडिया को देने के आदेश जारी किये है।

जौरा नगर में बेखौफ मिला रहे रंगीन जहर, पांच साल में सिर्फ नाम मात्र के प्रकरण दर्ज 26 जनवरी को बेचे जाएंगे-प्रशासन मोन

Image
बेखौफ मिला रहे रंगीन जहर, पांच साल में सिर्फ नाम मात्र के प्रकरण दर्ज खाद्य साम्रगी में केमिकल युक्त अखाद्य रंग मिलाने का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। अमानक रंग मिलाकर जलेबी, लड्डू और अन्य खाद्य पदार्थ खूब बेचे जा रहे हैं। फल, मिठाई, मसाले, मेवा व खाद्य पदार्थों का धंधा करने वाले कारोबारी अपने फायदे के लिए केमिकल युक्त रंग मिलाकर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसे कारोबारियों के खिलाफ खाद्य विभाग ने पांच साल में नाम मात्र के प्रकरण कोर्ट में दर्ज करवाए हैं। इन मामलों का निर्णय अभी लंबित है। खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अमानक रंग मानव शरीर के लिए हानिकारक हैं। वह कई अंगों को प्रभावित कर सकता है। बीमारियों का गंभीर खतरा डॉ. हेमन्त जैन का कहना है कि मिठाइयों में केमिकल और कलर का उपयोग होता है। इससे पेट, किडनी और लिवर में विकार होता है। अधिक रंगीन मिठाइयों से कैंसर का रोग होने का खतरा रहता है। गाढ़े पीले रंग की मिठाई में औरामिन के मिश्रण की संभावना होती है। इसके उपयोग से शरीर के विकास पर असर पड़ता है, लिवर-किडनी को नुकसान होता है। गुलाब जामुन, रसगुल्ला, बर्फी, सोन पापड़ी, लड्डू,

जौरा थाना प्रभारी नरेन्द्र शर्मा की सक्रियता से पास्को एक्ट का 3000 हजार का ईनामी आरोपी सिकरौदा से पकड़ा

Image
पास्को एक्ट का 3000 हजार का ईनामी आरोपी सिकरौदा से पकड़ा  मुरैना जिला पुलिस कप्तान द्वारा आदतन और लंबे समय से फरार आरोपियों पर विशेष कार्यवाही करने हेतु एवं उनकी धरपकड़ है हेतु हर संभव प्रयास करने के निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए हैं जिस के परिपालन में थाना जौरा की पुलिस टीम ने लम्बे समय से फरार एवं 3000 के इनामी आरोपी पप्पू उर्फ उदय सिंह पुत्र राम चरन जाटव को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फरियादी द्वारा अपनी लड़की को आरोपी पप्पू द्वारा भगाकर ले जाने की रिपोर्ट थाना जौरा पर की गई थी जिस पर से आरोपी पप्पू के विरुद्ध थाना जौरा में अपराध क्रमांक 546/2019 धारा 363, 364, 376 ओर पास्को एक्ट भादवी के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश प्रारंभ की गई थी प्रारंभिक विवेचना में पता चला कि आरोपी घटना दिनांक से ही फरार है। फरार आरोपी की धरपकड़ हेतु जिला पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव द्वारा ₹3000 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था आरोपी की तलाश के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं सुजीत सिंह भदौरिया अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जौरा के मार्गदर्शन में थाना जौरा के टीआई नरेन्द्र शर्मा के द्वारा एक ट

क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए रोमांचक आठ मुकाबले हुये , पहला मैच कुरोली और रामजी विहर के वीच 

Image
क्रिकेट टूर्नामेंट में हुए रोमांचक आठ मुकाबले   कैलारस शक्कर कारखाने में आयोजित श्रीमंत सिंधिया टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा पंकज उपाध्याय प्रीमियम लीग के 98 दिन 8 रोमांचक मुकाबले हुए जैसे-जैसे मौसम खुलता जा रहा है वैसे  क्रिकेट मैचों की संख्या भी निरंतर बढ़ती जा रही है पहले जहां दिन में 5 या 6 मैच हुआ करते थे  अब  8 मिनट तक हो रहे हैं कार्यक्रम के आयोजक पंकज उपाध्याय ने  मंच पर से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि  इस आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की  कई प्रतिभा निखर कर  निकली हैं जिन्हें हमें  आगे तक ले कर जाना है  कई खिलाड़ी ऐसे निकले हैं  जोफ्रा नाम प्रदेश में और देश में रोशन कर सकते हैं  हम उन्हें आगे बढ़ाने का भरकस प्रयास करेंगे आज के मुख्य अतिथि मंशाराम गुर्जर खेरा डॉक्टर महेश शर्मा तुड़ीला नरेश सिंह सिकरवार तिदोखर भगवती शर्मा बागोरा कला सुरेश कुशवाह बागोरा कला सुनील रावत  रमेश जाटव हुसैनपुर पीतम जाटव  हुसेन पुर  जगदीश धाकड़  सरपंच निरारा नरेन्द्र त्यागी   शांति लाल दंडोतिया उपथित थे    पहला मैच  कुरोली और रामजी विहर के वीच   पहला मैच  कुरोली और रामजी विहर के वीच हुआ जिसमें रामजी विह

