Posts

Showing posts from April, 2020

पूर्व मंत्री ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बेटे का कटवाया चालान मंगवाई माफी

Image
पूर्व मंत्री ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर बेटे का कटवाया चालान मंगवाई माफी   ग्वालियर अरविन्दो एक्सप्रेस मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के पुत्र रिपुदमन सिंह ने लॉकडाउन का उल्लघंन किया तो स्वयं पूर्व मंत्री ने बेटे को साथ लेकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल के पास जाकर न सिर्फ बेटे का चालान कटवाया पूर्व मंत्री और उनके बेटे ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी बताया जाताहै कि रिपुदमन कुत्ते के बच्चे को इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले गए थे , लौटते समय मुंह पर मास्क न लगे होने पर पुलिस ने रोक लिया और समझाइस देकर छोड़ दिया  जब वीडियो वायरल हुआ तब पूर्व मंत्री पहुचे ये बात जब पूर्व मंत्री तक मीडिया के माध्यम से पहुची तो उन्होंने अपने पुत्र रिपुदमन को साथ लिया और सर्चिंग पॉइंट पर पहुंच कर पहले पुत्र से गलती के लिए माफी मगवाई और फिर तैनात पुलिस बल से माफी मांगते हुए बेटे का चालान कटवाया

लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना मास्क लगाए एक्टिवा से घूम रहा था पूर्व मंत्री का बेटा , वीडियो बना रहे सिपाही से बोला- तेरा फोटो मैं खिंचा दूंगा

Image
सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे ने पुलिसवालों को हड़काया, वीडियो बना रहे सिपाही से बोला- तेरा फोटो मैं खिंचा दूंगा लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना मास्क लगाए एक्टिवा से घूम रहा था पूर्व मंत्री का बेटा पुलिस ने रोका तो दिखाई दबंगई, पुलिस ने गिड़गिड़ाने के बाद मास्क देकर घर भेजा ग्वालियर . ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह का ग्वालियर में पुलिसकर्मियों को हड़काते हुए वीडियो सामने आया है। पांच मिनट के इस वीडियो में पूर्व मंत्री का बेटा पुलिसकर्मियों को हड़का रहा है। इस दौरान वह फोन लगाकर एक सिपाही का नाम लेकर उसे बंगले बुलाने की धौंस दे रहा है। इस पूरे वीडियो में पुलिसकर्मी पूर्व मंत्री के बेटे का आगे गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो बुधवार दोपहर का बताया गया। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे शहर में लॉकडाउन लगा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिसबल तैनात है। बिना मास्क लगाए और बेवजह बाहर निकल रहे लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। बुधवार दोपहर पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बेटा रिपुदमन सिंह हाईवे पर बिना मास्क लग

सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे ने पुलिसवालों को हड़काया, वीडियो बना रहे सिपाही से बोला- तेरा फोटो मैं खिंचा दूंगा

Image

सिंधिया के जाने से पार्टी में बढ़ा भाईचारा, उप चुनाव में दिखाएंगे दमः गोविंद सिंह

सिंधिया के जाने से पार्टी में बढ़ा भाईचारा, उप चुनाव में दिखाएंगे दमः गोविंद सिंह ग्वालियर कमलनाथ सरकार में पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है पूर्व मंत्री ने कहा है कि, जनता बीजेपी की रणनीति को जानती है. बीजेपी का प्रजातंत्र में कोई विश्वास नहीं है खरीद-फरोख्त कर जिन विधायकों को तोड़ा है, जनता इन्हें जवाब जरुर देगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमारी मां है और जो अपनी मां को छोड़कर दूसरी पार्टी में गए हैं ,उन्हें समय आने पर इसका जवाब मिलेगा गोविंद सिंह का कहना है कि, कांग्रेस पार्टी आगामी उपचुनाव में बीजेपी को हराकर कमलनाथ के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएगी. साथ ही पूर्व मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि सिंधिया के तानाशाही की वजह से पार्टी में कुछ दिक्कतें थीं, लेकिन उनके पार्टी छोड़ने के साथ ये समस्याएं भी दूर हो गई हैं. गोविंद सिंह ने कहा, सिंधिया और उनके परिवार का आतंक खत्म हो गया है. पार्टी में आपसी भाईचारा बढ़ा है. जिसके बाद आगामी उपचुनाव में पार्टी को धोखा देने वाले विधायकों को इसका जवाब मिलेगा. प्रदेश में एक बार

मुरैना जिले में 3 मई तक संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू देखे वीडियो

Image

बिना अनुमति के रेडजोन से आने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही विभिन्न धाराओं में अपराध कायम

बिना अनुमति के रेडजोन से आने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही रामबडौदा के व्यक्ति पर विभिन्न धाराओं में अपराध कायम श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में बिना अनुमति के रेडजोन से आने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही करने के निर्देश जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारियो को जारी किये गये है। इसी क्रम में जो भी व्यक्ति रेडजोन से प्रशासन को बिना सूचना दिये अपने सीधे गांव आयेगा। उस पर आईपीसी की 188, 269, 270 और एनडीएमए की धारा 51 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जावेगा। एसडीएम विजयपुर श्री त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम की दिशा में सब डिवीजन के क्षेत्र में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इन प्रयासो के अतंर्गत प्रोवेशनल डीएसपी श्री सतीश साहू थाना प्रभारी विजयपुर द्वारा अपने क्षेत्र में लगातार गस्त एवं भ्रमण किया जा रहा है। साथ ही रेडजोन से आने वाले व्यक्तियों पर सतत्् निगरानी रखी जा रही है। इसी प्रकार संदिग्ध व्यक्तियों को कोरेनटाईन कराने में भी सहयोग दिया जा रहा है। थाना प्रभारी विजयपुर के आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान महेन्द्र धाकड पुत्र श्री विश

पाॅजीटिव मरीज मुरैना जिले में कफ्र्यू एवं सम्पूर्ण लाॅकडाउन सख्ती से

Image
मुरैना में सामान्य गतिविधियां रहीं तो 3 मई के बाद बाजार खोलने में रिलेक्स दिया जा सकता है -कलेक्टर    मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा वीडियो काॅन्फेंस में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक करने के निर्देश कलेक्टरों को दिये थे। इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने गुरूवार को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की थी। जिसमें कलेक्टर श्रीमती दास ने कहा कि मुरैना में सामान्य गतिविधियां रहीं तो 3 मई के बाद मुरैना जिले में रिलेक्स दिया जा सकता है। किन्तु यह तभी संभव होगा जबकि कोरोना पाॅजीटिव केस नहीं मिलेंगे। अगर पाॅजीटिव मरीज निकलते है तो पुनः मुरैना जिले में कफ्र्यू एवं सम्पूर्ण लाॅकडाउन सख्ती से पालन किया जायेगा । इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर महापौर श्री अशोक अर्गल, विधायक सबलगढ़ श्री बैजनाथ कुशवाह, पूर्व विधायक एवं मंत्री श्री रूस्तम सिंह, पूर्व विधायक श्री सत्यपाल सिंह सिकरवार, श्री रघुराज

हाॅट स्पाॅट एरिया से आने वाले मजदूरों की सैम्पलिंग जांच में कोताई नहीं - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास

Image
हाॅट स्पाॅट एरिया से आने वाले मजदूरों की सैम्पलिंग जांच में कोताई नहीं - कलेक्टर  प्रदेश के बाहर से आने वाले मजदूरों की ब्लाॅक स्तर पर प्रतिदिन 10-10 सैम्पलिंग कराई जावे        मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   प्रदेश सरकार की पहल पर अन्य राज्यों से जैसे कि गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा से मुरैना जिले में अभी तक 232 मजदूर आ चुके है। जिनमें अधिकतर मजदूर हाॅट स्पाॅट जैसे अहमदाबाद, सूरत, महाराष्ट्र के मुम्बई, पुणे, राजस्थान के जयपुर, कोटा एवं हरियाणा के मजदूर मुरैना आ चुके है। इसमें महाराष्ट्र और गुजरात एवं राजस्थान से आने वाले मजदूरों की सैम्पलिंग जांच कराना अनिवार्य है। खाली थर्मल स्क्रीनिंग से काम नहीं चलेगा। यह निर्देश कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में सिविल सर्जन सहित समस्त बीएमओ को दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल, सिविल सर्जन, डाॅ. राघवेन्द्र यादव सहित जिले के समस्त बीएमओ उपस्थित थे।   कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने चिकित्सकों को निर्देश दिये है कि बाहर से आने वाले मजदूरों का सूची अनुसार हेल्थ चैकअप क

