जिला प्रशासन द्वारा वीसी के निर्देशो पर अमल शुरू

जिला प्रशासन द्वारा वीसी के निर्देशो पर अमल शुरू
श्योपुर
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने राज्य स्तरीय वीसी के माध्यम से दिये गये निर्देशो पर अमल शुरू कर दिया गया है। साथ ही कोरोना वायरस के मद्देनजर दिये गये निर्देशों की दिशा में एनआईसी श्योपुर पर अधिकारियों की बैठक में बिन्दुवार निर्देश दिये गये। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सम्पत उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुनीलराज नायर एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि एसडीएम इमरजेन्सी परमीशन जरूरतमंदो को स्वीकृत करें। साथ ही जरूरतमंदो के लिए राशन व्यवस्था उनके घरो में ही पहुंचाने का कार्य किया जावे। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देश दिये कि मोबीलिटी टीम बनाकर स्क्रीनिंग किये हुए लोगो को क्रोश चैंक करावे। साथ ही आरोग्य केन्द्रो में सर्दी, खासी वाले मरीजो की एएनएम, सुपरवाईजर द्वारा दवाईयां मुहैया कराई जावे। उन्होने कहा कि आरआरटी टीम और क्यूआर टीम भी बनाई जावे। जिन मरीजो को आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उनके सेम्पल आने तक उनकी निगरानी की जावे।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि चिन्हित किये गये आईसोलेशन केन्द्रो में मूलभूत सुविधाएं विकसित की जावे। साथ ही आईसोलेशन केन्द्रो में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां एवं आवश्यक उपकरण की व्यवस्था समय सीमा में सुनिश्चित की जावे। साथ ही बचे हुए मरीजो की स्क्रीनिंग के कार्य को तत्वरित गति से पूरा किया जाकर स्क्रीनिंग के डाटे का संधारण किया जावे। उन्होने कहा कि एसडीएम जन भागीदारी से एनजीओ की मदद से खाने-पीने की एवं रोजमर्रा की चीजो को जुटाने का कार्य करें।
कलेक्टर ने कहा कि बैंको में जितने काउंटर खाली है उनते ही लोग प्रवेश करे। अन्य नागरिकों के लिए बैंको के बाहर गोल घेरा बनाकर एक मीटर की दूरी सुनिश्चित करे। इसी प्रकार सब्जी की दुकानो को एक जगह इक्कठा न लगाकर अलग-अलग स्थानो पर लगाया जावे। जिससे मंडी में भीड-भाड इक्कठी न हो पाये। कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि वे पीएससी/सीएससी की ओपिडी को लगातार मानीटरिंग करे। साथ ही उन्होने आईसोलेशन स्टाॅफ के लिए सूट एवं अन्य जरूरत के हिसाब से डिमाड भेजने के निर्देश दिये।


Comments

Popular posts from this blog

डॉक्टर मर्डर : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक आरोपी ने किया सरेंडर

हवाई फायर कर ग्राम पलोथर में सनसनी फैलाने बाला आरोपी सुमित यादव दतिया पुलिस की गिरफ्त में

बाबा ने कपड़े उतारने को कहा तुम्हारी परीक्षा ले रहा था इसके बाद दुष्कर्म किया