जांच दल बनाकर स्कूलों की जांच करायें - कमिश्नर श्रीमती तिवारी

जांच दल बनाकर स्कूलों की जांच करायें - कमिश्नर श्रीमती तिवारी मुरैना      चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने चम्बल संभाग के मुरैना, भिण्ड और श्योपुर कलेक्टर को पत्र जारी कर निर्देश दिये है कि वर्तमान में सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षायें सम्पन्न हो चुकी है। आगामी माह में बोर्ड परीक्षायें प्रारंभ होना है। इसके लिये कलेक्टर अपने जिले में 10-12 जांच दल बनाकर उन्हें निर्देशित करें कि दल अपने जिले के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक शासकीय विद्यालयों में जाकर जांच करें कि सभी शिक्षक विद्यालय में निर्धारित समय पर पहुंचते है या नही? स्कूल में सभी कक्षायें नियमित रूप से संचालित हो रही है? जिला शिक्षाधिकारी सभी विद्यालयों से शिक्षकों को निर्देश जारी करें कि वह निर्धारित समय पर स्कूल पहुँचे तथा कक्षा 10वी एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं जो कि पढ़ने में कमजोर है, उन पर विशेष ध्यान दें, जिससे कि इन बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्रायें शत-प्रतिशत उत्तीर्ण हो सके।     कमिश्नर ने यह भी सुनिश्चित करने कहा ह

एसिड के व्यापार हेतु लाइसेंस एवं एसिड की खरीद के लिए परमिट अनिवार्य

एसिड के व्यापार हेतु लाइसेंस एवं एसिड की खरीद के लिए परमिट अनिवार्य मुरैना      एसिड के हमले की बढ़ती हुई घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्देश दिए गए है। एसिड अथवा विष के व्यापार से जुड़े हुए समस्त व्यापारियों को एसिड अथवा विष के व्यापार के लिए कलेक्टर से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। इसी प्रकार एसिड अथवा विष के उपभोक्ता को अपने क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी से परमिट लेना अनिवार्य है। लाइसेंस धारी व्यक्ति  केवल परमिट धारी व्यक्ति को ही एसिड अथवा विष का विक्रय कर सकता है। एसिड अथवा विष के लाइसेंस एवं परमिट हेतु MPonline के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। एसिड अथवा विष के विक्रेता द्वारा जिला दण्डाधिकारी से अनुज्ञप्ति प्राप्त किए बिना एसिड अथवा विष का संग्रह एवं विक्रय किया जाना प्रतिबंधित है। यदि कोई व्यापारी बिना लाइसेंस प्राप्त किए हुए एसिड अथवा विष के व्यापार में संलिप्त पाया जाता है तो अवैधानिक रूप से एसिड अथवा विष का संग्रह विक्रय करने के कारण उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

नगर परिषद बडौदा एवं विजयपुर के वार्डो का आरक्षण कल

नगर परिषद बडौदा एवं विजयपुर के वार्डो का आरक्षण कल श्योपुर     जिले की नगर परिषद बडौदा एवं विजयपुर के वार्डो में से अनुसूचित/अनुसूचित जनजाति/पिछडा वर्ग तथा महिलाओ का आरक्षण नगर पालिका अधिनियम 1984 के अतंर्गत 23 जनवरी 2020 को क्रमशः प्रात 11 बजे एवं दोपहर 02 बजे से आरक्षण की कार्यवाही निषादराज भवन जिला पंचायत के पास श्योपुर पर की जावेगी।     कलेकटर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि नगर परिषद बडौदा का आरक्षण 23 जनवरी 2020 को प्रातः 11 बजे से एवं नगर परिषद विजयपुर का आरक्षण दोपहर 02 बजे से निषादराज भवन जिला पंचायत के पास श्योपुर पर किया जावेगा। आरक्षण की प्रक्रिया के समय जो भी उपस्थित रहना चाहें वह उपस्थित रह सकते है। 