लॉकडाउन में दुकानदार बेच रहा था गुटखा ग्राहक बनकर पुलिस ने छापामार कर पकड़ा लाखो की राजश्री

Image
दुकानदार बेच रहा था गुटखा, पुलिस ने की छापामार कर पकड़ा टीकमगढ़ अरविन्दो एक्सप्रेस कोतवाली पुलिस ने मंगलवार देर रात्रि मुखबिर की सूचना पर शिवशक्ति कॉलोनी में एक दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए तंबाकू आदि की बिक्री किए जाने पर काफी मात्रा में राजश्री गुटखा सहित तंबाकू बरामद कर आरोपित दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया कि उन्हें लगातार मुखबिर के जरिए सूचना मिल रही थी कि लॉकडाउन में भी कुछ दुकानदार शासन की गाइड लाइन का पालन न करते हुए अवैधानिक रूप से दुकान चला रहे है। इतना ही नहीं ऊंचे दामो पर राजश्री गुटखा सहित तंबाकू का विक्रय कर रहे है। मामले की पुष्टि होने के बाद उन्होंने शिवशक्ति कॉलोनी पहुंचकर छापामार कार्रवाई करते हुए भीष्मप्रताप रैकवार पुत्र धनसिंह रैकवार निवासी शिवशक्ति कॉलोनी की दुकान से अवैध प्रतिबंधित गुटखा, तंबाकू की बिक्री करते पाए जाने पर काफी मात्रा में राजश्री गुटखा जब्त कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपित युवक के खिलाफ धारा 188 भादवि के तहत मामला पंजीबद्व किया गया है

लॉकडाउन 2.0 में अम्बाह थाना प्रभारी ने पकड़ी हजारो की तम्बाकू तो दूसरी ओर कैलारस के तहसीलदार ने पीडीएस का चावल कालाबाजारी करते पकड़ा

Image
शक्कर के बोरों के नीचे तंबाकू की बोरी, ऐसे पकड़े गए शातिर तो दूसरी ओर गरीबों को बंटने आया पीडीएस चावल लोडिंग में बिकने जाते कैलारस तहसीलदार ने पकड़ा   मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   अम्बाह नगर में लॉकडाउन में गुटखा व तंबाकू की भारी डिमांड को लेकर जमकर ब्लैकखोरी हो रही है। इसका राजफाश अम्बाह थाना प्रभारी ने चेकिंग के दौरान हुआ है। थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने गाड़ी में शक्कर के बोरों के नीचे  तंबाकू से भरे हुए 12 बोरे रखे हुए मिले हैं। जिनकी बाजार में लाखों रुपये कीमत बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपी सचिन गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।   ऐसे पकड़ी गई गाड़ी   थाना प्रभारी शिव सिंह यादव के अनुसार अम्बाह की रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी एक गाड़ी 12:30 पर जयशवर रोड से आती हुई दिखाई पड़ी। रोकने पर चालक ने गाड़ी को दौड़ा दिया। पुलिस ने शक होने पर तलाशी में गाड़ी में शक्कर के  बोरे के नीचे तम्बाकू के 12 बोर छिपे हुये मिले   40 हजार की है तंबाकू की 12 बारी   थाना प्रभारी के अनुसार बोरों में रखे मिले तंबाकू की कीमत 40 हजार रुपये बतायी जा रही है। जिसे लॉक डाउन में भारी डिमांड के कारण इसे ब

सब्जी सस्ती गुटखा महंगा, कैसा है ऐ लाॅक डाउन का पहरा……..

Image
सब्जी सस्ती गुटखा महंगा, कैसा है ऐ लाॅक डाउन का पहरा…….. मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस आज जहाँ सारा देश लॉक डाउन में अपने अपने घरों पर काम काज बन्द किये बैठे है वही कुछ लोग उसका पूरा फायदा उठा रहे है आज शायद उन लोगो को समझ आया होगा जो लोग लॉक डाउन से पहले गुटखों की वेराइटी को परख कर खाया करते थे उन्हें क्या मालूम था कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब लोग गुटखे की वैरायटी नहीं अपना नशा पूरा करने के लिए कोई भी कीमत चुकानी पर मजबूर हो जाएंगे। इतना ही नहीं जब लोगों को उनके मन का गुटका नहीं मिलता तो वह कोई भी गुटका खाने के लिए समझौता कर रहे हैं यहां तक कि लोग आठ नंबर तम्बाकू की मांग कर रहे हैं। बस इसी बात का फायदा शायद वह दुकानदार उठा रहे हैं जो मन चाहे रेट पर 8 नंबर तंबाकू के गुटके व बीड़ी बेचे जा रहे हैं। सरकार भी शायद यह नहीं जानती थी कि हम जिस महामारी से जंग लड़ने के लिए गुटखे पर पाबंदी लगा रहे हैं उसके लिए मजदूर वर्ग से लेकर हर वह इंसान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी जो गुटके का आदी हो चुका है 10 रुपये का गुटका पहुचा 80 के पार अगर मुरैना अंचल की बात की जाये तो गुटखे की कालाबाजारी जोरो पर हो रही है ऐसे दु

थाना प्रभारी की सक्रियता से मात्र 7 घंटे के अंदर हत्या के प्रयास के तीन आरोपी पुलिस द्वारा किये गये गिरफ्तार

Image
थाना प्रभारी की सक्रियता से मात्र 7 घंटे के अंदर हत्या के प्रयास के तीन आरोपी पुलिस द्वारा किये गये गिरफ्तार दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस दतिया पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर डी प्रजापति , एसडीओपी श्री धर्मेन्द्र तोमर  द्वारा मामले कि गंभीरता को देखते हुये दिए गए गिरफ्तारी हेतु निर्देश जिसे थाना प्रभारी ने मात्र 07 घण्टे में जिगना पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को घेराबंदी कर ग्राम कामरारी से मय मश्रुका के गिरफ्तार किया आरोपियों ने दिनाँक 28-04-20 को मलखान सिंह लोधी राहुल लोधी,अजय लोधी  सभी निवासी कमरारी को भंवर सिंह लोधी, अनिल लोधी, विपिन लोधी द्वारा लाठी, डंडो ओर कुल्हाड़ी से स्कोर्पियों गाड़ी के किराये को लेकर प्राण घातक हमला किया गया था जिस पर मलखान लोधी की रिपोर्ट पर थाना जिगना में भँवर सिंह लोधी, अनिल, विपिन के विरुद्ध अपराध क्र 72/20 धारा 307, 323, 34 भादवी का पंजीबद्ध किया गया था आरोपी को पकड़ने में इनकी रही मुख्य भूमिका  थाना प्रभारी जिगना रविन्द्र शर्मा, सउनि महेश श्रीवास्तव, प्रआर.  राजेन्द्र दीक्षित , आर. रविन्द्र, दिलीप, गिर्राज की मुख्य भूमिका रही

कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी निलंबित किया , दुकानों के निरीक्षण में लापरबाही ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप पर सार्वजनिक रूप से प्रतिकूल टिप्पणी करने पर हुई बड़ी कार्यवाही

कलेक्टर ने सहायक खाद्य सुरक्षा अधिकारी निलंबित किया भोपाल अरविन्दो एक्सप्रेस कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा प्रदत अधिकारों का प्रयोग करते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील, नियम 1966 के नियम 9 के प्रावधान अनुसार पूजा शाक्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है दुकानों के निरीक्षण हेतु भी ड्यूटी में लापरबाही शाक्य द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सौंपे गए दायित्वों का पालन और कोरोना संक्रमण के चलते शाहजहांनी पार्क सुल्तानिया अस्पताल के सामने स्थित दीनदयाल रसोई सेंट्रल किचन में भोजन की गुणवत्ता परीक्षण एवम् अन्य स्थानों पर स्थित स्टोर, दुकानों के निरीक्षण हेतु भी ड्यूटी लगाई गई थी ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप पर सार्वजनिक रूप से प्रतिकूल टिप्पणी करने पर कलेक्टर ने की कार्यवाही पूजा शाक्य द्वारा सौंपे गए दायित्व का निर्वहन नहीं करने, वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा जारी आदेश की अवहेलना और ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप पर सार्वजनिक रूप से प्रतिकूल टिप्पणी करने पर पूजा शाक्य द्वारा उक्त कृत्य कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के