एसडीओपी ने जुआ खेलते 8 जुआरियों को धर दबोचा

Image
एसडीओपी ने जुआ खेलते 8 जुआरियों को धर दबोचा   मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   संगठित अपराधों अवैध गतिविधियों माफियाओं के विरुद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कठोर एवं प्रभारी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे जो कि मुखविर के द्वारा लगाता सूचना मिल रही थी थाना देवगण क्षेत्र के ग्राम खरीका हार पर संगठित रूप से युवा एवं अन्य अवैध गतिविधियां जारी है इसके निर्देश में जोरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया द्वारा गोपनीय तरीके से इस योजना को अंजाम दिया गया जिसमें 8 जुआरियों ओर एक अपाची गाड़ीसे जप्त किये गए है   यहाँ हुई कार्यवाही देवगढ़ के ग्राम खरीका हार में अलग अलग पार्टी बनाकर दबिश दी जिस में 8 आरोपी से 72030 रुपया छे मोबाइल पाच तास की गड्डी ओर एक अपाची गाड़ी जप्त की गई   जौरा एडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया, थाना प्रभारी देवगढ़ जयपाल सिंह गुर्जर,उनि जयदीप सिंह भदौरिया थाना जौरा थाना जौरा का बल, पुलिस लाइन बल, जौरा एसडीओपी कार्यालय का बल के द्वारा कार्यवाही की गई

बगैर अनुमति भवन, अतिरिक्त निर्माण की अनुमति के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

बगैर अनुमति भवन, अतिरिक्त निर्माण की अनुमति के लिए ऑनलाइन करें आवेदन मुरैना       स्वीकृत भवन अनुज्ञा के विपरीत भवन निर्माण, अतिरिक्त निर्माण के प्रकरणों के प्रशमन (निराकरण) के लिये निर्धारित प्रारूप में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री पी. नरहरि ने जानकारी दी है कि ऑनलाइन आवेदन जमा करने की सुविधा ई-नगरपालिका के अंतर्गत (ABPAS) पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है। अप्राधिकृत संन्निर्माण के प्रशमन में छूट (10 प्रतिशत की सीमा तक) के लिये ऑनलाइन आवेदन के साथ अतिरिक्त निर्माण के संबंध में नक्शे की इलेक्ट्रॉनिक प्रति भी अपलोड करनी होगी। ऑनलाइन पोर्टल से ही जमा की जाने वाली राशि की जानकारी आवेदक को मिलेगी। निर्धारित राशि जमा करने पर उसे डिजिटल हस्ताक्षरित अनुमति-पत्र 15 दिन में जारी किया जाएगा। आवेदक को आवेदन करते समय ही इलेक्ट्रॉनिक मोड में यह प्रमाणीकरण करवा लिया जाएगा कि उसके द्वारा दी गई जानकारी सही है तथा जानकारी गलत होने पर उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सकेगी।             बिना सक्षम अधिकारी की अनुज्ञा के भवन निर्मित करने के प्रशमन के लिए भवन अनुज्ञा प्राप्त कर

पुलिस अधीक्षक ने पोलियो निरोधक दवा पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ

Image
पुलिस अधीक्षक ने पोलियो निरोधक दवा पिलाकर अभियान का किया शुभारंभ मुरैना   राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत मुरैना में भी पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने जिन्दगी की दो बूंद पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अजय गोयल, डीपीएम श्री श्रीवास्तव, डॉ. पदमेश उपाध्याय, डॉ. तोमर सहित अन्य स्वास्थ्य से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।        राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत मुरैना जिले में 2233 बूथ बनाये गये है, जिसमें से एक बूथ कोतवाली के सामने पुलिस पैट्रॉल पम्प पर रोटरी क्लब द्वारा बनाया गया है। वहां पर पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव ने शिशु कु. नैन्शी और राहुल को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। सीएमएचओ डॉ. आरसी बांदिल ने लाली को, डॉ. अजय गोयल ने छोटू को दवा पिलाकर पल्स पोलिया अभियान का शुभारंभ किया ।       जिला टीकाकरण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पल्स पोलियो अभियान में 3 लाख 19 हजार 675 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसक

कलेक्टर श्री भरत यादव ने किया नुनसर स्कूल का निरीक्षण बच्चों से ली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की जानकारी, शाला का शत-प्रतिशत रिजल्ट लाने का दिलाया संकल्प

Image
कलेक्टर ने किया नुनसर स्कूल का निरीक्षण बच्चों से ली बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों की जानकारी, शाला का शत-प्रतिशत रिजल्ट लाने का दिलाया संकल्प जबलपुर      कलेक्टर श्री भरत यादव ने आज नुनसर स्थित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पहुंचकर यहां दसवीं एवं बारहवीं की कक्षा के बच्चों से वार्षिक परीक्षाओं के लिए उनकी तैयारियों पर चर्चा की। इस अवसर पर श्री यादव ने छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों को बार-बार पढ़ने तथा याद करने की बजाय उन्हें अच्छी तरह समझने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि किसी भी विषय को अच्छी तरह समझने का प्रयास करेंगे तो उन्हें परीक्षाओं में सवालों का जवाब लिखने में ज्यादा आसानी होगी।  कलेक्टर निरीक्षण के लिए जब इस शाला पहुंचे थे तब अतिरिक्त कक्षायें संचालित की जा रही थी। श्री यादव ने इस अवसर पर दसवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं से सामाजिक विज्ञान की पुस्तक से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से संबंधित प्रश्न किये। उन्होंने इस योजना की शुरूआत से लेकर योजना के उद्देश्य के बारे में बच्चों से सवाल किये। सभी सवालों के सही-सही जवाब मिलने पर कलेक्टर ने विद्यार्थियों स

कलेक्टर श्री भरत यादव ने फूटाताल और ओमती में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया

Image
कलेक्टर ने फूटाताल और ओमती में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जबलपुर    कलेक्टर श्री यादव ने आज शुक्रवार की सुबह ओमती चौराहा और फूटाताल क्षेत्र का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों को शहर को स्वच्छ बनाये रखने में सहयोग का आग्रह किया और दुकान संचालकों को डस्टबिन रखने की समझाइश दी।     श्री यादव ने नाले- नालियों में घरों का कचरा न फेंकने का अनुरोध करते हुए लोगों से कहा कि इससे नालियां चोक होंगी और उनकी ही कठिनाइयां बढेंगी उन्होंने घरों और दुकानों का कचरा नालियों में फेंकने वाले लोगों पर जुर्माना लगाने और नालियों को जाली से ढंकने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। श्री यादव ने गन्दगी पाये जाने जाने  पर भोला ब्रास बैंड सहित कुछ अन्य दुकानदारों पर तत्काल चालानी कार्यवाही के निर्देश भी निगम अधिकारियों को दिए हैं।

जौरा एसडीओपी ने जुआ खेलते चार जुआरियों को धर दबोचा मचा हड़कम्प

Image
जौरा एसडीओपी ने जुआ खेलते चार जुआरियों को धर दबोचा मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस संगठित अपराधों अवैध गतिविधियों माफियाओं के विरुद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कठोर एवं प्रभारी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए थे जो कि मुखविर के द्वारा लगाता सूचना मिल रही थी थाना बागचीनी क्षेत्र के कुम्हेरी पर संगठित रूप से युवा एवं अन्य अवैध गतिविधियां जारी है इसके निर्देश में जोरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदोरिया द्वारा गोपनीय तरीके से इस योजना को अंजाम दिया गया जिसमें चार जुआरियों ओर एक फोर व्हीलर आरोपियों से जप्त किये गए है जौरा एसडीओपी ने ग्राम कुम्हैरी थाना बागचीनी में आज दबिश दी जहाँ चार आरोपियों से कुल 25हजार रुपया और एक अल्टो गाड़ी जप्त की गई दवाब पड़ने से कुम्हेरि शिफ्ट हुआ जुआ खिलाने वाला आरोपी सूखा उर्फ गजेन्द्र कुशवाह पुत्र सियाराम कुशवाह, 32 वर्ष, निवासी छैरा भी पकड़ा गया था ये छैरा का मुख्य सरगना रहा अब दवाब पड़ने से कुम्हेरि शिफ्ट हो गया था आरोपियों से जो गाड़ी पकड़ी गई है जो मुख्य सरगना की है

लाखो का गबन करने पर कैशियर मामला दर्ज

लाखो का गबन करने पर कैशियर मामला दर्ज मुरैना। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जौरा में पदस्थ कैशियर के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज हुआ है। कैशियर पैसा जमा करने के लिए आने वाले लोगों का पैसा बैंक में जमा करने की बजाय खुर्द-बुर्द कर दिया करता था। दो उपभोक्ताओं से मिली शिकायत के बाद यह मामला खुला और प्रबंधक ने पुलिस को आवेदन देकर एफआईआर कराई। जौरा थाना पुलिस ने बताया कि सेंट्रल बैंक प्रबंधक शशिभूषण प्रसाद ने उन्हें एक आवेदन दिया था। आवेदन में बताया गया था कि बैंक में पदस्थ कैशियर मुकेश धीरावत लंबे समय से बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं के पैसे जमा करने की बजाय उन्हें जमा रसीद दे दिया करता था और पैसे बैंक के कोष में जमा नहीं करता था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एदल गुर्जर और नरेश शर्मा नाम के दो उपभोक्ता बैंक मैनेजर के पास इस बात की शिकायत लेकर पहुंचे। इसके बाद बैंक प्रबंधक ने जमा पर्ची का रिकॉर्ड निकलवाया। लेकिन जमा पर्चियां बैंक के रिकॉर्ड में नहीं मिलीं। बैंक मैनेजर ने जब इस तरह खुर्द-बुर्द की गई राशि का हिसाब लगाया तो यह राशि 8 लाख 2 हजार निकली इस के बाद प्रबंधक ने पुलिस को आवेदन देकर एफआईआ