कोविड-19 रोगियों पर लागू होगा एम्स का क्लीनिकल प्रोटोकॉल

कोविड-19 रोगियों पर लागू होगा एम्स का क्लीनिकल प्रोटोकॉल श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस प्रदेश में कोविड-19 के रोगियों के प्रबंधन के लिये एम्स, नई दिल्ली द्वारा अपनाये गये क्लीनिकल प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ ने कोविड-19 के लिये चिन्हित केयर सेंटर, डेडिकेटेड हैल्थ सेंटर और कोविड अस्पताल को इस संबंध में एम्स, नई दिल्ली द्वारा 21 अप्रैल, 2020 को जारी क्लीनिकल प्रोटोकॉल का अनुसरण करने के निर्देश दिये हैं। यह निर्देश समय-समय पर देश के एपिडिमियोलाजिकल ट्रेण्ड को देखते हुए अद्यतन किये जायेंगे कोविड समर्पित केन्द्रों और अस्पतालों में भर्ती रोगियों को पर्याप्त पेय पदार्थ, संतुलित आहार, रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिये विटामिन ए, डी, सी तथा जिंक की अनुशंसित खुराक प्रदान की जाना है। रोगी का पल्स रेट, रेस्पिरेटरी रेट तथा ऑक्सीजन थैरेपी के संबंध में भी विस्तृत तकनीकी निर्देश जारी किये गये हैं। इन रोगियों के स्वास्थ लाभ के लिये आवश्यक मनोवैज्ञानिक समर्थन और मनोरंजन की व्यवस्था भी अस्पताल प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।

मुरैना जिले के ग्राम पंचायत सैंथरी हरिज्ञान का पुरा में गरीब जरूरतमंद लोगों को घर-घर जाकर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया

ग्राम पंचायत सैंथरी हरिज्ञान का पुरा में गरीब जरूरतमंद लोगों को घर-घर जाकर खाद्य सामग्री का वितरण किया गया   मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर और शासन के दिशा-निर्देशों के पालन में जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री पीसी गुप्ता, अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री व्हीके गुप्ता मुरैना के निर्देश में कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से बचाव के संबंध में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। बुधवार को अपर जिला जज श्री वी.के गुप्ता द्वारा जिले में संचालित समस्त बाल गृह, आश्रय गृह तथा बाल संप्रेक्षण गृह के संचालकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। केकेएस बाल गृह में उपस्थित बालकों के कौशल विकास संरचनात्मक वृद्धि के लिए बाल गृह में बालकों को पेंटिंग ड्राइंग सिखाई जा रही है। आज भी तहसील विधिक सेवा समिति जौरा जिला मुरैना में कार्यरत पैरा लीगल वालंटियर श्री प्रहलाद सिंह कुशवाह द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सैंथरी हरिज्ञान का पुरा मे

मुरैना के वार्ड क्रमांक-47 के कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य योद्धाओं ने वार्ड को संक्रमित होने से बचाया

Image
वार्ड क्रमांक-47 के कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य योद्धाओं ने वार्ड को संक्रमित होने से बचाया      मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   मुरैना नगर निगम के वार्ड 47 में 17 मार्च को दुबई से कोरोना वायरस से संक्रमित होकर श्री सुरेश बरेठा आये थे। इस परिवार ने 20 मार्च को अपनी माता जी के निधन के पश्चात् त्रयोदशी पर सामूहिक भोज दिया था। दो दिन बाद सुरेश बरेठा की तबियत बिगड़ी तो वह अपना ईलाज कराने के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचा। वहां डाॅक्टरों ने ईलाज करने से पहले उसके आने की हिस्ट्री पूछी। जिस पर सुरेश बरेठा ने बताया कि मैं 17 मार्च को दुबई से आया था। इसके बाद डाॅक्टरों ने सैम्पल जांच के लिये भेजा। सैम्पल में सुरेश बरेठा कोरोना पाॅजीटिव पाये गये। इस पर जिला चिकित्सालय द्वारा तत्काल भोज में शामिल हुये, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग एवं सैम्पल जांच हेतु भेजे गये। जिसमें उनकी पत्नि सहित भाई, बहन एवं बच्चे कुल 14 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाये गये थे   डाॅक्टरों ने कोरोना को मुक्त करने के लिये जी-जान से कार्य किया और उनका समुचित उपचार किया   उपचार उपरांत उनकी दो बार जांच कराने के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। तत्पश्चात् उ

मध्य प्रदेश में चुनौतियों को देखते हुए शहर और जिले वार रणनीति बनाने के निर्देश , केवल गली-नुक्कभड़ की दुकानें खुलेंगी, बाजार नहीं खुलेंगे

प्रदेश में कोरोना की स्थिति में निरंतर हो रहा है सुधार  मुख्यमंत्री श्री चैहान चुनौतियों को देखते हुए शहर और जिले वार रणनीति बनाने के निर्देश मुख्यिमंत्री की कोरोना की स्थिति एवं व्यतवस्थाअओं की समीक्षा भोपाल अरविन्दो एक्सप्रेस मुख्युमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की स्थित में निरंतर सुधार हो रहा है। बड़ी संख्यार में मरीज ठीक होकर घर वापस जा रहे हैं। नए प्रकरणों में निरंतर कमी आ रही है। कोरोना संकट को शीघ्र समाप्त करने के लिए अब हर शहरों और जिलों की परिस्थिति को देखते हुए रणनीति बनाई जा रही है। जिलों की मॉनीटरिंग के लिए नियुक्तश वरिष्ठ  अधिकारी अब जिलों में जाकर वहाँ की स्थितियों का निरंतर अध्येयन कर रहे हैं। श्री चैहान ने मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंखसिंग के माध्यतम से प्रदेश में कोरोना पर नियंत्रण की स्थिति एवं व्यबवस्थारओं की समीक्षा कर रहे थे 3942 कोरोना सैम्पल में से 223 पॉजीटिव, प्रकरणों में उल्लेयखनीय कम अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि प्रदेश में किए जा रहे कोरोना टैस्टु में पाए जाने वाले पॉजीटिव मरीजों की संख्यात में निरंत

मुरैना कलेक्टर हुई सख्त जिले में दुकानदार पान, गुटका एवं तम्बाकू आदि बेचते पाया जाता है तो उसकी दुकान सील करते हुये कार्यवाही

Image
पान मसाला और गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध   मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   भारत सरकार गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार (कोविड-19) कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु पान, गुटका एवं तम्बाकू खाकर सडक पर थूकना प्रतिबंधित है। इसी क्रम मे कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती प्रियंका दास ने जन-स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कोराना वायरस ;बवअपक.19द्ध से रोकथाम व बचाव हेतु निर्देशित किया है की यदि कोई भी दुकानदार पान, गुटका एवं तम्बाकू आदि बेचते पाया जाता है तो उसकी दुकान सील करते हुये उसके विरुद्ध धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 के उल्लंघन एवं महामारी अधिनियम एपिडेमिक एक्ट 1897 एवं म.प्र. एपिडेमिक डिसीजेज (कोविड-19) विनियम 2020 तथा मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 (1) के प्रावधानों के तहत विधिक कार्यवाही की जाएगी

सूरत, जोधपुर जिले में फँसे 550 मजदूर सकुषल पहुँचे मुरैना , कलेक्टर मुरैना श्रीमती प्रियंका दास ने अल्लावेली चैकी पर पहुँचकर अन्य राज्यों से आए श्रमिकों के लिये की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया

Image
सूरत, जोधपुर जिले में फँसे 550 मजदूर सकुषल पहुँचे मुरैना    लगभग 10 बसों से संबंधित जिलों के लिये किया रवाना, राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की    मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण प्रदेष के विभिन्न जिलों के श्रमिक सूरत, नागपुर, अहमदाबाद, बैंगलौर और जोधपुर में फँसे होने के कारण उन्हें विषेश बसों के द्वारा मंगलवार एवं बुधवार को बानमौर एवं अल्लावेली मुरैना लाया गया। जहां उनकी स्किनिंग एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर संबंधित जिलों के लिये बसों में बैठाकर भोजन, पानी के साथ रवाना किया गया। फँसे हुए मजदूरों ने अपने गृह जिलों में पहुँचने हेतु की गई व्यवस्था के लिये प्रदेष के मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान एवं जिला प्रषासन का आभार माना।      कलेक्टर मुरैना श्रीमती प्रियंका दास ने अल्लावेली चैकी पर पहुँचकर अन्य राज्यों से आए श्रमिकों के लिये की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसके साथ ही प्रदेष के अन्य षहरों में श्रमिकों को बसों के माध्यम से भेजे जाने के लिये की गई व्यवस्थाओं को देखा। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देषित किया कि अन्य राज्यों से आए श्रमिकों को सकुषल उनके गृ

मुरैना कलेक्टर ने जौरा विकासखण्ड के माॅडल स्कूल जौरा में पहुंचकर 273 लोंगो को उनके गृह जिला छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना जिलों के मजदूरों को हरीह झण्डी दिखाकर रवाना किया