जिला मुख्यालय श्योपुर पर फिट इंडिया साईकिल रैली आयोजित, सीईओ जिला पंचायत ने दिखाई रैली को हरी झण्डी 

जिला मुख्यालय श्योपुर पर फिट इंडिया साईकिल रैली आयोजित  सीईओ जिला पंचायत ने दिखाई रैली को हरी झण्डी  श्योपुर       कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र श्योपुर के माध्यम से समाज के हर व्यक्ति में शारीरिक क्षमता को बढावा देने, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा कर अपने व्यवहार व जीवन में आत्मसात करने के लिए फिट इंडिया साईकिल रैली का आयोजन आज जिला मुख्यालय श्योपुर पर किया गया। इस रैली को सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने वीर सावरकर स्टेडियम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।      इस रैली के दौरान सीएमएचओ डॉ. एआर करोरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास श्री ओपी पाण्डेय, जिला महिला सशक्तिरण अधिकारी श्री रिशु सुमन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीएस रावत, जिला युवा समन्वय नेहरू युवा केन्द्र श्योपुर श्री विनोद चतुर्वेदी, विभागीय अधिकारी, पत्रकार एवं महाविद्यालय/स्कूलो के छात्र/छात्राओ ने हिस्सा लिया।      सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह ने रैली के अवसर पर संकल्प हस्ताक्षर अभियान पर हस्ताक्षर किये। साथ ही विभागीय अधिकारी और उपस्थित अधिकारी कर्मचारी एवं छात्रो ने भी हस

फसल ऋण माफी में शेष रहे कृषक 15 से 31 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

फसल ऋण माफी में शेष रहे कृषक 15 से 31 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन  मुरैना      उप संचालक कृषि श्री पी.सी. पटेल ने बताया है कि जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत जिले के वे कृषक जिनका 31 मार्च 2018 की स्थिति में सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक के 2 लाख रूपए तक के चालू/कालातीत ऋण खातो में बकाया था, लेकिन तत्समय आवेदन नही कर पाये थे, वे किसान अब अपनी संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। ऋणी कृषको से गुलाबी आवेदन पत्र संबंधित विकासखंड, जनपद पंचायत कार्यालय में 15 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक प्राप्त किये जायेंगे। संबंधित जनपद पंचायत से प्राप्त आवेदनो की संख्या अनुसार डाटा एंट्री का कार्य पोर्टल पर 1 से 10 फरवरी 2020 तक जनपद पंचायत में नियत शासकीय सेवक द्वारा ऑफलाईन आवेदन से पोर्टल पर एंट्री का सत्यापन करने के उपरांत के बाद ही संबंधित कृषक की जानकारी पोर्टल पर अपलोड की जायेगी।

हाईस्कूल-हायर सेकण्डरी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 12 फरवरी से प्रारम्भ होंगी

हाईस्कूल-हायर सेकण्डरी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 12 फरवरी से प्रारम्भ होंगी श्योपुर माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश की वर्ष 2020 की हाईस्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा 10वीं) परीक्षा 03 मार्च से तथा हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट एवं हायर सेकण्डरी (व्यावसायिक) (कक्षा 12वीं) परीक्षा 02 मार्च से प्रांरभ हो रही हैं। हाईस्कूल, हायर सेकण्डरी एवं हायर सेकण्डरी व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षाओं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षायें जहाँ वे पढ़ते है,  उसी विद्यालय में 12 फरवरी से 26 फरवरी, 2020 के मध्य आयोजित की जायेंगी एवं हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र में 07 मार्च से 31 मार्च, 2020 के मध्य संचालित की जाएगी। स्वाध्यायी परीक्षार्थी की प्रायोगिक परीक्षा के संबंध में प्राचार्य, केन्द्राध्यक्ष से परस्पर सम्पर्क स्थापित करना होगा।  हाईस्कूल नियमित एवं स्वाध्यायी, हायर सेकण्डरी, हायर सेकण्डरी (व्यावसायिक) एवं डी.पी.एस.ई. तथा शारीरिक शिक्षा प्रशि.पत्रों.की परीक्षाएं इस वर्ष एक ही पारी में प्रातः 09.00 बजे से 12.00 बजे के मध्य त

132 केव्ही टांसमिशन लाईन पर विधुत सप्लाई कल रहेगी बंद

132 केव्ही टांसमिशन लाईन पर विधुत सप्लाई कल रहेगी बंद श्योपुर         132 केव्ही सबलगढ-विजयपुर (दोनो सर्किट) ट्रांसमिशन लाईन पर आज 12 जनवरी 2020 को प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे तक विधुत सप्लाई बंद रहेगी।  महाप्रबधंक विधुत कंपनी श्योपुर श्री दिनेश सुखीजा ने बताया कि 220 केेव्ही सबलगढ-विजयपुर लाइन पर 220 केव्ही सबलगढ-श्योपुर लाईन की ओवरहेड का्रेंसिग का कार्य किया जाना है। इस कारण 132 केव्ही सबलगढ-विजयपुर (दोनो सर्किट) ट्रांसमिशन लाईन पर वर्णित 33 केव्ही फीडरो का विधुत प्रदाय 12 जनवरी को प्रातः 09 बजे से सांय 05 बजे तक बाधित रहेगा। इस कारण 24 मेगावाॅट भार प्रभावित होगा। 

वेब-पोर्टल पर मिलेगी बिजली बिल भुगतान की रसीद

वेब-पोर्टल पर मिलेगी बिजली बिल भुगतान की रसीद श्योपुर श्योपुर जिले के उच्च-दाब उपभोक्ताओं को एक जनवरी से कम्पनी के पोर्टल पर बिल भुगतान की रसीद मिलेगी। भुगतान के दो दिन बाद रसीद को डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी।  महाप्रबंधक विधुत कंपनी श्योपुर श्री दिनेश सुजीखा ने बताया कि उच्च-दाब उपभोक्ता कंपनी के वेब-पोर्टल चवतजंस-उचब्र-पद  पर जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उच्च-दाब उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल ई-मेल, व्हाट्सएप के अलावा कंपनी के पोर्टल पर भी उपलब्ध हैं। अब उच्च-दाब उपभोक्ताओं को बिल जनरेट होते ही उपलब्ध हो रहे हैं। कंपनी मुख्यालय में इसके लिए केन्द्रीयकृत एचटी ई-बिलिंग सेल गठित किया गया है। एचटी ई-बिलिंग के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ई-मेल ीजइपससपदह-उचब्र/हउंपस-बवउ पर अथवा हेल्पलाइन नम्बर 0755-2601167 कार्यालयीन समय में सम्पर्क किया जा सकता है।

राजस्व अधिकारी अपने मूल कार्य को प्राथमिकता दे-कलेक्टर, बैठक में प्रकरणों की परर्फोमेन्स सुधारने के निर्देश राजस्व अधिकारियो की बैठक आयोजित

राजस्व अधिकारी अपने मूल कार्य को प्राथमिकता दे-कलेक्टर बैठक में प्रकरणों की परर्फोमेन्स सुधारने के निर्देश राजस्व अधिकारियो की बैठक आयोजित श्योपुर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा है कि राजस्व अधिकारी आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज 6 माह से पूर्व के सभी प्रकरणो का निराकरण शीघ्र करें। साथ ही मूल कार्य को प्राथमिकता देते हुए विभागीय प्रकरणों की परर्फोमेन्स सुधारें। वे आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभागार में राजस्व अधिकारियेां की बैठक में प्रकरणो की समीक्षा करते हुए उनके दिशा निर्देश दे रही थी।  बैठक में सीईओ जिला पंचायत/अपर कलेक्टर श्री हर्ष सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर, एसडीएम श्योपुर श्री रूपेश उपाध्याय, विजयपुर श्री त्रिलोचन गौड, कराहल श्री विजय यादव, जिले के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख उपस्थित थे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों का डिस्पोजल कम है। जिसको राजस्व अधिकारी बढावें। साथ ही अपना मूल काम बेहतर ढंग से संपादित करें। इसी प्रकार प्रोगेस और परर्फोमेन्स पर विशेष ध्यान दे। उन्होने कहा कि कोर्ट प्रकरणों के निराकरण के लिए कम से

श्योपुर पुलिस अधीक्षक ने किया एक अपराधी पर इनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक ने किया एक अपराधी पर इनाम घोषित श्योपुर , 07 जनवरी पुलिस अधीक्षक श्री नगेंद्र सिंह ने मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमाक 80-बी(1) मे प्रदत्त शक्तियो के अनुसार अपराधी महेंद्र कुमार लहारिया पुत्र लच्छूराम , लहारिया , सक्षम डेयरी इंडिया डायरेक्टर निवासी सुभाष काॅलोनी शिवपुरी पर थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 371/19 धारा 420 भादवि के अंतर्गत 5000/- पाॅच हजार रूपये का इनाम घोषित किया है । 

श्योपुर जिले मे कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही 33 भू माफियाओं से 90.98 करोड की भूमि मुक्त