Image
मुरैना से मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में भेजने का सिलसिला जारी  कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर बसों को रवाना किया    मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   शासन के निर्देशानुसार मजदूरों को लाॅकडाउन की स्थिति में उनके गृह जिले में भेजने के निर्देश थे। इसके तहत कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बुधवार को जौरा विकासखण्ड के माॅडल स्कूल जौरा में पहुंचकर 273 लोंगो को उनके गृह जिला छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना जिलों के मजदूरों को हरीह झण्डी दिखाकर रवाना किया इस पर एसडीएम जौरा श्री नीरज शर्मा, जनपद सीईओ श्री आरके गौड़, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, मनोज धाकड़, प्रदीप केन उपस्थित थे। बस को रवाना करते हुये कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने कहा कि आज जिले से मजदूरों को अपने-अपने घर रवाना करने के लिये कंट्यून्यू हो चुका है   जिसमें अभी तक 3 हजार 233 बसों के माध्यम से लोंगो को रवाना कर चुके    कलेक्टर ने बताया कि 27 अप्रैल को अम्बाह से 175, 28 अप्रैल को मुरैना से 800, अम्बाह से 435 एवं 29 अप्रैल को अम्बाह-पोरसा से एक हजार, मुरैना से 450 और जौरा से 273 मजदूरों को श्योपुर, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़ और पन्ना जिलों के लिये रवान

प्रवासी मजदूरों, छात्रों और सैलानियों को घर लौटने की सरकार ने दी इजाजत

प्रवासी मजदूरों, छात्रों और सैलानियों को घर लौटने की सरकार ने दी इजाजत नई दिल्ली अरविन्दो एक्सप्रेस देश में जारी कोरोना संकट के बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में फंसे लोगों को बड़ी राहत दी है. लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूर, छात्र, तीर्थयात्री और सैलानी अब अपने राज्य जा सकेंगे हालांकि इसके लिए राज्य की सहमति की जरूरत होगी गृह मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए दिशा निर्देश के अनुसार दूसरे राज्यों में जाने की इजाजत सिर्फ बसों के माध्यम से ही मिलेगी और घर पहुंचने के बाद उन्हें क्वारंटाइन में रहना होगा नोडल प्राधिकारी नियुक्त करने होंगे और मानक प्रोटोकॉल तैयार करे गृह मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा निर्देश के अनुसार सभी राज्यों को फंसे हुए लोगों को भेजने, अपने यहां बुलाने के लिये नोडल प्राधिकारी नियुक्त करने होंगे और मानक प्रोटोकॉल तैयार करना होगा नोडल अधिकारी अपने राज्यों या केंद्र शासित क्षेत्रों में फंसे लोगों को पंजीकृत करेंगे अगर फंसे हुए लोगों का समूह एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना चाहता है तो राज्य एक-दूसरे से परामर्श कर सड़क मार्ग से आवाजाही पर परस्पर सहमत हो सकते हैं 24 घंटों में कोरोन

दो हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया लॉकडाउन, रोज सिर्फ 4 घंटे की मिलेगी राहत

दो हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया लॉकडाउन, रोज सिर्फ 4 घंटे की मिलेगी राहत लॉकडाउन के दौरान, गैर-संक्रमण इलाकों में हर रोज 4 घंटे के लिए राशन दुकानों को खोला जाएगा चंडीगढ़ देश में जारी कोरोना वायरस के संकट के बीच पंजाब में लॉकडाउन  दो हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है. हालांकि, रोज चार घंटे लोगों को कर्फ्यू में राहत दी जाएगी यानी पंजाब में अब 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा. लॉकडाउन के दौरान, गैर-संक्रमण इलाकों में हर रोज 4 घंटे के लिए राशन दुकानों को खोला जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को इसकी घोषणा की कंटेनमेंट और रेड जोन में छूट नहीं मिलेगी कैप्टन सिंह ने कहा कि राज्य द्वारा बनाई गई विशेषज्ञों की समिति और समाज के कई वर्गों से मिले इनपुट के आधार पर यह फैसला लिया गया है. राज्य में फिलहाल कुछ समय के लिए सख्ती जारी रखना जरूरी है. कल से सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लोगों को कर्फ्यू से राहत दी जाएगी. लेकिन यह छूट कंटेनमेंट और रेड जोन में नहीं मिलेगी. वहां पर पहले की तरह सख्ती जारी रहेगी मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "दो सप्ताह के बाद स्थिति की समी

कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों को भूख प्यास से बचाने के लिए आगे आये समाज सेवी ओर कोरोना फाइटर्स

Image
बैराड़ नगर में कोरोना महामारी में जरूरतमंद लोगों को भूख प्यास से बचाने के लिए आगे आये समाज सेवी एवम कोरोना फाइटर्स  बैराड़ अरविन्दो   अपनी जान की परवाह किये बगैर जरूरतमंद लोगों तक भोजन राशन की व्यवस्था बैराड़ के समाजसेवी लोगो ने चन्दा इकट्ठा कर की है जिससे गरीब, मजदूर,आदिवासी, विकलांग, विधवा महिला,आदि लोगों तक घर घर जाकर प्रदान किया गया ।इस कार्य को सफल बनाने के लिए समिति का गठन किया गया बैराड़ तहसीलदार रामनिवास धाकड़, नगर परिषद सी.एम.ओ.कुर्रेसी, ओर समस्त पत्रकार बंधुयों की मौजूदगी में गठन किया जिसमें सभी की सहमति से समाज सेवी मनीष बंसल( रामू) को समिति का अध्यक्ष चुना गया ओर महेश गुप्ता (प्रिंस),राकेश गुप्ता (बल्ली) को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया और करीब 40 लोगो को समिति का सदस्य बनाया गया और सभी के सहयोग से अभी तक लगभग 500 घरों तक यह राशन वितरण हो चुका है जिसमे 328 किट पहले चरण में वितरण की गई और करीब 150 परिवारों को दूसरे चरण में राशन वितरण किया जा चुका है इस वितरण की प्रणाली को सभी वार्ड वाशियों ,समाजसेवियों,राशन वितरण बाली टीम द्वारा नाम निकाल कर किया जाता है और जो नाम निकल कर सामने आता ह

मामा के अथक प्रयासों से हम सभी मजदूरो को मिली घर वापसी की सुविधा

Image
मामा के अथक प्रयासों से हम सभी मजदूरो को मिली घर वापसी की सुविधा  श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस मुख्यमंत्री मामा श्री शिवराज सिहं चैहान के अथक प्रयासों से लाॅकडाउन में भी राजस्थान से मप्र लाने की कबायत की है। हम सकुशल घर वापसी के लिए लौट आये है। साथ ही अन्य जिलो के श्रमिक श्योपुर जिले के सामरसा बाॅर्डर से जिला प्रशासन द्वारा बसो के माध्यम से भेजने की सुविधा दी गई है। इस सुविधा के अंतर्गत श्योपुर के 88 मजदूर अपने घर पहुंच गये है। जिनमें से उमरिया के श्री भैयालाल लोहनी, धार के श्री अनूप सोलंकी, श्योपुर के ग्राम मयापुर निवासी श्री अजीत आदिवासी एवं श्रीमती कांतीबाई तथा ढोढर के नवल आदिवासी पुत्र श्री चतरा ने आज मीडिल स्कूल सामरसा बाॅर्डर पर व्यक्त किये प्रदेश के जिलो में फसे मजदूरो को भेजने की कार्यवाही की गई कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर मप्र के श्योपुर जिले के अलावा अन्य जिल उमरिया, पन्ना, टीकमगढ, डिण्डौरी, सतना, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर के राजस्थान के नागौर, अजमेर, जसलमैर, सवाई माधौपुर में फसें मजदूरो को जिले के बाॅर्डर सामरसा चैकी पर लाने के लिए प्रशासनिक अधिका

राजस्थान से श्योपुर बाॅर्डर सामरसा पर मजदूरो का आने का सिलसिला जारी सोशल डिस्टेंसिंग की प्रक्रिया अपनाकर मास्क पहनने की समझाइश

Image
राजस्थान से श्योपुर बाॅर्डर सामरसा पर मजदूरो का आने का सिलसिला जारी सोशल डिस्टेंिसंग की प्रक्रिया अपनाकर मास्क पहनने की समझाइस श्योपुर अरविन्दो   नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर लाॅकडाउन 03 मई तक जारी है। इस लाॅकडाउन में मप्र के विभिन्न जिलो के मजदूर जो चैट काटने गये थे। वे राजस्थान में फस गये थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान द्वारा मप्र के विभिन्न जिलो के राजस्थान में फसें मजदूरों को मप्र में लाने के लिए राजस्थान सरकार से चर्चा की। इस चर्चा के मुताबिक राजस्थान के नागौर, जसलमैर, सवाई माधौपुर में फसे उमरिया, धार, टीकमगढ, डिण्डौरी, शिवपुरी, गुना के मजदूरो को आज बस के माध्यम से मप्र के श्योपुर एवं राजस्थान के सवाई माधौपुर बाॅर्डर स्थित जिले के सामरसा चैकी पर 520 मजदूरो को लाने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई। मजदूरों का राजस्थान से श्योपुर बाॅर्डर पर आने का सिलसिला जारी है। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि राजस्थान के नागौर एवं जसलमैर तथा सवाई माधौपुर से 11 बसों के माध्यम से 520 मजदूरों को आज दोपहर तक लाया गया है। इन मजदूरों को लेकर राजस्थान