जिले मे 33 भू माफियाओं से 90.98 करोड की भूमि मुक्त   श्योपुर राज्य सरकार के निर्देशानुसार श्योपुर जिले में एन.टी. भू-माफिया, शराब माफिया, खनिज माफिया, ड्रग माफिया , मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 33 भू माफियाओं से 90.98 करोड की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है ।  कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इस अभियान के अतंर्गत किसी भी वर्ग विशेष पर कार्यवाही नही की गई है। बल्कि शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है । जिला प्रशासन द्वारा यह अभियान भू-माफियो के विरूद्ध है, किसी वर्ग विशेष के विरूद्ध नही है। उन्होने बताया कि श्योपुर जिले में भू-माफिया, शराब माफिया, खनिज माफिया, ड्रग माफिया, मिलावटखोरो को चिन्हाकित कर कार्यवाही की गई है । इस कार्यवाही के अतंर्गत 20 अवैध निर्माण तोडे गये है । इसी प्रकार 23 अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। 08 खनिज माफियो के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर 05 बडे ट्रोला/डम्फर रेत के जप्त किये गये है । इसी प्रकार इस अभियान के अंतर्गत 06 व्यक्तियो के विरूद्ध एनडीपीटी एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किये गय

थाना जिगना पुलिस कि कार्यवाही पकड़े 04 गिरफ्तारी वारण्टी

थाना जिगना पुलिस कि कार्यवाही पकड़े 04 गिरफ्तारी वारण्टी दतिया जिले में थाना जिगरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लम्बे समय से फरार चल रहे आरोपियों को धर दबोचा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडौनी के द्वारा दिये गये निर्देशन में थाना जिगना मैं लंबे समय से फरार चल रहे  1-दया किशोर अहिरवार पुत्र सीताराम अहिरवार उम्र 30 साल निवासी सनौरा 2- राहुल अहिरवार पुत्र सीताराम अहिरवार उम्र 27 वर्ष निवासी सनौरा 3- सीताराम अहिरवार पुत्र सरू अहिरवार उम्र 35 साल निवासी सनौरा 4- राजकुमार पुत्र तिलक सिंह निवासी चक हतलई (गिरफ्तारी स्थान दतिया ) को आज दिनांक को आरोपी गिरफ्तारी वारंटियों को ग्राम सनौरा से आरोपियों के घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया थाना जिगना प्रभारी रविंद्र शर्मा प्रधान आर हरपाल, संतोष पुरोहित, रविन्द्र, दिलीप, राजीव, धर्मेंद्र कि कार्यवाही ।

कराहल को पूर्ण कालीक एसडीएम प्रदान-कलेक्टर डिप्टी कलेक्टर श्री यादव को बनाया एसडीएम

कराहल को पूर्ण कालीक एसडीएम प्रदान-कलेक्टर डिप्टी कलेक्टर श्री यादव को बनाया एसडीएम श्योपुर   कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने सब डिवीजन कराहल को पूर्ण कालिक एसडीएम उपलब्ध कराया है। पूर्व में कराहल एसडीएम का प्रभार श्री रूपेश उपाध्याय पर था। उनको कार्य मुक्त कर दिया गया है। नये एसडीएम श्री विजय यादव को कार्य भार दिया गया है। कलेक्टर सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि कराहल को पूर्ण कालिक एसडीएम प्रदान करने से नागरिको को अपनी समस्याओ का निराकरण कराने के आसानी होगी। साथ ही कराहल क्षेत्र के नागरिक अपनी समस्याओं से एसडीएम श्री विजय यादव को कराहल तहसील मुख्यालय पर ही अवगत करा सकेगे।

वरिष्ठ जेलर श्री मौर्य को मिला एशिया का पेसेफिक अवार्ड

Image
वरिष्ठ जेलर श्री मौर्य को मिला एशिया का पेसेफिक अवार्ड श्योपुर जिला जेल श्योपुर में पदस्थ वरिष्ठ जेलर श्री व्हीएस मौर्य को ऐशिया पेसेफिक अवार्ड गोवा पण्डजी सेमीनार के दौरान प्रदान किया गया। इस अवार्ड को गोल्डन एचीवर अवार्ड वर्ष 2019 के अतंर्गत नई इिल्ली की संस्था इंटर नेशलन विजनेश काउंसलिंग द्वारा दिलाने की कार्यवाही की गई। जेलर श्री मौर्य को मिलने वाला यह पाचवा अंन्तराष्ट्रीय अवार्ड है। उनको पूर्व में चार बार राष्ट्रपति पुरूस्कार सीएम अवार्ड सहित 300 अवार्ड प्राप्त हो चुके है। उनकी इस उपलब्धि के लिए परियोजना अधिकारी श्री केशव गोयल, सहायक संचालक मछली पालन श्री बीपी झसिया, परियोजना अधिकारी श्री अजय उपाध्याय, महिला बाल विकास अधिकारी श्री ओपी पाण्डेय, जीएमडीआईसी श्री एसआर चैबे, कलेक्टर कार्यालय के स्टेनो श्री राकेश शर्मा, डीएफओ कार्यालय के स्टेनो श्री राजेश गोरछ, जेल शिक्षक श्री मुकेश पालिया, संचालक कौशल पब्लिक स्कूल श्री रविन्द्र कुमार कौशल, प्रशिक्षण अधिकारी आईटीआई श्री रविन्द्र कुमार धारणे, संचालक राजा कम्प्यूटर श्री शानू खान द्वारा शुभकामनाएं दी है।