मुस्तेदी से लगे है जिगना थाना प्रभारी देखे वीडियो

Image

जौरा नगर में किराने की दुकान में चोरी होने के बाद परिवार पर दुखो का पहाड़ टूटा फुट फुट कर रोया परिवार

Image

अभी खतरा टला नहीं है, जिले के नागरिक सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास

Image
अभी खतरा टला नहीं है, जिले के नागरिक सोशल डिस्टेसिंग का पालन अवश्य करें - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास   मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने जिले की आम जनता से अपील की है कि वे कोविड-19 (नोबल कोरोना वायरस) के संक्रमण से बचाव एवं फेलने से रोकने के लिए घर से बाहर न निकले। अभी खतरा टला नहीं हैै। इसलिये सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे। उन्होंने कहा कि नोबल कोरोना वायरस की रोकथाम के संबंध में भारत सरकार द्वारा देश भर में नागरिकों को 1921 नम्बर से काॅल करके एक टेलीफोनिक संर्वेक्षण एन आई सी द्वारा प्टत्ै के माध्यम से किया जाना है। इस संबंध में मुरैना जिले की आम जनता से अपेक्षा की गई है कि वे काॅल के दौरान सर्वे की सही जानकारी दी जाए। जिससे की सरकार को कोरोना की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त हो सके। साथ ही आम जनता से यह भी अपील की गई है कि वे 1921 से मिलते-जुलते नम्बर से आने वाले काॅल से सावधान रहे और 1921 के अलावा मिलते-जुलते नम्बरों से आने वाले काॅल पर अपनी जानकारी साझा न करें। 

सभी के सहयोग से चम्बल संभाग कोरोना पाॅजीटिव से हुआ मुक्त , लाॅकडाउन का पालन अवश्य करें - चम्बल कमिश्नर श्रीमती तिवारी

Image
सभी के सहयोग से चम्बल संभाग कोरोना पाॅजीटिव से हुआ मुक्त  लाॅकडाउन का पालन अवश्य करें - चम्बल कमिश्नर श्रीमती तिवारी    मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस वैश्विक महामारी कोविड-19 के देश व्यापी प्रकोप के साथ-साथ मुरैना संभाग के अंतर्गत जिलों में क्रमशः मुरैना 14, श्योपुर 4 एवं भिण्ड 0 कुल 17 कोरोना पाॅजीटिव पाये गये थे। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक संगठनों एवं जनता के सहयोग से चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी के मार्गदर्शन में इस पर नियंत्रण किया जा रहा है।            कमिश्नर श्रीमती तिवारी ने यह भी कहा कि यह बड़ी चुनौति है। हमें अभी और सुरक्षित रहना है। उन्होंने सभी सहयोगियों से अपील की है कि सभी को लाॅकडाउन का पालन करायें। सभी घरों में रहें, सुरक्षित रहें। अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें। आवश्यक काम होने पर अगर बाहर से निकलते है तो मास्क लगाकर निकलें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने कहा कि मुरैना संभाग के कोरोना पाॅजीटिव मरीजों का सुरक्षित उपचार कर स्वस्थ्य होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है

अब सार्वजनिक स्थलों में थूकने पर लगेगा एक हजार का जुर्माना

अब सार्वजनिक स्थलों में थूकने पर लगेगा एक हजार का जुर्माना मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस राज्य शासन के प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग संजय दुबे ने सोमवार को एक आदेश जारी कर नोवल कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण के नियंत्रण हेतु प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी व्यक्ति द्वारा थूकने पर एक हजार रूपए के अर्थदंड से दंडित किये जाने का प्रावधान कर दिया है।               आदेश के मुताबिक सार्वजनिक स्थल में थूकने वाले व्यक्ति से अर्थदंड की वसूली के लिए स्ािानीय नगरीय निकाय के आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अधिकृत किया गया है।  राज्य शासन ने कोविड-19 के कारण होने वाली महामारी को संक्रामक बीमारी के रूप में अधिसूचित किया है।  यह बीमारी संक्रमित वस्तु को स्पर्ष तथा संक्रमित व्यक्ति के छींकने, खांसने तथा थूकने से बहुत तेजी से फेलती है। इस वैश्विक बीमारी के मद्देनजर राज्य शासन ने नागरिकों को मास्क पहनना भी अनिवार्य किया है

प्रतिबंधित सामग्री विक्रय करते दुकानदार पकड़ा तहसीलदार ने जप्त की सामग्री कार्यवाही हेतु पत्र थाना प्रभारी को भेजा

Image
प्रतिबंधित सामग्री विक्रय करते दुकानदार पकड़ा* तहसीलदार ने जप्त की सामग्री कार्यवाही हेतु पत्र थाना प्रभारी को भेजा कैलारस लॉक डाउन के कारण शासन द्वारा गुटखा बीड़ी तम्बाखू सिगरेट मुनक्का का विक्रय पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है लेकिन कुछ दुकानदार मोटो मुनाफा कमाने के चक्कर मे उक्त सामग्री का खुले आम विक्रय कर रहे है ऐसी ही एक दुकान रिझोनी रोड कैलारस पर अवधेश पुत्र जगदीश गोयल द्वारा विक्रय करते हुए तहसीलदार कैलारस नरेश शर्मा व उनकी टीम द्वारा पकड़ा गया है उक्त दुकानदार से गुटखा बीड़ी सिगरेट मुनक्का आदि प्रतिबंधित सामग्री जपत की गई है उक्त दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही हेतु पत्र थाना प्रभारी को भी भेज दिया है जनचर्चा तो यह भी है कि कुछ दिन पूर्व एक गुटखा के पैकेट पकड़े गए लेकिन मामला रफा दफा कर दिया गया लॉक डाउन के चलते कुछ दुकानदार गुटखा बीड़ी तम्बाखू का भंडारण कर 10 रुपए की पुड़िया 60 से 70 रुपए तक एवम बीड़ी पुडा 180 बाला 500 रुपये तक विक्री कर रहे है एवम तम्बाखू भी एक हजार रुपए किलो तक बिक्री कर लाखों के बारे न्यारे कर रहे है जबकि उक्त सामग्री शासन ने प्रतिबंधित की हुई है कैलारस में यह इस तरह

जौरा नगर में लॉकडाउन 2.0 में फल विक्रेता को पीटने वाले आरक्षक निलम्बित , आरक्षक ने की एसपी के आदेश की अवहेलना

Image
कर्फ्यू में फल विक्रेता को पीटने वाले आरक्षक निलम्बित जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस कोरोना वायरस के चलते भारत में लॉकडाउन के दौरान फल का ठेला लगाने बाले दुकानदार को गत दिवस आरक्षक ने पगारा चौराहे पर मारपीट की। शिकायत मिलने पर एसपी डॉ असित यादव ने जौरा आरक्षक को मुरैना मुख्यालय अटैच कर दिया आरक्षक ने की एसपी के आदेश की अवहेलना आरक्षक को 27 तारीख 6 बजे तक पुलिस लाईन मुरैना में आमद दिये जाने हेतु निर्देशक दिये थे अन्यथा आरक्षक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश थे आदेश के पालन में तत्काल पुलिस लाईन मुरैना में आमद नही देकर आदेश की अवहेलना कर कर्तव्यों के प्रति लापरवाही अनुशासनहीनता एवम स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित करने पर आरक्षक 1328 असगर खा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है फल विक्रेता को पीटने वाले आरक्षक निलम्बित फल का ठेला लगाने बाले विक्रेता को आरक्षक असगर खा ने मार पीट कर दी थी जिस का ज्ञापन जौरा एसडीओपी को दिया था फल का ठेला लगाने बाले दुकानदार ने बताया कि लॉक डाउन में समय पर ठेला लगाया था इसके बावजूद आरक्षक ने उनसे अभद्रता कर मारपीट की। जिस की जानकारी मुरैना एसपी को लगने पर सिपाही अ