श्योपुर जिले के कराहल तहसील में प्रशासन द्वारा शासकीय जमीन व अन्य जमीनो के कब्जे से मुक्त कराने कार्यवाही की मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश

Image
मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश श्योपुर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने श्योपुर जिले के कराहल तहसील में प्रशासन द्वारा शासकीय जमीन व अन्य जमीनो के कब्जे से मुक्त कराने की कार्यवाही के पूरे मामले की जाँच के आदेश दिये है। इस कार्यवाही में कुछ सिख समाज के लोगों द्वारा भेदभावपूर्ण कार्यवाही का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा है कि किसी के साथ भी अन्याय ना हो, इस बात का पूरा ध्यान रखा जावे। जो भी कार्यवाही हो, नियम अंतर्गत हो, इसका विशेष ध्यान रखा जावे। ज्ञातव्य रहे कि इसको लेकर सिख समाज की शासकीय कमेटी के संयोजक नरेन्द्र सलूजा की अगुवाई में सिख समाज के प्रदेश के वरिष्ठजनो का एक प्रतिनिधिमंडल मौकेे पर भेजने का उन्होंने निर्णय लिया है, जो मौके पर जाकर प्रशासन की कार्यवाही की वास्तविकता जानेगा, पीड़ित पक्ष से मिलेगा, उनका पक्ष जानेगा। मौके से पूरी रिपोर्ट लेकर मुख्यमंत्री जी को सौंपेगा।

बीएलओ मतदाता सूची के कार्य में लापरवाही न बरतें - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास

Image
बीएलओ मतदाता सूची के कार्य में लापरवाही न बरतें - कलेक्टर  मुरैना        फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 हेतु विधानसभा क्षेत्र 04-जौरा के बीएलओ की समीक्षा बैठक शासकीय नवोदय विद्यालय, जौरा में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका दास की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुरैना अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जौरा एवं तहसीलदार, जौरा के बीएलओ, सुपरवाईजर उपस्थित थे।       जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि 1 जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोडे जावें। स्कूल एवं कॉलेजों में विशेष केम्प लगाकर मतदाताओं के नाम जोडे। प्रत्येक बीएलओ को जनसंख्या के आधार पर नवीन मतदाता जोडने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लक्ष्य अनुसार नवीन मतदाताओं के नाम जोडे।       मध्यप्रदेश राज्य में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म0प्र0 भोपाल द्वारा श्वेत श्याम फोटो के स्थान पर कलर फोटो से परिवर्तित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रत्येक बीएलओ को श्वेत श्याम फोटो की सूची अनुसार रंगीन फ

ट्रायवल और शिक्षा विभाग के छात्रावासों में लगेंगे 5 जनवरी के पूर्व पानी गर्म करने के गीजर - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास

Image
ट्रायवल और शिक्षा विभाग के छात्रावासों में लगेंगे 5 जनवरी के पूर्व पानी गर्म करने के गीजर - कलेक्टर  -  मुरैना  कलेक्टरश्रीमतीप्रियंकादास ने शिक्षा एवं ट्रायवल विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में भीषण सर्दी शीत लहर को देखते हुये बच्चों के नहाने के लिये गर्म पानी करने के लिये गीजर लगाये जायें। यह निर्देश उन्होंने कैलारस, जौरा और पहाडगढ़ विकासखण्डों के ट्रायवल एवं शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान जौरा विकासखण्ड़ के छात्रावास में दिये। इस अवसर पर एसडीएम जौरा श्री नीरज शर्मा, जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा, डीपीसी श्री बीएस इन्दौलिया सहित एवं ट्रायवल एवं शिक्षा विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।      कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा एवं ट्रायवल विभाग द्वारा संचालित छात्रावासें के बाथरूमों में 5 जनवरी के पूर्व गर्म पानी के गीजर लगवायें। इसके प्रस्ताव एवं बजट शासन स्तर से प्राप्त करें। सर्दी को देखते हुये इस कार्य में लापरवाही बरदास्त नहीं होगी। जो भी अधिकारी इस कार्य में लापरवाही बरतेगा है या 5 जनवरी के बाद मेरे भ्रमण के समय छात्रावासें में निरीक्षण के दौरान गर्म पानी के गीजर नही पा