राजस्थान में श्योपुर आदि जिलो के फसे मजूदर पहुंचे श्योपुर कलेक्टर-एसपी ने मजदूरो की सुविधा का लिया जायजा श्योपुर जिले में फसे मजदूरो को राजस्थान भेजा

Image
राजस्थान में श्योपुर आदि जिलो के फसे मजूदर पहुंचे श्योपुर कलेक्टर-एसपी ने मजदूरो की सुविधा का लिया जायजा श्योपुर जिले में फसे मजदूरो को राजस्थान भेजा श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चैहान द्वारा राजस्थान सरकार से चर्चा कर राजस्थान के जसलमैर आदि स्थानों पर लाॅकडाउन के कारण 164 मप्र के जिलो के फसें मजदूरो को जिला प्रशासन द्वारा राजस्थान एवं मप्र के श्योपुर बाॅर्डर सामरसा के शा.मा. विद्यालय में बसो से लाने की सुविधा उपलब्ध कराई। साथ ही राजस्थान के मप्र के श्योपुर जिले में फसे 258 मजदूरो को राजस्थान के विभिन्न जिलों में बसो से भेजने की कार्यवाही को आज अंजाम दिया। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय ने राजस्थान के जसलमैर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, बूदी से आये मप्र के श्योपुर बाॅर्डर पर मजदूरो की सुविधाओ का जायजा लिया। साथ ही राजस्थान से मप्र के श्योपुर, शिवपुरी, डिण्डौरी, उमरिया के मजदूरो को बाॅर्डर सामरसा से बसों के माध्यम से भिजवाने की कार्यवाही प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराई। साथ ही मेडिकल टीम द्वारा आने-जाने वाले मजदूरो

कैलारस नगर में कोरोना कर्मवीरों का प्रदीप शर्मा जापथाप ने किया सम्मान

Image
कैलारस नगर में कोरोना कर्मवीरों का प्रदीप शर्मा ने किया सम्मान   कैलारस अरविन्दो एक्सप्रेस   कोरोना संक्रमण काल मे अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो की जान बचाने में जुटे स्वास्थ्य विभाग राजस्व विभाग पुलिस विभाग नगरीय प्रशासन विभाग एवम मीडिया के कर्मवीरों का सिंधिया समर्थक प्रदीप बनबारीलाल शर्मा ने कैलारस ने अपनी टीम के साथ सभी का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया   इन कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान   इस अवसर पर तहसीलदार नरेश शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी संतोष शर्मा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एस आर मिश्रा डॉ ए के गुप्ता डॉ कल्पना शर्मा डॉ उपाध्याय नगर निरीक्षक के एन त्रिपाठी राहुल उपाध्याय रेखा मिश्रा राहुल बघेल नोडल अधिकारी विनोद त्यागी स्वछताकर्मी सहित सेकड़ो कोरोना योद्धाओं का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया       इस अवसर सम्मान करने बालो में सिंधिया समर्थक प्रदीप बनबारीलाल शर्मा जापथाप जिला अग्रवाल महासभा के उपाध्यक्ष केशव प्रसाद गोयनर राजीव दांतरे अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन कैलारस के अध्यक्ष अरुण सिंघल विश्व जीत शिवहरे पप्पन यादव विक्की उपाध्याय विनोद शर्मा संदीप मरैया भूकन शर्मा हेमा यादव शुभम शर्म

खंडवा से आये 22 लोग चेकिंग नाका नूनवाह जिगना थाने पर सख्त पेहरा

Image
खंडवा से आये 22 लोग चेकिंग नाका नूनवाहः थाना जिगना दतिया अरविन्दो एक्सप्रेस जिला खण्डवा से आज 22 लोग खंडवा प्रशासन द्वारा दतिया बस के द्वारा भेजे गये , थाना जिगना प्रभारी रविन्द्र शर्मा व बल द्वारा  सभी को नूनवाहः तिराहे पर बने के चेंकिग नाका पर रोक कर एसडीएम श्री वीरेंद्र बघेल जी को अवगत करा मेडिकल टीम को मौके पर बुलाया डॉ के एल गुप्ता ,डॉ अंजलि गुप्ता द्वारा सभी कि जांच कर दतिया के सभी 07 लोगो निवासी साहनी मोहल्ला को होम कवरेंटीन कराया गया  गुजरात व अन्य स्थानों से प्रशासन के सहयोग से लोगो का आना जाना जारी  सभी दतिया जिले के बॉडर पर पुलिस मुस्तेद है बाहर से आने बाले लोगो को यहाँ पर पुलिस बल की चेकिंग से गुजरकर ही मेडिकल बाद ही दतिया में प्रवेश करा रही है

जौरा नगर में चोरों ने किराना दुकान के ताले चटकाए , चन्द कदमो पर है सिक्योरटी पॉइंट

Image
जौरा नगर में चोरों ने किराना दुकान के ताले चटकाए दुकान मालिक के अनुसार हजारों का माल चोरी जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस जौरा शहर में लॉकडाउन के कारण पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है, लेकिन चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। जौरा नगर में देर रात चोरों ने किराना दुकान पर धावा बोला जिस से चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस की सुरक्षा में सेध चोर लगा रहे है  चन्द कदमो पर है नगर परिषद जौरा नगर में तिकोनिया पार्क के पास नगर परिषद का कार्यालय है नगर परिषद ने चप्पे चप्पे पर सीसी कैमरे के लिए लाखों रुपये खर्च किये है जिस का फायदा अब चोरी की घटना में अहम भूमिका ओर चोरी की घटना को ट्रेस करने में सीसी कैमरे काम मे आएंगे किराने की दुकान पर हाथ साफ किया दुकान संचालक वासुदेव ने बताया कि घटना स्टेशन के पास वासुदेव किराना की है। यहां बीती रात चोरों ने दुकान की दीबाल फोड़ कर किराने की दुकान पर हाथ साफ कर दिया हौ लेकिन वे जौरा नगर में केवल एक किराने की दुकान पर ही हाथ साफ करने में सफल हुए जहां से चोर राशन भरकर ले गए। चोरी की घटना आसपास के रहवासियों द्वारा दुकान मालिक को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दुकान मालिक ने पुल

जौरा के समाज सेवियो ने कोरोना योद्धाओं पर बरसाए फूल,किया सम्मान

Image
जौरा के समाज सेवियो ने कोरोना योद्धाओं पर बरसाए फूल,किया सम्मान जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस जौरा कस्बे में एक बार फिर कोरोना योद्धाओं का फूल बरसाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। साथ ही सम्मानित भी किया गया। यह सम्मान जौरा के सर्व जातियो की तरफ से किया गया जान को खतरे में डालकर ड्यूटी करने वाले अफसर जवानों का बढ़ा रहे हैं हौसला कोरोना योद्धाओं में श्री नीरज शर्मा एसडीएम , कल्पना शर्मा तहसीलदार जौरा, नरेन्द्र शर्मा थाना प्रभारी जौरा सहित पूरा स्टॉफ को पुष्प वर्षा कर, माला पहनाकर समानित किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया। जैसे ही पुलिस और पत्रकार कस्बे के सदर बाजार इलाके में पहुंचे वैसे ही उन पर फूल बरसाए जाने लगे। इस मौके पर जौरा के समाज सेवी तमाम लोग मौजूद रहे प्रधानमंत्री के आह्वान के ही लोगों ने शुरू कर दिया पुलिस के सम्मान में यह अभियान, खूब हो रही है चर्चा जौरा नगर में गस्ता लगा रहे पुलिस पर के जवानों पर लोग कर रहे हैं फूलों की वर्षा   कोरोना वायरस से फैली महामारी के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा में तैनात रहने वाले लोगों की हौसला अफजाई के लिए जौरा क

गौशालाओ के लिए भूसा, चारा के लिए राशि जारी-कलेक्टर

गौशालाओ के लिए भूसा, चारा के लिए राशि जारी-कलेक्टर श्योपुर कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा जिले की गौशाला नागदा, बरगवा, पर्तवाडा, धनायचा के लिए चारा,भूसा हेतु राशि जारी कर दी गई है। साथ ही गौशालाओ का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश पशु चिकित्सको को दिये गये है। इसी प्रकार संचालन की व्यवस्था ग्राम पंचायतो को सौपी गई है। संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा डाॅ महेश सिहं ने बताया कि सभी गौशालाओ को भूसा एवं चारे की पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध सुनिश्चित की गई है। विभाग के अमले द्वारा जिले में संचालित सभी गौशालाओ का भ्रमण समय-समय पर किया जा रहा है। साथ ही गौशालाओ में चारा, भूसा की कमी नही आने दी जा रही है। साथ ही भूसे का भण्डारण भी पर्याप्त मात्रा में कर लिया गया है। गौशाला में पेयजल की व्यवस्था पंचायत सचिव एवं जीआरएस द्वारा सुनिश्चित करने के प्रबंध किये गये है। पशु चिकित्सक डाॅ महेश सिहं ने कहा कि अभी हाल ही गेहू कटाई हुई है जिसकी वजह से सभी ग्राम पंचायतो में पर्याप्त मात्रा में भूसा उपलब्ध है। इस संबंध में पूर्व में भी गौशालाओ का भ्रमण किया जाकर भूसे की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली गई। स

चंबल माईक्रो एरिकेशन का कार्य प्रारंभ

Image
चंबल माईक्रो एरिकेशन का कार्य प्रारंभ श्योपुर अरविन्दो   कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशन में जल संसाधन विभाग द्वारा चंबल माईक्रो एरिकेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री सुभाष गुप्ता ने बताया कि चंबल माईक्रो एरिकेशन कार्य में श्रमिको को भी रोजगार के अवसर के साथ मशीनो का भी इस कार्य में उपयोग किया जा रहा है।  

*कैलारस में लॉक डाउन का उलंघन करने पर एक दर्जन दुकानदारों पर धारा 144 के तहत कार्यवाही

Image
कैलारस में लॉक डाउन का उलंघन करने पर एक दर्जन दुकानदारों पर धारा 144 के तहत कार्यवाही कैलारस अरविन्दो एक्सप्रेस कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सम्पूर्ण देश मे लॉक डाउन  घोषित किया गया  एवम धारा 144 लागू की गई है इस दौरान  स्थानीय दुकानदारों को सोशल डिशटेन्स का पालन करने  मास्क लगाने एवम  अनावश्यक भीड़ एकत्रित न करने की शर्तों पर निर्धारित समय  के लिए  दुकान खोलने की परमिशन दी गयी थी लेकिन उक्त दुकानदारों ने  अनावश्यक भीड़ एकत्रित करके एवम सोशल डिस्टेंश का पालन न कर धारा 144 का खुला उल्लंघन किया है  इस तहसीलदार कैलारस नरेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ निम्न दुकानदारों के खिलाफ धारा 144 के तहत कार्यवाही किये जाने हेतु  थाना प्रभारी कैलारस को पत्र भेजा है   इन दुकानदारों पर हुई कार्यवाही   कैलारस नगर में पप्पू पुत्र हरिविलास ,राजू पुत्र बालमुकुंद ,ब्रजमोहन पुत्र रामजीलाल,  सतीश पुत्र चिरोजिलाल, रिंकू पुत्र रामगोपाल ,कमलकिशोर पुत्र दिनेश ,मनीष पुत्र शिवकुमार शैलेन्द्र पुत्र मुकेश , बुद्धाराम पुत्र रामस्वरूप ,अनूप पुत्र हरिशंकर मनीष पुत्र सुरेश ,टिंकू पुत्र रामबाबू  दुकानदारों के नाम कार्यवाही हु

धारा 144 के आदेश में आंशिक संशोधन

धारा 144 के आदेश में आंशिक संशोधन श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस जिला मजिस्टेªट श्रीमती प्रतिभा पाल ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में प्रदत्त शक्तियो को प्रयोग के लाते हुए श्योपुर की समस्त राजस्व सीमाओ में आगामी आदेश तक के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया था। जिसमें आंिशंक संशोधन किया गया है। जारी आदेश के अनुसार जिला श्योपुर में काॅटेन्टमेंट एरिया पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। किराना दुकान, प्रीेपेड मोबाइल के लिए रिचार्ज की दुकान एवं रस्सी बोरा की दुकान प्रातः 11 बजे से सांय 05 बजे तक कस्बा श्योपुर के मुख्य बाजार जय स्तभ से लेकर किला रोड तक टोडी गणेश बाजार, बोहरा बाजार, चूडी बाजार को छोडकर खोली जा सकेगी। इसी प्रकार जिला श्योपुर में प्रातः 11 बजे से सायं 05 बजे तक समर्सिबल पम्प एवं पार्टस, वाहन स्पेयर पार्टस, कृषि उपकरण, पशु आहार, पशु चारा की दुकाने, मुख्य बाजार में भी खोली जा सकेगी। इसके अतिरिक्त काॅटेन्टमेंट एरिया को छोडकर सम्पूर्ण जिला श्योपुर मे दुग्ध की दुकान, आटा चक्की, पंचर की दुकान प्रातः 07 बजे से सांय 07 बजे तक खोली जा सकेगी। कस्बा श्योपुर मे फल, सब्जी विक्रय ठेलो के म

जौरा नगर में लॉक डाउन का उल्लंघन: कहीं बनाए मुर्गा तो कहीं छोटे बच्चो को एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने बाटे मास्क

Image
लॉक डाउन का उल्लंघन: कहीं बनाए मुर्गा तो कहीं बाटे मास्क जौरा एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस जौरा नगर में लॉक डाउन में अनावश्यक काम से बाहर निकलने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। जौरा कस्बे में घर से बाहर निकले लोगों को पुलिस ने मुर्गा बनाया और आगे से घर में ही रहने की सलाह दी एसडीओपी ने जौरा में किया भ्रमण, देखी व्यवस्थाएं विदित हो कि जौरा में सुबह दो घंटे के लिए बाजार खोले जाते हैं। लेकिन दस बजे के बाद सिर्फ मेडिकल स्टोर ही खुले रहते हैं अन्य सभी दुकानें बंद हो जाती हैं। एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया नगर में सुबह से ही सक्रिय नगर आते है  स्थानीय दुकानदार व आम लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की समझाइश दी भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचे सोशल डिस्टरवेन्स से ही इस बीमारी को जीता जा सकता है : एसडीओपी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया ने कहा कि कोरोना महामारी से लडऩे के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। सब लोग मिलकर इस महामारी पर जीत हासिल करेंगे। आप लोग घर में ही रहे और भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचे सोशल डिस्टरवेन्स से ही इस बीमारी को जीता जा सकता है  एसडीओपी ने

जिले में अन्य जिलों से आये मजदूरों को कलेक्टर ने उनके गृह जिले के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया 

Image
जिले में अन्य जिलों से आये मजदूरों को कलेक्टर ने उनके गृह जिले के लिये हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया   मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   प्रदेश सरकार की पहल पर मजदूरों को अपने गृह नगर भेजने के निर्देश सभी कलेक्टरों को दिये गये थे। निर्देशों के तारतम्य में कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने सोमवार को अम्बाह विकासखण्ड के ग्राम गोठ के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोठ से 175 मजदूरों को शासन खर्च पर उनके गृह नगर के लिये हरी झण्डी दिखाकर बसों को रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक दिमनी श्री गिर्राज डण्डोतिया, एसडीएम अम्बाह श्री विनोद सिंह, जनपद सीईओ श्री ललित चैधरी, तहसीलदार, सर्वेश यादव, स्वास्थ्य टीम डाॅ राकेश पुरी आयुष विभाग सहित समजसेवी उपस्थित थे।        मुरैना जिले में शिवपुरी एवं श्योपुर जिलों से मजदूरी करने लोग मुरैना जिले के अम्बाह विकासखण्ड के तहत विभिन्न ग्रामों में फसल कटाई के लिये आये हुये थे, किन्तु फसल कटाई के उपरांत उन्हें अपने गृह नगर जाना था, परन्तु आना-जाना कोरोना वायरस की वजह से पूर्णतः प्रतिबंधित था। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के निर्देशन में कलेक्टर

न्यायालय के निर्देशों के पालन में परिलक्ष्य परिरूद्ध बंदियों की पेरोल स्वीकृत करने के लिये कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने कलेक्टरों को लिखा पत्र  

न्यायालय के निर्देशों के पालन में परिलक्ष्य परिरूद्ध बंदियों की पेरोल स्वीकृत करने के लिये कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने कलेक्टरों को लिखा पत्र     मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   चम्बल संभाग की कमिश्नर श्रीमती रेनू तिवारी ने उच्च न्यायालय के निर्देशों के पालन में चम्बल संभाग के मुरैना, भिण्ड और श्योपुर के कलेक्टरों को पत्र जारी करके निर्देश दिये है कि वे जेलों में परिरूद्ध बंदियों को 60 दिवस का आपात पेरोल स्वीकृत करें    न्यायमूर्ति एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय यादव की अध्यक्षता में 26 मार्च 2020 को आयोजित वीडियो काॅन्फ्रसिंग की बैठक में मध्यप्रदेश शासन जेल विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 29 मार्च 2020 के आधार पर दिये गये है। आदेश में कहा गया है कि मध्यप्रदेश की जेलों में परिरूद्ध वे बंदी जो पूर्व से स्वीकृत सामान्य छुट्टी का लाभ ले रहे थे, ऐसे समस्त बंदियों को सामान्य छुट्टी के लिये प्रस्तुत जमानत नामा एवं बचनपत्र पर 60 दिवस की आपात छुट्टी (पेरोल) स्वीकृत किये जाने के प्रावधान किये है।  चम्बल कमिश्नर ने इन्हीं निर्देशों के पालन में मुरैना, भिण्ड और श्योपुर कलेक्

कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने ग्राम भागना में लोंगो को खाद्य वितरित किया 

Image
कलेक्टर ने ग्राम भागना में लोंगो को खाद्य वितरित किया    मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने अम्बाह विकासखण्ड के विधानसभा क्षेत्र दिमनी के ग्राम भागना में गरीब, बेघर परिवारों को ड्राई राशन प्रदान किया। जिसमें उन्होंने करीबन 25 परिवार की महिलाओं को आटा, चावल, साबुन एवं सैनेटाइजर की बोतलें प्रदान की। 

शासकीय दुकाने गरीबों के राशन पर डाल रहे डाका  दिव्यांग और बेसहारा को नहीं मिल रहा पीएम अन्न धन योजना का लाभ

Image
शासकीय दुकाने गरीबों के राशन पर डाल रहे डाका  दिव्यांग और बेसहारा को नहीं मिल रहा पीएम अन्न धन योजना का लाभ जौरा अरविन्दो एक्सप्रेस कोरोना वायरस संकट के कारण देश में लगाए गए 21 दिनों के लॉकडाउन 1.0 को देखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गत दिवस को विशेष आर्थिक पैकेज का एलान किया था इसके तहत 80 करोड़ ग़रीबों को अगले तीन महीने तक मुफ़्त आटा या चावल और एक किलो दाल देने की घोषणा की गई थी ऐसे में जब कोरोनावायरस की वजह से पूरी मानवता पर संकट छाया हुआ है और ख़रब से ज़्यादा कि आबादी को घर में रहने को कहा गया है, भारत में ज़्यादातर राज्य और केंंद्र शासित प्रदेश लॉकडाउन की स्थिति में हैं. राहत की बात ये है कि ऐसी स्थिति में राज्यों ने अपने लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है  जौरा नगर में दिव्यांग और बेसहारा को नहीं मिल रहा पीएम अन्न धन योजना का लाभ लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही केंद्र सरकार ने गरीबों, मजदूरों को विभिन्न सहायता योजना शुरू की। इन्हीं योजनाओं के क्रम में ही पीएम अन्न धन योजना सभी गरीबों के लिए लागू की गई है। उपरोक्त योजना में पंजीकृत मजदूर, बीपीएल, अन्त्योदय कार्डधारक होना जरूरी

जौरा एसडीएम कार्यालय के 3 दिन से लगा रहे है चक्कर मुफ्त तो छोड़िए नही मिल रहा कार्ड पर राशन

Image

बैंक खाते में जमा राषि शासन को नही जायेगी वापस - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास

Image
बैंक खाते में जमा राषि षासन को नही जायेगी वापस - कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास      मुरैना अरविन्दो एक्सप्रेस   कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जारी संकट के बीच केंद्र व राज्य सरकार द्वारा समाज में गरीब व मजदूर वर्ग के जीविकोपार्जन हेतु विभिन्न योजनांतर्गत सहायता राषि सीधे उनके बैंक खाता में जमा की जा रही हैं। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत देष के सभी महिला जन धन खाता धारकों के खातो में 03 से 09 अप्रैल के बीच 500 रुपये जमा कर दिए गए है। जिसके तहत मुरैना जिले के 377658 महिला हितग्राहियों के खाते में कुल 18.88 करोड़ रुपये डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में जमा किया जा चुका है। उक्त राषि का आहरण बैंक षाखा व ग्राहक सेवा केंद्र द्वारा ग्राहकों ने लगभग कर लिया है। यह राषि इस तरह मई व जून माह में भी जमा की जानी है जिसकी तिथि समयपूर्व ही बता दी जाएगी। इसी तरह केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत जिले के कुल लगभग 109000 छोटे व सीमांत किसानों के खाते में दो हजार रुपये जमा किये जा रहे हैं केंद्र व राज्य सरकार की अन्य

अन्य प्रदेशो में फँसे श्रमिकों को लाए जाने के सम्बंध में शासन ने दिए निर्देश’ राज्य नियंत्रण कक्ष के फोन नं. 07552411180 पर भी सूचना दे सकेंगे प्रवासी श्रमिक

अन्य प्रदेशो में फँसे श्रमिकों को लाए जाने के सम्बंध में शासन ने दिए निर्देश’ राज्य नियंत्रण कक्ष के फोन नं. 07552411180 पर भी सूचना दे सकेंगे प्रवासी श्रमिक श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस प्रदेश के बाहर अन्य प्रदेशों में लोकडाउन के कारण रूके हुए मजदूरों को अपने गन्तव्य तक पहुँचाने की व्यवस्था हेतु शासन ने विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। जारी निर्देश अनुसार राज्य नियंत्रण कक्ष (स्टेट कंट्रोल रूम) में संधारित जानकारी जिसके अनुसार प्रदेश के किस जिले के मजदूर अन्य प्रदेशों में किस जिले में रूके हुए है उसकी जानकारी से राज्य समन्वयक अधिकारी को अवगत कराया जावेगा। राज्य समन्वयक अधिकारी अन्य राज्यों से संबंधित राज्य द्वारा संधारित प्रदेश के मजदूरों की यथासंभव जिलेवार जानकारी प्राप्त करें एवं अपनी डाटा भी उनसे साझा करेगें। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के निवासी मजदूर जो अन्य प्रदेशों में फसे हुए है उनकी जानकारी मैपआईटी व जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री मजदूर सहायता योजना के अंतर्गत संधारित की गयी है। मैप आईटी के द्वारा ई-पास व्यवस्था के लिए संचालित पोर्टल में भी प्रदेश के बाहर ऐसे मजदूर जो

स्कूलों में 1 मई से 7 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश

स्कूलों में 1 मई से 7 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस प्रदेश में समस्त शासकीय और अशासकीय स्कूलों में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये 1 मई से 7 जून 2020 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने पूर्व में जारी आदेश में विद्यार्थियों के लिये 1 मई से 16 जून तक तथा शिक्षकों के लिये 01 मई से 09 जून तक के लिये ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया था। ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी विद्यालयों द्वारा लॉकडाउन के कारण प्रारंभ की गई ऑनलाइन अध्यापन गतिविधि जारी रखी जा सकती है, प्रारंभ भी की जा सकती है। इसके लिये अभिभावकों तथा छात्रों पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा तथा कोई अतिरिक्त फीस भी नहीं ली जाएगी। ऑनलाइन अध्यापन करा रहे विद्यालय ऐसे सभी विद्यार्थियों के अध्यापन की प्रतिपूर्ति अतिरिक्त कक्षाएँ लगाकर करेंगे, जो परिस्थितिवश ऑनलाईन कक्षाओं में भाग नहीं ले पा रहे हैं।

लॉकडाउन के दौरान आयोजित शादियों में वर एवं वधु पक्ष से 4-4 लोग उपस्थित हो सकेंगे

लॉकडाउन के दौरान आयोजित शादियों में वर एवं वधु पक्ष से 4-4 लोग उपस्थित हो सकेंगे श्योपुर अरविन्दो एक्सप्रेस कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिले में 3 मई 2020 तक लागू लॉकडाउन की अवधि के दौरान आयोजित होने वाले शादी-समारोह अपने-अपने घरों में सम्पन्न होंगे। जिसमें वर एवं वधु पक्ष की ओर से 4- 4 व्यक्ति पंडित एवं काजी आदि की उपस्थिति में विवाह करायेंगे। जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती प्रतिभा पाल ने इस संबंध में बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशों के तहत लॉकडाउन की अवधि में विवाह समारोह आयोजन के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट को अधिकृत किया है। जारी आदेश में उल्लेख किया है कि लॉकडाउन की अवधि में आयोजित होने वाले विवाह समारोह में आयोजनकर्ता अपने-अपने घरों पर वर एवं वधु पक्ष 4 -4 व्यक्ति, पंडित एवं काजी सहित अदि की उपस्थिति में विवाह करा सकते हैं। ऐसे प्रकरणों में जहां वधु या वर पक्ष को विवाह समारोह हेतु श्योपुर जिले से बाहर जाने की स्थिति में वाहन में ड्रायवर सहित दो व्यक्तियों की अनुमति होगी। आयोजनकर्ता ऐसे अधिकतम दो वाहन की अनुमति संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से प्राप्त कर सकेगा। जिसमें